जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश | Janmashtami Wishes Messages | कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई सन्देश, पोस्टर

Happy Janmashtami

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश:- हर कोई जन्माष्टमी के पावन त्यौहार की बधाई बड़े हर्षोल्लास के साथ अपने सभी सगे संबंधियों तक पहुंचाना चाहता है। अगर आप भी जन्माष्टमी बधाई संदेश (Janmashtami Wishes SMS) के रूप में कुछ बेहतरीन शायरी, Krishna Janmashtami Quotes, या व्रत नियम, अन्य प्रकार के खूबसूरत नज़्म ढूंढ रहे है. तो नीचे कुछ बेहतरीन बधाई संदेश की सूची दी गई है जिनका इस्तेमाल विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन या स्टेटस के रूप में कर सकते है। बधाई संदेश के जरिए किसी भी व्यक्ति को जन्माष्टमी के बारे में बताना आसान है और इस तरह के खूबसूरत बधाई संदेश से किसी का भी मन खुशी से प्रफुल्लित हो जाएगा।

अगर आप विभिन्न प्रकार के बधाई संदेश के बारे में जानेंगे जिनका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टेटस के रूप में करते हुए अधिक से अधिक लोगों को अपने प्रोफाइल के तरफ आकर्षित कर पाएंगे। हम इस लेख में विभिन्न प्रकार के बधाई संदेश की जानकारी देने जा रहे हैं अतः आपसे अनुरोध है हमारे लिए एक के साथ अंत तक बनी रहे। 

Happy Krishna Janmashtami
Happy Krishna Janmashtami

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

अगर आप किसी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताए गए शुभकामना संदेश का इस्तेमाल किया जा सकता है – 

कन्हिया की महिमा , कन्हिया का प्यार ,’
कन्हिया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए.
Happy Janmashtami Wishes

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी , हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा। .. जय श्री कृष्ण

Shri Krishna
Shri Krishna

जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।

राधा -राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
Happy Janmashtami !

krishna Kanmashtami Wishes SMS

पल पल हर पल तुमको पुकारू जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा. राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास
Happy Janamashtami!

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो
सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!

Shri Krishna Janmashtami
Shri Krishna Janmashtami

जन्माष्टमी 2020 की ढेरों बधाईयां
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

बधाई कृष्ण जन्माष्टमी | Janmashtami sms

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई हर किसी को बड़े हर्षोल्लास के साथ अगर आप खूबसूरत नज्मों में देना चाहते है तो कुछ खूबसूरत बधाई संदेश की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है उन पर अपनी तवज्जो पेश करें – 

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

Janmashtami Wishes SMS

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार,
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे !

नंदांचे घर आनंद भोयो,
जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की

Krishna Wallpaper
Krishna Wallpaper

कृष्णा आपल्या गल्लीचा आनंद आहे,
तो जगाच्या कोणत्याही कोप-यात नाही वृंदावनच्या
राज्यात आपल्यास मजा आहे,
मला काहीच बेड सापडले नाही जय श्रीकृष्णा

यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार
माखन खाने की करता सबसे मनुहार
गोपियों संग करता नित-नई लीला अपार
कृष्णा जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार.
शुभ कृष्णा जन्माष्टमी …

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण, हैप्पी जन्माष्टमी.

Happy Krishna Janmashtami (2)
Happy Krishna Janmashtami

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय कारा !

राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और
गोपियों का रास
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी
का दिन ख़ास।
श्री कृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक
शुभकामनाएं।

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती

Happy Janmashtami

अगर आप अपने व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैप्पी जन्माष्टमी लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ खूबसूरत है और बेहतरीन फोटो की सूची नीचे दी गई है उन पर नजर अवश्य डालें – 

See also  कजरी तीज कथा 2023 | सातुड़ी तीज की लोकप्रिय व्रत कथाएं | Kajri Teej Vrat Katha PDF Download

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी।

क्रोध से भ्रम पैदा होता हैं
और भ्रम से बुद्धि व्याकुल होती हैं।
जब बुद्धि व्याकुल होती है तो ताकत नष्ट हो जाता हैं।
और जब ताकत नष्ट होती हैं तो
व्यक्ति का अंत निश्चित हैं।

उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है
ना कभी था, ना कभी होगा।
जो वास्तविक है वो हमेशा था और उसे कभी भी
नष्ट नहीं किया जा सकता।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंख चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।

राधे जी का प्रेम,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद,
गोपियों को रास,
इन्हीं से मिलकर बनता है,
जन्‍माष्टमी का दिन खास।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
हैप्पी जन्माष्टमी

Quotes on Janmashtami in Hindi

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी

गोपाल सहारा तेरा है, 
नंदलाल सहारा तेरा है, 
तू मेरा है मैं तेरा हूं, 
मेरा और सहारा कोई नहीं, 
तू माखन चुराने वाला है, 
तू चित को चुराने वाला है, 
तू गाय चराने वाला है।

Happy Janmashtami
Happy Janmashtami

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

नटखट कान्हा आये द्वार, लेकर अपनी बांसुरी साथ
मोर पंख मुकुट सर पर सोहे और
आँखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर

anmashtami से जुड़े कुछ आवश्यक और खूबसूरत पोस्टर की सूची नीचे दी गई है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से इस त्यौहार की खुशियां बांट पाएंगे।

जन्माष्टमी से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. जन्माष्टमी की पूजा कैसे की जाती है?

Ans. जन्माष्टमी की पूजा हर साल भगवान कृष्ण के बाल गोपाल के स्वरूप की होती है जिसे बांसुरी और माखन जैसे कुछ महत्वपूर्ण वस्तुओं से पूजा जाता है। 

See also  Vishwakarma Jayanti 2024 | विश्वकर्मा पूजा कब हैं, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, आरती

Q. जन्माष्टमी के व्रत का पारण कब किया जाता है?

Ans. भारत के कुछ जगहों पर जन्माष्टमी व्रत का पारण अर्ध रात्रि को भगवान कृष्ण के जन्म के बाद किया जाता है तो कुछ जगहों पर अगले दिन सुबह सूर्य उदय के बाद पारन किया जाता है। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते है, इस लेख में जन्माष्टमी बधाई संदेश के रूप में आपको विस्तार पूर्वक विभिन्न प्रकार की जानकारी मिली होगी जिसका आप विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन और अन्य प्लेटफार्म पर स्टेटस के रूप में इस्तेमाल कर पा रहे होंगे। अगर इस लेख में आपको जन्माष्टमी से जुड़ी विस्तार पूर्वक जानकारी मिली है कि उसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja