Sushan Diwas 2022 | सुशासन दिवस कब मनाया जाता है, इतिहास व महत्व जाने

Sushan Diwas

Sushan Diwas 2022:- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा I इस दिन देश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे I ताकि सुशासन की व्यवस्था को और भी मजबूत और सशक्त किया जा सके I इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों में जागृति फैलाने के उद्देश्य भी सुशासन दिवस मनाया जाता है सुशासन दिवस अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है अब आपके मन मे सवाल आएगा कि सुशासन दिवस क्या है? सुशासन दिवस कब मनाया जाता है? उद्देश्य और सुशासन के नियम सुशासन दिवस क्यों और कैसे मनाया जाता है ? अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं –

Good Governance Day 2022

आर्टिकल का प्रकारमहत्वपूर्ण दिवस
आर्टिकल का नामसुशासन दिवस
साल2022
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
कब मनाया जाएगा25 दिसंबर
क्यों बनाया जाता हैसरकारी व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेही बनाने के लिए

Sushan Diwas 2022

Governance का मतलब होता है ऐसी व्यवस्था जिसमें सरकारी कार्यालय और संस्थान को पारदर्शी और जवाबदेही बनाया जा सके ताकि प्रत्येक नागरिक को सरकारी कार्यालय और संस्थान के द्वारा अच्छी सेवाएं मिल सके I इसके अलावा ऐसा वातावरण निर्मित करना जहां पर किसी भी व्यक्ति के साथ जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव ना किया जा सके बल्कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार हो I इन सभी बातों को ही Governance के रूप में परिभाषित किया गया है I

See also  National Milk Day 2023 | राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब व क्यों मनाया जाता है, जाने महत्व थीम और इतिहास (History, Significance, Theme)

सुशासन दिवस क्या है? Governance Day Kya Hai

सुशासन दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दिवस है इस दिन देश के विभिन्न सरकारी संस्थान और कार्यालय में सुशासन दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है I ताकि वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों को सुशासन किस प्रकार अपने आसपास के वातावरण में निर्मित करना है I उसके लिए उन्हें जागृत करना ही सुशासन दिवस का प्रमुख लक्ष्य है भारत में प्रत्येक साल सुशासन दिवस 5 दिसंबर को मनाया जाता है I

सुशासन दिवस कब मनाया जाता हैं

सुशासन दिवस 25 दिसंबर को भारत में उत्साह पूर्वक मनाया जाता है I

सुशासन दिवस के उद्देश्य governance day aim

सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है सुशासन दिवस का प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित चीजों की पूर्ति करना है I इसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं आइए जानते हैं –

  • भारत में सरकारी कार्यालय को पारदर्शी और जवाबदेही बनाना
  • सुशासन दिवस भारत के आम नागरिकों के कल्याण और भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मनाया जाता है
  • सुशासन दिवस के माध्यम से हम नागरिक के मन में है सरकारी तंत्रों के प्रति विश्वास जागृत किया जाता है
  • यह भारत में सुशासन के एक मिशन को पूरा करने के लिए अच्छी प्रभावी नीतियों का निर्माण करना ताकि भारत में good governance को अच्छी तरह से स्थापित किया
  • सुशासन दिवस के माध्यम से सरकारी अधिकारियों काम प्रति ईमानदार और निष्ठावान बनाना
  • सुशासन के माध्यम से देश विकास की दर को बढ़ाना है
  • नागरिकों को सरकार के करीब लाना सुशासन दिवस का प्रमुख उद्देश्य है
See also  विश्व सामाजिक न्याय दिवस 2023 | Vishv Samajik Nyay Divas Kab Hai | World Day Of Social Justice Theme 2023

सुशासन के नियम Governance Law in Hindi

सुशासन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के नियम निर्धारित किए गए हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं आइए जानते हैं –

  • समानता एवं समावेशन
  • भागीदारी
  • अनुक्रियता
  • बहुमत
  • प्रभावशीलता दक्षता
  • पारदर्शिता
  • उत्तरदायिCelebrated

सुशासन दिवस क्यों और कैसे मनाया जाता है? Governance Day why and how Celebrated

Sushan Diwas 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलब्ध में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है I इस दिन देशभर के विभिन्न जगहों पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं I जिसमें लोगों को सुशासन के प्रति जागरूक करने का काम भी किया  जाता है I विशेष तौर पर सरकारी दफ्तर और संस्थानों  को सुशासन के माध्यम से आम नागरिक के साथ अपने संपर्क कैसे मजबूत करने उसके बारे में व्यापक जानकारी दी जाती है I स्कूल और कॉलेजों में सुशासन दिवस के दिन निबंध नाटक पत्र लेखन वाद विवाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसी चीजें आयोजित की जाती हैं I जिसमें छात्र बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इस दिन पुरस्कृत किया जाता है I सबसे महत्वपूर्ण बात है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को भी सुशासन दिवस मनाना चाहिए ताकि उसके अंदर सुशासन जैसे गुण विकसित हो सके

FAQ’s Sushan Diwas 2022

Q. सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. सुशासन दिवस 25 दिसंबर को भारत में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है I

Q. सुशासन दिवस मनाने की घोषणा कब की गई?

Ans. 2015 में सुशासन दिवस मनाने की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया I

See also  फ्रेंडशिप डे पर स्लोगन, नारे, पोस्टर, संदेश | Friendship Day Slogan, Poster Message, Quotes in Hindi

Q.  सुशासन का अर्थ क्या है?

Ans. सुशासन का अर्थ होता है ऐसी सरकारी व्यवस्था का संचालन करना जो जवाबदेही पारदर्शी हो जिसके प्रति जनता के मन में विश्वास हो की जनता और सरकार के बीच में संबंध मजबूत हो तभी जाकर देश का संचालन कर पाना संभव हो पाएगा I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja