Children’s Day Status, Quotes, Shayari | बाल दिवस पर स्टेटस, शायरी, कोट्स

Children's Day Status

Children’s Day Status in Hindi:- जैसा की आप लोगों को मालूम है कि 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस मनाया जाएगा बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है इस दिन उनका जन्म हुआ था I नेहरू जी का बच्चों से खास लगाव था उन्होंने बच्चों के हित के लिए कई प्रकार के काम किए थे इसलिए जब 1964 में उनकी मृत्यु हुई तब उस समय के सरकार ने इस बात की घोषणा की कि बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में 14 नवंबर को मनाया जाएगा क्योंकि पहले बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था ऐसे में इस बाल दिवस पर आप अपने दोस्तों को Children’s Day Status, Quotes, Shayari भेजना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा क्या आप को किस प्रकार के स्टेटस अपने दोस्तों को भेजना चाहिए . तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि हम इस पोस्ट में आपको बेहतरीन बाल दिवस स्टेटस, बाल दिवस शायरी, बाल दिवस कोट्स के बारे में जानकारी देंगे इसलिए हमारे साथ आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Children’s Day Status in Hindi

दिवस का नामबाल दिवस
साल2023
कब मनाया जाएगा14 नवंबर को
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
क्यों मनाया जाएगापंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में
बाल दिवस विश्व में कब मनाया जाता है20 नवंबर को
मुख्य उद्देश्य क्या हैबच्चों के अधिकार को सुरक्षित और उन्हें जागृत करना
Children’s Day (Bal Diwas)Similar Content
बाल दिवस कब मनाया जाता है? इतिहास व महत्व जानेClick Here
बाल दिवस पर भाषण हिंदी मेंClick Here
बाल दिवस पर स्टेटस, शायरी, कोट्सClick Here
बाल दिवस पर कविता हिंदी मेंClick Here
बाल दिवस पर निबंध हिंदी मेंClick Here
बाल दिवस पर कहानीClick Here
बाल दिवस पर गीत Click Here

बाल दिवस पर स्टेटस हिंदी में | Bal Diwas Status in Hindi

सूरज रोशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस-हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

एक सुकून की तालाश में ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,
और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये और हमने ज़िन्दगी संभाल ली।

हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था;
गम की जुबान ना होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था;
सच में यार, वो बचपन बहुत प्यारा था।
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक बचपन का ज़माना था, होता जब खुशियों का खज़ाना था,
चाहत होती चाँद को पाने की, पर दिल तो रंगबिरंगी तितली का दिवाना था।

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार कर आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था।
Happy Children’s Day

Children’s Day Status

बालपन है खुशियों का खजाना
जो कभी फिर लौट के न आना
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना
वो खेल कूद खाना पीना खूब मस्ती
यारों के संग पुरे दिन बलखाना
Happy Children’s Day

याद आता है वो बीता बचपन
जब खुशियाँ छोटी होती थी
बाग़ में तितली को पकड़ खुश होना
तारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था.

जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता
Happy Children’s Day

ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी

Bal Diwas Status Hindi

सभी बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते है,
उन्हें कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बन जाते है।
Happy Children’s Day

बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है
और ये आने वाले कल के लिए
एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है।

बच्चे संवेदनशील और मासूम होते है,
वो ईश्वर के छोटे स्वर्गदूत है
और मानव जाति का भविष्य।

बच्चों को हमेशा प्यार की जरूरत होती है
खासकर जब वह कोई गलती करें।

देश की प्रगति के हम है आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
हैप्पी चिल्ड्रेन डे

बचपन में सबसे ज्यादाबार पूछा गया एक सवाल,
बड़े होकर क्या बनना है ?
जवाब अब जाकर मिला की फिर से बच्चा बनना है।

ना सुबह की खबर,
ना शाम का ठिकाना,
थक हार कर स्कूल से घर आना
लेकिन खेलने तो जरूर जाना।

बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
मां की कहानी थी और परियों का फसाना था।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Children’s Day Quotes in Hindi

हम है इस देश के बच्चे,
हम नही है अक्ल के कच्चे,
हम आंसू नही बहाते है,
क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे।

एक बचपन का जमाना था,
होता जब खुशियां का जमाना था,
चाहत होती चांद को पाने की लेकिन
दिल तो रंग बिरंगी तितलियों का दीवाना था।

बाल दिवस है जन्मदिन चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।

इतनी चाहत तो लाखो रुपये पाने की भी नही है
अब जितनी बचपन की तस्वीर को
देखकर बचपन में जाने की होती है।

मैडम आज न डांटना हमको, आज हम खेलेंगे और गायेंगे,
साल भर हमने किया है इंतजार,
आज हम फिर एक बाल दिवस मनाएगे।

बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे
तब ये दिल नहीं सिर्फ खिलौने ही टूटा करते थे।

Bal Diwas Quotes

क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छे तो वो बचपन का जमाना था।

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना। ❞
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दीया बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद।

Bal Diwas Quotes in Hindi

मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेलेंगे गाएँगे
साल भर हमने किया इंतजार आज हम बाल दिवस मनाएंगे।

देश के प्रगति के हम है आधार हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।

देश के प्रगति के हम है आधार
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।

बाल दिवस कोट्स हिंदी में

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है
और ये आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है।

बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल बड़े होकर क्या बनना है,
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है। ❞
बाल दिवस की बधाई

बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
हैप्पी बाल दिवस….

चिल्ड्रन्स डे कोट्स

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे.

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार

बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
हैप्पी बाल दिवस

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये
आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
बाल दिवस की शुभकामनायें

Children’s day Quotes in Hindi

टीचर टीचर, आज ना कुछ कहना हमको,
आज हम खूब मौज उड़ाएंगे,
साल भर तो आपकी हमनी सुनी,
आज हम बाते आपको अपनी बताएँगे

हम है इस भारत के बच्चे
हम नहीं है अकल के कच्चे
हम आसू नहीं बहाते
क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे
Happy Children’s Day

चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम।
बाल दिवस मुबारक…

हम है इस भारत के बच्चे
हम नहीं है अकाल के कच्चे
हम आसू नहीं बहाते है
क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे

मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता!

खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थके हार कर आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था |
” हैप्पी बालदिवस “

Children’s day Shyari in Hindi

संसार का सबसे सच्चा समय
संसार का सबसे अच्छा दिन
संसार का सबसे खुशनुमा पल
सिर्फ बचपन मे ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं

नेहरु का है जन्म दिन,
आज सारे बच्चे आएगे,
नेहरू जी को फूल गुलाब से,
आप हम बच्चे सब महकाएँगे।

वों दादी माँ की कहानी थी राजा रानी का फसाना था
बरखा में कागद की नाव थीं
बालपन में वह हर मौसम सुहावना था
बाल दिवस की बहुत बहुत बधाई

अचकन में नित् रोज लगाते थें, वे सदा ही मुस्कराते थे
नन्हें बच्चों से लगाव रखते थे, वे चाचा नेहरू प्यारे थे

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आवों मिलकर मनाये बाल दिवस।

सबही के मन के चहेते थे चाचा नेहरू
बालकों को खूब हंसाते थे चाचा नेहरु
उनके प्रति दिल में उमड़ा है प्यार
वे देते थे बच्चों को स्नेह अपार
बाल दिवश की शुभकामना

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।

हर बालक का था पंडित नेहरु से अनूठा नाता
यही प्यार आजकल स्कूलों में बाल दिवस है कहलाता

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का
मेरा उनका रिश्ता दिया बाती का
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब
मैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद

Children’s Day Shayari

दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई

ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना..!!

Bal Diwas Shayari Hindi

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता..!

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता..!!

बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं,
उसे कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बनते हैं,
बच्चों को प्यार की जरूरत है,
खासकर तब जब वह कोई गलती करें..!!

चाचा नेहरू अच्छे थे देश के काम में सच्चे थे,
आओ हम सब मिलाकर गाये उन्का जन्मदिवास मनाये

Bal Diwas par Shayari Hindi Me

हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते,
और गीत ख़ुशी के गाते है,
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे,
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे..!!

आज है बाल दिवस यह भुला न देना,
भूलकर भी आज के दिन हमें रुला न देना

दिखने में वो छोटा है,
पर ख्वाब हैं उसके बड़े,
देश से करता प्यार बेशुमार,
मिले उसको खुशिया अपार..!!

सभी मिलकर आओ आज बाल दिवस मनाएं
पूरी दुनिया को इस दिन की अहमियत बतलाएं

चिल्ड्रन्स डे शायरी हिंदी में

दादी नानी की कहानी से वो लेती हैं सीख,
तन-मन धन सब लेते हैं जीत

बच्चों तुमसे अच्छा नही कोई,
बच्चों तुमसे सच्चा नहीं कोई,
बड़े भी बनना चाहे तुम जैसे,
पर ये बात तुमसे कहें कैसे..!!

कौन कहता है बच्चे नादान होते हैं !!
उनके भी हम पर बहुत एहसान होते हैं !!

बेशकीमती है बच्चे की मुस्कान,
कभी न इसे तुम खोने देना,
प्यार दुलार करो न्यौछावर इन पर,
इन्हें कभी न तुम रोने देना..!!

बाल दिवस पर शायरी हिंदी में

बचपन बड़ा सुहाना होता है,
हर गम से अनजाना होता है,
दिन कटते हैं हंसते हंसते,
न कोई अपना बेगाना होता है

रोने की वजह ना थी,
ना हसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार.
करते वो बच्चों को प्यार

FAQ’s Children’s Day Status in Hindi

Q: बाल दिवस कब मनाया जाएगा?

Ans: बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाएगा I

See also  Hemkund Sahib Yatra 2023 | हेमकुंड साहिब के कपाट कब खुल रहे हैं? यात्रा कैसे करें श्री हेमकुंड साहिब का इतिहास, मान्यता

Q: बाल दिवस क्यों मनाया जाता है ?

Ans: बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है I

Q: बाल दिवस विश्व में कब मनाया जाता है?

Ans: बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja