DigiLocker or mParivahan App है तो नहीं कटेगा चालान | Virtual dl On Digi Locker And mparivahan

DigiLocker or mParivahan app

DigiLocker or mParivahan App: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ  ड्राइविंग लाइसेंस रखना पड़ता है। पर क्या हो अगर आपका Driving License आपके साथ नहीं हो और ड्राइविंग कर रहे हो। आपका चालान हो सकता है। यदि आप DigiLocker or mParivahan app का उपयोग करते हैं, तो आपको किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट साथ में रखने की आवश्यकता नहीं है। आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस साथ में लिए कहीं पर भी ड्राइविंग कर सकते हैं। जी हां परिवहन विभाग द्वारा DigiLocker तथा mParivahan mobile application को सभी दस्तावेज को सुरक्षित रखने हेतु अधिकृत किया गया है।

आइए जानते हैं, डीजी लॉकर तथा एमपरिवहन कैसे उपयोगी हैं? ड्राइविंग लाइसेंस साथ में नहीं होने पर चालान से कैसे बचा जा सकता है? सरकार द्वारा क्या डिजिलॉकर और mParivahan mobile application को उचित ठहराया गया है? डिजिलॉकर तथा एवं परिवहन विभाग एप्लीकेशन (Parivahan Vibhag Mobile App) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख में अंत तक बने रहे।

आधार कार्ड से जुड़ेगा वोटर आईडी कार्ड | अब वोटिंग के दौरान नहीं होगा फर्जी मतदान जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

एम परिवहन मोबाइल एप्लीकेशन क्या है | What is mParivahan Mobile Application

दरअसल नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने भारत में डिजिटलाइजेशन पर बहुत जोर दिया है। सभी फिजिकल सर्विसेस (physical services) को अब डिजिटलाइजेशन (digitization) से जोड़ा जा रहा है। जिससे लोगों का काफी समय बचाया जा सकता है। उन्हें बेहतरीन सुविधाएं भी घर बैठे दी जा सकती है। हम बात कर रहे हैं DigiLocker और mParivahan mobile App की। जो दोनों आपस में बराबर वैधता रखती है। डीजी लॉकर एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है, जिस पर आप driving license, PAN card, Aadhar card, voter ID marksheet, सभी आवश्यक दस्तावेजों को ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं। mParivahan मोबाइल एप्लीकेशन Department of Transport (परिवहन विभाग) द्वारा लांच किया गया है। जिसमें आप वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित रख सकते हैं।

See also  डीजी लॉकर से डुप्लीकेट RC कैसे डाउनलोड करें | RC Book Online Download PDF में कैसे करें?

3 Best Uses of the mParivahan Mobile Application | एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन के 3 बेहतरीन उपयोग

सभी ड्राइविंग कर रहे नागरिकों के लिए Driving License साथ रखना अति आवश्यक होता है। जिससे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा काटे जाने वाले चालान से छुटकारा मिल सके। यदि आपके पास उस समय ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। परन्तु आपके मोबाइल में mParivahan Mobile App है तो आपका चालान कटने से बच सकता है। दरशल परिवहन मोबाइल एप्लीकेशन (Parivahan Mobile Application) की शुरुआत ऑल इंडिया RTO व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करने के लिए NIC द्वारा डिज़ाइन किया गया हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप वाहन की 3 आवश्यक दस्तावेज जैसे इंश्योरेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) , ड्राइविंग लाइसेंस, PAN Card जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज को सहेज कर रख सकते हैं। वाहन चेकिंग के दौरान मोबाइल एप्लीकेशन में सेव किए गेट ड्राइविंग लाइसेंस को दिखा सकते हैं।

Validity of Digilocker and MParivahan Application | डिजिलॉकर व Mपरिवहन एप्लीकेशन की वैधता

केंद्र सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने हेतु अथक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें व्यक्तियों के निजी दस्तावेज को रखने के लिए सरकार द्वारा डीजी लॉकर जैसे मोबाइल एप्लीकेशन को अथॉरिटी दी गई है। जिसमें व्यक्ति अपने पर्सनल जरूरी दस्तावेज जैसे:- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट आदि को डाउनलोड करके सहज कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर डिजिटल रूप में इनका उपयोग किया जा सकता है, जो कि पूर्ण रूप से वैध माने जाएंगे। परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए एप्लीकेशन में आप वाहन संबंधित सभी दस्तावेज रख सकते हैं। दोनों मोबाइल एप्लीकेशन को भारत सरकार द्वारा बराबर वैधता दी गई है तथा उनके उपयोग को लेकर भारत वासियों से अपील की जा रही है।

See also  How to Download Voter ID Card From Digi Locker? Digi Locker से Voter ID Card ऐसे Download करें?

एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें | How to Download mParivahan Mobile Application

एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

mParivahan Mobile Application Download

FAQ’s DigiLocker or mParivahan app

Q. एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग क्या है?

Ans.  RTO विभाग द्वारा  लांच किए गए एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से वाहन मालिक अपने विकल का इंश्योरेंस, विकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को सहेज कर रख सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर डिजिटली रूप में इनका उपयोग कर सकते हैं।

Q.  क्या एमपरिवहन पर दस्तावेज सुरक्षित है?

Ans. एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन पर वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,  इंश्योरेंस तथा ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित किया जा सकता है। एप्लीकेशन भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है एप्लीकेशन पर डाउनलोड किए गए सभी दस्तावेज पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

Q.  एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans.  एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन को पहले अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हेतु आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें। आप कम समय में ही एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

 डिजी लॉकर से जुड़ी महत्वपूर्ण 6 बातें जाने

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “DigiLocker or mParivahan App है तो नहीं कटेगा चालान | Virtual dl On Digi Locker And mparivahan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja