50+ Janmashtami Quotes in Hindi | Krishna Janmashtami Quotes | कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स हिंदी में

Krishna Janmashtami Quotes in Hindi

Krishna Janmashtami Quotes in Hindi:- हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार मनाया जाएगा। भारत के विभिन्न क्षेत्र में लोग भगवान कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे और उपवास रखेंगे। कुछ लोग इस त्यौहार की शुभकामनाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए जन्माष्टमी कोट्स, शायरी, स्टेटस का इस्तेमाल अपने व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम पर करेंगे। अगर आप जन्माष्टमी कोट्स, जन्माष्टमी व्रत के बारे में जानना चाहते है तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ बेहतरीन कोट्स और स्टेटस की जानकारी देंगे।

हिंदू धर्म के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष और रोहिणी नक्षत्र में अर्धरात्रि को हुआ था। इस दिन को जन्माष्टमी के रूप में हर साल भारत में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। आजकल इसके लिए लोग इंटरनेट पर बहुत तरह के कोट्स और शायरी का इस्तेमाल करते है, अगर आप इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे है तो इस लिख के साथ अंत तक बने रहे।

Shri Krishna
Shri Krishna

Krishna Janmashtami Quotes in Hindi

त्योहार का नामकृष्ण जन्माष्टमी
पूजा विधिभगवान कृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप की पूजा
धर्मकोई भी घर में इसकी पूजा कर सकता है मगर यह त्यौहार मुख्य रूप से हिंदू धर्म का है।

Janmashtami quotes in Hindi

अगर आप जन्माष्टमी के लिए कुछ बेहतरीन कोर्ट्स ढूंढ रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइट पर स्टेटस के रूप में कर सके तो नीचे हमने कुछ बेहतरीन और खूबसूरत कोर्ट्स दिए हैं उनके बारे में अपने विचार प्रकट करें।

पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए;
ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ और
आपके दर्शन हो जाएं। 
जय श्री कृष्णा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

Janmashtami Quote Hindi

“प्यार क्या होता हैं ये दुनिया को जिसने बताया।
दिलों के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया।
उस प्यार के देवता का आज जन्मदिन है!”

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

“श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव…!!”
जानते हो कृष्ण, क्यों तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्योंकि तुम्हारे होने से ही हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।

“छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…!!”
“माखन का कटोरा मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!”

Krishna Janamashtami Quotes in Hindi

कृष्ण की है महिमा,
कृष्ण का प्यार, कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।

“चोरी की हर आदमी, करता है निंदा घोर, लेकिन फिर दुनिया को भाया मगर,
अपना माखन चोर। जय श्री कृष्णा! श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।”

KRISHNA JANMASHTAMI QUOTES IN HINDI

“माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।”

Happy Janmashtami quotes

हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी एक बहुत ही विशेष त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस पावन त्यौहार के दिन हर कोई अलग अलग तरीके से लोगों को शुभकामनाएं देता है अगर आप जन्माष्टमी के कुछ बेहतरीन कोट्स ढूंढ रहे हैं जिनसे आप लोगों तक अपनी शुभकामनाएं पहुंचा सके तो इसके लिए कुछ बेहतरीन कोट्स नीचे प्रस्तुत किए गए हैं उन्हें एक बार देखेंगे – 

कृष्ण की है महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।

Krishna Janmashtami
Krishna Janmashtami

“कृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम।
ऐसे श्री कृष्णा भगवन को। हम सबका प्रणाम।”
राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
राधे – राधे।
Happy Janamashtmi

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है|
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं|

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय कारा !

Janmashtami Quotes Hindi

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय कारा !

पीला कपड़ा किया है धारण मोर मुकुट भी पहना हैं
नृत्य करे संग गोपियों के मुरली इनका गहना है।

Krishna God
Krishna God

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।

कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स – Krishna Janmashtami Quotes

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन त्यौहार पर हर कोई अपने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर विभिन्न प्रकार के कोट्स और शायरी का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने कुछ बेहतरीन कोट्स को लोगों के समक्ष रखें तो नीचे दी गई सूची में से अपनी पसंदीदा कोट्स को चुने।

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए।

गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया.
शुभ जन्मआष्ट्मी!

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण।

जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

जग में सुंदर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम.
पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए;
ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि, आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए।

Krishna Janmashtami Quotes in Hindi

जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।

“गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी! ”

Happy Janmashtami
Happy Janmashtami

“माखन -चोर हैं नन्द -किशोर, बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।”

पवित्र पर्व आज का दिन हैं लिया जनम हमारे कृष्णा ने
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं जय किशन, जय किशन

Karishna
Karishna

FAQ’s Krishna Janmashtami Quotes in Hindi

Q. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी?

Ans. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार 18 अगस्त और 19 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा।

See also  अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध | Essay On International Girl Child Day in Hindi (कक्षा-3 से 10 के लिए)

Q. कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार कैसे मनाया जाता है?

Ans. कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार प्रत्येक वर्ष भगवान कृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप की पूजा बांसुरी और माखन से करके बनाई जाती है।

Q. जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है?

Ans. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष और रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था इस वजह से प्रत्येक वर्ष इस स्थिति को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

निष्कर्ष

ऊपर बताई गई सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद अगर आपको बेहतरीन कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स मिला है और आप इसका अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर पा रहे हैं कि अपने मित्रों के साथ भी साझा करें। कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक बहुत ही पावन त्यौहार है जिस दिन भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी बड़े ही हर्षोल्लास से पूरे देश में मनाई जाती है इस पावन त्यौहार के दिन हर कोई भगवान कृष्ण का बाल स्वरूप की पूजा करता है और कृष्ण की विशेष पूजा से अपनी मनोकामना को पूरा करने का प्रयास करता है।

अगर आप कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई लोगों को देने के लिए कुछ बेहतरीन कोर्ट्स और शायरी ढूंढ रहे थे तो आज के लेख में हमने इसके बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दी है अगर ऊपर बताए गए जन्माष्टमी कोट्स 2022 से से आपको लाभ होता है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने सुझाव कमेंट में बताना ना भूलें।

People Also Search:- janmashtami status | janmashtami wishes in hindi | krishna janmashtami quotes in hindi | janmashtami status in hindi | krishna janmashtami wishes in hindi | happy janmashtami wishes in hindi | quotes on janmashtami in hindi | कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स हिंदी में | कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स 2022 | श्री कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स | जन्माष्टमी कोट्स हिंदी में |

See also  छठ पूजा के पावन पर्व पर शुभकामनाएं व बधाई संदेश | Happy Chhath Puja Wishes 2023 (Quotes, Shayari, Message, Whatsapp Status)

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja