Good Friday Quotes in Hindi | Bible Quotes in Hindi | यीशु मसीह के वचन

good-friday-quotes-in-hindi

29 मार्च 2024 को देश और दुनिया में गुड फ्राइडे मनाया जाएगा। गुड फ्राइडे ईसाई कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण दिन है, जो ईसा मसीह के सूली पर चढ़ने और मानवता के लिए अंतिम बलिदान की याद दिलाता है। गंभीर पालन और प्रतिबिंब के दिन के रूप में, यह जीवन के सबसे गहन प्रश्नों के साथ-साथ त्याग, प्रेम और मोचन के अर्थ पर विचार करने का अवसर प्रदान करता है। जैसा कि वे इस दिन के महत्व को दर्शाते हैं, बहुत से लोग प्रेरणा और आराम के लिए गुड फ्राइडे कोट्स की ओर रुख करते हैं। वहीं एक दूसरे के शेयर करने के लिए गुड फ्राइडे कोट्स भेजते हैं।

इस लेख में हम आपको कई तरह के कोट्स प्रोवाइड कर रहे है जो आप एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। इसमें आपको गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं प्रोवाइड कर रहे हैं। वहीं कई बिंदू के आधार पर इस लेख को तैयार किया गया हैं जैसे कि good friday quotes in hindi,good friday messages, good friday messages images, good friday bible quotes in hindi,यीशु मसीह के वचन,bible quotes in hindi, motivational bible quotes in hindi,good morning bible quotes in hindi,बाइबिल के अनमोल वचन,Famous Bible Quotes in Hindi। इस लेख में हम आपको बाइबल से जुडे कोट्स भी देंगे जो आपके लिए मोटिवेशन का काम करेगा, वहीं बाइबिल के अनमोल बचन भीदेंगे।इस लेख को पूरा पढ़े और एक से बढ़कर एक गुड फ्राइडे कोट्स पाएं।

गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं

प्रभु यीशु से प्रार्थना है कि,
उनका आशीर्वाद, प्यार, कृपा,
सदा आपके ऊपर बना रहे,
आप यूँ ही मुस्कुराते रहे।
गुड फ्राइडे
WISH YOU A VERY HAPPY GOOD FRIDAY.

जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।
May God Bless You
Happy Good Friday.

यीशु के चरणों की धूल हैं हम, प्रभु के लिए प्यारे फूल हैं हम, हर हाल में प्रभु ने हमें अपनाया,जश्न मनाओ,.Happy Good Fridayगुड फ्राइडे का दिन आया.Happy Good Friday

चर्च को फूलों से सजाया है,
गमों को उसने मिटाया है,
भटक गए थे हम सच्चाई की राह से,
सही राह पर उन्होंने लाया है,
गुड फ्राइडे।
WISH YOU A VERY HAPPY GOOD FRIDAY.

प्यार करने का वादा लो,
क्षमा करें और साथ जीवन जिएं,
इस गुड फ्राइडे पर शांति से भरपूर।
Wish you a very Happy Good Friday.

ईश्वर से प्राथर्ना है कि वह आपको सुकून दें,सदा अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें.गुड फ्राइडे के पवित्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

गुड फ्राइडे पर आप के बारे में सोचते हुए,
और प्रार्थना करते हुए कि प्रभु आपको,
हमेशा अपनी प्रेममयी देखभाल में बनाए रखे।
HAPPY GOOD FRIDAY.

साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन का सच्चा अर्थ समझाते हैं,
जब गिरते हैं तो वो हमारा साहस बढ़ाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं।
Good Friday to my best teacher.

Good Friday Quotes in Hindi

अगर आप अपने जीवन से प्रेम करते हैं
यीशु में अपनी आस्था रखते हैं तो
अपने समय को बर्बाद मत कीजिए
मनुष्य का जीवन समय के बंधनों में है
इसी बंधन को यीशु का साथ तोड़ेगा
और तुम्हें यीशु की भक्ति मिलेगी।

मनुष्य का जीवन मूल्यवान है
इस जीवन के मूल्य को समझते हुए
ईश्वर की भक्ति और अध्यात्म की
शक्ति ग्रहण करें जो जीवन के
आगामी भविष्य को उज्जवल करता है।

मैं ना समझ था, उन्होंने मुझे ज्ञानवान बनाया,
मेरे जीवन को उन्होंने खुशियों से सजाया,
गुड फ्राइडे।

परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो
अपने प्रत्येक उद्देश्यों की पूर्ति का
समय सीमा निर्धारित कीजिए और
यीशु का ध्यान करते उन उद्देश्यों को
प्राप्त कीजिए यीशु तुम्हारे
सभी कार्यों को सफल बनाएगा।

कैसे कह दूं कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया,
मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई,
गुड फ्राइडे।
WISH YOU A VERY HAPPY GOOD FRIDAY.

आपके प्रार्थना का भाव कुछ इस प्रकार हो
जैसे सब कुछ ईश्वर पर ही निर्भर करता है
फिर आपके सफलता में कोई बाधा नहीं रह जाती।

मुस्कुराएं, जश्न मनाएं,आज गुड फ्राइडे का दिन है. शिकवे सभी दिल से भुलाएं, आज गुड फ्राइडे का दिन है.Happy Good Friday

आशा है कि आप हमेशा हमारे प्यारे भगवान के प्यार,
और देखभाल से घिरे रहेंगे। यीशु मसीह के लिए,
आपके पास जो प्यार और समर्पण है,
वह हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता रहे।
MAY GOD BLESS YOU,
HAPPY GOOD FRIDAY

Good Friday Messages

मनुष्य को ईशवरता का पाठ पड़ाया…
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया!
|| हैप्पी गुड फ्राइडे ||

सुख भी बहुत हैं तो परेशानियाँ भी बहुत हैं,
जिन्दगी में लाभ हैं तो हानियाँ भी बहुत हैं,
क्‍या हुआ जो प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए,
उसकी हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत हैं।
गुड फ्राइडे की हार्दिक शुभकामनाएँ!

कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा,
यीशु मसीह कर देंगे उन्हें पूरा,
बस दिल से विश्वास बनाए रखो,
मन में उम्मीद के दीप जलाए रखो,
गुड फ्राइडे।
HAPPY GOOD FRIDAY.

जिस दिन हमारा मन प्रभु को याद करने में दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा,
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी।
गुड फ्राइडे!

मई इस गुड फ्राइडे पर हम इसकी शुरुआत करते हैं,
उपवास और प्रार्थना ताकि हम ला सकें,
सभी मानव जाति पर भगवान की दया और क्षमा,
आओ मिलकर प्रार्थना करें।
MAY GOD BLESS YOU,
HAPPY GOOD FRIDAY.

️सुन लो सारे बच्चों, बूढो और जवान,
यीशु ने किया मानवता के लिए कल्याण,
नाजुक ना बुराइयों बुराइयों के आगे,
चाहे चली जाए जान।
HAPPY GOOD FRIDAY.

अगर प्रभु नहीं है तो उसका ज़‍िक्र क्‍यों,
और अगर प्रभु है तो फिर इतनी फिक्र क्‍यों,
हैप्पी गुड फ्राइडे।

गुड फ्राइडे खुशी के साथ दुखी होने का दिन है,
यह मनुष्य के पाप पर शोक करने,
और अपने एकमात्र पुत्र को पाप से छुटकारे के लिए,
ईश्वर के प्रेम पर ध्यान करने और आनन्दित करने का समय है।
Wish you a very Happy Good Friday.

Good Friday Messages Images

हमारे दुख हरने के लिए भगवान ने अपना बेटा दे दिया,
बेटे ने हमें खुश रखने के लिए खुद को कुर्बान कर दिया,
अपने बलिदान से उन्होंने हमारी आत्मा को पावन किया,
हम लायक नहीं थे उनके प्यार के, फिर भी हमसे प्यार किया।
गुड फ्राइडे!

मिले तुम्हें ढेर सारा प्यार,
यीशु का मिले पूरा उपकार
यीशु मसीह की आराधना करो,
हो जाएंगे सारे सपने साकार।
गुड फ्राइडे!

तेरी स्तुति दिन-रात करता हूं,
तेरी आराधना में खोया रहता हूं,
जब भी किसी से बात होती है,
उन्हें प्रेज द लॉर्ड कहता हूं।
गुड फ्राइडे!

जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने एवं,|
उनमें दिलचस्पी लेना शुरु कर देगा,
उस दिन से हमारी परेशानियाँ हम में,
दिलचस्पी लेना बंध कर देगी, शुभ शुक्रवार।
Wish you a very Happy Good Friday.

उसकी शरण में जो अपने गुनाहो को स्वीकार लेते हैं,
प्रभु उन्हें माफ करके, अपने पुत्र जैसा प्यार देते है।
HAPPY GOOD FRIDAY.

इस गुड फ्राइडे, आइए हम सभी एक पल लें,
और भगवान को उस प्यार के लिए धन्यवाद दें,
जो उन्होंने हमेशा हमें दिया है.इस दिन उन्होंने बड़ा त्याग किया था।
Wish you a very Happy Good Friday.

आपके चेहरे की मुस्कुराहट कभी कम ना हो,
बस यही दुआ करते हैं हम ईश्वर से।
HAPPY GOOD FRIDAY.

आपको जीवन में बहुत कामयाबी मिले,
यीशु मसीह आपके परिवार को खुश रखें।
गुड फ्राइडे!

जो बिगड़ी गाडियाँ सुधारे – वो मैकेनिक,
जो बिगड़ी मशीने सुधारे – वो इंजीनियर,
जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर,
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को सँवारे – वो परमात्मा,
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हो।
May God Bless You
Happy Good Friday.

Good Friday Bible Quotes in Hindi

एक दूसरे से प्रेम करो,
जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है,
तुम एक दूसरे से प्रेम करो।
good friday.

जो तुम्हारे अंदर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएगा। यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा।

जब तक अपनी ताकत नहीं पहचान पाते !!
जब तक ताकतवर होना एकमात्र विकल्प हो !!

मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ की तुम एक दूसरे से प्रेम करो। जैसा प्रेम मैंने तुमसे प्रेम किया है, वैसा ही तुम एक दूसरे से प्रेम करो।

अगर आप बार-बार शिकायत नही करते है तो !!
आप किसी भी कठिनाई को दूर कर सकते है !!

जो तुम में निष्पाप हो, वह पहले पत्थर मारे।

अगर तुम चाहते हो के तुम्हारा नाम बाकी रहे !!
तो अपने बच्चों को अच्छी नसीहत सिखाओ !!

आप पर बुराई का साया न हो,
आपको कभी तकलीफ न हो,
आपका जीवन खुशियों से बीते,
कभी किसी चीज़ की कमी न हो,
गुड फ्राइडे।

कल को सोचकर चिंतित मत होना, हर दिन की अपनी परेशानी होती है, जो दिन खत्म होने के साथ चली भी जाती है।

यीशु मसीह के वचन

  • पहली वचन: ‘हे पिता इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं।’  
  • दूसरी वचन: ‘मैं तुझ से सच कहता हूँ कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा।’
  • तीसरी वचन: ‘हे नारी देख, तेरा पुत्र। देख, तेरी माता।’
  • चौथी वचन: ‘हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?’
  •  पांचवीं वचन: ‘मैं प्यासा हूं’
  •  छठी वचन: ‘पूरा हुआ।’
  • सातवीं वचन: ‘हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं। 
See also  Chhath Puja 2023 | छठ पूजा की कहानी, कथा, इतिहास जाने

Also Read : Essay On Good Friday In Hindi | गुड फ्राइडे पर निबंध

Bible Quotes in Hindi

“मुश्किलों से भाग जाना आसान होता हैं, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता हैं, डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में, लड़ने वालो के कदमों में जहान होता हैं।”

जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शांति देती है,

ठीक उसी प्रकार में भी तुम लोगों को शांति दूंगा।

मसीह ने हमारे पापों के कारण अपने को अर्पित किया, जिससे वह हमारे पिता ईश्वर की इच्छानुसार इस पापमय संसार से हमारा उद्धार करें।”

आप आने वाले कल के बारे में सोचकर कभी भी चिंतित मत होना,

क्योंकि हर दिन की अपनी परेशानी होती है,

और वह परेशानी उसी दिन के खत्म होने के साथ चली भी जाती है।

“चखो और देखो कि ईश्वर अच्छा है; धन्य है वो जो उसकी शरण में जाता है।”

अगर आप सही होना चाहते है,

तो अपनी सारी सम्पति का त्याग करके मेरे शरण में चले आओ,

क्योंकि स्वर्ग में तुम्हे खजाना मिलेगा।

“जब तक गेहूं क दाना मिट्टी में गिर कर नहीं मर जाता, तब तक वह अकेला ही रहता हैं, लेकिन यदि वह मर जाता हैं, तो बहुत फल देता हैं।”

एक दुसरे की सेवा करना ही हमारा धर्म है,

जो लोग दुसरो की मदद करते है ईश्वर उन्हीं की मदद करते है,

इसलिए मन से स्वार्थ और लालच की भावना का त्याग कर देना ही उचित है।

Motivational Bible Quotes in Hindi

परमपिता परमेश्वर आपके जीवन में एक नया द्वार खोल रहा है, जिसे कोई बंद नही कर सकता है।

यीशु को उद्धारकर्ता मानना!!

एक व्यक्ती को सौ फिसदी सही ठहराता है!!

परमेश्वर को आपसे क्या चाहिए!!

यीशु के बलिदान के द्वारा!!

उन्होंने अपने आपको ही!!

एक मुफ्त उपहार के रूप में तुम्हें सौपा हैं!!

प्रेम अनेक पापों को ढाप देता है।

मसीह बनने का आपका निर्णय!!

आप प्रार्थना के द्वारा व्यक्त कर सकते हैं!!

यदि हम उसकी इच्छा के अनुसार कुछ मांगते हैं, तो वो हमारी सुनता ज़रूर है।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता हैं!!

हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता हैं!!

डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में!!

लड़ने वालो के कदमों में जहान होता हैं!!

टूटा मन परमेश्वर के योग्य बलिदान है।

यीशु ने कहा; “हे सब परिश्रम करने वालों!!

और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ!!

मैं तुम्हें विश्राम दूंगा!!

बाइबिल के अनमोल वचन

  • बुध्दिमान पुत्र से पिता आनंदित होता है, परंतु मूर्ख पुत्र के कारण माता उदास रहती हैं।
  • मैं तुम्हारे पीछे वाणी की तरह रहूँगा, तथा उस मार्ग में तुम्हारी अगवाई करूँगा जिसमें तुम्हें जाना है
  • 2. जो लोग अपने काम में ढिलाई करते हैं, वे लोग निर्धन हो जाते हैं। परंतु कामकाजी लोग अपने हाथों के द्वारा धनी होते हैं।
  • मैंने तुम्हें अपनी आशीषों का भाग होने के लिए बुलाया है.
  • 3. जो बेटा धूपकाल में बटोरता है वह बुद्धि से काम करने वाला है। परंतु जो बेटा कटनी के समय भी भारी नींद में पड़ा रहता है, वह लज्जा का कारण होता है।
  • मैंने तुम्हें मसीह यीशु में जीवित किया है, क्योंकि मैं तुमसे प्रेम करता हूँ.
  • 4. जहा बहुत बातें होती है, वहा पर अपराध भी होता है। परंतु जो अपने मुंह को बंद रखता है, वह अपने बुद्धि से काम करता है।
  • मेरी असीम शान्ति तुम्हारे मन और विचारों को मसीह यीशु में सुरक्षित रखेगी.
  • 5. अगर आप परमेश्वर से जिद करके मांगेगे, तो वो आपको जरूर देंगे, जो आप चाहते हैं।
  • अगर तुम ज्योति में चलो तो, मेरे पुत्र यीशु का लहू तुम्हारे पापों से तुम्हे शुद्ध करेगा.
  • 6. जो तुम्हे स्राप दें, उनको तुम आशीष दो; और जो तुम्हारा अपमान करें उनके लिए तुम प्राथना करों।
See also  बाल दिवस पर गीत 2022 | Children's Day Songs in Hindi

Famous Bible Quotes in Hindi

तृप्त होने पर मनुष्य शहद के छत्ते को भी ठुकरा देता है, परन्तु भूखे को कड़वी वस्तु भी मीठी लगती है।

मेरे लोग शांती के स्थानो में निश्चिन्त रहेंगे,

और बिश्राम के स्थानो मे सुख से रहेंगे।

जैसे लोहा, लोहे को तेज़ करता है, वैसे ही मनुष्य, मनुष्य को सुधारता है।

सावधान रहो; विश्वास में दृढ़ रहो;

साहसी बनो; मजबूत बनो.

उपहास करने वाले को मत डाँट, ऐसा न हो कि वह तुझसे बैर करने लगे; बुद्धिमान को डाँट तो वह तुझसे प्रेम रखेगा।

“ईर्ष्या और क्रोध से

जीवन क्षय होता है।”

शिक्षा पर ध्यान देकर बुद्धिमान बनो, और उसके विषय में लापरवाही न करो।

यीशु ने उन कि ओर देखकर कहा,

मनुष्यो से तो यह नहीं हो सकता,

परंतु परमेश्र्वर से सब कुछ हो सकता हैं।

एक मित्र हेमशा प्रेम करता है, और एक भाई विपत्ति के समय के लिए ही जन्म लेता है।

क्योंकि मुझे उन योजनाओं का पता है

जो मेरे पास तुम्हारे लिए है,” प्रभु कहते हैं,”

तुम्हे नुक्सान ना पहुंचाने और समृद्ध बनाने की योजना,

तुम्हे उम्मीद और एक भविष्य देने की योजना।

कदाचित रात को रोना पड़े, परन्तु सवेरे आनंद पहुंचेगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja