श्रेयस अय्यर (क्रिकेटर) जीवन परिचय | Shreyas Iyer Biography in Hindi (जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड, पुरुस्कार व सम्मान)

Shreyas Iyer Biography in Hindi

श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi | भारत में आज के समय युवा टैलेंटेड क्रिकेटरों एक टीम भारतीय क्रिकेट टीम बोर्ड के द्वारा बनाया जा रहा है ताकि आने वाले भविष्य में भारत के क्रिकेट टीम को और भी ज्यादा मजबूत किया जा सके ऐसे में आप लोगों ने Shreyas Iyer का नाम जरुर सुना होगा जो एक मल्टी टैलेंटेड राइट हैंड मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन राईट-आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर भी है हम आपको बता दे की कुछ लोग इन्हें दूसरा वीरेंद्र सहवाग भी कहते हैं क्योंकि इनकी खेलने की शैली वीरेंद्र सहवाग की जैसी है |

बाल्यावस्था से इनका सपना क्रिकेटर बनने का था जिसके लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम किया था | हम आपको बता दें कि आईपीएल में  कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी है | हम आपको बता दे की  Shreyas Iyer आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं | ऐसे में लोगों के मन में इस युवा बल्लेबाज के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता और भी तेजी के साथ बढ़ रही है कि आखिर में श्रेयस अय्यर  कौन है? प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, कुल संपत्ति, गर्लफ्रेंड, अवार्ड, सोशल मीडिया लिंक इत्यादि संबंधित पूरी जानकारी आप चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Cricketer Shreyas Iyer Biography in Hindi के बारे में डिटेल जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ेगा, चलिए जानते हैं |

श्रेयस अय्यर जीवन परिचय | Cricketer Shreyas Iyer Wiki in Hindi- Overview

नाम (Name)श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
पूरा नाम (Full Name)श्रेयस संतोष अय्यर
जन्म (Birth date)6 दिसंबर 1994
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
गृहनगर (Home Town)मुंबई
उम्र (Age)27 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर
बल्लेबाजी शैलीआक्रामक
हाइट (Height)5 फीट 11 इंच
वेट (Weight)65 kg
टीम (Teams)भारतीय क्रिकेट टीम
ICC रैंकिंग (ICC Ranking 2023)35
घरेलू क्रिकेट टीममुंबई
आईपीएल टीम (IPL Team)दिल्ली डेयरडेविल्स
आईपीएल टीम 2022 (IPL Team 2023 )कोलकाता नाइट राइडर्स
बल्लेबाजी (Batting style)दाएं हाथ बल्लेबाज
बॉलिंग (Bowling)राइट आर्म लेग ब्रेक
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)25 नवंबर 2021 बनाम न्यूजीलैंड (कानपुर)
वनडे डेब्यू (ODI Debut)10 दिसंबर 2017 बनाम श्रीलंका ,धर्मशाला (हिमाचल-प्रदेश)
T20 डेब्यू1 नवंबर 2017 बनाम न्यूजीलैंड (दिल्ली)
इंडियन क्रिकेट जर्सी नंबर (Jersey Number)# 41
स्कूल (School)एंटोनियो स्कूल और डॉन बोस्को
कॉलेज (College)आर-ए-पोदार कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स
शिक्षा (Education)स्नातक
वैवाहिक स्थिति (Marital Statusअविवाहित
क्रिकेट कोच का नाम ( Coach Name) 
हॉबी (Hobby)स्विमिंग करना ,टेनिस, फुटबॉल और गोल्फ देखना
जाति (Caste)ब्राह्मण
धर्म (Religion)हिंदू
कुल संपत्ति ( Net worth)7 मिलियन डॉलर के आसपास

श्रेयस अय्यर का प्रारंभिक जीवन (Shreyas Iyer Early Life)

श्रेयस अय्यर जीवनी – श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई के चेंबूर में हुआ थाद हिंदू के साथ एक साक्षात्कार में अय्यर ने उल्लेख किया कि उनके पूर्वज केरल के त्रिशूर से हैं। उनके परिवार की पृष्ठभूमि मिडिल क्लास फैमिली की है |  बचपन से इनका सपना क्रिकेटर बनने का था इसके लिए इन्होंने क्रिकेट अकादमी में एडमिशन भी करवाया था  इन्हें क्रिकेटर बनने में उनके माता-पिता की भूमिका अहम रही है क्योंकि उनके माता-पिता ने इनका हर कदम पर  इनको सपोर्ट किया है |

See also  भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल का जीवन परिचय | Harleen Deol Biography in Hindi (Family, Career, Education, ODI मैच रिकार्ड्स)

 श्रेयस अय्यर शिक्षा (Shreyas Iyer Education)

 उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में स्थित  डॉन बॉस्को हाई स्कूल, से पूरा किया इसके बाद इन्होंने माटुंगा और रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, कॉलेज से अपनी  स्नातक की शिक्षा को पूरा किया हम आपको बता दें कि इनका मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था और पूरा फोकस क्रिकेट पर ही रहता था | इनके क्रिकेट कोच का नाम प्रवीण आमरे है उन्होंने ही श्रेयस को क्रिकेट में शुरुआती दिनों में  प्रशिक्षित किया था |

श्रेयस अय्यर का परिवार (Shreyas Iyer Family)

पिता (Father Name)संतोष अय्यर (बिजनेसमैन)
माता (Mother Name)रोहिणी अय्यर
बहन (Sister)1
भाई (Brother)कोई नहीं
पत्नी (Wife)अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं

श्रेयस अय्यर का घरेलू क्रिकेट करियर (Domestic Cricket Career)

  • 2014 में अय्यर ने ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम की तरफ से उन्हें खेलने का मौका मिला था जहां उनका प्रदर्शन काफी  अच्छा रहा था
  • 2014 में मुंबई क्रिकेट ए टीम के लिए इन्हें खेलने का मौका मिला
  • 2014-15 विजय हजारे ट्रॉफी में इन्हें खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने उस 54.60औसत से 273 रन बनाए थे। जिसके साथ ही उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर को शुरू किया
  • 2016-17 के रणजी ट्रॉफी में अय्यर ने 42.64 की औसत से 2 शतक और 2 अर्द्धशतक सहित 725 रन बनाए।
  • 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी  टूर्नामेंट के लिए उन्हें मुंबई का उप कप्तान नियुक्त किया गया ।
  • 2018 में अय्यर को 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया B टीम के लिए कप्तान नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें:-

SR. No.प्रमुख भारतीय क्रिकेटर से समन्धित जीवनी:-
1.भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल जीवन परिचय
2.रोहित शर्मा का जीवन परिचय
3.रिंकू सिंह का जीवन परिचय
4.रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय
5.अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय
6.महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय
7.ऋषभ पंत का जीवन परिचय
8.यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय

श्रेयस अय्यर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Career)

 नीचे हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट वनडे T20 और टेस्ट करियर सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे:-

See also  हजरत अली का जन्मदिन 2023 | Hazrat Ali Birthday

श्रेयस अय्यर का वनडे करियर

Shreyas Iyer One Day Career: श्रेयस अय्यर अपना पहला वनडे मैच 10 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ किया था हालांकि इस मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा अब तक कुल मिलाकर वह 33 वनडे मैच खेल सके हैं जिनमें उन्होंने 48.11 की औसत से 1299 रन बनाए हैंश्रेयस अय्यर ने अब तक अपने वनडे करियर में 2 शतक तथा 12 अर्धशतक बना लिया है | 18 दिसंबर 2019 को उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते अय्यर ने एक ओवर में 31 रन बनाए जो भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में एक ओवर में एक बल्लेबाज के द्वारा बन गया अधिक रनों का रिकॉर्ड  रिकॉर्ड है |

श्रेयस अय्यर का T20 करियर | Shreyas Iyer T20 Career

श्रेयस अय्यर ने T20 में डेब्यू 1 नवंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ किया था अब तक उन्होंने कुल मिलाकर T20 में 48 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 31 . 61 की औसत से 1043 रन बनाए हैं, T20 में श्रेयस अय्यर ने  शून्य शतक तथा 7 अर्धशतक बनाया है |

श्रेयस अय्यर का टेस्ट कैरियर | Shreyas Iyer Test Career

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में डेब्यू 25 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था | श्रेयस अय्यर के द्वारा कुल मिलाकर 5 टेस्ट मैच खेले हैं | जिसमे 46.89 की औसत से 422 रन बनाए हैं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में श्रेयस अय्यर ने अब तक टेस्ट में 1 शतक तथा 3 अर्धशतक बनाए हैं |

Also Read: 21+सर्वश्रेष्ठ नैतिक शिक्षाप्रद हिंदी में लघु कहानियां

श्रेयस अय्यर रिकॉर्ड (Shreyas Iyer Record)

  • 2014 वर्ल्ड कप अंडर-19  टूर्नामेंट में लगातार पांच हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है |
  • 2014 में  उन्होंने ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम की तरफ से तीन मैच खेला था जहां पर उन्होंने 171 उच्चतम स्कोर बनाया इसके  के साथ 99 के औसत से 297 रन बनाए
  • 2015-2016 रंजीत ट्रॉफी के टूर्नामेंट में उन्होंने 13 पारी खेली थी | जहां पर उन्होंने 930 रन बनाए थे | जहां पर उन्होंने 3 शतक और चार हाफ सेंचुरी बनाए थे | इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने डबल सेंचुरी भी बनाया है एक दोहरा शतक बनाया।
See also  Peyush Bansal Biography in Hindi | पीयूष बंसल का जीवन परिचय

श्रेयस अय्यर पुरुस्कार व सम्मान | Shreyas Iyer Awards and Honors

Yearपुरुस्कार व सम्मान (Awards and Honors)
2015 आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया था |
2016 रंजीत ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने के लिए उन्हें में एस वी राजद्यक्ष ट्रॉफी का पुरस्कार उन्हें दिया गया |
2016 CEAT क्रिकेट रेटिंग द्वारा भारतीय घरेलू क्रिकेटर ऑफ द इयर अवार्ड से उनको नवाजा गया |

श्रेयस अय्यर नेटवर्थ (Shreyas Iyer Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के माने तो श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपए में 53 करोड रुपए होते हैं |इनकी सालाना इनकम 1.7 मिलियन डॉलर है इसके अलावा इन्हें कई प्रकार के कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापन में मिलते हैं उनसे भी उनकी कमाई होती है |

Shreyas Iyer Social Media Accounts:-

Account NameLinks
Instagram AccountClick Here
Facebook Account ➛Click Here
Twitter Account ➛Click Here

निष्कर्ष:

हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Shreyas Iyer Biography in Hindi (श्रेयस अय्यर बायोग्राफी) आपको पसंद आया होगा ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई  सवाल है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे यदि आप जीवन परिचय से संबंधित आर्टिकल प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर ले जैसे ही कोई नई पोस्ट आएगी उसकी जानकारी आपको तुरंत मिल जाएगी तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

FAQ’s: Shreyas Iyer Biography in Hindi

Q. श्रेयस अय्यर के पिता का नाम क्या है?

Ans श्रेयस अय्यर के पिता का नाम संतोष अय्यर है |

Q 2. श्रेयस अय्यर के माता का नाम क्या है?

Ans श्रेयस अय्यर के माता का नाम रोहिणी अय्यर है |

Q 3. श्रेयस अय्यर की वैवाहिक स्थिति क्या है?

Ans श्रेयस अय्यर अभी तक शादी नहीं की है |

Q 4. श्रेयस अय्यर किस देश के नागरिक है?

Ans श्रेयस अय्यर  भारत के नागरिक हैं |

Q 5. श्रेयस अय्यर  भारत के कौन से राज्य के रहने वाले निवासी हैं?

Ans श्रेयस अय्यर  महाराष्ट्र राज्य में निवास करते हैं |

Q 6. श्रेयस अय्यर का जन्म कब हुआ था?

Ans श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 हुआ था |

Q 7. श्रेयस अय्यर किस धर्म से है?

Ans श्रेयस अय्यर हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja