Hindi Diwas Quotes in Hindi language | हिंदी दिवस पर कोट्स हिंदी में

Hindi Diwas Quotes in Hindi

Hindi Diwas Quotes in Hindi:– हिंदी दिवस पूरे भारतवर्ष में 14 सितंबर को मनाया जाता है। ऐसे लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टेटस करते हैं और अपनी राष्ट्रीय भाषा की गरिमा को बढ़ाने का कार्य करते है। अगर आप इस साल 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस के अवसर पर Hindi Diwas Quotes और स्टेटस जैसी कुछ जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहें।

हमने इस लेख में Hindi Day 2024 से जुड़ी कुछ बेहतरीन हिंदी दिवस पर कोट्स हिंदी में साझा किया है जिसे आप अपने भाषण या किसी भी अन्य कृति में प्रस्तुत कर सकते है। साझा किया गया हिंदी दिवस पर कोट्स किसी के भी दिल को जीत सकता है इस वजह से हमारे लेख के साथ अंत तक बनी रहे। 

Hindi Diwas Quotes in Hindi

त्यौहार का नामHindi Diwas
कहां मनाया जाता हैपूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है
कब मनाया जाता हैहर साल 14 सितंबर
कैसे मनाया जाता है साहित्यकारों को पुरस्कार देकर और हिंदी भाषा के संदर्भ में अलग-अलग समारोह का आयोजन करके
क्यों मनाया जाता हैहिंदी भाषा के महत्व और प्रचार-प्रसार को तीव्र करने के लिए
Hindi Day (Diwas) 2024Others Links
हिंदी दिवस कब, क्यों, कैसे, मनाया जाता हैंClick Here
हिंदी दिवस पर कोट्स हिंदी मेंClick Here
हिंदी दिवस पर शायरी हिंदी मेंClick Here
हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी मेंClick Here
हिंदी दिवस पर कविता हिंदी मेंClick Here
 हिंदी दिवस पर भाषण हिंदी मेंClick Here
हिंदी दिवस स्टेटस 2024Click Here
हिंदी दिवस थीम क्या हैंClick Here
Hindi Diwas

Hindi Diwas Quotes & Slogans 2024

हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग स्टेटस साझा करने के लिए नीचे दिए गए कोट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है – 

See also  Govardhan Puja 2023 | गोवर्धन पूजा मुहूर्त, विधि, मंत्र, आरती

वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा

भारत के गांव की शान है हिंदी
हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,
मेरे हिन्द की जान हिंदी
हर दिन नया वाहन हिंदी

हिंदी थी वो जो लोगो के दिलों में उमंग भरा करती थी
हिंदी थी वह भाषा जो लोगों के दिलों मे बसा करती थी,
हिंदी को ना जाने क्या हुआ, रहने लगी हैरान परेशान
पूछा तो कहती है, अब कहां है मेरा पहले सा सम्मान

Happy Hindi Day

हिन्दी का सम्मान
देश का सम्मान है,
हमारी स्वतंत्रता वहां है
हमारी राष्ट्र भाषा जहां है

जैसे रंगों के मिलने से
खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी
बोली है हिन्दी

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्‍या प्रेम देश से होगा उसे
वहीं वीर देश का प्‍यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है

Quotes on Hindi Day in Hindi

हिंदी दिवस के अवसर पर अगर आप कुछ बेहतरीन कोट्स की जानकारी ढूंढ रहे हैं जिसे आप विभिन्न सोशल मीडिया और अन्य स्थानों पर साझा कर सके तो इसके लिए विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कुछ कोट्स की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है – 

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है, हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है। हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।

हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी, हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी, एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी, हर दिल का अरमान है हिन्दी। हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।

सरस, सरल मनोहारी है।
अपनी हिंदी प्यारी है।
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas Quotes in Hindi language

हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी,
हिन्दी की सुरीली,
हमें लगे है हर पल प्यारी।

वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषों के शीर्ष पर बैठी मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,
क्या प्यार देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है,
हिंदी ही जिसका नारा है।

Hindi Diwas Status in Hindi

हिंदी दिवस के अवसर पर कुछ बेहतरीन कोर्ट्स को नीचे सूचीबद्ध किया गया है जिसका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य स्थान पर कर सकते है – 

See also  न्यू ईयर पर ले ये 10 संकल्प | और इस साल में बने कुछ खास

कोई राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता. भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी है।

Hindi Diwas

मेरा आग्रहपूर्वक कथन है कि अपनी सारी मानसिक शक्ति हिन्दी भाषा के अध्ययन में लगावें. हम यही समझे कि हमारे प्रथम धर्मों में से एक धर्म यह भी है.” 

हिन्दी पढ़ना और पढ़ाना हमारा कर्तव्य है. उसे हम सबको अपनाना है.

परदेशी वस्तु और परदेशी भाषा का भरोसा मत रखो अपने में अपनी भाषा में उन्नति करो।

देश की किसी संपर्क भाषा की आवश्यकता होती है और वह (भारत में) केवल हिन्दी ही हो सकती है।

गर्व हमें है हिंदी पर, शान हमारी हिन्दी है, कहते-सुनते हिन्दी हम, पहचान हमारी हिन्दी है.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अगर आप हिंदी दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं अपने मित्र और अन्य सगे संबंधियों तक पहुंचाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बेहतरीन कोच की जानकारी नीचे दी गई है – 

हिन्दी हमारी मातृभाषा है
इसे हर दिन बोलें
और हिन्दी दिवस के इस दिन
सबको हिन्दी में बोलने के लिए उत्साहित करें।

सारे देश की आशा है
हिन्दी अपनी भाषा ह
जात-पात के बंधन को तोड़ें
हिन्दी सारे देश को जोड़े।

हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी, एक सहज अभिव्यक्ति है हिन्दी. हिंदी दिवस की बधाई

हिन्दी है तो हैं हम, बिन हिन्दी हम क्या हैं,
हिन्दी से बढ़ती देश की शान, इससे ही होगा हमारा समान

देश की किसी बहुउपयोगी संपर्क भाषा की आवश्यकता होती है और हिंदी से सर्वोत्तम है।

हिन्दी हमारे देश और भाषा की प्रभावशाली विरासत है

अपनी हिन्दी भाषा और हमारे हिन्दी साहित्य को सर्वांगसुंदर बनाना हमारा प्रथम कर्त्तव्य है।

हिंदी का प्रचार और विकास कोई रोक नहीं सकता है वर्तमान में हिंदी चहुमुखी उन्नति कर रही है।

Hindi Diwas SMS

हिंदी दिवस के अवसर पर अगर आपको कुछ लोगों को एसएमएस भेजना है तो इसके लिए कुछ बेहतरीन जानकारियों की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

See also  Christmas Santa Claus 2023 | क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ क्यों आता है?

देश तथा जाति का उपकार उसके बालक तभी कर सकते हैं, जब उन्हें उनकी भाषा द्वारा शिक्षा मिली हो।

मैं दुनिया की सब भाषाओं की इज्जत करता हूं, परंतु मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो, यह मैं नहीं सह सकता।

जब हम अपना जीवन जननी हिंदी, मातृभाषा हिंदी के लिए समर्पण कर दें तब हम हिंदी के प्रेमी कहे जा सकते हैं।

विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है, इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है।

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्‍या प्रेम देश से होगा उसे
वहीं वीर देश का प्‍यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है।

हिंदी बोलने में शर्म नहीं

गर्व होना चाहिए

हिंदी दिवस पर आप सभी

को हार्दिक शुभकामनाएं।

भारत के गांव की शान है हिंदी

हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,

मेरे हिन्द की जान हिंदी

हर दिन नया वाहन हिंदी।

हिंदी दिवस पर महापुरुषों के विचार

हिंदी दिवस के अवसर पर भारत के अलग-अलग महापुरुषों ने हिंदी भाषा के सम्मान में अपनी बात रखी थी जिसके बारे में जानकारी होनी चाहिए और इससे जुड़ी जानकारी हमने नीचे सूचीबद्ध की है – 

देश के सबसे बड़े भूभाग में बोली जानेवाली हिन्दी राष्ट्रभाषा, पद की अधिकारिणी है. 
 “सुभाषचन्द्र बोस”

मेरा आग्रहपूर्वक कथन है कि अपनी सारी मानसिक शक्ति हिन्दी भाषा के अध्ययन में लगावें. हम यही समझे कि हमारे प्रथम धर्मों में से एक धर्म यह भी है.
“विनोबा भावे”

जीवन के छोटे से छोटे क्षेत्र में हिन्दी अपना दायित्व निभाने में समर्थ है. 
“पुरुषोत्तमदास टंडन”

हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा है और यदि मुझसे भारत के लिए एकमात्र भाषा का नाम लेने की कहा जाए तो वह निश्चित रूप से हिन्दी ही है.
“कामराज”

Hindi Day

जो सम्मान, संस्कृति और अपनापन हिंदी बोलने से आता हैं, वह अंग्रेजी में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता हैं. 
“अज्ञात”

विदेशी भाषा का किसी स्वतंत्र राष्ट्र के राजकाज और शिक्षा की भाषा होना सांस्कृतिक दासता है.
 “वॉल्टर चेनिंग”

हृदय की कोई भाषा नहीं है, हृदय-हृदय से बातचीत करता है। – महात्मा गाँधी

हिंदी दिवस पर स्लोगन (Hindi Diwas Slogan)

हिंदी दिवस के अवसर पर अलग-अलग तरह के नारे और स्लोगन लगाए जाते हैं अगर आप हिंदी दिवस के अवसर पर अपने समारोह में कुछ बेहतरीन स्लोगन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दी गई सूचियों को पढ़े – 

जन-जन को जो मिलाती है,
वो भाषा हिंदी कहलाती है।

बिन मातृभाषा के साहित्य भी वीरान रहेगा,
हिंदी रहेगी तभी हिंदुस्तान रहेगा।

सबको करती एक समान
हिंदी भाषा बड़ी महान।

है ये वतन  हमारा  हिंदी, हिंदुस्तान इसे  हम कहते हैं
राष्ट्रभाषा है अपनी हिंदी, मातृभाषा इसे हम कहते हैं

हमारे वेबसाइट पर हिंदी दिवस से जुड़ी तमाम तरह की सामग्रियां उपलब्ध हैं,
जिनका आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

देखो 14 सितंबर का दिन आया है, हिंदी दिवस का दिन लाया है।

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।

हिंदी हमारी भाषा ही नही हमारी अभिलाषा भी है

FAQ’s on Hindi Diwas Slogans

Q. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

हिंदी दिवस का पावन त्यौहार हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है।

Q. हिंदी दिवस कैसे मनाया जाता है?

हिंदी दिवस के त्यौहार के दिन हम अपने सभी सगे संबंधियों को हिंदी दिवस की बधाई देते हैं समारोह में हिंदी दिवस के लिए अलग-अलग प्रकार की कृति प्रस्तुत की जाती है और साहित्यकारों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

Q. हिंदी दिवस कब से मनाया जा रहा है?

हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत 14 सितंबर 1953 से हुई है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको हिंदी दिवस पर कोट्स से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी है। इसके अलावा हिंदी दिवस कोट्स हिंदी दिवस स्टेटस हिंदी दिवस स्लोगन जैसी अलग-अलग प्रकार की जानकारियों को सरल शब्दों में आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए अगर हमने आपको महत्वपूर्ण जानकारी दी है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूले। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja