महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं 2023: महाराणा प्रताप देश के जाने माने शासकों में से एक है,अग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था। वहीं हिंदू कैलेंडर कि माने तो तिथि के हिसाब से ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तीसरे दिन मनाई जाती हैं। साल 2023 में महाराणा प्रताप कि 481 वीं जयंती मनाई जाने वाली है। महाराणा प्रताप किसी पहचान के मोहताज नहीं है ऐसा कोई नहीं है जो उनके बारे में नहीं जानता हो। साल 2023 में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 मई को आएगी और इसी दिन वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी ।अपनी वीरता के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था। महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह और माता का नाम जयवंताबाई था। राजा महाराणा प्रताप जयंती का जश्न मनाने के लिए और अपने दोस्तों और परिजनों को बधाई संदेश देने के लिए हमारे इस लेख को जरुर पढ़े। हमने इस लेख में एक से बढ़कर एक बधाई संदेश को संजोया है जो आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं। इस लेख को हमने कई पॉइन्ट को जोड़कर तैयार किया है जैसे महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, Maharana Pratap Jayanti Wishes in Hindi for WhatsApp, महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक बधाई,महाराणा प्रताप जयंती बधाई सन्देश | Maharana Pratap Jayanti 2023: Wishes, Maharana Pratap Jayanti 2023: Images, महाराणा प्रताप जयंती की बधाई | Maharana Pratap Jayanti 2023: Wishes,महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं | Happy Maharana Pratap Jayanti. Maharana Pratap Jayanti Wishes in Hindi for Facebook। इस लेख को पूरा पढ़े और शानदार संदेशों को लुफ्त लें।
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रताप के ”शौर्य” की गाथा हर कोई सुनाएगा गाकर.
मातृभूमि भी धन्य हो गई #प्रताप जैसा पुत्र पाकर,
जिसकी तलवार की छनक से
अकबर का दिल घबराता था,
वो अजर अमर, वो शूरवीर
वो महाराणा कहलाता था
वीर शिरोमणि,
राष्ट्रीय गौरव,
महान शूरवीर
मेवाड़-मुकुट
महाराणा प्रताप जी की
जयंति पर शत् शत् नमन्
जो मातृभूमि की स्वतन्त्रता के लिए हर कष्ट सहन करते हैं,
रण में जो कभी हार नहीं माने उसको महाराणा प्रताप कहते हैं,
करता हुं नमन मै प्रताप को,जो वीरता का प्रतीक है। तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,तु अखण्डता का प्रतीक है॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना
Also Read: अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर निबंध/भाषण 2023
मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान
उसकी सबसे बङी कमाई होती है।
अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए।
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना
Also read: International Nurses Day 2023
Maharana Pratap Jayanti Wishes in Hindi for WhatsApp
हल्दीघाटी के युद्ध में, दुश्मन में #कोहराम मचाया था,
देख वीरता #राजपूताने की , दुश्मन भी थर्राया था। ❞
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
जो अत्यंत विकट परिस्तिथत मे भी
झुक कर हार नही मानते,
वो हार कर भी जीते होते है।
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाभोर वीरता और पराक्रम की हर रात दिखा दी थी,
शौर्य भरा कण कण में ताक़त वो अज्ञात दिखा दी थी,
मुग़लों का दम्भ निचोड़ दिया इतिहास गढ़ा तुमने राणा
मेवाड़ धरा के दुश्मन को उसकी औक़ात दिखा दी थी।
करता हुं नमन मै प्रताप को,जो वीरता का प्रतीक है। तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,तु अखण्डता का प्रतीक है॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना
आगे नदिया पड़ी अपार
घोड़ा कैसे उतरे उस पार,
राणा ने सोचा इस पार
तब तक चेतक था उस पार
Also Read: World Red Cross Day 2023
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक बधाई
फीका_पड़ता था तेज़ सुरज का, जब #माथा ऊंचा तु करता था।
फीकी हुई ”बिजली” की चमक, जब-जब प्रताप_आंखे खोला करता था॥
अपनी कीमती जीवन को
सुख और आराम कि जिन्दगी बनाकर
नष्ट करने से बढिया है कि,
अपने राष्ट्र 🇮🇳 कि सेवा करो
हेप्पी महाराणा प्रताप जयंती
प्रताप का सिर कभी नहीं झुका,
इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था,
मुगल कभी चैन से सो न सके
जब तक मेवाड़ी राणा जिन्दा था.
जंग खाई तलवार से युद्ध नहीं लड़े जाते, लंगड़े घोड़े दाव नहीं लगाते जाते, यू लाखो वीर होते हैं पर सब, महाराणा प्रताप सिंह नहीं होते। महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
जिसकी तलवार की छलक से
अकबर का दिल घबराता था,
वो अजर-अम्र वो शूरवीर तो
महाराणा प्रताप कहलाता था
Also read: विश्व दूरसंचार दिवस कब है?
महाराणा प्रताप जयंती बधाई सन्देश | Maharana Pratap Jayanti 2023: Wishes
इकबाल था #बुलंद, उसे धूल कर दिया,
मद जिसका था ‘प्रचंड’, सारा दूर कर दिया,
राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने
अकबर का सारा #घमंड, चूर चूर कर दिया
करता हुं नमन 🇮🇳 मैं प्रताप को,जो वीरता के प्रतीक है
वो लोह-पुरुष वो मातृभक्त, वो अखण्डता के प्रतीक है
Happy Maharana Pratap Jayanti
राजपुताने की आन है राणा,
राजपुताने की शान है राणा,
वीरों के लिए एक पैगाम है राणा,
भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा.
हसीन तो बहुत होते हैं पर सभी, रानी पद्मिनी जैसी नहीं नफरत, पूत तो सभी होते हैं पर, महाराणा प्रताप जैसे राजपूत नहीं होते। महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
यमराज स्वयं बन जाते जब, घोड़े चेतक पर चढ़ते थे,
क्षत-विक्षत दुश्मन हो जाते, नर मुंड हवा में उड़ते थे |
Maharana Pratap Jayanti 2023: Images
अपने अच्छे #समय मे अपने कर्म से इतने विश्वास ”पात्र” बना लो कि बुरा वक्त आने पर वो उसे भी #अच्छा बना दे।
झुके नही वह मुगलोँ से,अनुबंधों को ठुकरा डाला
मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
एक शासक का पहला_कर्त्यव अपने राज्य का गौरव और #सम्मान बचाने का होता है।
धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने। धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना
जब महाराणा प्रताप की सवारी निकलती थी,
तो दुश्मनों की साँसें रूक-रूक कर चलती थी
महाराणा प्रताप जयंती की बधाई | Maharana Pratap Jayanti 2023: Wishes
प्रताप के शौर्य की गाथा हर कोई सुनाएगा गाकर.
मातृभूमि भी धन्य हो गई प्रताप जैसा पुत्र पाकर,
जब-जब ”तेरी” तलवार उठी,
तो दुश्मन टोली_डोल गयी।
फीकी पड़ी #दहाड़ शेर की,
जब-जब तुने हुंकार भरी॥
शत-शत नमन उस मेवाड़ी प्रताप को
जो अपने भाले से दुश्मनों को मारे थे,
मातृभूमि की स्वतन्त्रता के खातिर
कई वर्ष जंगल में गुजारे थे.
हय राणा थारी हुकारा सुन सुन , अकबर कम्पयू जाए, अंबरा मे जया बिजली चमके, ऐठे थारी तलवार चमकी जाए। महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
आओ मिलकर महाराणा प्रताप की जयंती को मनाएं,
प्रेरणा ले और उनके महान कार्यों को अपने दिलों में बसायें
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं | Happy Maharana Pratap Jayanti
हर ‘मां’ की ये ख्वाहिश है,
कि एक #प्रताप वो भी पैदा करे।
देख के उसकी_शक्ती को,
हर #दुशमन उससे डरा करे॥
चेतक पर चढ़ जिसने, भाला से दुश्मन संघारे थे…
मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे…
Happy Maharana Pratap Jayanti
साहस का प्रतीक नीले घोड़े पर सवार,
वीरता का प्रतीक मेरा मेवाड़ी सरदार |
चांदनी चांद बन गई, आंधी तूफान बन गई, जिस तलवार की नोक पर जीता था भारत को, वो तलवार ही राजपूताना की शान बन गई। महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
इधर न गंगा सागर, इधर न रामेश्वर काशी
किधर है तीर्थ तुम्हारा कहाँ चले तुम सन्यासी
मुझे न जाना गंगा सागर मुझे न जाना रामेश्वर काशी
तीर्थ राज चितौड़ देखने को मेरी आँखें है प्यासी.
Maharana Pratap Jayanti Wishes in Hindi for Facebook
ये ”हिन्द” झूम उठे गुल #चमन में खिल जाएँ,
दुश्मनों के कलेजे, नाम_सुन के हिल जाएँ,
कोई औकात नहीं #चीन-पाक जैसे देशों की
वतन को फिर से जो राणा #प्रताप मिल जाएँ
बलिदान पर राणा के, भारत माँ ने, लाल देश का खोया था
वीर पुरुष के देहावसान पर, अकबर भी फफक कर रोया था
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
हर हिन्दुस्तानी को महाराणा प्रताप जैसा बनना चाहिए,
मातृभूमि की सेवा के लिए तन-मन-धन से तैयार रहना चाहिए.
सत्य,परिश्रम,और संतोष सुखमय जीवन के साधन है। परन्तु अन्याय के प्रतिकार के लिए हिंसा भी आवश्यक है। महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना
दुश्मन की टोली में घुसकर कोहराम मचाया था,
राणा प्रताप की वीरता देखकर दुश्मन भी थर्राया था