ads

Gandhi Jayanti Poem | गांधी जयंती पर कविता हिंदी में

By | सितम्बर 23, 2023

Gandhi Jayanti Poem:- गांधी जयंती का त्योहार हर साल 2 अक्टूबर को बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। इस साल भी गांधी जयंती 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के विचारों का निर्वहन करने के लिए मनाया जाएगा। जैसा कि हम सब जानते हैं महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। इसके लिए उनके अतुलनीय कार्य और बलिदान को ध्यान में रखते हुए Gandhi Jayanti Par Kavita प्रस्तुत की जा रही है। आज गांधी जयंती के अवसर पर अलग-अलग संस्थानों के द्वारा कविता और भाषण प्रतियोगिता जैसी चीजों को भी आयोजित किया जाता है। अगर आप भी गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी से जुड़ी कुछ कविताओं की तलाश कर रहे है तो इसके बारे में संक्षिप्त जानकारी नीचे प्रस्तुत की गई है। 

Gandhi Jayanti Par Poem की एक सूची नीचे प्रस्तुत की गई है जिसे पढ़कर आप महात्मा गांधी के बारे में विस्तार पूर्वक समझ पाएंगे और गांधी जयंती पर विशेष कविताओं को आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर पाएंगे

Mahatma Gandhi

Gandhi Jayanti Poem 2022

त्यौहार का नामGandhi Jayanti 2022
कब मनाया जाता है 2 अक्टूबर को
क्यों मनाया जाता हैगांधी जी के विचारों पर चलने के लिए 
कहां मनाया जाता हैपूरे भारतवर्ष में
Gandhi Jayanti 2022Similar Article Links
 गांधी जयंती से जुड़ी अहम जानकारीClick Here
 गांधी जयंती पर निबंध हिंदी मेंClick Here
गांधी जयंती कोट्स हिंदी मेंClick Here
गांधी जयंती स्टेटस हिंदी मेंClick Here
गांधी जयंती पर कविता हिंदी मेंClick Here
गांधी जयंती पर भाषण हिंदी मेंClick Here
गांधी जयंती शायरी हिंदी मेंClick Here
गांधी जी के अनमोल वचन Click Here

Gandhi Jayanti Par Kavita

गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जयंती पर कविता से जुड़ी कुछ बेहतरीन कविताओं को विभिन्न जगह पर प्रतियोगिता और समारोह के द्वारा पेश किया जाता है इस वजह से अगर आप भी गांधी जयंती पर कविता हिंदी में ढूंढ रहे हैं तो नीचे दी गई कविताओं की सूची को ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

READ  100+ चैत्र नवरात्रि स्टेटस हिंदी में | Chaitra Navratri Status in Hindi | Navratri WhatsApp Status

गौरों की ताकत बाँधी थी गांधी के रूप में आंधी थी,

बड़े दिलवाले फकीर थे वो पत्थर के अमिट लकीर थे वो,

पहनते थे वो धोती खादी रखते थे इरादें फौलादी,

उच्च विचार और जीवन सादा उनको प्रिय थे सबसे ज्यादा,

संघर्ष अगर तो हिंसा क्यों खून का प्यासा इंसा क्यों,

हर चीज का सही तरीका है जो बापू से हमने सिखा है,

क्रांति जिसने लादी थी सोच वो गाँधी वादी थी।

उन्होंने कहा करो अत्याचार थक जाओगे आखिरकार,

जुल्मों को सहते जाएंगे पर हम ना हाथ उठाएंगे,

एक दिन आएगा वो अवसर जब बाँधोगे अपने बिस्तर,

आगे चलके ऐसा ही हुआ गाँधी नारों ने उनको छुआ,

आगे फिरंग की बर्बाद थी और पीछे उनकी समाधि थी,

गौरों की ताकत बाँधी थी गाँधी के रूप में आंधी थी।

राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो सभी प्यार से कहते बापू,

तुमने हमको सही मार्ग दिखाया सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया,

हम सब तेरी संतान है तुम हो हमारे प्यारे बापू।

सीधा सादा वेश तुम्हारा नहीं कोई अभिमान,

खादी की एक धोती पहने वाह रे बापू तेरी शान।

एक लाठी के दम पर तुमने अंग्रेजों की जड़ें हिलायी,

भारत माँ को आजाद कराया राखी देश की शान।

Gandhi Jayanti par Kavita

Gandhi jayanti के अवसर पर अगर आप गांधी जयंती की कविता लोगों के साथ साझा करना चाहती है इसके नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और गांधी जयंती के बारे में हर किसी को विस्तार पूर्वक बताएं –

माँ खादी की चादर दे दो मैं गाँधी बन जाऊँगा,

सभी मित्रों के बीच बैठकर रघुपति राघव गाऊंगा,

निक्कर नहीं धोती पहनूँगा खादी की चादर ओढुंगा,

घड़ी कमर में लटकाऊँगा सैर-सवेरे कर आऊँगा,

कभी किसी से नहीं लडूंगा और किसी से नहीं डरूंगा,

झूठ कभी भी नहीं कहूँगा सदा सत्य की जय बोलूँगा,

आज्ञा तेरी मैं मानूंगा सेवा का प्रण मैं ठानूंगा,

मुझे रूई की बुनी दे दो चरखा खूब चलाऊंगा,

गाँव में जाकर वहीँ रहूँगा काम देश का सदा करूँगा,

सब से हँस-हँस बात करूँगा क्रोध किसी पर नहीं करूँगा,

माँ खादी की चादर दे दो मैं गाँधी बन जाऊंगा।

दो अक्टूबर प्यारा दिन बापू जन्मे थे इस दिन,

अट्ठारह सौ उनहत्तर वर्ष प्यारा सबसे न्यारा दिन,

सत्य मार्ग पर चलते थे नहीं किसी से डरते थे,

हक़ की खातिर दृढ़ होकर अनशन भी वो करते थे,

रूई से सूत बनाते थे चरखा नित्य चलाते थे,

अपनाओ उत्पाद स्वदेशी सबको यही सिखलाते थे,

शांति अहिंसा को अपनाया सत्य प्रेम जग में फैलाया,

हिंसा से जो दूर रहे कायर नहीं ये समझाया।

वैष्णव जन तो तेने कहिये गाकर पीड़ा भोगी,

ईश्वर अल्लाह तेरा नाम भजकर हुआ वियोगी,

कुछ कहते है भारत की आत्मा कुछ कहते है संत,

बापू से बन गया महात्मा साबरमती का संत,

सत्य अहिंसा की मूरत वह चरखा खादी वाला,

आजादी के रंग में जिसने जग को ही रंग डाला।

Poem on Gandhi Jayanti in Hindi

गांधी जयंती के पावन अवसर पर आकर आप कुछ कविताओं की तलाश कर रहे हैं तो गांधी जयंती कविता की एक संक्षिप्त सूची नीचे सरल शब्दों में प्रस्तुत की गई है उन कविताओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

READ  Ganesh Chaturthi Facts in Hindi | भगवान गणेश के पांच रोचक तथ्य की पूरी जानकारी पाएं

देखो महात्मा गाँधी की जयंती आई,

बच्चों के चेहरों पर मुस्कान है लाई।

हमारे बापू थे भारतवर्ष के तारणहार,

आजादी के सपने को किया साकार।

भारत के लिए वह सदा जीते-मरते थे,

आजादी के लिए संघर्ष किया करते थे।

खादी द्वारा स्वावलंबन का सपना देखा था,

स्वदेशी का उनका विचार सबसे अनोखा था।

आजादी के लिए सत्याग्रह किया करते थे,

सदा मात्र देश सेवा के लिए जीया करते थे।

भारत की आजादी में है उनका विशेष योगदान,

इसीलिए तो सब करते हैं बापू का सम्मान,

और देते है उन्हें अपने दिलों में स्थान।

देखो उनके कार्यो कभी भूल ना जाओ,

इसलिए तुम इन्हें अपने जीवन में अपनाओ।

तो आओ सब मिलकर सब झूमें गाये,

साथ मिलकर गाँधी जयंती का यह पर्व मनायें।

Gandhi Ji

राष्ट्रपिता जो कहे जाते है,

प्यार से बापू उन्हें बुलाते हैं।

जिन्होंने देश को आज़ाद कराया।

सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया।

महात्मा गांधी वो कहलाते हैं।

उन्होंने विलास को छोड़कर,

अपना जीवन देश की आज़ादी में लगाया।

विदेषी कपड़ों को त्याग कर उसने ।

देशी का महत्व समझाया।

कई आंदोलन और सत्याग्रह किये।

अंग्रेजों से लड़ने के लिए,

लोगों को अपने साथ किये,

देश को आज़ाद कराने के लिए।

सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर।

अंग्रेजों से लड़ी लड़ाई।

अपना तन मन धन सब कुछ सौंप दिया

अपने आपको पूरा झोंक दिया।

अंत तक लड़ी लड़ाई देश को आज़ादी दिलायी।

Gandhi Jayanti ki Poem

गांधी जयंती बहुत ही पावन त्यौहार है जिसे पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है अगर बापू के जन्म दिवस के अवसर पर आप कविता प्रस्तुत करने जा रहे हैं तो कुछ कविताओं की सूची नीचे दी गई है उन्हें भी ध्यानपूर्वक पढ़ें –

READ  Sheetla Mata Ki Kahani | शीतला माता की कहानी एवं व्रत कथा

2 अक्टूबर खास बहुत है इसमें है इतिहास छिपा,

इस दिन गाँधी जी जन्मे थे दिया उन्होंने ज्ञान नया,

सत्य अहिंसा को अपनाओ इनसे होती सदा भलाई,

इनके दम पर गाँधी जी ने अंग्रेजों की फौज भगाई,

इस दिन लाल बहादुर जी भी इस दुनिया में आये थे,

ईमानदार और सबके प्यारे कहलाये थे,

नहीं भुला सकते इस दिन को ये दिन तो है बहुत महान,

इसमें भारत का गौरव है इसमें तिरंगे की शान हैं।

चरखे के ताने बाने से उसने

भारत का इतिहास रचा

हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई

सबमें इक विश्वास रचा

सहम गया विदेशी फिरंगी

लड़ने का अभ्यास रचा

मान गया अंग्रेजी शासक

बापू की पहचान को

हम श्रद्धा से याद करेगें

गाँधी के बलिदान को

जिस बापू ने सारे जग में

हिन्दुस्तान का नाम किया

उस पर ही इक घात लगाकर

अनहोनी ने काम किया

बापू ने बस राम कहा और

चिर निद्र में विश्राम किया

यह संसार नमन करता है

आजादी की शान को

हम श्रद्धा से याद करेगें

गाँधी के बलिदान को

Happy Gandhi Jayanti
इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *