Chhattisgarh New CM: Vishnu Deo Sai 2024 | विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया फैसला

Chhattisgarh New CM: Vishnu Deo Sai 2024

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai: बीते रविवार यानी कि 10 दिसंबर  को भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ के नए सीएम की घोषणा कर दी गई हैं। विष्णु देव साय को पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य का कार्यभार सौपा गया हैं। विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासी जाति के सबसे बड़े चेहरे हैं। बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर सभी आदिवासी राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। हम आपको बता दें कि विष्णु देव साय चार बार के सांसद और दो बार के विधायक और  प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। विष्णु देव साय आरएसएस के साथ भी जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें:-डॉ. मोहन यादव का जीवन परिचय

Also Read: नरेंद्र सिंह तोमर का जीवन परिचय

विष्णुदेव साय ने कहीं ये बात

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से ‘सबका विश्वास’ के लिए काम करूंगा और ‘मोदी की गारंटी‘ के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादों को पूरा करूंगा पूरा हुआ।”गौरतलब है कि बीजेपी ने राज्य की 90 में से 54 सीटें जीतीं है और वहीं 2018 में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 35 सीटों पर ही सिमट गई। हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिए ऐसे कयास लगाएं जा रहे थे कि अगर बीजेपी ने पार्टी के दिग्गज नेता रमन सिंह को नहीं चुना जो कि साल 2003 से साल 2018 तक तीन बार  Chhattisgarh CM चुके हैं, तो वह किसी ओबीसी या आदिवासी सीएम को चुनेगी।

See also  Rajasthan PTET Result 2023 | राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट जारी, यहां चेक करें

Also Read: कैलाश विजयवर्गीय का जीवन परिचय | (प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, उम्र, राजनीतिक करियर, नेटवर्थ)

कौन है विष्णु देव साय | Kon Hai Vishnu Deo Sai


विष्णु देव साय जशपुर जिले के बगिया गांव के किसान परिवार में जन्मे हैं। उनका जन्म 21 फरवरी 1964 को छत्तीसगढ़ के साय जशपुर जिले के बगिया गांव के किसान परिवार में हुआ था। उन्होने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से प्राप्त किया हालांकि उनकी उच्चतम शिक्षा केवल दसवीं है। मगर सियासी तौर पर उनका अपना अनुभव है। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सरपंच के तौर पर की थी। विधानसभा चुनाव 1990 और लोकसभा 1999 में  लड़े थे। मोदी केबिनेट वन में उन्हें इस्पात और खान राज्य मंत्री भी बनाया गया था। उनके पास संगठन में काम करने का अच्छा अनुभव है।

Also Read: छत्तीसगढ़ धान पंजीयन लिस्ट कैसे देखें?

इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा सेंट्रल लीडरशिप ने उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री घोषित किया है। वर्तमान में उन्होंने कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज की है। विष्णु देव की बात करें तो वे राज्य की राजनीति में आदिवासी का बड़ा चेहरा हैं और पार्टी ने आदिवासी वोट बैंक को अपने पक्ष में रखने के मकसद से ही उन्हें मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी। मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने के बाद सबसे पहले वह गरीबों को 18 लाख घर उपलब्ध करवाएंगे, इस बात की घोषणा उन्होंने कल मीडिया से बात करते हुए की थी ।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja