Ration Card Compliant 2024 | राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

Ration Card Shikayat

Ration Card Complaint :- देश के मध्य वर्ग के लोग एवं गरीब वर्ग के लोगों का राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। क्योंकि राशन कार्ड के द्वारा ही देश के नागरिकों को सरकार के द्वारा सस्ते दामों में खाद्य सामग्री प्राप्त होता है। इसके अलावा सरकार के द्वारा शुभारंभ किए गए योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। यदि आप लोग एक राशन कार्ड धारक है और राशन कार्ड संबंधित किसी प्रकार का शिकायत करना चाहते हैं लेकिन आपको इसकी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध नहीं है। हम आपको बता दे की खाद्य विभाग शिकायत करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है अब आप लोग आसानी पूर्वक घर बैठे खाद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट (nfsa.gov.in) पर जाकर राशन कार्ड संबंधित शिकायत को दर्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा भी राज्यों के अनुसार खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड संबंधित शिकायत को दर्ज कर सकते हैं। उदाहरण स्वरूप यदि आप लोग राजस्थान राज्य के निवासी है तो राजस्थान राशन कार्ड संबंधित शिकायत को दर्ज करने के लिए राजस्थान राज्य के खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in का उपयोग कर सकते हैं। तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ration Card Complaint जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Ration Card Complaint No: Overview

आर्टिकल का नामराशन कार्ड सम्बंधित शिकायत कैसे करें
आर्टिकल का प्रकारराशन कार्ड
राज्यसंपूर्ण राज्य के लिए
उद्देश्यराशन कार्ड संबंधित शिकायत दर्ज करने की जानकारी प्रदान करना है
लाभार्थीसंपूर्ण भारत के राशन कार्ड धारक
प्रकिया ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटराज्यों के अनुसार

राशन कार्ड डीलर की शिकायत कैसे करें? How to Complain Ration Card Dealer

खाद्य विभाग द्वारा सामग्री वितरण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर डीलर की नियुक्त करती है। किसी प्रकार की डीलर से शिकायत होने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। सभी राज्यों के डीलर शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर लिस्ट इस प्रकार हैं:-

See also  BPL Ration Card ऑनलाइन कैसे चेक करें
राज्य का नामराशन डीलर का कंप्लेंट नंबर
आंध्रप्रदेश1800-425-2977
अरुणाचल प्रदेश03602244290
असम1800-345-3611
बिहार1800-3456-194
छ्त्तीसगढ़1800-233-3663
गोवा1800-233-0022
गुजरात1800-233-5500
हरियाणा1800-180-2087
हिमाचल प्रदेश1800-180-8026
झारखंड1800-345-6598, 1800-212-5512
कर्नाटक1800-425-9339
केरल1800-425-1550
मध्यप्रदेश181
महाराष्ट्र1800-22-4950
मणिपुर1800-345-3821
मेघालय1800-345-3670
मिजोरम1860-222-222-789, 1800-345-3891
नागालैंड1800-345-3704, 1800-345-3705
ओड़िशा1800-345-6724 / 6760
पंजाब1800-3006-1313
राजस्थान1800-180-6127
सिक्किम1800-345-3236
तमिलनाडु1800-425-5901
तेलंगाना1800-4250-0333
त्रिपुरा1800-345-3665
उत्तरप्रदेश1800-180-0150
उत्तराखंड1800-180-2000, 1800-180-4188
पश्चिम बंगाल1800-345-5505
दिल्ली1800-110-841
जम्मू1800-180-7106
कश्मीर1800-180-7011
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह1800-343-3197
चण्डीगढ़1800-180-2068
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव1800-233-4004
लक्षद्वीप1800-425-3186
पुदुच्चेरी1800-425-1082

राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें?

How to Ration Card Complaint: राजस्थान राशन कार्ड धारक food.raj.nic.in ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करके सूचना एवं शिकायतें विकल्प पर क्लिक करें। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर क्लिक करें और शिकायत फॉर्म को पूरा भरें व सबमिट कर दें। अन्य राज्यों के Ration Card धारक राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किए गए ऑफिशल पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा विभाग (nfsa.gov.in) द्वारा सभी राज्यों के शिकायत पोर्टल को सूचीबद्ध किया गया है तथा शिकायत करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

सर्वप्रथम nfsa.gov.in ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

होम पेज पर दिखाई दे रहे सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करें।

सिटीजन पोर्टल के सब मैन्यू में ऑनलाइन ग्रीवेंस पोर्टल पर क्लिक करें।

सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी अपने राज्य का चुनाव करें।

शिकायत फॉर्म को पूरा भरे।

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट कर दें।
  •  यहां से आपको शिकायत नंबर प्राप्त होगा।
  •  शिकायत की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।
See also  राजस्थान ग्राम पंचायत राशन कार्ड की नई लिस्ट | Gram Panchayat Ration Card New List Rajasthan 2024

इस प्रकार किसी भी राज्य के राशन कार्ड धारक राशन से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत को ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। दर्ज शिकायत का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

FAQ’s Ration Card Shikayat 2024

Q. राशन कार्ड शिकायत कैसे दर्ज करें?

Ans. राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसके लिए एनएफएसए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

Q.  राशन कार्ड शिकायत नंबर क्या है?

Ans. राशन कार्ड शिकायत के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। टोल फ्री नंबर की लिस्ट इसी लेख में ऊपर दी गई है। आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

Q. राशन कार्ड में हो रही धांधली की शिकायत कैसे करें?

Ans. किसी भी प्रकार की खाद्य आपूर्ति वितरण व्यवस्था में की गई त्रुटि को सरकार तक पहुंचाने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर ऑनलाइन ग्रीवेंस दर्ज कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा स्टेट वाइज ग्रीवेंस पोर्टल लॉन्च किया है।

Q. राशन कार्ड संबंधित शिकायत ऑनलाइन कैसे करें?

Ans. केंद्र सरकार द्वारा स्टेट वाइज खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत टोल फ्री शिकायत नंबर जारी  किए गए हैं। ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। अपने राज्य का चुनाव करें। शिकायत फॉर्म को पूरा भरें और सबमिट कर दें। यहां से आपको कंप्लेंट नंबर दिया जाएगा। इसी नंबर के आधार पर शिकायत की स्थिति देख सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja