Happy Gangaur 2023 | Gangaur Quotes in Hindi | गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं

Gangaur Quotes

Gangaur Quotes in Hindi:-गणगौर का त्योहार आने को ही है। जिसको लेकर गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला कई दिन पहले ही शुरु हो जाता है। गणगौर साल 2023 में 24 मार्च को मनाया जाएगा। ये पर्व 18 दिन का पर्व होता है जो कि  होली के दूसरे दिन यानि की 8 तारीख से शुरु हो जाएगा।  इस लेख में हम आपको गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं वाली सामग्री मुहैया कराएंगे, जिसे आप अपने परिजनों को भेज सकते है। हम बखूबी जानते है कि गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं वाले मैसेज खोज कर भेजना कितना मुश्किल हो जाता है, इस लेख में हम आपकी इसकी समस्या का हल लेकर आएं है। इस लेख में आपको गणगौर से जुड़े गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं विश्स, कोट्स सब मिल जाएंगे।

इस लेख में आपको Happy Gngaur से जुड़ा कनटेन्ट मिलेगा। वहीं Gangaur Wishes in Hindi भी आपको इस लेख में मिलेगा। नेट पर जो सामग्री उपलब्ध है वह अंग्रेजी में ज्यादा है, इसलिए इस लेख में हम आपके लिए Gangaur Wishes in Hindi लेकर आएं है जो आप अपने परिजनों के साथ सांझा कर सकते है। Gangaur wishes Quotes in Hindi के साथ ही हमने इस लेख में Gangaur quotes को लेकर भी कन्टेंट जोड़ा है क्योंकि इस दिन ना सिर्फ विश्स बल्कि कोट्स भेजने का सिलसिला भी चलता है, इसलिए खास मातृ भाषा में gangaur quotes in hindi इस लेख में आपको मिल जाएगा।साथ ही साथी गणगौर पर्व की शुभकामनाएं के आधार पर भी इस लेख को तैयार किया गया है। इस लेख को पूरा पढ़े और बहतरीन गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं वाले कन्टेंट का फायदा उठाएं।

See also  जानें क्या है? विघ्नहर्ता गणेश जी को खुश करने के 5 आसान उपाय | Ganesh Ji Ko Kaise Prasann Kare In Hindi
गणगौर पर्वसम्बंधित लेख
 गणगौर क्यों मनाई जाती है?यहाँ देखें
गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ देखें
 गणगौर गीतयहाँ देखें
गणगौर पूजा मुहूर्त, विधि, कहानीयहाँ देखें

Happy Gangaur Quotes in Hindi

“आस्था, प्रेम और पारिवारिक सौहार्द के प्रतीक त्योहार
गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं…।”

चंदन की खुशबू, फागुन की बहार
आप सभी को मुबारक हो गणगौर का त्यौहार

आया रे आया गणगौर का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
गणगौर की ढेर सारी शुभकामनायें

जो पूजे गणगौर गाये गीत “बाड़ी वाला खोल किवाड़ी
ऐसी कन्या चाहिए मुझे सुन्दर, सुशिल और मारवाड़ी

“हर दम खुशियां हो साथ कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ सेविश यू हैप्पी गणगौर…।” 

“गणगौर के प्यारे रंग आपके जीवन और दिल को
खुशियों और उल्लास से भर दे. गणगौर की ढेर सारी शुभकामनायें …।” 

माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे
आपको गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें …।”

“एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से चाहते हैं
आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरतें पूरी हो आपकी
आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं…।”

Gangaur Wishes in Hindi | गणगौर शुभकामनाएं हिंदी में

व्रत गणगौर का है बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया.
गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें

गणगौर है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में फागुन की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये गणगौर का त्यौहार

“खेलण दो गणगौर ,भँवर म्हाने खेलण दो गणगौर..
लोकपर्व गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं …।”

“चाँद की चाँदनी शरद की बहारफूलों की खुशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको गणगौर का त्योंहार
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार हैप्पी गणगौर…।

हाँजी म्हारे आँगन कुओ खिनयदो हिवड़ा इतरो पानी
हाँजी जुड़ो खोलर न्हावा बेठी ईश्वरजी री रानी
हाँजी झाल झलके झुमना रल के बोले इमरत बानी
हाँजी इमरत का दो प्याला भरिया कंकुरी पिगानी

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी गणगौर

Gangaur Quotes in Hindi | गणगौर शुभकामनाएं

“गौर गौर गणपति, ईसर पूजे पार्वती,पार्वती के आला टिका, गौर के सोने का टिका,माथे है रोली का टिका,टिका दे चमका दे राजा राजना वरत करे. गणगौर माता की जय हार्दिक शुभकामनाएँ.

See also  लोहड़ी पर्व क्यों मनाया जाता है? | लोहड़ी माता की कथा एवं पौराणिक घटना पढ़े

रणुबाई रणुबाई रथ सिनगारियो तो
को तो दादाजी हम गोरा घर जांवा
जांवो वाई जावो बाई हम नहीं बरजां
लम्बी सड़क देख्या भागी मती जाजो

“गोर ए गणगौर माता खोल किँवाडी, बाहर ऊबी थारी पूजन वाली ..
गणगौर माता की जय हार्दिक शुभकामनाएँ…।”

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
गणगौर पर हमारी यही शुभकामना.

गोर ए गणगौर माता खोल किँवाडी,
बाहर ऊबी थारी पूजन वाली….!!
गणगौर माता की जय हार्दिक शुभकामनाएँ

ऊंचो चोड्यो चोखण नो जल, जमुना रो नीर मंगावो जी राज,
जखे ईश्वर तापेड़ियां बाकी राण्या ने गौर पूजाओ जी राज।
गौर पूजन ता लूकेबे शायह या जोड़ी अबछल रखो जी राज,
सदाचल राखो जी राज।

मजबूत और करिश्माई महिलाओं के लिए, जो अपने पति के सुखी और समृद्ध जीवन के लिए पूरे दिन उपवास करती हैं, आप सभी के लिए एक फलदायक शुभ गणगौर की कामना करता हूँ …।

मेहंदी की खुशबू पिया का प्यार
चांद का इंतजार हो उसको जल्दी दीदार..
ईश्वर हम सभी पर कृपा करें। हैप्पी गणगौर

गणगौर पर्व की शुभकामनाएं | Gangaur Wishes In Hindi

“देवी गौरी आपके जीवन में शांति, समृद्धि, खुशियाँ और अच्छे स्वास्थ्य का प्रसार करें। गणगौर की शुभकामनाएं…।”

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये गणगौर आपको
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं
आपको और आपके परिवार को गणगौर की बहुत-बहुत शुभकामनायें

“गोर गोर गोमती, इसर पूजे पार्वतीम्हे पूजा आला गिला, गोर का सोना का टिकाम्हारे है कंकू का टिकाटिका दे टमका दे ,राजा रानी बरत करेकरता करता आस आयो, मास आयो. गणगौर माता की जय हार्दिक शुभकामनाएँ…।”

See also  Ganesh Chaturthi 2023 | गणेश चतुर्थी कब है? जानें पूजा, मुहूर्त, विधि, व्रत कथा

मैं साँझ ओर तू मेरी भोर बन जाए
प्यार की डोर के हम छोर बन जाए
मुहब्बत की नई मिसाल हो ज़माने में
मैं बनू शंकर तू मेरी गणगौर बन जाए

“मजबूत और करिश्माई महिलाओं के लिए, जो अपने पति के सुखी और समृद्ध जीवन के लिए पूरे दिन उपवास करती हैं, आप सभी के लिए एक फलदायक शुभ गणगौर की कामना करता हूँ …।”

राजस्थानी संस्कृति की ओजस्विता से परिपूर्ण त्यौहार
गणगौर की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

एक वो भी है परिवार

जहां माँ बाप, बच्चे भाई बहनोई और बहना है

होली गणगौर पूज लू, थोड़े दिन उस मायके में भी रहना है

गोर गोर गोमती, इसर पूजे पार्वती…

गणगौर माता आप सभी के जीवन में अपार खुशियाँ एवं समृद्धि लेकर आए।

राजस्थानी संस्कृति की ओजस्विता से परिपूर्ण त्यौहार #गणगौर की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

प्रेम एवं आस्था के त्योहार गणगौर की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान शिव एवं मां पार्वती जी की कृपा से यह पावन पर्व आपकी हर मनोकामना पूरी करे।

FAQ’s Gangaur Quotes in Hindi 2023

Q. गणगौर का पर्व कितने दिन का होता है?

Ans. गणगौर का पर्व 18 दिन तक के लिए मनाया जाता है

Q. कौन सी तिथि के दिन गणगौर का त्योहार मनाया जाता है?

Ans. गणगौर का त्योहार चैत्र माह की तृतिया तिथि के दिन मनाया जाता हैl

Q. गणगौर का त्योहार भारत के कौन से राज्य में सबसे ज्यादा धूमधाम के साथ मनाया जाता है?

Ans. गणगौर का त्योहार भारत के राज्यस्थान में सबसे ज्यादा धूमधाम के साथ मनाया जाता है

Q. गणगौर पर्व पर कितने दिनों का उपवास रखा जाता है?

Ans. गणगौर पर्व पर 18 दिनों का उपवास रखा जाता है जो कि होली के दूसरे दिन से शुरु होता है जो कि गणगौर पूजा तक चलता है।

Q. गणगौर का उपवास किस के द्वारा रखा जाता है?

Ans. गणगौर पूजा का उपवास विवाहित और अविवाहित महिलाओं द्वारा रखा जाता है

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja