Delhi Ration Card Status | दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें?

By | अप्रैल 5, 2023

Delhi Ration Card Status:- जैसा कि आप सभी जानते हैं, राशन कार्ड प्रत्येक परिवार के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन कार्ड परिवार की पहचान, स्थिति एवं सदस्य संख्या को प्रस्तुत करता है। Ration Card की बदौलत ही सरकारी योजनाओं में लाभार्थी बन पाते हैं। इसी के साथ राशन कार्ड से जुड़ी अनेक सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध होती जा रही है। दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा इस लेख में हम Delhi Ration Card Status Online चेक करने की आसान प्रक्रिया लिख रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल nfs.delhigovt.nic.in लांच किया गया है। इस पोर्टल पर राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन देख सकते हैं। चलिए अब हम दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस को क्षेत्र एवं योजनाओं के अनुसार ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं। इस वेबसाइट पर Delhi Ration Card Application Status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

ads

Delhi Ration Card Status

दिल्ली राशन कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। घर बैठे मोबाइल पर भी राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को उपयोग कर सकते हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए ऑफिशल पोर्टल nfs.delhigovt.nic.in  पर राशन कार्ड डाउनलोड,  राशन कार्ड लिस्ट, NFSA पात्रता सूची, राशन कार्ड की आवेदन स्थिति आसानी से देख सकते हैं। दिल्ली में अक्टूबर 2022 तक 1783711 राशन कार्ड उपभोक्ता लाभ प्राप्त कर चुके हैं। 7277995 सदस्यों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जा चुका है। अर्थात उन्हें खाद्य सुरक्षा लाभार्थी बनाया गया है। चलिए अब हम दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

READ  Jharkhand ration card status | झारखंड राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखें

 दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

Delhi Ration Card Status ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया जा रहा है। इस लिंक पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें और हां यह प्रक्रिया आप मोबाइल पर भी फॉलो कर सकते हैं।

ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट होम पेज पर साइड मेनू बार में दिखाई दे रहे “Circle, Scheme Wish Application Status” पर क्लिक करें।

Delhi Ration Card
  • सर्किल का चुनाव करें।
  • दिनांक का चुनाव करें। 
  • और सर्च पर क्लिक करें।
Delhi ration Card Status

 यहां पर राशन कार्ड स्थिति को चेक कर सकते हैं।

दिल्ली राशन कार्ड NFSA आवेदन स्टेटस कैसे देखें?

 दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन को ऑफिशल वेबसाइट से ट्रैक कर सकते हैं। फूड सिक्योरिटी एप्लीकेशन को ट्रैक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

  • फैमिली में किसी एक सदस्य का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • NFSA Application दर्ज करें।
  •  नया राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • सुरक्षा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
Delhi Ration Card Status Online

इस प्रकार NFSA  राशन कार्ड सूची को ट्रैक कर सकते हैं।

दिल्ली के समस्त जिला जिनका राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं:-

1New Delhi – नई दिल्ली
2North Delhi – नार्थ दिल्ली
3North West Delhi – नार्थ वेस्ट दिल्ली
4West Delhi – वेस्ट दिल्ली
5South West Delhi – साउथ वेस्ट दिल्ली
6South Delhi – साउथ दिल्ली
7South East Delhi – साउथ ईस्ट दिल्ली
8Central Delhi – सेन्ट्रल दिल्ली
9North East Delhi – नार्थ ईस्ट दिल्ली
10Shahdara – शाहदरा
11East Delhi – ईस्ट दिल्ली

FAQ’s Delhi Ration Card Status

Q. दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

Ans.  राशन कार्ड आवेदन स्थिति ऑनलाइन चेक करने के लिए खाद्य सुरक्षा द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल nfs.delhigovt.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे सर्किल स्कीम अनुसार एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।

READ  Ration Card Status CG | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखें?

Q.  दिल्ली एनएफएसए आवेदन स्टेटस कैसे देखें?

Ans. Delhi NFSA Ration Card Application Status ऑनलाइन देखने के लिए वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in  पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Track Food Security Application पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।

Q. दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

Ans. राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए nfs.delhigovt.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे FPS Wish Linkage of Ration Card पर क्लिक करें। Delhi पर क्लिक करें। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करें और क्लिक करें सर्किल का चुनाव करें और क्लिक करें। लिंकिंग का डिटेल दिखाइए योजना का चुनाव करें और करें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *