Happy Baisakhi 2023 | बैसाखी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं मैसेज & कोट्स के जरिए बधाई दें

बैसाखी पर शुभकामनाएँ मैसेज & कोट्स: भारत साल 2023 का बैसाखी त्योहार मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस त्योहार की रोनक देश के बाजारों में जोरो शोरो से देखने को मिल रही है। बहुत धूमधाम, उत्साह और दावत के साथ मनाए जाने वाले पंजाब के फसल उत्सव को मनाने के लिए हमारा देश पूरी तरह से तैयार है। बैसाखी, जिसे वैसाखी के नाम से भी जाना जाता है यह एक नए साल की शुरुआत का प्रतीक है। इस लेख में हम आपके लिए बैसाखी की शुभकामनाएँ : Happy Baisakhi 2023 Wishes & Images लेकर आएं है जो आपको एक से बढ़कर एक बैसाखी के बधाई संदेश देगा जो आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथा साझा करते हैं। हमने इस लेख को  कई बिंदूओं के आधार पर तैयार किया है जो इस लेख को समृद्ध बनाता है। हमने इस लेख में Happy Baisakhi 2023 Wishes,Quotes & Images,Happy Baisakhi Quotes,बैसाखी की शुभकामनाएँ,Baisakhi Messages in Punjabi,Baisakhi 2023 Wishes for Boss,Happy Baisakhi 2023 Quotes,Happy Baisakhi Images। इस लेख को पूरा पढ़े और एक से बढ़कर एक बधाई संदेश पाएं।

Happy Baisakhi 2023 Wishes, Quotes & Images

 

प्रभात से सांय तक गुरुदेवसिंह की मेहर,

ऐसे ही बीते हर एक लम्हा

न कभी हो किसी से गिला-शिकवें

एक क्षण न गुजरे खुशियो बिन.

बैशाखी की शुभकामनाएं

 

खुशिया हो अवरफ्लो

मस्ती कभी न हो लो

अपनो सुरूर छाया रहे,

दिल मे भरी माया रहे,

शोहरत की हो बरसात

ऐसा हो बैसाखी का त्यौहार

आपकों और आपके परिवार को पावन पर्व की शुभकामनाएं

Also read: Varuthini Ekadashi 2023

 

“बैसाखी का खुशहाल मौका है, ठंडी हवा का झौंका है, पर तेरे बिन अधूरा है सब, लौट आओ हमने खुशियों को रोका है, 2023 हैप्पी बैसाखी.

 

चमचमाती धूप बरखा के बाद,

ढेरों ख़ुशी हर लम्हें के बाद,

उसी तरह हो बधाई हो आपको

ये नयी प्रभात कल रात्रि के बाद!!

 

मेरे दोस्त ते सहेलिया नू

मेरे वीरे ते परजया नू

मेरे पेना ते जिजेयां नू

मेरे वालों वैसाखी दी कोटि कोटि वधायी होवे जी

संदेश भेजन दा नहीं सी शोंक सानू, वियाग्रा ऑर्डर

तेरी याद ने मोबाइल फडा दीता,

एसएमएस लिखदे लिखदे स्पेस मुकी,

ऐसी अधिलेखन की अनुमति दी ला दीता,

यारा मेरा संदेश उत्तर दें कैरिन,

अस्सी अपना फ़र्ज़ निभा दिता !!

 

See also  Ganesh Chaturthi 2023 | गणेश चतुर्थी पर खास योग जानें इस साल गणेश स्थापना व पूजा मुहूर्त

Happy Baisakhi Quotes

Also read : World Heritage Day 2023 कब हैं?

 

सुनहरी धूप बरसात के बाद,

थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,

उसी तरह हो मुबारक आप को ये नयी सुबह कल रात के बाद!

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते

तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते

इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो

मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते

बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते

Happy Baisakhi

 

साखी का खुशहाल मौका है,

ठंडी हवा का झोंका है,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियों को रोका है!!  Happy Baisakhi

 

सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,

पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,

दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,

बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,

बैसाखी की लख लख बधाई

 

 खुशबू आपकी यारी की हमें महका जाती है,

आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,

सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,

हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है!  Happy Baisakhi

 

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,

मिलकर सब बंधु भाई.

बैसाखी की शुभकामनाएं।

 

बैसाखी की शुभकामनाएँ

 

नाच ले, गा ले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,

मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,

और ना कर तू दुनिया की परवाह।

Happy Baisakhi 2023 !

 

अन्नदाता की खुशहाली

और समृद्धि के पर्व

बैसाखी पर आप सभी को

ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

 

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,

ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,

न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,

एक पल न गुजरे खुशियों बिन।

बैसाखी की बहुत बधाई!

 

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ

मिलकर सब बंधु भाई

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

फूलों की महक,

गेहूं की बलियान,

तितलियों की रंगत,

अपनों का प्यार,

सब को दिल से 

मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार ! 

 

खुशियां आयी है

ढेर सारा प्यार लायी है

आओ मिलकर बैशाखी का त्यौहार मनाएं

एक दूसरे को बैशाखी की हार्दिक शुभकामनाएं दे आये। 

Baisakhi Messages in Punjabi

 

ओह खेतां दी महक,

ओह झूमरां दा नचना,

बड़ा याद आउंदा है,

तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,

हैप्पी बैसाखी

 

खुशबू तेरी यारी दी साणूं महका जांदी है

तेरी हर इक किती होयी गल साणूं बहका जांदी है

साह तां बहुत देर लगांदे ने आण जाण विच

हर साह तो पहले तेरी याद आ जांदी है

हैप्पी बैसाखी

 

दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै

लांकी करां काम्मा दी मजबूरी,

फिर वी दोस्त तूं मेरे दिल विच रेहंदा है,

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

तुसी हसदे हो सानू हसान वास्ते,

तुसी रोने ओ सानू रूआन वास्ते,

इक वारी रुस के ता वेखो सोनेओ,

मर जावांगे तुआनू मनान वास्ते,

बैसाखी दा दिन है खुशियां मनान वास्ते,

बैसाखी दीयां वधाईयां।

 

खालसा मेरो रूप है खास,

खालसे में करूं निवास,

खालसा मेरा मुख है अंगा

खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

 

एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं

तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता

मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की

अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता

यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं

अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता

हैप्पी बैसाखी

 

See also  Diwali Status in Hindi 2023 (दिवाली के अवसर पर बेहतरीन स्टेटस व कैप्शन हिंदी में )

Baisakhi 2023 Wishes for Boss

 

नए दौर, नए युग की शुरुआत,

सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व,

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!

हैप्पी बैसाखी! 

 

आज मुस्कुराया है चेहरा, हर और खुशी है छाई, खुशियों के त्यौहार बैसाखी की आप सभी को बधाई. बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

फूलों की महक,

गेहूं की बलियान,

तितलियों की रंगत,

अपनों का प्यार,

सब को दिल से मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार

 

अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और खूब बधाइयां!

 

सुनहरी धूप बरसात के बाद

थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद

उसी तरह हो मुबारक आप को

यह नयी सुबह कल रात के बाद

हैप्पी बैसाखी 2023 !

 

सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा ऐसे ही गुजरे हर एक दिन न कभी हो किसी से गिला-शिकवा एक पल न गुजरे खुशियों बिन बैसाखी की शुभकामनाएं

 

Happy Baisakhi 2023 Quotes 

 

“आप सूर्य के समान तेजस्वी हो सकते हैं, जल के समान शीतल और शहद की तरह मधुर. आशा है कि यह बैसाखी आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होगी हैप्पी बैसाखी 2023.

 

झूमो गाओ हमारे साथ

आई है बैसाखी खुशियों के साथ

मस्ती में झूम और खीर पूरी खा

और न कर तू दुनिया की परवाह

बैसाखी मुबारक हो

 

“बैसाखी का उत्सव आपमें ऊर्जा और आनंद लाने के लिए है.”आप सभी सिखों को बैसाखी और नव वर्ष की शुभकामनाएं. हैप्पी बैसाखी.

 

नाचो-गाओ

खुशी मनाओ

आई है बैसाखी

चलो जश्‍न मनाओ

रखकर सब चिंताओं को एक ओर

मिलकर गीत खुशी के गाओ

और बैसाखी का त्‍योहार मनाओ

बैसाखी की शुभकामनाएं

 

“बैसाखी  का यह पर्व आपके जीवन में एक नया सौंदर्य, ताजगी भर दे. बैसाखी की शुभकामनाएं.

 

Happy Baisakhi Images

 

“मैं कामना करता हूं कि मेरे मित्र को उनके जीवन में हमेशा अच्छा स्वास्थ्य, धन और सुख मिले. हैप्पी बैसाखी…

 

आज है दिन पर्व मनानें का

हो जाओ सब तैयार, काट के फसल भोग रबद्वारे लगाने को,

सब को बैसाखी की बहुत बहुत बधाईयाँ

 

“आप प्यार और खुशी के साथ फसल के त्योहार की कामना करते हैं. आशा है कि भगवान आपको सबसे अच्छी, खुश बैशाखी प्रदान करें..

 

“सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा, ऐसे ही गुजरे हर एक दिन, न कभी हो किसी से गिला-शिकवा, एक पल न गुजरे खुशियों बिन.  बैसाखी की ठेर सारी शुभकामनाएं 2023.

 

“बैसाखी से बढ़कर कोई त्योहार नहीं है. भोजन, मस्ती और भंगड़ा  वाह भाई वाह…

 

खुशबू आपके प्रेम की हमें खिला जाती हैं.

आपकी हरेक की हुई बात हमको बहका जाती हैं

सांसे तो बहुत देर लगाती है आने-जाने मे

हर सास से पहले आपकी याद आ जाती है,बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

“आज मुस्कुराया है हर चेहरा, हर ओर ख़ुशी है छाई, खुशियों के त्यौहार बैसाखी की आप सभी को बधाई .

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja