वैलेंटाइन डे के दिन लोग एक दूसरे के प्रित अपना प्यार व्यक्त अलग अलग ढंग से करते है। कोई या तो तोहफे देता है कोई कार्ड लेकिन अपना प्यार दिखाने में किसे के द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी जाती है। प्यार के इस दिन पर लोग हर साल अपने चाहने वाले से अपने दिल की बात व्यक्त करते है, वह अपने दिल की बात कोट्स के जरिए सामने वाले को बतातें है। क्या आप भी अपने दिल की बात अपने प्रिय लोगों को बताना चाहते है पर समझ नहीं पा रहे है कि उन्हें क्या बोले, तो जरा भी फिक्र ना करें, ये लेख आपकी इस समस्या का हल है।
इस लेख को हमने कई बिंदूओं के आधार पर तैयार किया है जैसे कि Valentines Day Quotes in Hindi, वैलेंटाइन डे कोट्स हिंदी में, Valentine Messages, Happy Valentines Day Quotes, Happy Valentines Day Quotes in Hindi, Funny Valentine Quotes, Valentine’s Day Quotes for wife। इस लेख में आपको हर तरह के कोट्स मिल जाएंगे। अपने जानने वालों को बेस्ट वैलेंटाइन डे कोट्स भेजने के लिए इस लेख को आखिर तक पढ़ना ना भूले।
वैलेंटाइन डे कोट्स हिंदी में
Happy Valentine’s Day | Similar Content |
वैलेंटाइन डे क्या है? वैलेंटाइन दिवस क्यों मनाया जाता है? | यहाँ से देखें |
Valentine Week List 2023 वैलेंटाइन डे सप्ताह | यहाँ से देखें |
वेलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट्स देना चाहिए? | यहाँ से देखें |
वैलेंटाइन डे सप्ताह क्या हैं? | यहाँ से देखें |
वैलेंटाइन डे के दिन क्या करते हैं? | यहाँ से देखें |
Valentines Day Wishes in Hindi | यहाँ से देखें |
100+ Valentines Day Quotes in Hindi | यहाँ से देखें |
100+ हैप्पी वैलेंटाइन डे स्टेटस | यहाँ से देखें |
100 + वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में | यहाँ से देखें |
Valentines Messages
मेरे दिल की गलियां सूनी पड़ जाती है जब तू न होता है पास,
वैलेंटाइन्स डे का दिन हमारे रिश्ते को बनाता है बहुत खास।
Happy Valentine’s Day My Love!
मेरा दिल जब बहुत जोरो से धड़कता हैं
तब मुझे तुम्हारे आस-पास होने का जवाब अपने आप मिल जाता हैं।
– Happy Valentines Day My Love
जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।
टॉपिक | Valentines Day Quotes in Hindi |
लेख प्रकार | कोट्स आर्टिकल |
साल | 2023 |
वैलेंटाइन डे 2023 | 14 फरवरी |
वैलेंटाइन डे क्या है | प्यार का इजहार करने का दिन |
कहां मनाया जाता है | पूरी दुनिया में |
किसी याद में | संत वैलेंटाइन |
वैलेंटाइन डे क्या सिर्फ प्रेमी जोड़ो का दिन है | नहीं, सब लोग मना सकते है |
जब प्यार किया हैं तुमसे तो निभाएंगे भी जरूर,
आज वादा रहा तुमसे की यूही ताउम्र तुम्हे चाहेंगे भी जरूर।
दिन आता है वैलेंटाइन का तो उफन जाता है इश्क का समंदर,
हाय रे कमीने मैं तेरी बंदरिया तू मेरा बंदर मेरा बंदर।
Valentine Day My Baby!
आकाश की अनंत ऊंचाइयों से पाताल की असीम गहराईयों से,
प्यार करते हैं हम आपको दिल की बेशुमार खुशियों से।
Love you My Jaan on Valentine’s Day
प्यार कभी पाने की जिद नही करता,
खुद के लिए खुशियों की उम्मीद नही करता,
जिसने बिना किसी खुवाईश के प्यार किया हो,
उसका दिल कभी नफरत से नही डरता.
Happy Valentine’s Day
मैं हूं तेरे दिल का फाइटर जेट
थोड़ा खेलने दे तेरी गलियों में क्रिकेट,
वैलेंटाइंस डे आ गया है
थोड़ा करते हैं खुद को सेट।
ईश्क न काम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी राते,
जब तक आँसू न बहे दिल को न आराम आया.
Happy Valentine’s Day
Happy Valentines Day Quotes 2023
- सूरज के बिना सुबह नही होती, चाँद के बिना रात नही होती, बादल के बिना बरसात नही होती, आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती
- अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा, की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
- हसरातों की निगाहो पे सख़्त पहरा है ना जाने किस उम्मीद पे यह दिल तेहरा है तेरी चाहतों की कसम, आए दोस्त अपनी दोस्ती का रिश्ता प्यार से भी गहरा है
- दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है, देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है.. Happy Valentine Day My Love
- दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है, झुकी निगाह को इकरार कहते है सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही. कुछ खोने को भी प्यार कहते है
Hindi Quotes For Valentines Day
- रात गुमनाम होती है; दिन किसी के नाम होता है; अब हम जिंदगी कुछ इस तरह से जीते हैं; कि हर लम्हां आपके नाम होता है। हम तह दिल से चाहते हैं कि आप हमारी ज़िन्दगी भर के लिए वैलेंटाइन बन जायें
- आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है.
- खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है; तेरी हर बात मुझे बहका जाती है; सांस तो बहुत वक़्त लेती है आने जाने में; हर सांस से पहले तेरी याद, दिल को धड़का जाती है
- तुम खुबसुरत भी हो मेरे लिए लाजवाब भी हो तुम वैलेंटाइन डे से अब बन जाओ मेरी, यही मेरा ख्वाब हो तुम तुम बहुत साल रह लिए अपने, अब मेरे सिर्फ मेरे हो के रहो, हैप्पी वेलेंटाइन माय लव…
- हर लमहा किया तुम्हारा इन्तज़ार बार-बार किया तुमसे इज़हार पल भर के लिए भी ना किया तुमने इकरार ख्वाबों में ही करते रहे हम तुमसे प्यार
Happy Valentines Day Quotes in Hindi
तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम;
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम;
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम;
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम
मत पूछ मुझे क्या गम है
मैं तो सिर्फ तेरे वादे पे जिंदा हूँ
ये क्या कम है?
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।
Happy Valentines Day
खुद को खुद की खबर ना लगे; कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे;
आपको देखा है बस उस नज़र से; जिस नज़र से आपको नजर ना लगे
नहीं आता है मुझे अपने प्यार का इज़हार करना
क्या तुम मेरी आँखों से मेरी महोब्बत का अंदाजा नहीं लगा सकती।
Happy Valentine’s Day !!
Valentines Day Quotes in Hindi 2023
जिन्हे हम दिन-रात याद करते है वो आप ही तो हो,
जिन्होंने हमारे दिल को अपना दीवाना बनाया हैं
वो आप ही तो हो। – Happy Valentines Day
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !!
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी…!
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे
भीड़ में भी बस तेरा ही ख्याल है
न जाने ये कैसा एहसास है
दूर होकर भी तुम मेरे पास हो क्या यही प्यार है।
खुद से भी ज्यादा हम आपको चाहते हैं,
आपकी सांसो में हम हमेशा के लिए बसना चाहते हैं,
अगर हमसे कभी कोई भूल हो गयी हो
तो उसके लिए आपसे माफ़ी चाहते है।
मोहबत के बिना ज़िंदगी फ़िज़ूल है पर महोबट के भी आपने उस्सॉल है
कहते है मिलती है मोहब्बत में बहुत उल्फाते पर आप हो महबूब तो साब क़ुबूल है.
Funny Valentine Quotes
जब तुम मेरे सामने होती हो तो हम अपने रब को बार-बार याद करते हैं,
पर जब तुम मायके चली जाती हो तो रब का शुक्रिया करते हैं
वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए ।
वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –
“तुम्हारी जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो । लव यू । ”
पूछने पर बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे ।
कुछ हीदिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ ।
कहते हैं मुसीबत में एक दोस्त ही दोस्त के काम आता है,
पर हमारा दोस्त इतना निकम्मा है
दारू पीकर हमें ही भूल जाता है
Happy valentines day 2023
संता- Rose Day, Propose Day, Chocolate Day,
Teddy Day, Promise Day, Kiss Day, Hug Day,
Valentine’s Day
ये सब तो शादी के पहले के चोंचले हैं
बंता- तो फिर शादी के बाद का क्या है?
संता- शादी के बाद तो सिर्फ
टिफिन दे, चाय दे, रुमाल दे, कंबल दे, सोने दे
मुझे जीने दे!!
Valentines Day Quotes in Hindi
कहते हैं प्यार अंधा होता है,पर हम कहते हैं
प्यार लालची होता है,साला प्यार कितना भी करो
हमेशा कम ही रहता है – Happy valentines day 2023
सभी महिलाओं से अनुरोध:
कृपया 14 फरवरी तक अपने पतियो पर विशेष नजर रखे।
नही तो..
“नजर हटी सौतन पटी”
जनहित मे जारी!!
नाराज होकर कहां जा रहे हो,
लौट कर तो फिर यही आना है,
अगर प्यार करते हो तुम हमसे,
तो रात को आते वक्त मिठाई जरूर लाना
– Happy valentines day 2023
शादी के 5 साल बाद,
वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया…
बीवी: ये क्या सफेद गुलाब?
वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ?
पति: अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है!!!
वह अक्सर पूछते हैं हमसे,उदास क्यों रहते हो क्या हो गया है
तुम्हें,अब कैसे उनसे अपना हाल-ए-दिल बयां करें
कि प्यार हो गया है अब तुमसे – Happy valentines day 2023
Valentine’s Day Quotes for Wife
मेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा है तू,
मेरा ख्वाब मेरा सपना है तू,
तू मिल गई है तो लगता है
सारा जहाँ सारा जमाना अपना है।
Happy Valentine’s Day My Wife
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में मेरी,
सिर्फ अब तुम्हे ही सोचते रहना आदत बन गई है मेरी।
तू मेरे जीवन की ऑक्सीजन है,
तुझसे ही मेरा जीवन चमन है,
तू ही भगवान है मेरा
देवी, तेरे आगे मेरा नमन है।
वैलेंटाइन डे की बधाई
हंसती रहे जिंदगी तुम्हारी
यह दुआ है हमारी,
हर वक़्त खुश रहो तुम
बस यही वैलेंटाइन शुभकामना है हमारी।
लोग कहते फिरते हैं कि
वो जिससे प्यार करते हैं,
वो एक चाँद का टुकड़ा है।
पर मैं कहता हूं कि
मैं जिसे प्यार करता हूं,
चांद उसका एक टुकड़ा है।
सुन लो मेरी प्यारी बीवी
तुम हो इस घर की बुद्धिजीवी,
रब रखे हमें खुशियों के साथ
न भटके हमारे पास कोई परजीवी।
वैलेंटाइन की बहुत-बहुत शुभकामना
अच्छा लगता है आपका
नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह
जुड़ गयी किसी हसीन शाम के साथ।
Happy Valentines Day Quotes
तुम हो बहुत क्यूट,
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।
आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो
मीठी मीठी धूप है
तुम लग रही हो बड़ी चमकदार,
बधाई हो तुम्हें मेरी जान
आज है प्यार का त्यौहार।
FAQ’s Valentines Day Quotes in Hindi
Q.साल 2023 में वेलेंटाइन डे कब मनाया जाएगा?
Ans.साल 2023 में वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिन मनाया जाएगा।
Q.किस की याद में वेलेंटाइन डे मनाया जाता?
Ans.संत वेलेंटाइन की याद में 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है।
Q. वेलेंटाइन डे क्या है?
Ans. वेलेंटाइन डे प्यार का दिन है, जहां लोगों द्वारा अपने प्रेमियों को प्रयार जाहिर किया जाता है।
Q. वेलेंटाइन डे कैसे मनाया जाता है?
Ans. पारंपरिक रूप से कई चीजी कार्ड, कैंडी, फूल, उपहार और रोमांटिक गतिविधियों से भरा ये दिन होता है,लेकिन इस मनाने का हर देश का अपना अपना तरिका होता है।