उत्तर प्रदेश में OBC जाति प्रमाण पत्र ऐसे बनवाएं | UP ओबीसी जाति प्रमाण पत्र Download PDF | OBC Caste Certificate UP 2023

OBC Caste Certificate UP 2023

उत्तर प्रदेश ओबीसी प्रमाण पत्र | UP OBC Certificate: UP OBC Certificate बनाने की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ऑनलाइन कर दी गई है  इसके लिए सरकार ने edistrict.up.gov.in/edistrictup पोर्टल लॉन्च किया है जिस पर आप विजिट कर उत्तर प्रदेश ओबीसी प्रमाण के लिए आवेदन कर सकते हैं  | इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से आप  उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट भी बना सकते हैं |  जैसा कि आपको मालूम है ओबीसी प्रमाण पत्र बनाना कितना आवश्यक है |  इसके माध्यम से सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं में आपको अच्छा खासा लाभ सरकार के द्वारा दिया जाता है  ऐसे में आपके मन में सवाल UP OBC Certificate kaise banaye, OBC Caste Certificate UP 2023  उसकी प्रक्रिया के बारे में आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको How to make obc caste certificate in Uttar Pradesh  संबंधित पूरी जानकारी साझा करेंगे इसलिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़े-

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेशOverview

आर्टिकल का नामयूपी ओबीसी प्रमाण पत्र
राज्यउत्तर प्रदेश
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन मोड
योजना का प्रकारराज्य एवं केंद्र सरकारी योजना
लाभ लेने वालेOBC वर्ग के नागरिक
किसके द्वारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.up.gov.in

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) जाति प्रमाण पत्र के लाभ | UP OBC Certificate Benefits

UP OBC Certificate Benefits निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

●   OBC(अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए बनाना आवश्यक है

●  ओबीसी प्रमाण पत्र के द्वारा सरकारी नौकरी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के समय कम फीस का भुगतान करना होता है

●  UP OBC Certificate के माध्यम से सरकारी नौकरी में उम्र की छूट सरकारी संस्थानों में उनको सीट आरक्षण का लाभ मिलता है |

●  छात्रवृति प्राप्त करने के लिए ओबीसी प्रमाण पत्र देना होगा |

उत्तर प्रदेश में ओबीसी सर्टिफिकेट बनाने के लिए दस्तावेज Required Documents

UP OBC Certificate बनाने के लिए निम्नलिखित प्रकार के Documents आपको यहां पर प्रस्तुत करने होंगे इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं –

See also  UP BC Sakhi Yojana 2023 | बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन फॉर्म, पात्रता, वेतन एवं कार्य जाने
वोटर ID कार्डस्कूल की मार्कशीटमूल निवास प्रमाण पत्र
ड्राइविंग लाइसेंसबैंक पासबुकबैंक एक्सेंट नंबर व IFSC कोड
इनकम सर्टिफिकेटपासपोर्ट साइज फोटोरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
पैन कार्डघोषणा पत्रराशन कार्ड

उत्तर प्रदेश में ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें

Up OBC certificate Online  बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है इसका विवरण आपको नीचे दे रहे हैं

●   सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा

● अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे होम पेज पर आपको सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

●  फिर एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा

●  उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे

●  जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा

●  यहां पर आवेदन भरे का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे

●  आपके सामने एक नया Page  ओपन होगा यहां पर आपको भी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के विकल्प दिखाई पड़ेंगे उनमें से आपको उत्तर प्रदेश ओबीसी प्रमाण पत्र विकल्प का चयन करना है

●  यहां पर आपको आवेदन पत्र अंग्रेजी हिंदी दो विकल्प में चयन करने के लिए कहा जाएगा आप जिस भाषा में समर्थ है उसका चयन कर ले

●  अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा

●  यहां पर पूछी गई जानकारी का सही ढंग से विवरण देंगे

●  इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करेंगे और पेमेंट का चयन कर देंगे

●   आवेदन शुल्क का भुगतान आप यूपीआई आईडी नेट बैंकिंग माध्यम से कर सकते हैं

●   पेमेंट सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिसे आप संभाल कर अपने पास रख लेंगे

●   इसके माध्यम से ही आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जांच करवाएंगे

●  इस तरीके से उत्तर प्रदेश ओबीसी सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

See also  UP Police Pay Slip 2023 | UP Police Salary Slip Download | यूपी पुलिस सैलरी स्लिप

उत्तर प्रदेश में ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन

Up OBC Certificate Offline बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है जिसका विवरण हम आपको नीचे तेरा है

● सबसे पहले आपको नजदीकी  तहसील में जाकर कास्ट सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म लेना होगा।

●   इसके बाद आप को आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी का विवरण देना है

●  इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना है

●  आपने जो भी जानकारी दी है उसे चेक करेंगे

●   जिसके बाद आप अपना आवेदन पत्र जमा कर देंगे

●  कुछ दिनों बाद आप ओबीसी प्रमाण पत्र आपको दे दिया जाएगा

OBC CERTIFICATE आवेदन स्थिति चेक करें

●   आपको सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

●  अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

●  होम पेज पर आप आवेदन स्थिति ऑप्शन पर क्लिक करें।

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां आपको अपने एप्लीकेशन नंबर डालना है

●  फिर आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे

●  जिसके बाद आवेदन स्थिति का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा

Also Read: राजीव गांधी की जयंती 2023

UP OBC Caste Certificate download online | उप्र ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

●  आपको सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

●  यहां पर आपको लॉगइन पेज में जाना है जहां अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालेंगे

●  जिसके बाद आपके सामने  प्रिंट करें का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करेंगे

●  अब आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको आवेदन संख्या का विवरण देना

●  जिसके बाद सुरक्षित करे के विकल्प पर आपके लिए कर देंगे

●  जिसके बाद आपके सामने ओबीसी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का विकल्प आएगा उस पर क्लिक कर कर आप उसे डाउनलोड कर लीजिए

Also Read: पारसी नव वर्ष 2023 | नौरोज त्यौहार इतिहास और महत्व , मैसेजेस,कोट्स

ओबीसी प्रमाण पत्र क्यों बनाये जाते है? OBC Certificate Kyu Banaye Jate Hai

ओबीसी प्रमाण पत्र अगर आप बना लेते हैं तो आपको सरकारी योजना के अलावा  सरकारी नौकरी के जब अधिसूचना जारी होती है उसमें आपको आवेदन शुल्क उम्र सीमा में छूट दी जाती है इसके अलावा सरकारी संस्थानों में ओबीसी वर्ग के लोगों को आरक्षण का भी लाभ मिलता है इसलिए ओबीसी प्रमाण पत्र बनाना विशेष तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ओबीसी समाज से आते हैं ताकि सरकार के सभी आवश्यक सुविधा का लाभ उन्हें मिल पाए

See also  यूपी प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 | आवेदन तिथि, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Also Read: सहारा इंडिया 2023 की खुशखबरी

UP OBC Caste Certificate Download Important Forms

1. स्व-घोषणा पत्र डाउनलोड करें

●  आपको सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

●   आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा यहां पर आपको सेवा के ऑप्शन पर क्लिक करना है

●   इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको डाउनलोड का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उसे पर क्लिक करेंगे |

●   जिसके बाद आपके सामने स्व घोषणा पत्र डाउनलोड करने का एक विकल्प आएगा इस पर क्लिक करना है

●   जिसके बाद आपके मोबाइल में या डाउनलोड जाएगा फिर आप उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए

●  इस तरीके से उत्तर प्रदेश स्व-घोषणा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |

2. OBC Caste Certificate

ओबीसी का सर्टिफिकेट अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया भी काफी सहज है जिसका विवरण हमने आपको आर्टिकल में उपलब्ध करवाया है आपको केवल हमारे द्वारा बताए गए Step का अनुसरण करना है जिसके बाद आप आसानी से ओबीसी का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं | 

FAQs: OBC Caste Certificate UP 2023

Q. उत्तर प्रदेश ओबीसी सर्टिफिकेट ऑफलाइन कास्ट सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म  कहां से प्राप्त करेंगे

Ans.ऑफलाइन कास्ट सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म आपको तहसील में जाकर अधिकारी से प्राप्त करना है |

Q. उत्तर प्रदेश ओबीसी सर्टिफिकेट का आवेदन पत्र ऑफलाइन तरीके से प्राप्त करने की शुल्क कितनी है?

Ans. उत्तर प्रदेश ओबीसी सर्टिफिकेट ऑफलाइन प्राप्त करने की शुल्क ₹20 निर्धारित किया गया |

Q . यूपी ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट कितने दिन में बन जाता है?

Ans .ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट 10 दिन में बनकर आ जाता है।

Q. उत्तर प्रदेश ओबीसी प्रमाण पत्र से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?Ans. ओबीसी प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja