फ्रेंडशिप डे पर स्लोगन, नारे, पोस्टर, संदेश | Friendship Day Slogan, Poster Message, Quotes in Hindi

Friendship Day Slogan, Poster Message, Quotes in Hindi

फ्रेंडशिप डे पर स्लोगन ( Friendship Day Slogan) : अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप दिवस 30 जुलाई को पूरी दुनिया में मनाया जाता है और इसकी शुरुआत 1958 में अमेरिका में हुई थी लेकिन हम आपको बता दें कि फ्रेंडशिप डे दुनिया के देशों में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है उदाहरण के तौर पर भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले हफ्ते मे रविवार को मनाया जाता है और इस बार भारत में फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जाएगा क्योंकि रविवार 6 अगस्त को पड़ा है ऐसे में आप अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे पर मैसेज स्लोगन पोस्टर संबंधित चीजें शेयर करना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको Friendship Day Slogan, Poster Message, Quotes in Hindi के बारे में जानकारी देंगे आइए जानते हैं-

फ्रेंडशिप डे पर स्लोगन | Friendship Day Slogan

मित्रता सच्ची हो तो जान देती है,

समुद्र में गिरे आंसू भी पहचान लेती है।

दोस्ती में न कोई वार ना कोई दिन होता हैं,

ये तो वो एहसास हैं जिसमे बस यार होता हैं

ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ में,

बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में… ..

मित्रता सच्ची हो तो जान देती है,

समुद्र में गिरे आंसू भी पहचान लेती

दोस्ती करो तो ऐसे निभाना,

कि तुम्हारे दोस्ती की मिसाल दे सारा जमाना

मित्रता में कोई नियम नहीं होता,

पर अच्छे मित्र बिना कोई जीवन नहीं होता

दोस्ती हर पल साथ निभाती है,

ये गम में भी मुस्कुराना सिखाती

मित्र बिना है जीवन अपूर्ण,

मित्रता का बंधन करता है जीवन को परिपूर्ण

फ्रेंडशिप डे पर संदेश | Friendship Day Message

Friendship Day Message

पल भर में टूट जाए वो कसम नही,

दोस्त को भूल जाए वो हम नही,

तुम हमे भूल जाओ इस बात में दम नही,

क्यों की तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नही..

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

किसने कहा, मेरे दिल में मेहमान बन के आया कर.

ऐ-दोस्त,ये तेरी सल्तनत है, जब भी आए, सुलतान बनके आया कर

हैप्पी फ्रेंडशिप

बता और क्या मैं मंगू

मेरे रब से भला

दुआ काबुल हो गयी मेरी

दोस्त ,जब से तू मुझे मिला

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है!

Happy Friendship Day

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है किसी अपने का जिंदगी भर का साथ है यह तो दिलों का वह खूबसूरत एहसास है जिसके दम से रोशन यह सारी कायनात है!!

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर
हम खुदा को बहुत खुसनसीब मानते हैं

दोस्ती दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप मैसेज | Friendship Day Message In Hindi

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
पलकें कभी आंखों पर बोझ नहीं होतीं

तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023

हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा,
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023

कहो उसी से

जो कहे न किसी से

मांगो उसी से जो

दे-दे खुशी से

चाहो उसे

जो मिले किस्मत से

दोस्ती करो उसी से

जो निभाए हंसी से

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023

वादा तो नहीं करते की दोस्ती निभाएंगे

कोशिश यही रहेगी की

आपको सताएंगे

जरुरत पड़ेगी तो दिल से पुकारना

जहा भी होंगे, चले आएंगे

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Also Read: आयकर दिवस पर स्लोगन, नारे, पोस्टर, संदेश

See also  राष्ट्रीय खेल दिवस कब व क्यों मनाया जाता है? National Sports Day 2023 | जाने इतिहास व महत्व

Friendship Day Whatsapp Status | फ्रेंडशिप डे व्हाट्सप्प स्टेटस

Friend Day Whatsapp Staus in Hindi

क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता,

दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं,

जहाँ कुछ लिखा नहीं होता मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना..!

दोस्ती करो तो धोखा मत देना,

किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना,

दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके,

ऐसा कभी किसी को मौका मत देना

राह चलते बुद्धू बनाते है DOST, कोल्ड ड्रिंक बोलके दारू पिलाते है DOST,

गर्लफ्रेंड बोलके आंटियो से मिलवाते है DOST,

कितने भी कमीने हो पर याद बहुत आते है

DOST। HAPPY FRIENDSHIP

जमाने से कब के गुजर गए होते ठोकर ना लगी होती बच गए होते बंधे थे

बस दोस्ती के धागों में वरना कब के बिखर गए होते.

HAPPY FRIENDSHIP DAY

Friendship Day 2023 Slogan in Hindi

दोस्ती की जड़ इतनी गहरी है, इस पर तो टिकी दुनिया सारी है।

दुनिया में सबसे ज्यादा पवित्रता का रिश्ता, होता है दो दोस्तों में मित्रता का रिश्ता।

दोस्ती की जड़ इतनी गहरी है, इस पर तो टिकी दुनिया सारी है।

दोस्ती हर पल साथ निभाती है, ये गम में भी मुस्कुराना सिखाती है।

 मित्रता  सच्ची हो तो जान देती है, समुद्र में गिरे आंसू भी पहचान लेती है।

 दुनिया में सर्वविदित ये ज्ञान है, हमारी मित्रता ही हमारी पहचान है।

 हमे जान से भी ज्यादा प्यार करता है दोस्त, जो कोई नहीं करता वो हमारे लिए करता है दोस्त।

 मित्रता को ना समझों तुम व्यर्थ, समझो वास्तव में क्या है इसका अर्थ।

 मित्र परिवार से कम नही, जिसके हो सच्चे दोस्त उसे कोई गम नही।

 मित्र को ना जाना तुम भूल, क्योंकि मित्रता है जीवन का मूल।

 मित्रता है एक धर्म, इसे निभा कर पूरा करो अपने कर्म।

 मित्रता नही देखती उंच-नीच का भेद, ना ही देखे यह जाति का विभेद।

 मित्रता में नही छिपता कोई भेद, मित्र से अपने ह्रदय की बात बोलो मिटाओ सारे खेद।

 मित्रता में नही रखना चाहिए हमें कोई स्वार्थ, क्योंकि मित्रता निभाने का कार्य है परमार्थ।

फ्रेंडशिप डे पर स्लोगन 2023 | Friendship Day Slogan 2023 in Hindi

दोस्ती है वह बंधन, जिसमें मित्र करते है एक-दूसरे का अभिनंदन।

सच्चाई पर टिका है मित्रता का अस्तित्व, जिसका पालन करना है हम सब का दायित्व।

मित्रता का नही है कोई अंत, इसमें सबको खुशिया मिलती अनंत।

इतना आसान नही है सच्ची दोस्ती का निर्माण, ना जाने कितनों ने इस रिश्ते पर त्यागे अपने प्राण।

मित्र बिना है जीवन अपूर्ण, मित्रता का बंधन करता है जीवन को परिपूर्ण।

आज के समय में हो रहा है मित्रता का लोप, क्योंकि अब मित्र लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप।

मित्रता की सबसे निराली है शान, लोगों को मिलता है इसमें अत्यधिक सम्मान।

मित्रता का नही है कोई मोल, यह रिश्ता है सबसे अनमोल।

मित्रता के विषय मे क्या कहना, इसके बिना है जीवन सूना।

मित्र के बिना जीवन की कल्पना करना भी असंभव है।

मित्र भले ही परिवार का हिस्सा ना हो पर वह परिवार के एक सदस्य से कम भी नही होता है।

दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है।

परिस्थितियां हो चाहे कितनी भी विकट, मित्र होते हैं सदा सबसे निकट।

मित्रता सच्ची हो तो जान देती है, समुद्र में गिरे आंसू भी पहचान लेती है।

  दोस्ती करो तो ऐसे निभाना, कि तुम्हारे दोस्ती की मिसाल दे सारा जमाना।

 दुनिया में सबसे ज्यादा पवित्रता का रिश्ता, होता है दो दोस्तों में मित्रता का रिश्ता।

  ऐ दोस्त ऐसी होनी चाहिए दोस्ती हमारी, जिस पर नाज करे ये दुनिया सारी।

दोस्ती की जड़ इतनी गहरी है, इस पर तो टिकी दुनिया सारी है।

 मित्रता में कोई नियम नहीं होता, पर अच्छे मित्र बिना कोई जीवन नहीं होता।

 किस्मत की एक अलग बात है, पर गम नहीं छू सकता जब तक मित्र साथ है।

सच्चे मित्र से बढ़ कर कोई धन नहीं, बिना मित्र के जो गुजरे वो जीवन नहीं।

दुनिया में सर्वविदित ये ज्ञान है, हमारी मित्रता ही हमारी पहचान है।

दोस्ती हर पल साथ निभाती है, ये गम में भी मुस्कुराना सिखाती है।

 मित्रता  सच्ची हो तो जान देती है, समुद्र में गिरे आंसू भी पहचान लेती है।

हमे जान से भी ज्यादा प्यार करता है दोस्त, जो कोई नहीं करता वो हमारे लिए करता है दोस्त।

मित्रता को ना समझों तुम व्यर्थ, समझो वास्तव में क्या है इसका अर्थ।

 मित्र परिवार से कम नही, जिसके हो सच्चे दोस्त उसे कोई गम नही।

मित्र को ना जाना तुम भूल, क्योंकि मित्रता है जीवन का मूल।

 मित्रता है एक धर्म, इसे निभा कर पूरा करो अपने कर्म।

मित्रता नही देखती उंच-नीच का भेद, ना ही देखे यह जाति का विभेद।

मित्रता में नही छिपता कोई भेद, मित्र से अपने ह्रदय की बात बोलो मिटाओ सारे खेद।

 मित्रता में नही रखना चाहिए हमें कोई स्वार्थ, क्योंकि मित्रता निभाने का कार्य है परमार्थ।

दोस्ती है वह बंधन, जिसमें मित्र करते है एक-दूसरे का अभिनंदन।

सच्चाई पर टिका है मित्रता का अस्तित्व, जिसका पालन करना है हम सब का दायित्व।

मित्रता का नही है कोई अंत, इसमें सबको खुशिया मिलती अनंत।

इतना आसान नही है सच्ची दोस्ती का निर्माण, ना जाने कितनों ने इस रिश्ते पर त्यागे अपने प्राण।

 मित्र बिना है जीवन अपूर्ण, मित्रता का बंधन करता है जीवन को परिपूर्ण।

 आज के समय में हो रहा है मित्रता का लोप, क्योंकि अब मित्र लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप।

 मित्रता की सबसे निराली है शान, लोगों को मिलता है इसमें अत्यधिक सम्मान।

 मित्रता का नही है कोई मोल, यह रिश्ता है सबसे अनमोल।

 मित्रता के विषय मे क्या कहना, इसके बिना है जीवन सूना

मित्र के बिना जीवन की कल्पना करना भी असंभव है।

 मित्र भले ही परिवार का हिस्सा ना हो पर वह परिवार के एक सदस्य से कम भी नही होता है।

 दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है।

परिस्थितियां हो चाहे कितनी भी विकट, मित्र होते हैं सदा सबसे निकट।

 मित्रता का मोल लगाना विश्वासघात के समान है।

 मित्रता है जीवन का दीप, जो सदा रहता है प्रदीप्त।

 मित्रता में स्वार्थ है हराम, क्योंकि सदा मिलते है इसके विध्वसंक परिणाम।

 बनाओ नये मित्र नित्य, नही तो फिर क्या है जीवन का औचित्य।

फ्रेंडशिप डे पर पोस्टर 2023 | Friendship Day Poster

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है।

दोस्ती वही सच्ची होती है

जो जरूरत के वक्त काम आती है।

दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है

दोस्त दिल के सबसे करीब होता है।

सच्चा दोस्त मिलना आसान नहीं होता

मिल जाए तो जीवन भर साथ देता है।

कुछ सालों के बाद न जाने क्या समां होगा,

पता नहीं कौन सा दोस्त कहां होगा।

फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में,

जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।

दोस्ती गजब की चीज होती है,

मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है।

जिनको मिलता है जिंदगी में दोस्त का साथ

समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है।

फ्रेंडशिप डे पर मैसेज 2023 | Friendship Day Message 2023 In Hindi

हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना,

न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,

अगर हो जाए दोस्ती में कोई नादानी,

तो दोस्ती में माफ करने की कोशिश करना।

फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,

कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,

कुछ दोस्त बहुत अज़ीज़ होते हैं,

दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो

Happy Friendship day 2023

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,

हौसले हमेशा अच्छे दोस्तों से मिलते हैं,

अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,

और आप जैसे दोस्त तो नसीब से मिलते

Happy Friendship day 2023

किस्मत लिखने वाले एक उपकार कर दे,

मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,

न मिले कभी जख्म उसको,

तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे

Happy Friendship day 2023

कल हो “आज” जैसा,

महल हो “ताज” जैसा,

फूल हो “गुलाब” जैसा,

और ज़िंदगी के हर कदम पर,

दोस्त हो बेशक ‘आप’ जैसा।

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे अवसर पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने का संदेश

आप सभी को फ्रेंडशिप डे की  हार्दिक शुभकामना

See also  30 जनवरी शहीद दिवस 2024 | गांधी जी की पुण्यतिथि पर ये चुनिंदा कोट्स पढ़ें

जैसा कि आप जानते हैं कि 6 अगस्त को भारत में फ्रेंडशिप डे दिवस मनाया जाता है इसलिए हम आप सबको सूचित करना चाहते हैं कि फ्रेंडशिप डे के दिन हमारे सोसायटी के क्लब मे फ्रेंडशिप डे संबंधित सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें हम सभी लोगों को आमंत्रित करते हैं ताकि हम सभी लोग फ्रेंडशिप डे के के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ खुशियों के पल हम साझा कर सकें

समय: 06:00 बजे स्थान: बनर्जी सोसाइटी कंपलेक्स                                                            जयपुर

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja