World Aids Day Slogan: आप सभी लोगों को मालूम होगा की पूरी दुनिया में 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस (World AIDS Divas,) के रूप में मनाया जाता हैं। इस वर्ल्ड एड्स दिवस के द्वारा पूरी दुनिया में एड्स (AIDS) बीमारी के प्रति जागरूकता अभियान संचालित किया जाता है, ताकि लोग इस गंभीर बीमारी के प्रति सचेत किया जा सकें। गौरतलब है कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का जीवनकाल काफी छोटा हो जाता है और ऐसे लोगों को बचा पाना संभव नहीं हैं। पूरी दुनिया में विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत1988 में की गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक दिन दुनिया में 40,000 से अधिक लोग एड्स जैसी घातक बीमारी से मारे जाते हैं।
ऐसे में एड्स दिवस के दिन लोगों को एड्स स्लोगन आप व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से जरूर भेजें, ताकि हम सभी लोग मिलकर AIDS जैसी बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक कर सकें। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको “World Aids Day Slogan“ से जुड़ी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं-
एड्स क्या होता है? (What is Aids)
AIDS Kya Hota Hai:-एड्स संचारित बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी के साथ फैलता है। इसका पूरा मतलब अक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम (Acquired Immunodeficiency Syndrome) है I यह एचआईवी संक्रमण कि सबसे अंत में होनी वाली अवस्था है I एचआईवी ,प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है, क्योंकि इसका सीधा असर आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ता है, जिसके कारण व्यक्ति काफी कमजोर रहता है और कई प्रकार के दूसरे बीमारी की चपेट में आ जाता है।
यह भी पढ़ें:-नेशनल डॉक्टर्स डे, जानें इसका इतिहास, महत्व व थीम
एड्स के कारण और लक्षण | Aids Causes and Symptoms
एड्स के कारण
- असुरक्षित यौन संबंध
- एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने से यह वायरस हो सकता है।
- संक्रमित माता से बच्चों को भी AIDS हो जाता है |
- एड्स से संक्रमित व्यक्ति के शरीर से यदि कोई Liquid निकल रहा है, उसके संपर्क में आने से भी आपको ऐड हो सकता है |
- संक्रमित सुई का इस्तेमाल करने से |
एड्स के लक्षण क्या है?
- बुखार
- ग्रंथियों में सूजन
- गले में खराश
- रात में अधिक पसीना आना
- मांसपेशी में दर्द
- सर दर्द
- अत्यधिक थकान
- चकत्ते
- न्यूमोनिया
- दाद
विश्व एड्स दिवस के नारे | World Aids Day Slogans
जिससे एड्स पीड़ित व्यक्तियों से अछूतों की तरह बर्ताव किया जाता है।
यही कारण है विश्व एड्स दिवस पर हमें इस मामले को लेकर लोगों में और भी जागरुकता लाने की जरुरत है।
आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनायें, लोगों के बीच इस विषय में जागरुकता लायें।
अपने रिश्ते के प्रति रहिये ईमानदार, नही बनेंगे एड्स के भागीदार।
एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ, इस बीमारी को दूर भगाओ।
एड्स से बचाव के प्रचार का लो संकल्प, इस बीमारी से लड़ने का है यही विकल्प।
एड्स पीड़ितों का रखो मान, विश्व एड्स दिवस पर चलाओ जागरुकता अभियान।
यह भी पढ़ें:-मानसिक स्वास्थ्य क्या है? और यह क्यों महत्वपूर्ण है, जाने लक्षण, उपाय, महत्व व प्रकार
एड्स दिवस पर नारा | Slogans On Aids Diwas
विश्व एड्स दिवस मनाना है, लोगों को इस विषय में जागरुक बनाना है।
एड्स के प्रति लोगों में जागरुकता लाओ, लोगों को इस दिन का मुख्य मकसद समझाओ।
एड्स के रोकथाम में सहयोग करो, विश्व एड्स दिवस के दिन का सदुपयोग करो।
आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनायें, लोगों में इस विषय के प्रति अलख जगायें।
आओ मिल कर कसम ये खायें, एड्स को हम सब जड़ से मिटा।
एड्स है एक जानलेवा बीमारी, इसे मिटाना जिम्मेदारी हमारी।
सुरक्षित बनाएंगे यौन सम्बन्ध,एड्स हो जायेगा जड़ से खतम।
एड्स है एक जानलेवा बीमारी, आधा ज्ञान मौत की तैयारी।
संक्रमित सुई संक्रमित खून, यही हमारी पहली भूल।
उचित जागरूकता एवं जानकारी से, आप बच सकते हैं एड्स की बीमारी से
भेदभाव नहीं उपचार, एड्स रोगियों से बांटे प्यार।
एड्स रोगियों से प्यार करें, एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें।
भ्रांतियां मिटा दूँ जो फैली हैं एक जमाने से, एड्स नहीं फैलता छूने से या साथ खाने से।
एड्स दिवस पर नारे | Slogan For Aids Divas
विश्व एड्स दिवस मनायेंगे, दुनियां भर में जन-जागृति फैलायेंगे।
एड्स पीड़ितों से ना करो भेदभाव, उनसे भी रखो समान सद्भाव।
एक छोटी सी लापरवाही भी एड्स जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है।
समाज में पारदर्शिता लाओ, एड्स की बीमारी को रोकने के लिए रोकने के लिए जरुरी कदम उठाओ।
शंका को अपने मन से निकालो, एड्स पीड़ितों के प्रति भ्रांतियां ना पालो।
आओ मिलकर ये कसम खाएं,
एड्स को हम सभी जड़ से मिटाएं।
विश्व एड्स दिवस 2023
अपने रिश्ते के प्रति रहे वफादार,
नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार।
जीवन में सुरक्षति यौन सम्बन्ध,
एड्स के डर को पूरी तरह करे खत्म।
आज से तुम खाओ कसम,
सुरक्षित बनाओ यौन संबंध।
जागरूकता का सही अर्थ है यह मानना,
एड्स रोगी के प्रति सबके हृदय में हो सद्भावना।
विश्व एड्स दिवस
शिक्षा और जागरूकता का अभाव है,
इसलिए एड्स पीड़ित के प्रति भेदभाव है.
विश्व एड्स दिवस खुलकर मनाओ,
एड्स के बचाव की जानकारी सब तक पहुचाओं।
जागरूक बने और एड्स से बचे,
असुरक्षति यौन सम्बन्ध को न करे.!!
एड्स दिवस नारे | Aids Slogan Naare
संक्रमित सुई संक्रमित खून,
यही हमारी पहली भूल.!!
सही जागरूकता और जानकारी से,
बच सकते है आप एड्स की बीमारी से..!!
एचआईवी महामारी हमेशा के लिए समाप्त होगा,
जब जागरूक और संकल्पित जन-जन होगा।
एड्स की बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाओ,
लोगो को इस दिन का मुख्य उद्देश्य समझाओ।
एड्स खत्म होगी जागरूकता फैलाने से,
यह बढ़ता नहीं है एड्स पीड़ित को छूने से.
आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाएं,
लोगो में इस विषय पर जागरूकता जगाएं।
सबको देता सम्मान है जागरूक समाज,
एड्स की बीमारी का उपलब्ध है इलाज
सम्बन्ध बनाते वक्त सावधानी रखो,
एड्स से खुद को बचाये रखो.
एड्स का इलाज है,
जानकारी ही बचाव है.
विश्व एड्स दिवस को मनाना है,
जागरूक बनकर, जागरूकता फैलाना है.
एड्स पीड़ितों के प्रति रखो सम्मान,
एड्स दिवस पर चलाओ जागरूकता अभियान।
एड्स के विषय में सही जानकारी न होना,
इस बीमारी को कुछ ज्यादा ही बड़ा बनाता है.
शिक्षण संस्थानों में यौन शिक्षण व जागरूकता बढ़ाएं,
एड्स की बीमारी को हम सब मिलकर पूरी तरह मिटाएं
एड्स एक है जानलेवा बीमारी,
इसको खत्म करना सबकी जिम्मेदारी।
एड्स दिवस पर नारे (Aids Diwas Per Naare)
एड्स होने पर नहीं घबराएं,
सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाएं।
भेदभाव नहीं है उपचार,
एड्स पीड़ितों को बाँटें प्यार।
विश्व एड्स दिवस मनाएंगे,
विश्व भर में जागरूकता फैलायेंगे।एड्स को हराना है, स्वस्थ भविष्य बनाना है –
“आज, हम एक साथ हैं, एड्स को परास्त करने के लिए संघर्ष करते हैं।
“एड्स से बचाव में साझा करें प्रेम और जागरूकता
“एड्स को हराओ, जागरूकता बढ़ाओ
“स्वस्थ जीवन की ओर कदम
“समाज में जागरूकता फैलाओ, एड्स को हराओ
“एड्स से बचाव में हम सभी मिलकर शक्तिशाली हैं
सुरक्षित रहो, जागरूक रहो..!!
FAQ’s: World AIDS Day Slogan
Q. एड्स होने का मुख्य कारण क्या है?
Ans. असुरक्षित यौन संबंधो, रक्त के आदान-प्रदान तथा माँ से शिशु में संक्रमण द्वारा।
Q. एड्स होने पर कौन सा अंग प्रभावित होता है?
Ans. एचआईवी शरीर के संक्रमण और बीमारी से लड़ने वाली हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है और धीरे-धीरे इसे कमजोर करता है।
Q. एड्स का मरीज कितने समय तक जीवित रह सकता है?
Ans. एड्स का मरीज अधिकतम 5 साल तक जीवित रह सकता है
Q. एड्स की दवा क्या है?
एचआईवी के 85 फ़ीसदी मरीज़ टीएलडी टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं.
Q. महिलाओं में एचआईवी के क्या लक्षण होते हैं?
- बुखार
- ठंड लगना
- गले में खरास
- मांसपेशियों में दर्द
- शरीर पर चकत्ते होना
- रात को पसीना आना
- थकान होना
- ज्वाइंट पेन