अनुपम मित्तल का जीवन परिचय | Anupam Mittal Biography in Hindi

Anupam Mittal Biography

Anupam Mittal Biography in Hindi:- अनुपम मित्तल भारत के एक जाने-माने उभरते हुए स्टार्टअप बिजनेस मैन है I इसके अलावा अनुपम मित्तल पीपुल्स ग्रुप के संस्थापक और सीईओ,अनुपम मित्तल Shaadi.com के संस्थापक भी हैं I ऐसे में इस महान शख्सियत के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता आपके मन में जरूर आती होगी की अनुपम मित्तल का प्रारंभिक जीवन परिचय शिक्षा परिवार Shaadi.com बिजनेस की शुरुआत शार्क टैंक (Shark Tank India) में अनुपम मित्तल जज के रूप में कुल संपत्ति सोशल मीडिया लिंक अगर आप इन सब के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय

विनीता सिंह का जीवन परिचय

अमित जैन का जीवन परिचय

Anupam Mittal Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामअनुपम मित्तल
साल2023
कौन हैShaadi com (शादी डॉट कॉम) के संस्थापक
उम्र कितनी है51 साल 2022 के मुताबिक
संपत्ति कितनी है25 मिलियन डॉलर

Shaadi.com (शादी डॉट कॉम)

Shaadi.com मित्तल के द्वारा संचालित एक matrimony वेबसाइट है जहां पर जाकर आप अपना जीवन साथी आसानी से खोज सकते हैं I  ऐसे में आज के समय में शादी का एक मशहूर मेट्रोमोनी वेबसाइटों में से एक है I

 प्रारम्भिक जीवन परिचय | Anupam Mittal Biography

अनुपम मित्तल का जन्म 23 दिसंबर 1971 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था।  उनके पिता का नाम गोपाल कृष्ण मित्तल और माता का नाम भगवती देवी मित्तल है। उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी इसलिए हम कह सकते हैं कि उनको उस प्रकार का संघर्ष नहीं करना पड़ा जो कि दूसरे लोगों को करना पड़ता है क्योंकि उनका जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ था

See also  जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय | Magician Suhani Shah Biography in Hindi (शिक्षा, करियर, नेटवर्थ, रोचक तथ्य)
पूरा नामअनुपम मित्तल
प्रसिद्ध हैशार्क टैंक इंडिया के जज Shaadi.com के फाउंडर
जन्म स्थानमुंबई
जन्मतिथि23 दिसंबर 1971
शैक्षणिक योग्यतापोस्ट ग्रेजुएट
स्कूलडॉन बॉस्को स्कूल
कॉलेजमैकगिल यूनिवर्सिटी ,कनाडा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
नागरिकताभारतीय
कुल संपत्ति25 मिलियन डॉलर

अनुपम मित्तल की शिक्षा | Education of Anupam Mittal

अनुपम मित्तल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र के स्कूल और कॉलेजों से प्राप्त किए इसके बाद बोस्टन कॉलेज, मैसाचुसेट्स संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व छात्र हैं। इन्होंने 1994 से 1997 तक Operation and strategic management में MBA किया।

 परिवार | Family of Anupam Mittal

पिता का नामगोपाल कृष्ण मित्तल
माता का नामभगवती देवी मित्तल
भाई का नामनहीं है
बहन का नामनहीं है
पत्नी का नामआंचल कुमार (मॉडल
बच्चों का नामएक बेटी (नाम ज्ञात नहीं

करियर की शुरुआत | Anupam Mittal Career Start

जैसा कि हमने आपको बताया कि इनका जन्म मारवाड़ी परिवार में हुआ था इसलिए बचपन से ही इनके ऊपर बिजनेस का विशेष प्रभाव था और उन्होंने अपने पिताजी का बिजनेस ज्वाइन किया लेकिन वहां भी उनको असफलता हाथ लगी इसके बाद वह शॉप में कॉटन एक्सपर्ट की पढ़ाई करने चले गए लेकिन वहां भी उनको असफलता हाथ लगी इसके बाद उन्होंने अपना एमबीए कंप्लीट किया और MicroStrategy नाम की कंपनी के साथ जोड़कर प्रोडक्ट नजर के रूप में काम करने लगे उस समय यूरोप के मार्केट में अच्छी खासी ग्रोथ देखी जा रही थी यह तो उन्होंने सोचा क्यों निवेश किया जाए और उन्होंने वहां पर पैसे लगाने शुरू किए I उन्होंने वहां से अच्छे खासे पैसे कमाए I फिर उन्होंने दूसरे कई प्रकार के फाइनेंसियल कंपनी में पैसे निवेश किए लेकिन उसी समय मार्केट में ऐसा तूफान आया कि उनके सारे पैसे डूब गए  I इसके बाद वह भारत आ गए और सोचने लगे यह कौन सा बिजनेस शुरू करें उसके बाद ही उनके मन में शादी डॉट कॉम बिजनेस शुरू करने का ख्याल है और उन्हें इसकी शुरुआत की और इस बिजनेस में उनको अच्छी खासी सफलता मिली I

See also  नरेश गोयल जीवन परिचय | Naresh Goyal-Founder of Jet Airways Biography in Hindi (Family, Networth, Career, Age)

 Shaadi.com बिज़नेस की शुरुआत

Shaadi.com बिजनेस की शुरुआत करने के पीछे एक रोचक कहानी है कहा जाता है कि एक बार उनके घर में पंडित जी उनके लिए लड़की का रिश्ता लेकर आए तब उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना ऐसी एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाई जाए जहां पर लोग अपना जीवन साथी आसानी से हो सके और तभी उनके मन में शादी कम बिजनेस शुरू करने का ख्याल आया लेकिन शादी डॉट कॉम डोमेन की कीमत ₹2500000 थी और उनके पास इतने पैसे नहीं थे फिर भी उन्होंने जहां-तहां से पैसे उधार लेकर इस डोमेन को खरीदा और shaadi com बिजनेस की शुरुआत 1997 में किया था उस समय के जमाने में भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल उतना अधिक नहीं होता था लेकिन फिर भी लोग इस वेबसाइट पर विजिट अपना जीवनसाथी खोजा करते थे I

कंपनी का मुख्य बाजार भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहता है और इसका संचालन कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में भी है। 2008 तक उनकी कंपनी एशियाई लोग की पहली पसंद थी 2011 में एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 मिलियन कंपनी के उपयोग करते थे और आज की तारीख में 30 मिलियन से अधिक उपयोग करता इस कंपनी के पास है तो इससे आप समझ सकते हैं कि कंपनी कितनी मशहूर है और यहां पर कोई भी व्यक्ति अपना प्रोफाइल बना सकता है और अपने पसंद के मुताबिक जीवनसाथी का यहां पर चयन भी कर सकता है I

अनुपम मित्तल के अन्य बिज़नेस | Anupam Mittal Organizations Founded

अनुपम मित्तल ने बिज़नेस की दुनिया में कम उम्र में अच्छा प्रदर्शन किया है शादी डॉट कॉम की अपार सफलता के बाद इन्होने कुछ और बिज़नेस शुरू किया है:-

See also  सूरदास का जीवन परिचय | Surdas Biography in Hindi | सूरदास पद एवम दोहे अर्थ सहित
Organizations NameLive Link
Shaadi.comClick Here
Makaan.comClick Here
People GroupClick Here
MaujClick Here

शार्क टैंक में अनुपम मित्तल जज के रूप में | Shark Tank India Judges

वर्तमान में अनुपम मित्तल एक निवेशक के रूप में Sonyliv बिजनेस रियलिटी शो Shark Tank India का हिस्सा हैं। आप लोगों को मालूम है कि इस रियलिटी शो में स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने वाले सफल बिजनेसमैन के लोग अपनी विचारधारा और बिजनेस आइडिया को लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं ताकि कोई भी व्यक्ति उनके बिजनेस आइडिया से प्रेरित होकर अपना खुद का कोई स्टार्टअप बिजनेस शुरू कर सकें I

अनुपम मित्तल की सम्पति | Net Worth Anupam Mittal

अनुपम मित्तल की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो 25 मिलियन डॉलर उनकी कुल संपत्ति है अगर आप उसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट करते हैं तो 100 करोड़ के लगभग एक अनुमानित राशि है उससे अधिक भी उनकी संपत्ति हो सकती है I

सोशल मीडिया लिंक्स  Social Media

Twitter  click here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Anupam Mittal Biography in Hindi

Q.अनुपम मित्तल कौन है ?

पुल्स ग्रुप के संस्थापक और सीईओ,अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के संस्थापक भी हैं 

Q शादी कॉम के संस्थापक कौन हैं?

Ans.shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल है I

Q.अनुपम मित्तल की पत्नी का क्या नाम है?

Ans.आंचल मित्तल

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja