UP HSRP Apply Online 2024 | High-Security Registration Number Plate Uttar Pradesh, Apply, Status @Book My HSRP Portal

UP HSRP Apply Online

UP HSRP Apply Online 2024: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में गाड़ियों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगाना आवश्यक है जिन गाड़ियों में HSRP नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10,000 रुपये जुर्माना भुगतान करना होगा। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के लिए गाड़ी के मालिक को आवेदन करना होगा I जिसके लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है I सभी इच्छुक उम्मीदवार  Book-My HSRP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.bookmyhsrp.com पर विजिट करें I हम आपको इस आर्टिकल में High Security Number Plate Registration (हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन) से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे- इसलिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक  अंत तक पढ़िए।

HRMS Portal Registration 2024- Overview

आर्टिकल के प्रकारप्रमुख पोर्टल
आर्टिकल का नामUP HSRP Apply Online
साल2024
लाभार्थीउत्तर प्रदेश की जनता
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटClick Here

Also Read: HSRP नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें यहां देखे

UP HSRP रजिस्ट्रेशन क्या है? UP HSRP Registration Kya Hai

उत्तर प्रदेश के गाड़ी के मालिकों को अपने वाहन का UP HSRP रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा I इसके लिए सरकार ने ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च की है I ताकि आप ₹10000 के जुर्माना से बच सकेI

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है? High Security Number Plate Kya Hai

High Security Number Plate को सरकार ने एक दिसम्बर से बनाना अनिवार्य कर दिया है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 7 अंकों का Unique कोड होता हैI इस कोड के माध्यम से गाड़ी के बारे में कोई जानकारी दुर्घटना की स्थिति में आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैI जब कोड को जब कम्प्यूटर में दर्ज किया जाता है तो वाहन चालक व वाहन की जानकारी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर आ जाती है।

See also  इस तरह देखें NREGA Job Card List UP 2023 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश (UP NREGA Job Card Download, Payment Status)

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का उद्देश्य वाहनों की सुरक्षा व सुविधा पर ध्यान देना है I

High Security Registration Number Plate | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन आप कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि इसके लिए जारी किए गए ऑफिशल पोर्टल www.bookmyhsrp.com पर विजिट करें I जहां पर आप आसानी से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे I

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लाभ (High-Security Number Plate Benefits)

  • High-Security Number Plate के द्वारा गाड़ी के बारे में सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है I
  • इस कोड के माध्यम से गाड़ी का केंद्रीय रिकॉर्ड देखा जा सकता है I
  • राज्य के सभी वाहनों के लिए अलग-अलग कोड दिया जाएगा।
  • इंबॉस और क्रोमियम प्लेटेड होने की वजह से यह प्लेट कैमरे में भी दर्ज हो जाती है।
  • प्लेट में बने हुए होलोग्राम के माध्यम से गाड़ी की सभी जानकारी का पता काफी कम समय में पता किया जा सकता है I
  • High-Security Number Plate माध्यम से वाहनों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा।
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जारी होने के बाद वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर रोक लगाई जा सकेगी
  • यह नंबर प्लेट जारी होने पर वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर रोक लगी हैं।
  • इसके माध्यम से डाटा का आधुनिकरण हो जाएगा |
  • यह नंबर प्लेट सड़क संबंधी अपराधों को रोकने में सहायक साबित होगी I

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (High-Security Number Plate Requires Document)

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • भुगतान पुष्टिकरण रसीद

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट शुल्क (High Security Number Plate Application Fees)

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त करने के लिए आप को 600 रुपए से लेकर 1100 रुपये तक का शुल्क भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवारों के पास दो पहिये वाला वाहन है तो उन्हें 300-400 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा। ऐसे में अगर आप अपने Car का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को होम डिलीवरी करवाएंगे तो आपको ₹250 का शुल्क यहां पर भुगतान करना होगा I इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के दो पहिए के वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी करवाई जाएगी उन्हें इसमें अतिरिक्त ₹150 का भुगतान करना होगा I

See also  यूपी साइकिल सहायता योजना 2023 | UP Free Cycle Yojana | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की लास्ट डेट (High Security Number Plate Apply Last Date)

Serial NumberNumber Plate Last DateLast Date
10 Or 1Update Soon
22 Or 3Update Soon
34Or 5Update Soon
46 Or 7Update Soon
58 Or 9Update Soon

HSRP के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (HRMS Portal Registration Process 2024)

  • सबसे पहले Book-My HSRP की official website पर विजिट करे |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज में आपको दिए गए प्लेट नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको राज्य गाड़ी का नंबर
  • चेसिस नंबर आदि को दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी का विवरण देने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा करना होगा
  • जिसके बाद आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है।
  • जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसे आपको आरटीओ ऑफिस के द्वारा दी गई तारीख को जाना होगा तभी आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त होंगे I

उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

Q.HSRP का फूल फॉर्म क्या है?

Ans.HSRP का फूल फॉर्म हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (High Security Registration Plate) होता है I

Q.यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बुक करें?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आप ऑनलाइन सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग आधिकारिक वेबसाइट https://www.siam.in/ पर जाकर कर सकते है। इसके साथ यहां से जिन जिन राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है उन राज्यों में आप आसानी से हाई सिक्योरिटी नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदन कर पाएंगे

See also  UP Free Boring Yojana 2024 | यूपी निःशुल्क बोरिंग (नलकूप) योजना 2024 (पात्रता, लाभ, दस्तावेज)

Q.HSRP लगाने का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans.HSRP का आवेदन करने की https://www.siam.in/ पर विजिट करे |

Q.उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कब से लागू है?

Ans.Uttar Pradesh High Security Number Plate 1 जनवरी 2022 से लागू होगी।

Q.हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट संबंधित जानकारी कैसे मिलेगी ?

Ans.High Security Number Plate संबंधी जानकारी के लिए दी गई (Helpline Number 8929-7222-01 तथा Email I’d : [email protected]) पर संपर्क कर सकते हैं|

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “UP HSRP Apply Online 2024 | High-Security Registration Number Plate Uttar Pradesh, Apply, Status @Book My HSRP Portal

  1. Pingback: UP HSRP Apply Online 2023 | High Security Registration Number Plate Uttar Pradesh, Apply, Status @ Book My HSRP Portal -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja