बाल दिवस पर गीत:- बाल दिवस 14 नवंबर को भारत में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा इस दिन सभी बच्चे एक जगह एकत्रित होकर बाल दिवस के महापर्व को खुशी और उल्लास के साथ भिन्न प्रकार के गतिविधियों में सम्मिलित होंगे जैसे वाद-विवाद, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, निबंध लेखन, GK प्रतियोगिता इत्यादि इनमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा . बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है I इसके पीछे का प्रमुख कारण है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से विशेष प्रेम था इसी प्रेम के कारण जब उनकी मृत्यु हुई तब उस समय के तत्कालीन सरकार ने इस बात की घोषणा की कि भारत में अब से बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती के तौर पर मनाया जाएगा तब से 14 नवंबर को ही भारत में इसे मनाया जाता है ऐसे में इस बाल दिवस पर आप कुछ बेहतरीन गीत सुनना चाहते हैं या लिखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि हम आपके सामने बाल दिवस पर गीत का प्रस्तुतीकरण आपके सामने रखेंगे इसलिए हम आपसे निवेदन करेंगे कि आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-
Children’s Day Songs in Hindi
दिवस का नाम | बाल दिवस |
साल | 2022 |
मनाया जाएगा | 14 नवंबर को |
क्यों मनाया जाएगा | पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में है |
कहां मनाया जाएगा | पूरे भारतवर्ष में |
बाल दिवस का प्रमुख उद्देश्य क्या है | छोटे बच्चों के अधिकार की रक्षा करना और उन्हें सभी प्रकार की बुनियादी सुविधा प्रदान करना |
Children’s Day (Bal Diwas) | Similar Content |
बाल दिवस कब मनाया जाता है? इतिहास व महत्व जाने | Click Here |
बाल दिवस पर भाषण हिंदी में | Click Here |
बाल दिवस पर स्टेटस, शायरी, कोट्स | Click Here |
बाल दिवस पर कविता हिंदी में | Click Here |
बाल दिवस पर निबंध हिंदी में | Click Here |
बाल दिवस पर कहानी | Click Here |
बाल दिवस पर गीत | Click Here |
Bal Diwas Geet in Hindi
बाल दिवस पर गीत (फ़िल्मी गाने)
1. नन्हे मुन्ने बच्चे – बूट पॉलिश
नन्हे मुन्ने बच्चे फिल्म बूट पॉलिश का गाना है यह फिल्म 1956 में सिनेमाघरों में आई थी I गाने को मोहम्मद रफी ने गाया है I इस गाने में अनुभवी अभिनेता डेविड अब्राहम चेउलकर झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को स्वाभिमान और उज्ज्वल भविष्य के बारे में सिखा रहे हैं। याकाना बाल दिवस के शुभ अवसर पर आपको बजते हुए दिखाई पड़ जाएगा अगर आप इसे सुनना चाहते हैं आप आसानी से यूट्यूब पर जा सकते हैं वहां पर आपको यह गाना सुनने को मिल जाएगा I
2. लकड़ी की काठी – मासूम
लकड़ी की काठी फिल्म मासूम का फिल्म है इस फिल्म में नसरुद्दीन शाह और शबाना आजमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इस फिल्म का मशहूर गाना लकड़ी की काठी काफी मशहूर हुआ था बाल दिवस के दिन छोटे बच्चे इस प्रकार के गाना सुनना काफी पसंद करते हैं I
3. ईचक दाना बीचक दाना – श्री 420
राज कपूर और नरगिस की फिल्म ‘श्री 420’ का यह गाना भी बड़ा ही दिलचस्प है। इस गाने में टीचर बनी नरगिस बच्चों को पहेलियों के माध्यम से पढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। यह पहेलियां भी काफी दिलचस्प हैं, इन्हें अपने जरूर अपने बचपन में दादी और नानी को कहते सुना होगा। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है। बाल दिवस के मौके पर यह गाना जरूर गाया जाना चाहिए।
4. तारे ज़मीन पर- तारे ज़मीन पर
निस्संदेह, बच्चों की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक आमिर खान की तारे ज़मीर पर है, जो 2008 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म की टैगलाइन: “एवरी चाइल्ड इज स्पेशल”, ने पेरेंटिंग और मेंटरशिप सहित कई महत्वपूर्ण संदेश दिए। शंकर महादेवन, डोमिनिक सेरेजो और विविएन पोचा की आवाज़ में शीर्षक ट्रैक बस जादू ही कर देता है। इस गाने में वह सब कुछ है, जो आपको बाल दिवस के मौके पर सुनने की आवश्यकता है।
5. नानी तेरी मोरनी- मासूम (1960)
‘नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए, बाकी जो बचा था काले चोर ले गए’ ब्लैक एंड व्हाइट के एरा से निकला हुआ एक ऐसा बाल गीत है, जो आज भी बच्चों की ज़ुबान पर चढ़कर बोलता है। छोटे बच्चों के लिए इस गाने को कार्टून फॉर्म में भी खूब बनाया गया है। सिंगर रानू मुखर्जी की आवाज़ में गाया हुआ ये गीत आज भी बच्चों
6. चंदा चमके – फना
टंग ट्विस्टर्स हमारे बचपन के दिनों का यादगार हिस्सा रहा है। कच्चा पापड़, पक्का पापड़ से लेकर पके पेड पर पक्का पपीता पक्का पेड़ या पक्का पापिता geet 2006 की फिल्म ‘फना’ का यह गाना चंदा चमके हमारे बचपन के दिनों की एक मीठी याद दिलाता है। बाबुल सुप्रियो, महालक्ष्मी अय्यर और मास्टर अक्षय भागवत के द्वारा गाया गया है और बाल दिवस के पावन अवसर पर इस गाने को बच्चों के द्वारा अधिक पसंद किया जाता है I
7. हम भी अगर बच्चे होते – दूर की आवाज
‘हम भी अगर बच्चे होते’ गाना उस समय का एक बेहद मशहूर गाना है और इस गाने को आप लोगों ने छोटे बच्चों के जन्मदिन पर बजते हुए देखा होगा I हम भी अगर बच्चे होते हैं, नाम हमारा होता गबलू बबलू, खाने को मिलते लड्डू, और दुनिया कहती हैप्पी बर्थडे टू यू’ अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे सॉन्ग भी है। इसे 1964 की फिल्म ‘दूर की आवाज’ से मोहम्मद रफी, आशा भोसले और मन्ना डे ने गाया है। इस गाने को भी बाल दिवस के दिन छोटे बच्चों के द्वारा सुनना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इस गाने का इस्तेमाल बर्थडे के दिन भी होता है और बाल दिवस के दिन भी काफी पॉपुलर गाना है I
8. छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे – मासूम
हमारा सबसे पसंदीदा गाना आदित्य नारायण का गाया हुआ ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे’ है। 1996 की फिल्म ‘मासूम’ का यह गीत मूल रूप से सभी बदमाश बच्चों के लिए है, जिनके साथ केवल इसलिए खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वे बच्चे हैं। यह गीत सिंगर आदित्य नारायण के साथ-साथ बाल कलाकार, ओमकार कपूर द्वारा की शानदार एक्टिंग और उनके स्वैग को भी दिखाता है। इस बाल दिवस पर, बच्चों को छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे गाना चाहिए।
9. ओ पापड़ वाले पंगा ना ले – मकड़ी
2002 की फिल्म ‘मकड़ी’ से ‘ओ पापड़ वाले पंगा ना ले’ गाने में एक शरारती लड़की है, जो किसी की कोई बकवास नहीं सुनती। उपगना पांड्या और अलाप मजगावकर द्वारा गाया गया, यह गीत बाल अभिनेत्री, श्वेता बसु प्रसाद पर फिल्माया गया था इस गाने को बाल दिवस पर आप लोगों ने बजते देखा होगा I
FAQ’S बाल दिवस पर गीत
Q: बाल दिवस कब मनाया जाएगा?
Ans: बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाएगा
Q: बाल दिवस भारत में पहली बार कब मनाया गया था?
Ans: बाल दिवस भारत में पहली बार 1956 में मनाया गया था I
Q: भारत में 14 नवंबर से बाल दिवस मनाने की परंपरा कब शुरू हुई?
Ans: 1964 में जब पंडित जवाहरलाल नेहरु की मृत्यु हुई तब उस समय के सरकार ने इस बात की घोषणा की कि 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा I
नाम – बीरबल मौर्य
कक्षा- 12वी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठियागुडा़ में पढ़ता हूं
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक भी हूं