Hindi Diwas Shayari in Hindi | हिंदी दिवस पर शायरी हिंदी में

By | सितम्बर 12, 2022

Hindi Diwas Shayari in Hindi:- भारतवर्ष में हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है इस साल भी यह त्यौहार 14 सितंबर 2022 को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस दिन अलग-अलग संस्थानों के द्वारा अलग-अलग समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार पर विचार विमर्श किया जाता है। हिंदी दिवस पर शायरी आज के लेख में हम प्रस्तुत कर रहे हैं जिसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य समारोह में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे लोग आपकी जानकारी की तरफ आकर्षित होंगे।

ads

अगर इस साल हिंदी दिवस के पावन अवसर पर आप तो कुछ बेहतरीन शायरियों से लोगों का दिल जीतना चाहते हैं तो हिंदी दिवस की बेहतरीन शायरी की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Hindi Diwas Shayari in Hindi 2022

दिवस का नामHindi Diwas 2022
कब मनाया जाता है14 सितंबर 2022 
कैसे मनाया जाता हैहिंदी दिवस पर हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए समारोह आयोजित किया जाता है
क्यों मनाया जाता हैपूरे भारतवर्ष में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और इसके महत्व को तीव्र करने के लिए
कहां मनाया जाता हैपूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है
Hindi Day (Diwas) 2022Others Links
हिंदी दिवस कब, क्यों, कैसे, मनाया जाता हैंClick Here
हिंदी दिवस पर कोट्स हिंदी मेंClick Here
हिंदी दिवस पर शायरी हिंदी मेंClick Here
हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी मेंClick Here
हिंदी दिवस पर कविता हिंदी मेंClick Here
 हिंदी दिवस पर भाषण हिंदी मेंClick Here
हिंदी दिवस स्टेटस 2022Click Here
हिंदी दिवस थीम क्या हैंClick Here

हिंदी दिवस पर शायरी

Hindi Diwas

हिंदी दिवस पर अलग-अलग तरह की शायरी प्रस्तुत की जाती है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है आप उनमें शायरियों का इस्तेमाल विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और किसी समारोह में कर सकते है – 

READ  Navratri Puja 2022 | नवरात्री पूजा विधि, स्थापना मुहूर्त, पूजा मंत्र, आरती

हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,

अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ।

हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,

हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं

होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,

द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,

कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,

जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,

मात्र एक भाषा नही

हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ।

Hindi Day Quotes

एक दिन ऐसा भी आएगा

हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,

इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता

विद्वान भारतवासी कहलाएगा।

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,

जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,

जिससे मुझे पहचान मिली,

वो है मेरी हिंदी भाषा।

‘ह’ से मैं हिंदी कहता हूँ,

क्योंकि ‘ह’ से ही जीवन

की समस्याओं का हल

मिलता है.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas Shayari 2022

हिंदी दिवस के अवसर पर अगर आप कुछ बेहतरीन शायरी लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

पिता की डांट से माँ की लोरियों तक

स्कूल की किताबों से यारों की टोलियों तक,

जिनसे जो कुछ भी मैंने पाया है

हिंदी भाषा ने इन सब में अपना किरदार निभाया है।

हिंदी आशीर्वाद सी है

अंग्रेजी एक आफत है,

हिंदी मात्र भाषा नहीं

हिंदी हमारी विरासत है।

देश बढ़ेगा आगे यदि

सबकी आशा एक हो,

मत भी सबका एक हो

भाषा भी सबकी एक हो।

Hindi Diwas Quotes

विविधताओं से भरे इस देश में

लगी भाषाओं की फुलवारी है,

जिसमें हमको सबसे प्यारी

हिंदी मातृभाषा हमारी है।

हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,

हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं.

हिन्दी है भारत की आशा

हिन्दी है भारत की भाषा

हिंदी दिवस पर आप

सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

हिन्दी मेरा इमान है,

हिंदी मेरी पहचान है,

हिन्दी हूँ मैं वतन भी

मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।

विविधताओं से भरे इस देश में

लगी भाषाओं की फुलवारी है,

इनमे हमको सबसे प्यारी

हिंदी राष्ट्र भाषा हमारी।

कोई भी राष्ट्र अपनी भाषा को

छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता,

भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी हैं।

Hindi Diwas Shayari in Hindi

हिंदी भाषा में हिंदी दिवस के अवसर पर कुछ बेहतरीन शायरियों की अगर आप तलाश कर रहे हैं तो नीचे हमने कुछ खूबसूरत शायरी की सूची प्रस्तुत की है जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा विभिन्न समारोह में भी कर सकते हैं उन सभी शायरियो को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

READ  100 + वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में | Valentine's Day Shayari in Hindi, Romantic Shayari 2023

हर कण में बसी है हिन्दी,

मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें,

मेरा मान है हिंदी,

मेरी शान है हिन्दी।, 

हाथ में तुम्हारे देश की शान,

हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।

बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,

अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,

मिट जाएगा वजूद हमारा,

अगर हिंदी मिट जाएगी।,

मत करो हिंदी की चिंदी,

हिंदी तो है देश की बिंदी।

मातृ भाषा का जो करते है सम्मान,

वो पाते है हर जगह सम्मान।,

हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है,

दिल हमारा एक है और एक हमारे जान है.

हिंदी है तो है हम

बिन हिंदी क्या है हम

हिंदी से बढती देश की शान

हिंदी से होगा हमारा सम्मान।

भारत के गाव की शान हिंदी

हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी

मेरे हिन्द की जान हिंदी

हर दिन नया वाहन हिंदी।

हिंदी दिवस पर शेरो शायरी

हिंदी दिवस या किसी अन्य समारोह पर शेरो शायरी की परंपरा कई सालों से चली आ रही है अगर आप इस हिंदी दिवस के अवसर पर कुछ बेहतरीन शेरो शायरी की सुविधा चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

बिन इसके अधूरा हू मै

मेरी हालत ऐसी है,

इसके बिना मेरा क्या जीवन

हिंदी मेरी मा जैसी है।

जन जन की यही आशा है

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं

तोड़े यह संकीर्णता के बंधन

हिंदी सारे वतन को एक धागे में जोड़े।

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,

जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,

जिससे मुझे पहचान मिली,

वो है मेरी हिंदी भाषा।

Hindi Diwas Shayari

वक्ताओं की ताकत भाषा,

लेखक का अभिमान हैं भाषा,

भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,

मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

आज स्याही से लिख दो तुम पहचान अपनी,

हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार।

हिंदी दिवस पर हिंदी शायरी

अरे हिंदी दिवस के अवसर पर आप कुछ बेहतरीन शायरी की सूची ढूंढ रहे हैं तो नीचे हमने हिंदी दिवस के अवसर पर बेहतरीन शायरियों को प्रस्तुत किया है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

READ  अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 | Nurses Day Wishes Quotes Shayari in Hindi

हिंदी दिवस पर्व है,

इस पर हमें गर्व है,

सम्मानित हमारी राष्ट्रभाषा,

हम सबकी है यही अभिलाषा।

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

हम सब का अभिमान है हिंदी,

भारत देश की शान है हिंदी।

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं” हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं।

हर कण में बसी है हिन्दी,

मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें,

मेरा मान है हिंदी।

हर कण में हैं हिन्दी बसी

मेरी मां की इसमें बोली बसी

मेरा मान है हिन्दी

मेरी शान है हिन्दी।

FAQ’s Hindi Diwas Shayari in Hindi

Q. हिंदी दिवस का त्यौहार कब मनाया जाता है?

हिंदी दिवस का त्यौहार हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है।

Q. हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है?

पूरे भारत में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए हिंदी दिवस का त्यौहार मनाया जाता है।

Q. हिंदी दिवस का त्यौहार कैसे मनाया जाता है?

हिंदी दिवस का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विभिन्न प्रकार के समारोह आयोजित करके मनाया जाता है। सरकार साहित्यकारों को अलग-अलग प्रकार के उपहार और पुरस्कार भी देती है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में आपके समक्ष हिंदी दिवस पर शायरी प्रस्तुत की गई है जिसे पढ़ने के बाद आपको कुछ बेहतरीन शायरी ओं की सूची मिली होगी जिसे आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य समारोह में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप हिंदी दिवस को बेहतरीन हर्षोल्लास के साथ मनाया रहे हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने सुझाव विचार और किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूले। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *