UP Khet Talab Yojana 2023 | खेत तालाब योजना लाभ, पात्रता, दस्तावेज, फॉर्म, आवेदन प्रक्रिया

UP Khet Talab Yojana

UP Khet Talab Yojana 2024:- कृषि कार्य पर हमारे देश के जनसंख्या के आधा से अधिक आबादी निर्भर करता है। अर्थात भारी संख्या में लोग खेती कार्य के द्वारा अपना जीवन यापन करते हैं। खेती कार्य के लिए सिंचाई एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि खेतों में फसलों को उगाने के लिए सिंचाई करना अति आवश्यक होता है। और कुछ फसल ऐसे होते हैं जिनको पानी की भारी मात्रा में जरूरत पड़ती है और इस जरूरत को पूरा करने के लिए सिंचाई का साधन होना काफी आवश्यक है अन्यथा सिंचाई का साधन उपलब्ध नहीं होने से फसल नष्ट हो सकते हैं। हमारे देश में अधिकतर किसान बिजली एवं डीजल से चलने वाली ट्यूबवेल एवं अन्य स्रोतों के माध्यम से जल को प्राप्त करके फसलों का सिंचाई करते है के कारण दिन प्रतिदिन जमीन के अंदर जल का स्तर कम होते जा रहा है। इस प्रकार की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी खेत तालाब योजना (Khet Talab Yojana 2024) का शुभारंभ किए हैं।

राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत किसानों को उनके खेतों में एक तालाब बनाने के लिए एक आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह तालाब खेत के किनारे में बनाई जाएगी ताकि बारिश का पानी इसमें इकट्ठा हो सके। और इस पानी के द्वारा किसान अपनी फसलों का सिंचाई कर सकेंगे। इस योजना के द्वारा किसानों को कई प्रकार की लाभ प्राप्त होने वाला है क्योंकि तालाब बन जाने के बाद सिंचाई में होने वाले अनावश्यक खर्च मैं बचत होगी। ऐसे में लोगों को यह जानने की इच्छा हो गई की खेत तालाब योजना क्या है? खेत तालाब योजना का लाभ क्या है? खेत तालाब योजना का पात्रता क्या है? खेत तालाब योजना का आवेदन करने का प्रक्रिया क्या है ? यदि आप लोग खेत तालाब योजना 2024 के विषय में नहीं जानते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

UP Khet Talab Yojana 2024: Overview

आर्टिकल का नामUP Khet Talab Yojana 2024
आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा
उद्देश्यसिंचाई करने हेतु तालाब बनाने के लिए अनुदान राशि प्रदान करना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के किसान
अनुदान राशिनिर्माण खर्च पर 50%
साल2024
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://upagripardarshi.gov.in/

यूपी खेत तालाब योजना 2024 अनुदान राशि

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया यूपी खेत तालाब योजना अंतर्गत किस को 50% तक का अनुदान राशि दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से अधिकतम किसानों को 52500 राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्लास्टिक लाइनिंग कार्य के लिए 75000 का राशि प्रदान करेगी। तालाब के लिए लगने वाला राशि को प्राप्त करने के लिए बीआईएस इस राशि मापदंड करती है इसके उपरांत लाभार्थी को राशि प्राप्त होती है। UP Khet Talab Yojana के अंतर्गत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य में 2000 से अधिक तालाबों का निर्माण किया जा चुका है जिसके परिणाम स्वरूप किसानों को सिंचाई करने के लिए पानी की समस्या मुक्ति प्राप्त हुआ है। इस योजना के अंतर्गत बुंदेलखंड के चित्रकूट हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर और महोबा में तालाबों का निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत वर्तमान समय में 3300 तालाब में बनाई जा रही है |

See also  NREGA Job Card List UP Amethi | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट अमेठी उत्तर प्रदेश 2023

यूपी खेत तालाब योजना 2024 अनुदान का विवरण

आकरबनवाने का कुल खर्चसरकार के द्वारा सब्सिडी राशि प्लास्टिक लाइनिंग हेतु अतिरिक्त राशि
छोटा तालाबरुपया1,05,0000रुपया52500रुपया75,000
बड़ा तालाबरुपया 2,28,400रुपया1,14,200रुपया75,000

Also Read: SSPY- विधवा पेंशन सूची इस तरह ऑनलाइन देखें

UP Khet Talab Yojana के अंतर्गत तालाब का आकार

यूपी खेत तालाब योजना के अंतर्गत छोटे एवं बड़े तालाबों का आकार निम्न प्रकार का है:-

छोटे तालाब का आकार22×20×3मी०
बड़े तालाब का आकार35×30×3मी०

Also Read: किसान ऋण मोचन योजना

UP Khet Talab Yojana कृषि अधिकारी लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग का आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप लोगों के सामने ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस होम पेज पर आप लोगों को कृषि अधिकारी लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देना होगा जैसे-यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड।
  • इसके बाद आप लोगों को लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं के द्वारा कृषि अधिकारी लॉगिन कर सकते हैं ।

UP Khet Talab Yojana संपर्क सूची

इस योजना से संबंधित किसी प्रकार का शिकायत एवं जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए संपर्क सूची पर संपर्क कर सकते हैं:-

राज्य कृषि निदेशालय:-उत्तर प्रदेश, कृषि भवन मदन मोहन मालवीय मार्ग,लखनऊ- 226001

यूपी खेत तालाब योजना 2024

यूपी खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित एक जनहितकारी योजना है जिसके तहत सरकार किसानों को अपने खेत के एक भाग में तालाब बनाने के लिए आर्थिक सहायता देगी इसका लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसान ही उठा पाएंगे I

See also  UP Scholarship Correction 2023 | यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन लास्ट डेट

Also Read: UP EK Must Samadhan Yojana [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन]

उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना क्या हैं?

Khet Talab Yojana Kya Hai: खेत तालाब योजना का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है I इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत में तलाब बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे I ताकि उन्हें खेती की सिंचाई करने में कोई दिक्कत ना हो I जैसा कि आप लोग जानते हैं कि फसल अच्छी हो उसके लिए पानी की जरूरत पड़ती है I इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है  I योजना के तहत सरकार आपको तालाब बनाने के लिए 50% का अनुदान देगी बाकी पैसा आपको अपनी जेब से लगाना होगा उदाहरण के तौर पर अगर मान लीजिए कि तालाब बनाने में  ₹105000 का खर्च आएगा तो उसमें 52500 रुपए सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे I

खेत तालाब योजना के लाभ (Khet Talab Yojana Bnefits)

  • इस योजना के तहत किसानों को कृषि के कार्य और तालाब बनाने के लिए 50% का अनुदान सरकार देगी
  • योजना के द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है I
  • इस योजना के माध्यम से किसान तलाब में बारिश का पानी इकट्ठा कर सकते हैं और उस पानी से कहा इस्तेमाल अपने खेत की सिंचाई के लिए कर पाएंगे I
  • 2013 में इस योजना को रोक दिया जाता है लेकिन जब 2016 में योगी आदित्यनाथ सुबह के मुख्यमंत्री बने हैं तो हमें इस योजना का दोबारा से शुभारंभ
  • योजना में आवेदन करने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I
  • खेत तालाब योजना के द्वारा किसानों को पानी की समस्या का सामान्य करना पड़ेगा बल्कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगी ताकि अपने खेतों की सिंचाई अच्छी तरह से कर सकें
  • आज के दौर में सभी किसानों द्वारा अपने खेत में सिंचाई खेतों में लगे ट्यूबवेल के माध्यम से करते हैं लेकिन ट्यूबेल कारण पानी का स्तर काफी नीचे जा रहा है I ऐसे में भविष्य में पानी के संकट उत्पन्न हो सकती है I उस समस्या के निवारण के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है I
See also  UP Shramik Card Online Registration | उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन | उत्तर प्रदेश मजदूर कार्ड कैसे बनवाएं

पात्रता (Eligiblity)

  • किसान होना चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है I
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक लघु और सीमांत किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
  •  किसी अन्य तालाब योजना का लाभ ना ले रहा हो।

दस्तावेज (Documents)

यूपी खेत तालाब योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको  Official Website पर विजिट करना होगा |
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको योजना के Section में जाना होगा
UP Khet Talab Yojana
  • यहां पर आपको राज्य प्रायोजित के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको खेत तालाब योजना का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने ऑनलाइन आवेदन करने का एक लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
Khet Talab Yojana UP
  • इसके बाद आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे
  • अब आपको sumit के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप आसानी से इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I

FAQ’s UP Khet Talab Yojana 2024

Q.खेत तालाब योजना किस राज्य में चलाई जा रही है?

Ans.खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश राज्य में चलाई जा रही है।

Q.खेत तालाब योजना का शुरुआत उत्तर प्रदेश में प्रथम बार कब किया गया था?

Ans खेत तालाब योजना का शुरुआत प्रदेश में प्रथम बार 2013 में किया गया था।

Q: यूपी खेत तालाब योजना क्या है?

Ans: यूपी खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत किसानों को अपने खेत के भाग में तालाब बनाने के लिए आर्थिक अनुदान देना है कि उनको अपने खेतों की सिंचाई करने में पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े I

Q: यूपी खेत तालाब योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

Ans: यूपी खेत तालाब योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसान उठा पाएंगे I

Q: यूपी खेत तालाब योजना के अंतर्गत सरकार कितनी सहायता देगी ?

Ans: यूपी खेत तालाब योजना के तहत सरकार आपको 50% का अनुदान देगी I 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja