हैप्पी लोहड़ी स्टेटस, शायरी, कोट्स हिंदी में | Happy Lohri Status, Shayari, Quotes in Hindi 2024

Happy lohri Quotes in Hindi

Happy lohri status in Hindi 2024:- जैसा कि आप जानते हैं कि 13 जनवरी को भारत में लोहड़ी का त्यौहार उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा I यह त्यौहार विशेष तौर पर पंजाबी समुदाय के लोगों के द्वारा मनाया जाता है I ऐसे में आप इस पावन अवसर पर अपने दोस्तों को Happy Lohri Status भेजना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आपको किस प्रकार का स्टेटस अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहिए इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में बेहतरीन Happy lohri Status in Hindi का कलेक्शन आपके सामने प्रस्तुत करेंगे आपसे निवेदन है कि हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Happy Lohri Status in Hindi

Happy Lohri 2024Similar Content
लोहड़ी कब हैयहाँ क्लिक करें
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ क्लिक करें
Happy Lohri status in Hindiयहाँ क्लिक करें
हैप्पी लोहड़ी गीतयहाँ क्लिक करें

Happy Lohri WhatsApp Status in Hindi

हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको, इसलिए हम पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते
फिर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!
लोहड़ी की लख लख बधाइयां

आर्टिकल का प्रकारशुभकामना संदेश
आर्टिकल काHappy lohri status in hindi
साल2024
कब मनाया जाएगा13 जनवरी को
कहां मनाया जाएगापूरे भारत में विशेष तौर पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू काश्मीर और हिमांचल
क्यों मनाया जाता हैफसल की कटाई के अवसर पर

लोहड़ी का प्रकार, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्यौहार मनाए,
हैप्पी लोहड़ी!!!

सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहरी मुबारक हो आपको दोस्ती
और रिश्ते की गर्माहट के साथ..

गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार…
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहरी

हैप्पी लोहड़ी शायरी हिंदी में

ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई
तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहरी

लोरी का प्रकाश,
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दे.
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो,
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो.
हैप्पी-लोरी !!

तन में ~मस्ती, मन में ~उमंग, चलो ~आकाश में डालें रंग,
हो जायें सब ~संग-संग, उड़ायें ~पतंग. हैप्पी लोरी।।

दिल की ~खुशी और अपनों का ~प्यार;
मुबारक हो आपको ~लोरी का त्यौहार!!
लोरी की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक

फेर आ गई भंगडे दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई।।

Happy Lohri Status 2024

लोहड़ी का ‘त्योहार’ मनाएं,
आग में हम सारे दुख जलाएं,
आओ हम सब लोहड़ी मनाएं,
#हैपी_लोहड़ी

याद हैं हमें वो बचपन की बातें,
वो लोहड़ी की धूम, वो दोस्तों की सौगातें,🎁
वो डोर संग पतंग, वो मम्मी पापा की डांटे,🪁
वो गुड की मिठास, वो गुब्बारों से सजी रातें,🎈
#हैपी_लोहड़ी

Happy lohri Shayari in Hindi

अर्ज़ किया है-
 लोहरी की लख-लख बधाईया,
 खाओ जम कर के मिठाइयाँ .
 बनी रहे आप सब की जोड़ी ,
आप सभी को Happy Lohri.

आओ मिलकर के जलाओ लोहडी ,
   ताकि आये ना रास्ते में रोड़ी।
    हसीं -ख़ुशी से गीत गाते है ,
  आओ लोहड़ी का पर्व मनाते है।

मीठे गुड में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
यही दुआ करता है लोहरी पर हमारा दिल…
Happy Lohri 2024

हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए एक दिन पहले ही आप को,
हैप्पी लोहड़ी कहते है…

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डालें रंग,
हो जायें सब संग-संग,
उड़ायें पतंग. हैप्पी लोहरी।।

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना

रब करे अपके जीवन में इन्हों
खुशियों की बारिश होवे,आप
को लोहरी उत्सव की बधाई हो,
हैप्पी लोहड़ी.

लोहरी मुबारक हो आपको प्यार,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के
साथ हैप्पी लोहड़ी.

फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी की शुभकामनायें।।

Happy lohri Shayari 2024

सरसो के साग की खुशबू, मक्के दी रोटी की बहार, बहुत सारी मस्ती और दुलार, आपको मुबारक लोहड़ी का त्योहार।

रेवड़ी और मूंगफली की बहार आई है, खेतों में खुशियां लौट आई हैं, लोहड़ी के त्योहार का दिन जो साथ लाई है, हैप्पी लोहड़ी।

लोहड़ी की आग में भस्म हो जाएं सारे गम, खुशियां चूमे आपके कदम, हैप्पी लोहड़ी।

रिश्तों में आए गर्माहट, जिंदगी में हो गुड़ की मिठास, लोहड़ी मुबारक हो आपको हर बार।

हम आपसे कितनी मोहब्बत करते हैं, कोई हमसे पहले आपको विश न कर दे, इस बात से डरते हैं, इसलिए  चलिए जल्दी से आपको हैप्पी लोहड़ी विश करते हैं।

लोहड़ी की आग जैसे-जैसे तेज हो, वैसे-वैसे हमारे दुःख सारे कम हो। लोहड़ी के प्रकाश में सभी प्रकाशमय हो जाएं। हैप्पी लोहड़ी।

फिर आ गई भंगड़े की बारी, लोहड़ी मनाने की शुरू हो गई तैयारी। सबके सब मैदान में आ जाओ। झूमो और नाचो- गाओ। लोहड़ी धूमधाम से मनाओ। हैप्पी लोहड़ी।

ट्विंकल -ट्विंकल लिटिल स्टार, आओ मनाएं लोहड़ी का त्योहार, हैप्पी लोहड़ी।

मीठे गुड़ से मिल गया तिल, उड़ी पतंग खिल गया दिल, सभी मनाओ लोहड़ी गले मिल-मिल, हैप्पी लोहड़ी।

मक्के दी रोटी, सरसो दा साग, नाचेंगे सारे ते बीच लगाके आग, ढोल दी आवाज ते नाचेंगे सारी रात, ढोल दी आवाज ते नाचेंगे सारी रात, मुबारक होवे नवे-नवे जोड़े को लोहड़ी की सौगात।

हवाओं में ढोल की गूंज है। सभी एक दूसरे के साथ ढोल की ताल पर मस्त हैं। इसी तरह सभी एक दूसरे के साथ मिलकर लोहड़ी का त्योहार मनाते रहें। ज़िंदगी में ऐसी ही खुशियों की राग बनी रहे। हैप्पी लोहड़ी।

जब भी आप लहराते हुए खेत -खलिहानों को देखें तो एक बात याद रखें कि उस हरियाली के पीछे किसानों की मेहनत लगी है और उन्होंने काफी आंसू बहाए होंगे, तब जाकर खेत खिल-खिला रहे हैं। इसलिए किसानों को हमेशा आदर दें। हैप्पी लोहड़ी।

चांद को चांदनी मुबारक, दोस्त को दोस्ती मुबारक, मुझको आप मुबारक, और मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक।

फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन, जब आग दे कोल सारे आके मनावेंगे लोहड़ी, विशिंग यू एंड योर फैमिली ए वैरी हैप्पी लोहड़ी।

लोहड़ी का दिन आया है, खुशियों की सौगात लाया है, जमकर जश्न मनाएंगे, भांगड़ा पर खूब धूम मचाएंगे। हैप्पी लोहड़ी।

नो टियर, नो फियर, खाओ मूंगफली और फूले, आपको सबसे पहले लोहड़ी की बल्ले-बल्ले।

बोल तुम्हें लोहड़ी पर क्या उपहार दूं, दोस्ती चाहिए या जान दूं, पूरी दुनिया तुम पर वार दूं, हैप्पी लोहड़ी।

इससे पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए, मेरा मेसेज औरों की तरह आम हो जाएं और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं, आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं।

हम आपके दिल में रहते हैं, कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिए एक दिन पहले ही आपको हैप्पी लोहड़ी कहते हैं। हैप्पी लोहड़ी।

ढोल की धूम से, भंगड़े की ताल से, लोहड़ी त्योहार सजा हो अपनों के प्यार से, मुबारक हो ये दिन आपको बार-बार, लेकर आए खुशियां हर साल।

Happy lohri Quotes in Hindi

गेहूं के एक खेत को बोने से कुछ लाभ नहीं होगा, जब तक कि एक साथ बड़े पैमाने पर इसकी खेती न की जाए। कुछ चीजें अकेले नहीं समूह में अस्तित्व में रहती हैं। फसल और प्रकृति पर आधारित पर्व लोहड़ी की शुभकामनाएं।

गुड़ और रेवड़ी की मिठास बनी रहे वही काफी है, ज़िंदगी में बाकी नकारात्मकता को लोहड़ी की आग में खत्म कर देना चाहिए। हैप्पी लोहड़ी।

हर दिन फसल लगाने के बाद कोई राय नहीं बनाइए, न ही कोई न्याय कीजिए, लेकिन याद रखें, जैसा बीज लगाया है, वैसी ही फसल होगी। मसलन जैसा बोया है, वैसा पाओगे। इसलिए अच्छी नस्ल की फसल के लिए बीज अच्छी डालें। लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं।

आपकी सारी मनोकामना पूरी हो और आप हर साल यूं ही लोहड़ी पर मिठास बिखेरें, यहीं कामना है मेरी। लोहड़ी की शुभकामनाएं।

लोहड़ी पर्व में आइए, सारे भेदभाव मिटाते हैं, फसल की कटाई के साथ अपने अंदर की नेगेटिविटी को भी मार गिराते हैं, और खुशियों के साथ यह पर्व मनाते हैं।

इस बार लोहड़ी के पर्व पर अपने सारे डर को, चिंताओं को लोहड़ी की आग में डाल कर, शांति से जीने की कोशिश कीजिए और खुद में धैर्य रखने की कोशिश कीजिए।

फसल कभी बिना मेहनत के अच्छी नहीं होती, मेहनत हो तो बंजर जमीन में भी फसल उग सकती है। इसलिए इस लोहड़ी, ठान लें कि मेहनत के बगैर जिंदगी में कुछ भी नहीं।

लोहड़ी के दिन, आइए यह कसम खाते हैं कि हम अपने देश के किसानों की इज्जत करेंगे।

आइए इस पर्व पर, लोहड़ी के त्योहार पर, हम शपथ लेते हैं कि हम अन्न का एक दाना भी कभी बर्बाद नहीं करेंग, चूंकि वह काफी मेहनत से उगाई जाती है। अपने बच्चों को भी हम यहीं सीख देंगे। 

लोहड़ी के दिन आपसी बैर को आगे में जलाते हैं, खुशियों को बढ़ाते हैं, एक दूसरे से प्यार का संदेश फैलाते हैं और आइए सरसो दा साग और मक्के दी रोटी जम कर खाते हैं।

फिर आ गई भंगड़े की बारी; लोहड़ी मनाने की करो तैयारी; आग के पास सब आओ; सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ; — लोहड़ी की शुभकामनाएं

लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे; और आग की रौशनी आपकी ज़िंदगी में उजाला भर दे। — लोहड़ी की शुभकामनाएं

याद रखा करो दिल में हमारी; चाहे रखा करो थोड़ी दोस्तों; हमने आपको पहले विश करना है; हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों। हैप्पी

हमारी ओर से आप और आपके परिवार को

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं…

Wish you Happy Lohri 2024

भगवान के प्रचुर आशीर्वाद की कामना आपके जीवन को लोहड़ी से भर देती है और हमेशा खुशी और मजेदार आश्चर्य से भर देती है। आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं!

खुशियों के सकारात्मक प्रकाश में, हमारा जीवन आशा से जगमगाए। इस वर्ष हम पर वैभव और सफलता की वर्षा हो। संदेश के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएं भेजना। हैप्पी लोहड़ी!

जैसे-जैसे लोहड़ी की आग प्रस्फुटित होती है, आइए हम आशा करें कि इसके साथ हमारे सभी दुख समाप्त हो जाएं। त्योहार की महिमा हमारे जीवन को खुशियों से भर दे। आप सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

ढेर सारे आनंद, नृत्य और संगीत के साथ इस त्योहार को और अधिक आनंदमय और खुशहाल बनाएं। इस मौके पर खूब जश्न हो। रॉकिंग हैप्पी लोहड़ी की शुभकामनाएं!

लोहड़ी के इस पवित्र अवसर पर आपको खुशी और भाग्य की शुभकामनाएं!

आपको और आपके अपनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।

मैं आशा करता हूं कि लोहड़ी का त्योहार आपके जीवन में सकारात्मकता और गर्मजोशी लेकर आए।

FAQ’s: Happy Lohri 2024

Q.लोहरी का पूर्व नाम क्या था?

Ans.पहले लोहड़ी के त्यौहार को तिलड़ी के नाम से जाना जाता था।

See also  50+ Janmashtami Quotes in Hindi | Krishna Janmashtami Quotes | कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स हिंदी में

Q.लोहड़ी के पर्व का प्रसाद बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजे प्रमुख है?

Ans.प्रसाद बनाने के लिए कुछ प्रमुख चीज़ों के मिश्रण बनाया जाता है जैसे – रेवड़ी, मूंगफली, पॉपकॉर्न, मेवे, लावा, तिल, आदि।

Q.Lohri की अग्नि में क्या डालते हुए परिक्रमा की जाती है ?

Ans.शाम के समय लोहड़ी के दिन सभी लोग इकट्ठे होते है और लकड़ियों और उपलों को जलाया जाता है और उस अग्नि में पॉपकॉर्न, मूंगफली, रेवड़ी, गज्जक आदि डाले जाते है और उस अग्नि की परिक्रमा की जाती है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja