Happy Lohri wishes in Hindi | लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Lohri wishes

Happy Lohri wishes in Hindi:- जैसा कि आप जानते हैं कि 13 जनवरी को भारत में लोहड़ी का त्यौहार उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा I यह त्यौहार विशेष तौर पर पंजाबी समुदाय के लोगों के द्वारा मनाया जाता है I ऐसे में आप इस पावन अवसर पर अपने दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप किस प्रकार के शुभकामना संदेश अपने दोस्तों या परिवार वालों भेजें तो चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको के लिए  Happy lohri wishes 2023 का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं I  इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Lohri 2023Similar Content
लोहड़ी कब हैयहाँ क्लिक करें
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ क्लिक करें
Happy Lohri status in Hindiयहाँ क्लिक करें
हैप्पी लोहड़ी गीतयहाँ क्लिक करें

Happy lohri wishes 2023

मक्की दी रोटी, सरसों दा साग
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार
Happy Lohri 2023

आर्टिकल का प्रकारशुभकामना संदेश
आर्टिकल का नामलोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
साल2023
कब मनाया जाएगा13 जनवरी को
कहां मनाया जाएगापूरे भारत में विशेष तौर पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू काश्मीर और हिमांचल
क्यों मनाया जाता हैफसल की कटाई के अवसर पर

लोहड़ी की आग में दहन हो जाएं आपके सारे गम
खुशियों से भरा रहे आपका जीवन हरदम।
हैप्पी लोहड़ी

पॉपकॉर्न की खुशबू,
मूँगफली रेबड़ी की बहार,
थोड़ी-सी मस्ती, अपनों का प्यार…
आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार
हैप्पी लौहारी 2023

सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।
हैप्पी लोहड़ी

हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
लोहड़ी की शुभकामनाएं!

आ गई भांगड़े दी वारी
लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी
आग दे कोल सारे आओ
सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ।
लोहड़ी दी लख लख बधाइयां

सोचा कि किसी अपने खास को याद कर ले किया जो फैसला लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का दिल ने कहा क्यों न से कर ले – हैप्पी लोहड़ी

इससे पहले की देर हो जाए मेरे संदेश भी लोगों कि तरह सेम हो जाएं और सारे नेटवर्क जाम हो जाएं हमारी तरफ से आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं – हैप्पी लोहड़ी

See also  स्वतंत्रता दिवस पर स्टेटस | Independence Day WhatsApp Status in Hindi | 15 अगस्त 2023

लोहड़ी का प्रकाश आप के जीवन को प्रकाश मय कर दे, आपके सभी दुखों का अंत कर दे आपकी झोली खुशियों से भर दे – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहड़ी की अग्नि में भस्म हो सारे गम और खुशियां आएं आपके जीवन मे हरदम – हैप्पी लोहड़ी

थोड़ी सी मस्ती बूंदो की बौछार कुछ दिन पहले से ही आपको मुबारक हो लोहड़ी का त्यौहार – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

मक्के की रोटी सरसों का साग हमारी तरफ से मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार – हैप्पी लोहड़ी 

हो रही है बूंदों की बौछार देखो आ गया है लो लोहड़ी का त्योहार देखो – हैप्पी लोहड़ी

सूर्य को उसका तेज मुबारक दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक हमारी तरफ से आप को लोहरी मुबारक – हैप्पी लोहड़ी

“फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए लोहड़ी के त्यौहार में नाच गाना की जिए” – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

फिर आ गई भांगड़ा बजाने की बारी चलो आयो फिर मनाएं हम साथ मे लोहड़ी – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

Best wishes for Happy lohri

गुलाब की खुशबू हवाओं की बहार लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार – हैप्पी लोहड़ी

इससे पहले कि नेटवर्क जाम हो जाए लोहड़ी की बधाईयों की बौछार हो जाए हमारी तरफ से आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं – हैप्पी लोहड़ी

आग लगाएंगे हम लोहड़ी मनाएंगे बिना विश किये हम रह नही पायेगें – हैप्पी लोहड़ी

सर्दी की थरथराहट चाय के साथ लोहड़ी मुबारक हो आपको गर्माहट के साथ – हैप्पी लोहड़ी

गरम गरम चाय और समोसा चाहिए लोहड़ी के त्यौहार में नाच गाना चाहिए – लोहड़ी हार्दिक की शुभकामनाए

See also  राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, 2023 में कब है, कैसे मनाया जायेगा, थीम क्या है?

लोहड़ी के त्यौहार में दिल खोलकर नाच लीजिए अपनो से बड़ो का सम्मान कीजिए – हैप्पी लोहड़ी

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार लोहड़ी पर नाचेंगे हम सब यार – हैप्पी लोहड़ी

तुम्हें लोहड़ी पर क्या उपहार दूं गोल गोल गप्पे या रस मलाई दूं – हैप्पी लोहड़ी

लोहरी मुबारक हो आपको प्यार,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के
साथ हैप्पी लोहड़ी.

मीठी बोली, मीठी जुबान,ते मीठे
ही पकवान, मेरी तरफ से आपको
लोहरी का यही शुभ पैगाम.

Happy Lohri wishes in Hindi

पंजाब भंगड़ा दे मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई.
हैप्‍पी लोहड़ी

दिल की ख़ुशी और अपनों का
प्यार मुबारक हो आपको लोहरी
का त्यौहार लोहरी की शुभकामनाएँ.

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना

लोहड़ी व मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी के प्रकाश से आपकी जिन्दगी प्रकाशमय

कोमल चमकती मोमबत्ती की रोशनी में, आपके सभी सपने सच हों। इस रात का हर सितारा आपके लिए किस्मत और खुशियां लेकर आए। आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की बहुत बहुत बधाई।

आनंद के दिन, हंसी के सप्ताह, सौभाग्य के महीने और समृद्धि का वर्ष। यहां आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!-हैप्पी लोहड़ी

जीवन के हर आनंद का पता लगाने, आपके सभी सपनों को वास्तविकता में बदलने और आपके सभी प्रयासों को महान उपलब्धियों में बदलने का अवसर लाए। लोहड़ी मुबारक।

मूंगफली दी खुशबु ते गुर दी मिठास, मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, दिल दी ख़ुशी ते अपनों का प्यार, मुबारक होवे तानु लोहड़ी का त्योहार। हैप्पी लोहड़ी ऑल!

See also  Diwali Quotes in Hindi 2023 | दिवाली कोट्स हिंदी में (दिवाली पर लक्ष्मी पूजन से पहले अपनों को भेजें ये शानदार कोट्स)

बोल तुम्हें लोहड़ी पे क्या उपहार दूं, दोस्ती चाहिए या जान दे दूं, स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दूं, बस इतने से ही हो जाओ खुश, या दो चार और गप्पे मार दूं , हैप्पी लोहड़ी ऑल!

Happy Wishes Lohri 2023

फिर आ गयी भांगड़ा के बारी,
लोहड़ी मनाने की करो तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर मुंदरीए जोर से गाओ।।
लोहड़ी की ढेर सारी बधाइयां.

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आए हर दिन,
सुख-शांति और समृद्धि.
लोहड़ी की शुभकामनाएं.

इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाये,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहड़ी की शुभ कामनाएं.

सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवरी और गुड़ के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ.
Happy Lohri 2023

 सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
हैप्पी मकर संक्रांति 2023

इस साल की “मकर संक्रांति”
आपके लिए तिल-गुल जैसी मीठी,
और ‘पतंग’ जैसी
ऊँची उड़ान लाए..
हैप्पी मकर संक्रांति..!

Happy Lohri wishes in Hindi

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना..

तिल हम है, और गुल आप,
मिठाई हम है, और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से,
हो रही आज शुरुवात..
आप को हमारी तरफ से,
हैप्पी मकर संक्रांति 2023

खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार!

Happy Lohari Wishes in Hindi 2023

 मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Lohri SMS in Hindi

फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ लोहड़ी 2023 की शुभकामनाएं

देखी हमारी यारी,
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है होशियारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी…
लोहड़ी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं
हैप्पी लोहड़ी 2023

हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम
हैप्पी लोहड़ी 2023

लोहड़ी दी लाख-लाख वधियाँ ते चलो मिलकर
लोहड़ी दे गीत गाये ते नाचिये
जैसे जैसे लोहड़ी की आग प्रस्फुटित होती है,
हम आशा करें कि इसके साथ हमारे सारे दुख समाप्त हो जाएं।

फसल का यह खूबसूरत त्योहार आपके
जीवन को खुशियों और सकारात्मकता से भर दे।
आपके जीवन में सफलता और आशा हो।
आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं माय डियर

इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाये,
मेरा यह संदेश औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं,
हैप्पी लोहड़ी 2023

FAQ’s Happy Lohri wishes in Hindi

Q. लोहड़ी क्यों मनाते हैं?

उत्तरः लोहड़ी पारंपरिक तौर पर फसल की और कटाई से संबंधित एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है इस अवसर पर पंजाब में नई फसलों की पूजा करने के पंप रहा है इस दिन लड़के आग के पास भंगड़ा करते हैं इस मौके पर पंजाब में नई फसल की पूजा करने की परंपरा है। लड़कियां गिद्दा करने का काम करती है यह त्यौहार पंजाब और हरियाणा में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है

Q. लोहड़ी कैसे जलाते हैं?

उत्तरः इस दिन सभी अपने घरों और चौराहों के बाहर लोहड़ी जलाते हैं। आग का घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनाते हुए रेवड़ी, मूंगफली और लावा खाते हैं। लोहड़ी  का त्योहार शरद ऋतु के अंत में मनाया जाता है।

Q. लोहड़ी कब की है?

उत्तरः लोहारी 13 जनवरी 2023 को पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा I

Q. लोहरी कहाँ मनाया जाता है?

उत्तर- यह लोहड़ी का त्यौहार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू काश्मीर और हिमांचल में धूमधाम के साथ मनाया जाता है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja