mParivahan Mobile App कैसे काम करता हैं | Digilocker व mParivahan App को बारीकी से समझें

mParivahan Mobile App

mParivahan Mobile App: भारत समेत संपूर्ण दुनिया में हो रहे डिजिटलीकरण को तो आप बखूबी जान ही चुके हैं। सरकारों द्वारा शुरू की गई सभी सेवाएं अब आप डिजिटल माध्यम से उपयोग करने वाले हैं। कुछ विभागों द्वारा डिजिटल सेवाएं (Digital services) जनता तक पहुंचाना शुरू कर दी गई है। कुछ सेवाएं आगामी दिनों में मिलने वाली है। आज हम बात कर रहे हैं भारत सरकार के परिवहन विभाग (Transport Department of the Government of India) द्वारा शुरू किया गया mParivahan mobile application यह एप्लीकेशन यातायात विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है। यदि आप two wheeler, four wheeler or heavy vehicle रखते हैं। तो आपके लिए mParivahan App का होना सुविधाजनक रहेगा।

आइए जानते हैं, एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन आपके लिए किस तरह उपयोग में आ सकता है? एमपरिवहन को मोबाइल में इंस्टॉल और लोगिन करने की प्रक्रिया क्या है? एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन पर क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध है? एमपरिवहन और डीजी लॉकर में क्या अंतर है? एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में सम्मिलित की जा रही है। इसलिए अंत तक इस लेख में बने रहिएगा और महत्वपूर्ण सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िएगा।

एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन क्यों बनाया गया | Why mParivahan mobile application was Development

जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत में यातायात दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी व्यक्तियों को सही समय पर सेवाएं उपलब्ध हो सके इसीलिए mParivahan App को डिजाइन किया गया है। ताकि आप अपनी गाड़ी से संबंधित सभी दस्तावेज जैसे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कॉफी (RC)  गाड़ी का  इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, (DL) पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, आदि को सहेज कर रख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर डिजिटल माध्यम से ही इसका उपयोग कर सकते हैं। यह सभी दस्तावेज आपको साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी। गाड़ी से जुड़े सभी दस्तावेजों को आप अपने साथ बिना किसी जोखिम के कैरी कर सकते हैं। सुरक्षित रख सकते हैं। इसीलिए परिवहन विभाग द्वारा जनता के लिए mParivahan mobile application को लॉन्च किया गया है। जो कि बेहद सुविधाजनक रहेगा।

See also  आधार कार्ड को सिंडिकेट बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें? link Aadhaar Card with Syndicate bank account

एम परिवहन मोबाइल एप्लीकेशन और डिजी लॉकर में अंतर | Difference Between mParivahan Mobile Application and Digi Locker

Digi Locker के बारे में तो आप बखूबी जानते हैं। इससे जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। इसी के साथ mParivahan मोबाइल एप्लीकेशन यातायात विभाग द्वारा शुरू की गई है। डीजी लॉकर एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप अपने निजी दस्तावेजों को सहेज कर रख सकते हैं जैसे:- PAN Card, Aadhar Card, Driving License, Passport, Voter ID, Marksheet Certificate यह सभी दस्तावेज Digi Locker पर सुरक्षित रखे जा सकते हैं। डीजी लॉकर भारत सरकार द्वारा लांच किया गया मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर जो भी दस्तावेज आप  डाउनलोड करते हैं, यह सभी दस्तावेज विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से ही डाउनलोड होते हैं। इसलिए आपके लिए किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहेगा।

Key points related to mParivahan APP

APP का नामmParivahan
Application लांच की गयीजनवरी 2017
किसने लांच कीश्री नितिन गडकरी परिवहन मंत्री
लाभार्थी कौन होंगेसम्पूर्ण भारतीय गाड़ी मालिक
एप्प उपलब्ध कराने का उद्देश्यवाहन के दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से सुरक्षित रखना
Application run onएंड्राइड और iOS दोनों प्रकार के मोबाइल फ़ोन में
एप्प कहाँ से डाउनलोड करेंगूगल प्ले स्टोर से
mParivahan पोर्टल लिंकparivahan.gov.in

एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन की विशेषताएं एवं लाभ | Features and Benefits of mParivahan Mobile Application

mParivahan Mobile Application भारतीय यातायात विभाग द्वारा शुरू की गई है। इस एप्लीकेशन पर गाड़ी से संबंधित सभी दस्तावेज को डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं। इससे जुड़े अनेक विशेषताएं एवं लाभ हैं जैसे:-

  • एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट RC डाउनलोड कर सहेजा जा सकता है।
  • मोबाइल एप्लीकेशन को कोई भी गाड़ी मालिक उपयोग कर सकता है।
  • एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से RTO विभाग से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसी भी दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए यह सूचना प्राप्त करने के लिए आपको RTO दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • एमपरिवहन एप्लीकेशन से लोगों को काफी मदद मिलेगी तथा उनका RTO में लगने वाला समय बच सकेगा।
  • एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन पर सहेजे गए सभी दस्तावेज ओरिजिनल दस्तावेज की तरह ही मान्य होंगे।
  • मोबाइल एप्लीकेशन पर सही जगह सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे। आपको गाड़ी से जुड़े दस्तावेज को साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
  • इस एप्लीकेशन को Android phone and iOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया गया है।
See also  Google Scholarship 2022 | छात्राओं को मिलेगी $1000 की स्कॉलरशिप

एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया | Process to Download mParivahan Mobile Application.

जो गाड़ी मालिक गाड़ी से जुड़े सभी दस्तावेज डिजिटल माध्यम से सहेज कर रखना चाहते हैं। तो इस एप्लीकेशन को आज ही डाउनलोड कर लीजिए और अपने मोबाइल में इंस्टॉल का रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। आइए जानते हैं कि आप इसे आसानी से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और लॉगइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • एमपरिवहन एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और इंस्टॉल कर लें।
  • इंस्टॉल करने के पश्चात आप इसे अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर ले।

एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन पर RC कैसे डाउनलोड करें How to Download RC on mParivahan Mobile Application

  • आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने के पश्चात मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • एप्लीकेशन होम पेज पर आपको गाड़ी से जुड़े दस्तावेज की सूची दिखाई देगी।
  • यहां पर आप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस सूचना आदि की सेवाएं ले सकते हैं।
How To Create Virtual RC in M parivahan Mobile Application Online
  • होम स्क्रीन पर दिखाई दे रहे add to dashboard RC पर टैप करें।
  • यहां पर आपको गाड़ी का चेचिस नंबर इंजन नंबर दर्ज करने के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • गाड़ी के चेसिस नंबर की लास्ट 4 डिजिट और इंजन नंबर के लास्ट 4 डिजिट दर्ज करें।
  • वेरिफिकेशन ऑप्शन पर टेप करें।
  • आपकी RC डेक्स बोर्ड पर ऐड हो जाएगी। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु:-  उक्त में बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, जैसे वर्चुअल आरसी, डीएल आदि को ऐड कर सकते हैं और डाउनलोड कर सहेज कर रख सकते हैं। यह सभी दस्तावेज ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड होंगे इसलिए पूर्णता वैध माने जाएंगे। ]

See also  व्यक्ति की मृत्यु के बाद PAN और Aadhaar Card को कैसे बंद करें? (जाने ऑनलाइन और ऑफलाइन)

NOTE:-  यहां पर आपको ध्यान यही रखना होगा कि जिस व्यक्ति के नाम पर गाड़ी पंजीकृत है। उसी के नाम से एप्लीकेशन रजिस्टर्ड होनी चाहिए तथा उसी मोबाइल नंबर से आपको OTP सत्यापन करना होगा।

एम परिवहन हेल्पलाइन नंबर

FAQ’s mParivahan Mobile App

Q. एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन पर आरसी कैसे डाउनलोड करें?

Ans. एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन में वर्चुअल आरसी, वर्चुअल डीएल को ऐड करने के लिए पहले एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन करें और ऊपर दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। आसानी से आप एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन पर आरसी और ड्राइवर लाइसेंस अपलोड कर पाएंगे।

Q. एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन और डीजी लॉकर में क्या अंतर है?

Ans.  एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन और डीजी लॉकर में कोई खास अंतर नहीं है। एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन भारत सरकार के यातायात विभाग द्वारा लांच किया गया है। इस एप्लीकेशन पर आप गाड़ी से जुड़े सभी दस्तावेज सहेज कर रख सकते हैं और डीजी लॉकर पर आप अपने निजी दस्तावेज सहेज कर रख सकते हैं। जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी मार्कशीट आदि।

Q.  एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन पर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे ऐड करें?

Ans.  एमपरिवहन मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप दिखाई दे रहे और ड्राइवर लाइसेंस ऑप्शन पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी को फील करें निश्चित तौर पर कम समय में ही दारू लाइसेंस को ऐड कर पाएंगे।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja