बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं | बाल आधार कार्ड बनवाने की आसान प्रक्रिया

By | अगस्त 16, 2022

भारत में राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्ति की पहचान के तौर जिस पहचान पत्र को महत्व दिया जाता है, उसे आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है। आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान का आधार होता है। भारत में आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में बहुत अधिक उपयोग किया जाता है। अब छोटे बच्चों की पहचान पत्र के रूप में  आधार कार्ड (Aadhar card for children) बना सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार 1 साल से अधिक उम्र के बच्चों का आधार कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। बच्चों के फिंगरप्रिंट 5 साल तक बार-बार बदलते रहते हैं। इसलिए 1 साल से 5 साल के बच्चों का (Bal Aadhar Card Kaise Banvayen) बिना बायोमेट्रिक विवरण के ही बनाया जाता है। बाल आधार कार्ड (Bal Aadhaar Card) माता पिता के आधार कार्ड के आधार पर ही बनाया जाता है।

ads


आइए जानते हैं आप कैसे 5 साल के कम उम्र के बच्चों का (Aadhaar Card for children below 5 years) आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं? 1 साल से लेकर 5 साल के बच्चों का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। साथ ही आप जानेंगे बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए कौनसे अनिवार्य डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी? तथा आधार कार्ड बनवाने की आसान विधि क्या है ? संपूर्ण  संपूर्ण विवरण विस्तार पूर्वक जाने के लिए नीचे दि गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने हेतु अनिवार्य दस्तावेज विवरण | mandatory document details for Bal Aadhar Card

1 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनाया जाता। अतः जो भी अभिभावक अपने बच्चों का बाल आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो बच्चों की उम्र कम से कम 1 साल से अधिक होनी चाहिए। तब ही आप आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए आप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं:-

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • जन्म पत्र नहीं होने की स्थिति में अस्पताल से डिस्चार्ज क्लिप भी उपयोग की जा सकती है।
  •  माता-पिता का आधार (कार्ड इनमें से कोई एक)
  • वेरिफिकेशन के लिए दोनों दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी प्रस्तुत करणी होगी।
  • पते का प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड़, राशन कार्ड, ड्रविंग लइसेंस आदि )
READ  जानिए Aadhaar Virtual Id क्या है? | VID कैसे काम करता हैं? | मोबाइल SMS से Aadhaar Virtual Id कैसे प्राप्त करें

NOTE:- उक्त दस्तावेज के अभाव में निम्न दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं:-

  • (लेटरहेड पर सांसद या विधायक / राजपत्रित अधिकारी / तहसीलदार द्वारा जारी किया गया पता प्रमाण पत्र जिसमें बच्चे की तस्वीर हो
  • ग्राम पंचायत प्रमुख या उसके समकक्ष प्राधिकारी (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी किया गया पता प्रमाण पत्र)
  •  मोबाइल नंबर
  • माता या पिता का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

बच्चों के आधार कार्ड हेतु लगने वाला शुल्क | fee for the Aadhar card of children

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार बच्चों के आधार कार्ड बनवाने हेतु किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
  • आधार कार्ड पूर्णता निशुल्क होता है तथा खर्च सरकार द्वारा वाहन किया जाता है
  • बाल आधार कार्ड हेतु अभिभावक के बायोमेट्रिक विवरण लेने पर ₹30  का भुगतान करना होता है
  • बच्चे की उम्र 5 साल से 15 साल होने तक बायोमेट्रिक  प्रक्रिया हेतु ₹30 का भुगतान करना होगा

 

बाल आधार कार्ड बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया | online process of making a Bal Aadhar Card

जो अभिभावक अपने बच्चों का बाल आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, उन्हें  आवेदन की आसान एवं उपयोगी जानकारी दी जा रही है। अतः आवेदक नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम अभिभावक अपने नजदीकी (CSC Centre) ग्राहक सेवा केंद्र या आधार केंद्र पर संपर्क करें।
  • आधार कार्ड केंद्र पर बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए आग्रह करें।
  •  माता या पिता दोनों में किसी एक का आधार कार्ड अनिवार्य होगा।
  • आधार केंद्र पर आवेदन करने हेतु अभिभावक अपना आधार प्रस्तुत करें।
  • साथ ही पते का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
  • आधार केंद्र संचालक द्वारा आवेदन प्रक्रिया की जाएगी।
  •  आधार केंद्र संचालक द्वारा मांगे जाने पर मोबाइल नंबर प्रस्तुत करें।
  •  मोबाइल नंबर पर सत्यापन हेतु ओटीपी भेजा जाएगा।
  •  अतः अभिभावक सत्यापन हेतु ओटीपी दर्ज करवाएं
  •  बाल आधार कार्ड के लिए बच्चे की एक लाइव फोटो ली जाएगी।
  • अभिभावक के बायोमेट्रिक विवरण से बाल आधार आवेदन किया जा सकेगा।
  • आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया केंद्र संचालक द्वारा की जाएगी।
  • बाल आधार कार्ड हल्के नीले कलर का बना होगा।
READ  Download lost aadhaar card by e-mail Address | ई- मेल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download Aadhaar Card by email Address

 

NOTE:- अभिभावक कृपया ध्यान दें बाल आधार कार्ड 1 साल से 5 साल के बच्चों का ही बनाया जाएगा। अतः यदि आप 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड (Aadhaar Card for children below 5 years)  बनवा रहे हैं, उस आधार कार्ड का कलर नीले रंग का होगा। जैसे बच्चा 5 साल की उम्र पूरी कर ले तब अभिभावक को पुनः आधार केंद्र से संपर्क करना होगा। तथा बाल आधार कार्ड से नॉर्मल आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।  5 साल की उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बायोमेट्रिक विवरण के साथ बनाया जायेगा।

Aadhar Card Important Link Field

Aadhar card (Bal Aadhar Card)Apply Now
UIDA Official Websitehttps://uidai.gov.in
UIDA Toll free No1947

FAQ’s Bal Aadhar Card Kaise Banvayen

Q.  बाल आधार कार्ड क्या होता है?

Ans.  1 साल से अधिक और 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बाल आधार कार्ड बनाया जाता है। बाल आधार कार्ड हल्के नीले रंग का दिखाई देता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार बाल आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज नहीं की जाती। अतः अभिभावक के आधार कार्ड को मुख्य आधार मानकर बाल आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

Q. बाल आधार कार्ड कितनी उम्र के बच्चों का बनवाया जा सकता है?

Ans.  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के बयान अनुसार 5 साल से कम तथा 1 साल से अधिक उम्र के बच्चों का बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Q.  बाल आधार कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए सर्वप्रथम नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर संपर्क करें। बच्चों के अभिभावक माता या पिता किसी भी एक आधार कार्ड के बेस पर बाल आधार कार्ड बनवाया जाए सकता है। अभिभावक के लिए ध्यान रखने योग्य बात यह है कि स्वयं का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक ना चाहिए। क्योंकि बाल आधार कार्ड के लिए सत्यापन हेतु उसी रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी दर्ज कराना होगा। अतः आवेदक ओटीपी दर्ज कर बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

READ  UIDAI New Update | UIDAI ने दिया करोड़ों आधार यूजर्स को तोहफा | जानिए UIDAI के नए अपडेट

Q. बच्चों का बाल आधार कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

Ans.  5 साल से कम उम्र के बच्चों को बाल आधार कार्ड आवेदन करने के पश्चात अधिकतम 90 दिन का समय लग सकता है।

Q. बाल आधार कार्ड कब तक मान्य है?

Ans. बाल आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बनता है। जैसे ही बच्चे 5 साल की उम्र पार कर लेते हैं। तब बाल आधार कार्ड की मान्यता पूर्ण हो जाती है। अतः अभिभावक को बायोमेट्रिक विवरण प्रस्तुत कर दूसरे आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *