Ayushman Bharat Hospital List Kolkata | आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कोलकाता | PMJAY Hospital List Kolkata

Ayushman Bharat Hospital List Kolkata

देश के प्रत्येक राज्य में नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने हेतु 14 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत मिशन (Ayushman Bharat Mission) के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) शुरू कि गई। PMJAY के तहत पात्र परिवारों को ₹5 लाख का कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है। यह इलाज केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत हॉस्पिटल में नि:शुल्क किया जाता है। कोलकाता के नागरिक अपने नजदीकी निजी एवं सरकारी अस्पताल में ₹5 लाख तक का इलाज करवा सकते हैं। Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत अधिकृत Ayushman Bharat Hospital List Kolkata ऑनलाइन pmjay.gov.in पोर्टल पर सूचीबद्ध की गई है। यहां से आप बीमारी के अनुसार हॉस्पिटल का चुनाव कर सकते हैं। तो चलिए हम जानते हैं, आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कोलकाता ऑनलाइन कैसे देखें।

Ayushman Bharat Hospital List Kolkata

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत  शुरू की गई। इस योजना में 1400 से अधिक हेल्थ पैकेज को शामिल किया गया है।  जिसमें गंभीर बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, कीमोथेरेपी, सीटी स्कैन जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज एवं जांच शामिल है। यह सभी जांच एवं इलाज ₹5 लाख तक केंद्र सरकार द्वारा नि:शुल्क मुहैया करवाया जाता है। सरकार द्वारा आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता एवं उचित इलाज में सक्षम अस्पतालों को स्टार रेटिंग के अनुसार शामिल किया गया है। कोलकाता के कुछ ऐसे अस्पताल जो निजी एवं सरकारी अस्पताल हो सकते हैं। इन सभी अस्पतालों की मुख्य विशेषता यह है की आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत तैयार की गई गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो करते है।

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट देहरादून 2023 | Ayushman Bharat Hospital List Dehradun  ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

पीएम जन आरोग्य योजना के पात्र परिवार

पीएम जन आरोग्य योजना (PM Jan Arogya Yojana) के अंतर्गत आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों को शामिल किया गया है। इन सभी परिवारों की पात्रता इस प्रकार है:-

  • आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी में हो सकते है।
  • वह परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष के बीच का कोई पुरुष सदस्य नहीं है।
  • ऐसे परिवार जिनके पास खुद के घर नहीं है।
  • वह परिवार जिसमें कोई विकलांग जन है तथा कमाई के श्रोत नहीं है।
  • भूमिहीन परिवार।
  • आदिवासी समुदाय के परिवार ।
  • बंधुआ मजदूर।
  • वह परिवार जो एक कमरे के घर में रहते हैं जिसमें दीवारें और छत ठीक नहीं है।
  • मैनुअल स्कैवेंजर

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कोलकाता

 आयुष्मान भारत मिशन से जुड़े कोलकाता के हॉस्पिटल लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए  आप नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले दिए गए ऑफिशल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें और पोर्टल पर आ जाए।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Find Hospital पर क्लिक करें।
  • यहाँ वेस्ट बंगाल स्टेट, जिला, स्पेशलिटी हॉस्पिटल नेम आदि दर्ज करने होंगे।
  • इसके अतिरिक्त प्राइवेट हॉस्पिटल, पब्लिक हॉस्पिटल, नॉनप्रॉफिट हॉस्पिटल तथा प्रॉफिट हॉस्पिटल का चयन कर सकते हैं।
  • हॉस्पिटल लिस्ट सर्च करने के लिए आप को स्पेशलिटी को भी प्राथमिकता दे सकते हैं।

संपूर्ण विवरण दर्ज करने के पश्चात सर्च पर क्लिक करें। संपूर्ण लिस्ट आपके सामने होगी।

PMJAY Hospital List Kolkata 2023

Hospital NameStateHospital ContactHospital Type
CAPF CH BSF KOLKATAWEST BENGAL9530837787
UNIT MI ROOM 167WEST BENGAL7908419669
Chittaranjan National Cancer InstituteWEST BENGAL6290235004
Netaji Subhas Chandra Bose Cancer Hospital A Unit Of Himadri Memorial Cancer Welfare TrustWEST BENGAL9330074252Public
B.R.Singh Eastern Railway Hospital KolkataWEST BENGAL9002021569
Ruby General HospitalWEST BENGAL7003172761Private(For Profit)
PEERLESS HOSPITEX HOSPITAL AND RESEARCH CENTER LIMITEDWEST BENGAL9831274579Private(For Profit)
Dafodil Hoispitals Pvt LtdWEST BENGAL9830028504Private(For Profit)
ATULYA DIAGNOSTICSWEST BENGAL6291336019
B P PODDAR HOSPITAL & MEDICAL RESEARCH LTDWEST BENGAL9073381127Private(For Profit)
DESUN HOSPITAL & HEART INSTITUTE (A UNIT OF P.N.MEMORIAL NUROCENTRE & RESEARCH INSTITUTE LTD )WEST BENGAL9831447756Private(For Profit)
MAA DURGA DIAGNOSTIC CENTREWEST BENGAL8013151352
NORTH CITY DIAGNOSTIC CENTRE PVT LTDWEST BENGAL9836455193
NORTH CITY HOSPITAL & NEURO INSTITUTE PVT LTDWEST BENGAL9830204947Private(For Profit)
SAROJ GUPTA CANCER CENTRE AND RESEARCH INSTITUTEWEST BENGAL7980512395Private(For Profit)
SPECTRA EYE FOUNDATION PVT. LTDWEST BENGAL7980304624
DR AGARWALS HEALTH CARE LIMITEDWEST BENGAL8961462665Private(For Profit)
DR. NIHAR MUNSHI EYE FOUNDATIONWEST BENGAL9830490344
KASTURI MEDICAL RESEARCH CENTER (P) LTDWEST BENGAL8336925885Private(For Profit)
S SERUM ANALYSIS CENTRE PVT LTDWEST BENGAL9477085590
N G MEDICARE & CALCUTTA HOPE INFERTILITY CLINIC-KOLKATAWEST BENGAL9874425690
CENTRE FOR SIGHT AJC BOSE ROAD A UNIT OF NEW DELHI CENTRE FOR SIGHT LTD.WEST BENGAL7428891472Private(For Profit)
SHRADHA HEALTH CARE PVT. LTD.WEST BENGAL9831598802Private(For Profit)
SILVERLINE EYE HOSPITALWEST BENGAL8240294009Private(For Profit)
APOLLO GLENEAGLES HOSPITAL LIMITEDWEST BENGAL9804000347Private(For Profit)
KOTHARI MEDICAL CENTREWEST BENGAL8697708141Private(Not For Profit)
Rabindranath Tagore International Institute of Cardiac SciencesWEST BENGAL8420000627Private(For Profit)
B M Birla Heart Research CentreWEST BENGAL8100905016Private(Not For Profit)
THEISM ULTRASOUND CENTRE A Unit of Theism CEEMEC Pvt LtdWEST BENGAL6289808240
ASG Hospitals Pvt LtdWEST BENGAL9804711128Private(For Profit)
Repose Clinic & Research centre Pvt. LtdWEST BENGAL9830375794Private(Not For Profit)
PRIYAMVADA BIRLA ARAVIND EYE HOSPITALWEST BENGAL9831667733Private(Not For Profit)
DISHA HOSPITALS PVT LTD NEW TOWNWEST BENGAL9830013731Private(For Profit)
FORTIS HOSPITALS LTDWEST BENGAL9832321170Private(For Profit)
Ruby General Hospital LtdWEST BENGAL7003172761Private(For Profit)
Medica Superspecialty HospitalWEST BENGAL8585069898Private(For Profit)
CENTENARY HOSPITAL KOLKATA PORT TRUSTWEST BENGAL9831115804
85&179Bn HospitalWEST BENGAL9433060678
SECTOR HOSPITAL KOLKATAWEST BENGAL9475449379
ALOKA MEDICARE PVT LTDWEST BENGAL8335844459
MEDINOVA DIAGNOSTIC SERVICES LIMITEDWEST BENGAL9748778844
BELLE VUE CLINICWEST BENGAL9836193420
KASTURI MEDICAL CENTRE PVT.LTDWEST BENGAL8336925885
SURAKSHA DIAGONOSTIC PVT.LTDWEST BENGAL7595055047
SURAKSHA DIAGONOSTIC PVT.LTDWEST BENGAL7595055047
SRL LIMITEDWEST BENGAL9804776614
PEERLESS HOSPITAL CITY DIAGNOSTIC CENTREWEST BENGAL7431074722

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कोलकाता PDF Download

Hospital List Download:

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट हरियाणा 2023 | PMJAY Hospital New List | Haryana Ayushman Card Hospital List ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

FAQ’s Ayushman Bharat Hospital List Kolkata

Q. आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कोलकाता ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कोलकाता के निजी एवं सरकारी अस्पताल सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अंतर्गत आते हैं। तथा स्टार रेटिंग को फॉलो करते हैं। उन्हें ऑफिशल पोर्टल पर सूचीबद्ध किया गया है। आप पोर्टल पर विजिट कर के ऊपर दी गई प्रक्रिया से कोलकाता हॉस्पिटल लिस्ट देख सकते हैं।

Q. जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट कोलकाता कैसे चेक करें?

Ans. पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी उचित  दर एवं बीमारियों का गहनता से इलाज करने में सक्षम अस्पतालों को शामिल किया गया है। योजना अंतर्गत शामिल अस्पतालों की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए /pmjay.gov.in पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Q. जन आरोग्य योजना में कितने रुपए तक नि:शुल्क इलाज होता है?

Ans. पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार ₹5 लाख तक कैशलेस इलाज करवा सकते हैं। यह इलाज सरकार द्वारा अधिकृत स्टार रेटिंग अस्पतालों में  होगा। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja