ads

उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना 2023 | UP की छात्राओं को मिलेगी स्नातक मुफ्त शिक्षा | ऐसे करें UP Ahilyabai Free Shiksha Yojana के लिए आवेदन

By | फ़रवरी 16, 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं की नि:शुल्क शिक्षा हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है। इसी श्रंखला में उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में “अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना” (UP Ahilyabai Free Shiksha Yojana) के अंतर्गत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुकी छात्राओं का विवरण मांगा गया है। इस विवरण को स्वीकार करने के पीछे नि:शुल्क शिक्षा योजना (UP Free Shiksha Yojana) का ही योगदान है।  महिलाओं को शिक्षा प्राप्ति के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क अदा नहीं करना पड़े। इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार UP Ahilyabai Shiksha Yojana को प्रभावी रूप से राज्य की सभी छात्राओं को लाभान्वित कर रही है।

आइए जानते हैं, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना क्या है? योजना के अंतर्गत कौन सी महिलाओं को नि:शुल्क शिक्षा योजना का लाभ मिलेगा? अहिल्याबाई फ्री शिक्षा योजना के लिए छात्राएं कैसे आवेदन कर सकती है? योजना हेतु आवश्यक पात्रता दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया विस्तृत रूप से लेख में सम्मिलित की जा रही है। अतः आप लेख में अंत तक बने रहें।

 यूपी अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना 2023 | UP Ahilyabai Free Education Scheme 2023

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए आगे आने वाले छात्रों को अहिल्याबाई Scholarship योजना के अंतर्गत लाभ देने की पेशकश की गई है। प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का विवरण मांगा गया है। इस विवरण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को दी गई फीस वापस लौटाना रहेगा। छात्रों द्वारा पहले में दी गई थी फीस पुनः छात्राओं को वापस लौटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। यूपी सरकार द्वारा अहिल्याबाई निशुल्क योजना (UP Ahilyabai Free Education Scheme) के अंतर्गत छात्रों को ₹21 करोड़ की सहायता देने हेतु प्रावधान किया गया है।  छात्राओं से ली गई फीस वापस लौटाई जाएगी। राज्य की जो महिलाएं स्नातक  शिक्षा अर्जित कर रहे हैं। उन्हें अब नि:शुल्क शिक्षा का लाभ मिले जा रहा है।

READ  उत्तर प्रदेश मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें | Uttar Pradesh Death Certificate | Download Registration Form &Apply

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप

UP Ahilyabai Free Education Yojana Highlights 

योजना का नामउत्तर प्रदेश अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना
योजना विभागउत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग
योजना लाभार्थीUP राज्य की बेटियां
योजना वर्ष2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

यूपी फ्री शिक्षा योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु | Some important points of UP Free Education Scheme

UP Free Education Scheme के अंतर्गत वर्तमान योगी सरकार द्वारा लड़कियों को  स्नातक की शिक्षा बिना किसी शुल्क के करवाई जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पहले नि:शुल्क शिक्षा को शुरू किया गया था। जिसे अहिल्याबाई मुफ्त शिक्षा योजना (Ahilyabai Free Education Scheme) का नाम दिया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की होनहार छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर करना था। इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को तीव्र गति देते हुए इस योजना में काफी निखार देखने को मिला। योजना के अंतर्गत अब लड़कियां प्राथमिक उच्च प्राथमिक कॉलेज विश्वविद्यालय तक की शिक्षा नि:शुल्क प्राप्त कर सकेगी।

UP बेरोजगारी भत्ता 2023 अभी आवेदन करें

यूपी नि:शुल्क शिक्षा का प्रभाव | Impact of UP Free Education

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को मुफ़्त शिक्षा देने का प्रावधान काफी समय पहले किया जा चुका था। परंतु इस योजना में पहले महिलाओं को कुछ फीस के तौर पर भुगतान करना पड़ता था। परंतु अब इस योजना को बदलते हुए संपूर्ण फीस को नि:शुल्क कर दिया गया है। योजना के प्रभाव की अगर बात की जाए तो उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में 147 टॉपर विद्यार्थियों में से 99 टॉपर केवल छात्राएं थी। इससे साफ जाहिर होता है कि छात्राओं में योजना के प्रति सम्मान है।  उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता देखी जा सकती है। छात्राओं की शिक्षण के प्रति इस अभिज्ञान रुचि को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा यह फैसला लिया गया है। अब छात्राएं स्नातक की  शिक्षा बिना किसी शुल्क के कर सकेगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु ₹21 करोड़ का  बजट तैयार किया है।

यूपी इंटर्नशिप योजना 2023 | (RS: 2500 Per Month) Apply Online

READ  Uttar Pradesh Ration Card Status | यूपी राशन कार्ड स्टेटस 2023-2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें?

यूपी अहिल्याबाई नि:शुल्क योजना के लाभ एवं विशेषताएं | Benefits and Features of UP Ahilyabai Free Scheme

उत्तर प्रदेश की जो छात्राएं नि:शुल्क शिक्षा के अंतर्गत पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें अच्छी तरह से मालूम होगा कि उन्हें शिक्षा के प्रति आगे बढ़ने हेतु इस योजना को शुरू किया गया है। अतः छात्राएं अपने रुचि को बढ़ाते हुए शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। योजना के अनेक लाभ हैं अनेक विशेषताएं हैं जैसे:-

  • यूपी अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना शुरू होने से  छात्रों में स्नातक की शिक्षा मुफ्त मिलने की काफी खुशी देखी जा रही है।
  • अहिल्याबाई शिक्षा योजना के अंतर्गत लड़कियों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • महिलाओं के प्रति हो रहे अपमान को अब और नहीं सहा जाएगा तथा अब छात्राएं  अपनी शिक्षा के दम पर अपने और अपने माता-पिता का नाम अवश्य रोशन करेगी।
  • महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा कन्या भ्रूण हत्या काफी मात्रा में कम हो जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा छात्राओं को 2021-22  शैक्षणिक वर्ष में ही निशुल्क शिक्षा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त छात्रवृत्ति से जो लड़कियां वंचित रह गई थी। उन्हें अब अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

यूपी अहिल्याबाई शिक्षा योजना के लिए आवश्यक पात्रता | Required eligibility for UP Ahilyabai Education Scheme

  • उत्तर प्रदेश की स्थाई छात्राएं योजना हेतु लाभान्वित हो सकती हैं।
  • उत्तर प्रदेश के ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर एवं श्रमिक श्रेणी में आते हैं उन सभी परिवारों की छात्राएं अब स्नातक की पढ़ाई बिना शुल्क के कर सकती है।
  • अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की सभी छात्राएं उठा सकती हैं |

UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023

अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Ahilyabai Free Education Scheme

जो छात्र हैं, अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं। उन्हें कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जैसे:-

  • लड़की का आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र | Aadhar card or any other identity card
  • स्कूल या कॉलेज का प्रमाण पत्र | School or college certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो | Passport Size Photo
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी | Photocopy of Bank Passbook
  • आवेदक के हस्ताक्षर | Signature of the applicant
  • उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र | UP Ahilyabai Free Education
READ  नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आगरा 2023 | NREGA Job Card List Agra UP ऑनलाइन देखें @nrega.nic.in 

यूपी अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना के लिए कैसे आवेदन करें? |

उत्तर प्रदेश की जो छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। चाहे वह प्राथमिक स्तर पर पढ़ाई कर रही हो उच्च माध्यमिक स्तर पर पढ़ाई कर रही हो या उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। यह विश्वविद्यालय कॉलेज में प्रवेश ले कर अपनी पढ़ाई को जारी रखे हुए हैं उन सभी छात्रों को किसी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा जो छात्राएं समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के ऑफिशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुकी हैं। अर्थात जो छात्राएं सरकारी स्कूल में पढ़ रही हैं। वह सभी योजना की उचित पात्र हैं। योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की जातीय समीकरण को महत्व नहीं दिया गया है।

FAQ’s UP Ahilyabai Free Shiksha Yojana

Q.  उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना क्या है?

Ans.  यूपी अहिल्याबाई शिक्षा योजना के अंतर्गत छात्राओं को फ्री शिक्षा दी जाएगी चाहे वह उच्च स्तरीय पढ़ाई कर रही हो या प्राथमिक स्तर पर पढ़ाई कर रही हो सभी छात्राएं निशुल्क शिक्षा प्राप्ति की हकदार होगी तथा उन्हें योजना से जोड़ा जाएगा

Q.  उत्तर प्रदेश निशुल्क शिक्षा योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans. उत्तर प्रदेश की जो महिला विद्यार्थी सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत हैं उन्हें किसी प्रकार के आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी अतः योगी सरकार द्वारा योजना में ऐसे प्रावधान लागू किए गए हैं जो छात्रा के स्कूल में प्रवेश लेने पर ही निशुल्क शिक्षा प्राप्ति होगी

Q. यूपी अहिल्याबाई शिक्षा योजना के अंतर्गत स्नातक छात्रों को कितनी फीस वापस मिलेगी?

Ans. जैसा कि सभी छात्राएं जानती होगी कि उन्हें अहिल्याबाई शिक्षा योजना के अंतर्गत स्नातक की पढ़ाई भी निशुल्क होगी अतः उन्हें किसी प्रकार का आवेदन शुल्क या पाठ्यक्रम शुल्क नहीं देना होगा योजना के अंतर्गत पहले छात्रों को फीस के रूप में कुछ पैसा कॉलेज को या विश्वविद्यालय में जमा करना पड़ता था उस पैसे को अब पूर्णतया छात्रों को लौटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *