Vijay Shekhar Sharma : कौन है Paytm Founder विजय शेखर शर्मा, जानें कहानी, परिवार,नेट वर्थ के बारे में 

Vijay Shekhar Sharma Biography in Hindi

Vijay Shekhar Sharma Biography in Hindi : विजय शेखर शर्मा भारत के एक प्रसिद्ध उद्यमी, पेटीएम के संस्थापक और सीईओ हैं, जो देश में अग्रणी मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों में से एक है। 8 जुलाई, 1978 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उनका जन्म हुआ था। विजय शेखर शर्मा आजकल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं’ क्योंकि आरबीआई (RBI) के द्वारा पेटीएम (Paytm) में पैसे जमा करने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया हैं। हम सभी लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं जो एक यूपीआई एप (UPI APP) से इसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और आप पेटीएम में द्वारा लांच किया गया पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसे भी जमा कर सकते हैं।

ऐसे में हर एक व्यक्ति विजय शेखर शर्मा के जीवन के बारे में जानना चाहता है कि विजय शर्मा कौन है? प्रारंभिक जीवन’ शिक्षा’ परिवार ‘सोशल मीडिया लिंक कुल संपत्ति | Bio, Paytm Stake, Education, Family के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में Vijay Shekhar Sharma Jeevan Parichay के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको प्रदान करेंगे आर्टिकल पर बने रहेगा चलिए जानते हैं:- 

Vijay Shekhar Sharma Biography-Overview 

नामविजय शेखर शर्मा
पेशाव्यवसायी
कुल संपत्ति1.2 अरब
के लिए जाना जाता हैपेटीएम के संस्थापक और सीईओ (CEO)
पुरस्कारयश भारती
जन्म की तारीख7 जून 1978
जीवनसाथी का नामMridula Parashar
बच्चे का नामविवान शर्मा
से पढ़ाई कीदिल्ली विश्वविद्यालय
माता – पिता का नामपिता का नाम सुलोम प्रकाश हैमाता का नाम आशा शर्मा है
राष्ट्रीयताभारतीय

Also Read: आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जीवन परिचय

कौन है Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा | Founder of Paytm

Vijay Shekhar Sharma Wikibio: विजय शेखर शर्मा का नाम भारतीय अरबपतियों की सूची में शामिल किया गया है इन्होंने वन97 कम्युनिकेशंस , पेटीएम पेमेंट्स बैंक, पेटीएम जैसे कंपनी स्थापित की हैं। उनके पास आज के समय 8840 करोड़ रुपए (1.36 अरब डॉलर) रुपए  की संपत्ति उनके पास हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के अरबपति हैं।  

कौन हैं पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा | Who is the Owner of Paytm 

Vijay Shekhar Sharma Wikipedia in Hindi: पेटीएम कंपनी के मालिक का नाम विजय शेखर शर्मा हैं। विजय शेखर शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गॉव विजयगढ़ 8 जुलाई 1973 को हुआ था उनका पालन पोषण एक साधारण सा परिवार में हुआ है उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे और उनकी मां एक कुशल हाउसवाइफ हैं। उन्होंने सबसे पहले पेटीएम की पैरंट कंपनी  l One97 शुरू किया था इस कंपनी को शुरू करने के पीछे की कहानी भी काफी रोचक हैं।  जिस समय उन्होंने इस कंपनी को शुरू करने के बारे में सोचा उस जमाने में वह Startec नाम की कम्पनी में काम कर रहे थे। जो एयरटेल के लिए सॉफ्टवेयर बनती थीं।

See also  पंजाबी सिंगर (रैपर) शुभनीत सिंह का जीवन परिचय | Punjabi Rapper Subhneet Singh Biography in Hindi (education, Family, Life, Singer, Career etc.)

विजय शंकर ने देखा टेलीकॉम इंडस्ट्री तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में लोग स्मार्टफोन अधिक संख्या में खरीद रहे हैं अगर कैशलेस ट्रांजैक्शन का आईडिया लॉन्च किया जाए तो लोगों को अच्छा खासा फायदा होगा और साथ में एक नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। उन्होंने इस प्रस्ताव को One97 के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के सामने इसका प्रस्ताव रखा लेकिन’ कंपनी ने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि समय अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं थे। उसके बाद उन्होंने अपना पर्सनल इक्विटी का एक प्रतिशत का शेयर बेचकर 2010 में पेटीएम कंपनी स्थापित किया। इसके बाद मार्केट में पेटीएम ने किस प्रकार का धूम मचाए वह हम सभी लोग जानते हैं। 

Also Read: संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

पेटीएम विजय शेखर शर्मा | Paytm Vijay Shekhar Sharma 

पेटीएम कंपनी के संस्थापक का नाम विजय शंकर शर्मा है जिन्होंने 2010 में पेटीएम कंपनी की स्थापना की थी आज के वक्त मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके पीछे की वजह है कि आरबीआई के द्वारा 29 फरवरी 2024 के बाद अकाउंट और पेटीएम वॉलेट में नई जमा राशि स्वीकार नहीं की जाएगी।  

कौन हैं विजय शेखर शर्मा | Vijay Shekhar Sharma

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर, अलीगढ़ से आने वाले विजय ने अपनी कम उम्र में बहुत कठिन दिन देखे हैं। वह बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आये थे। उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे जबकि माँ एक गृहिणी थीं। 7 जून 1978 को जन्मे विजय की अंग्रेजी में कोई शैक्षणिक पृष्ठभूमि नहीं थी और इसलिए वह भाषा में काफी कमजोर थे।हालाँकि, जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि कॉलेज में टिके रहने के लिए उन्हें इस भाषा में महारत हासिल करने की ज़रूरत है और इसलिए, उन्होंने रॉक संगीत के बोल याद करके और अनुवादित किताबें पढ़कर अंग्रेजी सीखी। विजय इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन उनके पास इसके लिए कोचिंग पाने के लिए न तो पैसे थे और न ही संसाधन। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, “जहां चाह, वहां राह”, विजय भी किसी तरह 15 साल की उम्र में दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पहुंच गए। वहां से उन्होंने इंजीनियरिंग में बीटेक (B-Tech) का पढ़ाई पूरा किया। 

See also  सावित्री जिंदल कौन है? | जीवन परिचय | Savitri Jindal Biography in Hindi, Husband Name, India Richest Woman, Family, Net Worth 

Also Read: CM Rajasthan भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय

विजय शेखर शर्मा का प्रांरभिक जीवन | Vijay Shekhar Sharma Early Life

भारतीय प्रौद्योगिकी उद्यमी और करोड़पति कारोबारी विजय शेखर शर्मा का जन्म 7 जून 1978 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था। उनके परिवार के पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी साधारण है, उनके पिता सुलोम प्रकाश एक स्कूल शिक्षक के रूप में काम करते थे और उनकी माँ आशा शर्मा घर की देखभाल करती थीं।  

विजय शेखर शर्मा पर परिवार | Vijay Shekhar Sharma Family

पिता का नामसुलोम प्रकाश
माता का नामआशा देवी
पत्नी कामृदुला पाराशर
बच्चों नामविवान शर्मा

विजय शेखर शर्मा की शिक्षा | Vijay Shekhar Sharma Education

शर्मा की यात्रा अलीगढ़ के पास छोटे से शहर हरदुआगंज से स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (अब दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी) में शामिल होकर अपनी कॉलेज की शिक्षा शुरू की। उन्हें केवल 19 साल की उम्र में इंजीनियरिंग में बी.टेक पढ़ाई पूरी कर ली। 

Also Read: जन्नत जुबैर का जीवन परिचय

विजय शेखर शर्मा की शादी | Vijay Shekhar Sharma Marriage

विजय शेखर शर्मा ने 2005 में मृदुला पाराशर से शादी की थी उन्होंने कहा कि जब वह ₹10000 कमाते थे तो उनकी शादी नहीं हो रही थी’  परंतु सफल होने के बाद हर एक व्यक्ति अपनी बेटी का विवाह उनसे करवाना चाहता था क्योंकि उनके पास पैसे थे।

विजय शेखर शर्मा की पत्नी | Vijay Shekhar Sharma Wife 

विजय शेखर शर्मा की पत्नी का नाम मृदुला पाराशर माना जाता हैं। 

विजय शेखर शर्मा की कहानी | Vijay Shekhar Sharma Story 

1997 में, कॉलेज में रहते हुए, उन्होंने (indiasite.net) वेबसाइट की स्थापना की, जिसे बाद में उन्होंने केवल दो साल बाद 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रभावशाली राशि में बेच दिया। 2000 में, शर्मा ने वन97 कम्युनिकेशंस की स्थापना की, जो समाचार, क्रिकेट स्कोर, रिंगटोन, चुटकुले और परीक्षा परिणाम जैसी मोबाइल सामग्री सेवाओं में विशेषज्ञता वाली कंपनी है। इस बिजनेस में विजय शेखर शर्मा के जीवन में अहम बदलाव लाया और इसके माध्यम से ही उन्होंने 2010 में डिजिटल भुगतान करने वाली कंपनी पेटीएम लॉन्च किया था। इसके लिए पूरा पैसा उन्होंने अपनी जेब से लगाया था कहीं से भी उन्होंने एक पैसा लोन नहीं लिया था। पेटीएम ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और भारत के डिजिटल भुगतान परिदृश्य में एक अग्रणी खिलाड़ी बन गया। 2021 में पेटीएम कंपनी को उन्होंने आईपीओ (IPO) में लिस्टेड किया है जिसके माध्यम से उन्होंने $2.5 बिलियन की आश्चर्यजनक राशि उन्होंने जुटा था।  जिसके द्वारा उन्होंने पेटीएम कंपनी कंपनी का विस्तार दुनिया के दूसरे देशों में किया था। 

See also  सुष्मिता सेन जीवन परिचय | Sushmita Sen Biography in Hindi (उम्र, लव, शादी, परिवार,फिल्म)

विजय शेखर शर्मा नेट वर्थ | Vijay Shekhar Sharma Networth

विजय शेखर शर्मा की कुल संपत्ति आज के समय 2024 में लगभग 1.1 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है। पेटीएम में उनकी 19.42% हिस्सेदारी है। विजय शेखर शर्मा सैलानी की बात की जाए बात की जाए तो महीने में 4 करोड रुपए सालाना सैलरी लेते हैं। 

Conclusion:

उम्मीद करते हैं कि आपको विजय शेखर शर्मा की जीवन परिचय आपको पसंद आया होगा। आर्टिकल संबंधित अगर आपका कोई भी सुझाव या प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका उत्तर हम आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में  ऐसे में अगर आप बायोग्राफी संबंधित  अर्टिगा रेगुलर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को Book Mark कर ले  ताकि जब भी कोई नई पोस्ट हमारे वेबसाइट पर पब्लिश होगी उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी

FAQ’s: Vijay Shekhar Sharma Jivani

Q. पेटीएम सीईओ का वेतन क्या है?

Ans पेटीएम के फाउंडर और सीईओ के तौर पर विजय 4 करोड़ रुपये सालाना सैलरी लेते हैं।

Q. विजय शेखर शर्मा की पत्नी कौन है?

Ans विजय शेखर शर्मा का विवाह मृदुला शर्मा से हुआ है। विजय और मृदुला का एक बेटा है।

Q क्या पेटीएम के संस्थापक अरबपति हैं?  

Ans. विजय शेखर शर्मा एक अरबपति थे लेकिन 2022 में उन्होंने यह दर्जा खो दिया। उनकी वर्तमान कुल संपत्ति लगभग 1.1 बिलियन डॉलर है।

Q. Paytm का सबसे बड़ा शेयरधारक कौन है? 

Ans  पेटीएम का सबसे बड़ा शेयर होल्डर विजय शेखर शर्मा हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja