गांधी जयंती पर [न्यू कोट्स] Gandhi Jayanti Quotes in Hindi, Whatsapp Status Quotes

Gandhi Jayanti Quotes

गांधी जयंती पर न्यू कोट्स | Gandhi Jayanti Quotes:- गांधी जयंती हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ 2 अक्टूबर को मनाया जाता है। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। उनके जन्म दिवस के अवसर पर हर साल हम गांधी जयंती का त्यौहार मनाते हैं महात्मा गांधी के विचारों का पालन करने का प्रयास करते है। गांधी जयंती के अवसर पर Gandhi Jayanti Quotes in Hindi, Status, Shayari अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सगे संबंधियों तक पहुंचाया जाता है। अगर आप Gandhi Jayanti Quotes की कुछ बेहतरीन सूची ढूंढ रहे हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

गांधी जयंती पर हर कोई अपने व्हाट्सएप स्टेटस और अन्य संबंधियों के साथ विभिन्न प्रकार के कोट्स साझा करता है। आज का समय इंटरनेट का हो चुका है जहां इंटरनेट पर अपने विचारों को प्रस्तुत करना बड़ी बात मानी जाती है। अगर आप इस तरह की जानकारी ढूंढ रहे है नीचे दि गई जानकारियों को ध्यान से पढ़े :–

Gandhi Jayanti Quotes 2023Overview

त्यौहार का नामGandhi Jayanti Quotes
कब मनाया जाता हैहर साल 2 अक्टूबर को
कैसे मनाया जाता हैपूरे भारतवर्ष में अलग-अलग समारोह आयोजित करवा कर
क्यों मनाया जाता हैमहात्मा गांधी के विचारों पर अमल करने के लिए

Gandhi Jayanti Quotes in Hindi

गांधी जयंती के अवसर पर अगर आप कुछ बेहतरीन कोट्स अपने सभी सगे संबंधियों के साथ साझा करना चाहते है तो इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है – 

क्रोध और असहिष्णुता बुद्धि के दुश्मन हैं। गाँधी जयंती कि शुभकामनाये

“सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
साँस दी हमें आजादी
जनजन है जिसका आभारी”

Gandhi Jayanti Full Name

G = Great
A = Amazing
N = Nationalist
D = Daring
H = Honest
I = Indian
Happy Birthday ‘Father of the Nation

देश के लिये जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काथ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महात्मा गांधी कहेलाया था

सीधा-सादा वेश है तुम्हारा
नहीं छुआ कभी अभिमान
पहने आप धोती खादी की
मेरे बापू की ये ही है शान

S.N.Gandhi Jayanti 2023Similar Article Links
1.गांधी जयंती से जुड़ी अहम जानकारीClick Here
2.गांधी जयंती पर निबंध (Gandhi Jayanti Nibndh)Click Here
3.गांधी जयंती कोट्स (Gandhi Jayanti Quotes)Click Here
4.गांधी जयंती स्टेटस (Gandhi Jayanti Status)Click Here
5.गांधी जयंती पर कविता (Gandhi Jayanti Poem)Click Here
6.गांधी जयंती पर भाषण (Gandhi Jayanti Speech)Click Here
7.गांधी जयंती शायरी (Gandhi Jayanti Shayari)Click Here
8.गांधी जी के अनमोल वचन (Gandhi Jayanti Anmol Vachan)Click Here

Gandhi Jayanti Wishes

Gandhi Jayanti Wishes :- गांधी जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है, यह महात्मा गांधी की जयंती का सम्मान करती है, जिन्हें प्यार से “बापू” के नाम से जाना जाता है। यह शुभ अवसर उनकी अहिंसक प्रतिरोध की अदम्य भावना की मार्मिक याद दिलाता है। उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए दुनिया भर में लोग इस दिन प्रेरक कोट्स, शुभकामनाएं, संदेश और नारे का आदान-प्रदान एक दूसरे के साथ करते हैं, बहतरीन गांधी जयंती विश्स के लिए ध्यानपूर्वक नीचे दिए गए Gandhi Jayanti Wishes पढ़े-

गाँधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक
तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार
नाम सदा रहेगा अम्र बापू तुम्हारा
तुम तो हो सूरज की सन्तान बापू।

देश के लिये जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काथ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महात्मा गांधी कहेलाया था

Gandhi Jayanti Quotes in Hindi 2023

क्या आप  महात्मा गांधी जी की जयंती 2023 के मौके पर  शुभकामनाओं, कैप्शन और कोट्स के लिए महात्मा गांधी जयंती कैप्शन खोज रहे हैं? हमने गांधी जयंती पर कुछ अनोखे कोट्स एकत्र किए हैं। गांधी जी पर ये प्रेरणादायक कोट्स आपके जीवन को बेहतर बना सकते हैं।आप गांधी जयंती की इन शुभकामनाओं को अपने इंस्टाग्राम परिवार और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर भी साझा कर सकते हैं।

See also  Nasha Mukti Slogan in Hindi | अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पोस्टर, संदेश, स्लोगन, और स्टेटस

गांधी जयंती के पावन अवसर पर अगर आप अपने सभी सगे संबंधियों को कुछ बेहतरीन कोर्ट्स साझा करना चाहते है तो इसके लिए शानदार कोट्स की सूची नीचे दी गई है। 

प्रार्थना मांगना नहीं है। यह आत्मा की लालसा है।
यह हर रोज अपनी कमजोरियों की स्वीकारोक्ति है।
प्रार्थना में बिना वचनों के मन लगाना,
वचन होते हुए मन न लगाने से बेहतर है

भविष्य में क्या होगा, मैं यह नहीं सोचना चाहता।
मुझे वर्तमान की चिंता है।
ईश्वर ने मुझे आने वाले क्षणों पर कोई नियंत्रण नहीं दिया है।

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है,
वह जो सोचता है वही बन जाता है।

सुख बाहर से मिलने की चीज नहीं, मगर अहंकार छोड़े बगैर इसकी प्राप्ति भी होने वाली नहीं। अन्य से पृथक रखने का प्रयास करें।

प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमें सबसे नम्र है।

जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन सकता है। वह सबके भीतर है।

Gandhi Jayanti Wishes Quotes

गांधी जयंती की शुभकामनाएं देने के लिए अगर आप सभी सगे संबंधियों को कोर्ट से साझा करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई बेहतरीन कोर्ट की सूचियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

दीया जलाना है तो अंधेरों में जलाइए, उजालों में क्या रखा है, अपने मन को दयालु बनाइए, क्रूरता में क्या रखा है।

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा, दो हैं जिनके हथियार, उन हथियारों से ही तो, कर दिया हिंदुस्तान आजाद, ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम। 

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन। गांधी जयंती की बधाई।

बापू के सपने फिर से सजाना है। देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है। बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है।

खादी मेरी शान है, कर्म ही मेरी पूजा है, सच्चा मेरा कर्म है और हिंदुस्तान मेरी जान है, गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान

Gandhi Jayanti New Quotes in Hindi

Gandhi Jayanti New Quotes:-क्या आप जानते हैं कि महात्मा गांधी बहुभाषी थे और कई भाषाएँ जानते थे? हालाँकि उनकी मातृभाषा गुजराती थी, फिर भी उन्हें कई भाषाओं पर महारत हासिल थी। उन्होंने अपने भाषा कौशल को बेहतर बनाने के हर संभव प्रयास किये,इस पोस्ट में हम महात्मा गांधी द्वारा हिंदी में दिए गए कोट्स लेकर आएं है, एक बार नजर जरुर डालें।

बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है
सत्य मेरा ईश्वर है, अहिंसा उसे पाने का साधन
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

गांधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक,
तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार,
नाम सदा रहेगा अमर बापू तुम्हारा,
तुम तो हो सूरज की संतान बापू।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

सीधा-साधा वेश था, न कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

Gandhi Jayanti Famous Quotes in Hindi

महात्मा गांधी कि शिक्षाएँ निश्चित रूप से हमें एक बेहतर इंसान बनाती हैं, और इसमें कोई दो राय नहीं है। वे हमारे अंदर विनम्रता, ईमानदारी और मानवता लाती हैं-जो मानव जाति के अब तक ज्ञात सबसे बड़े गुणों में से कुछ हैं। उस नोट पर हम यहां महात्मा गांधी के कुछ बेहतरीन कोट्स हैं जो वास्तव में हमें खुद का बेहतर संस्करण बनने में मदद करते हैं। अच्छे Gandhi Jayanti Quotes in Hindi के लिए नीचे पढ़े-

खादी मेरी शान है, कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है, और हिंदुस्तान मेरी जान है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

सत्य का तेल अहिंसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

उसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुर ताल,
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

Gandhi Jayanti Wishes Quotes & Slogans in Hindi

गांधी जयंती के इस अद्भुत दिन को हैप्पी गांधी जयंती कोट्स, गांधी जयंती की शुभकामनाएं और गांधी जयंती संदेशों के साथ मनाएं। हम आपके प्रियजनों के साथ साझा करने के लिए गांधी जयंती के सर्वश्रेष्ठ व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस लेकर आए हैं जो कि इस प्रकार है-

आओ आज बापू के पथ पर चलने की खाएं कसम
देना पड़े चाहे कितना भी बलिदान, न भटकेंगे हम
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम
Happy Gandhi Jayanti

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सब को सन्मति दे भगवान।
बोले तो गांधी जयंती और
Happy Gandhi Jayanti

क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है।- महात्मा गांधी

निःशस्त्र अहिंसा की शक्ति किसी भी परिस्थिति में सशस्त्र शक्ति से सर्वश्रेष्ठ होगी।- महात्मा गांधी

गांधी जयंती से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। 

See also  मजदूर/श्रम/ श्रमिक दिवस पर निबंध | Essay On Labour Day in Hindi | श्रमिक दिवस निबंध PDF

Q. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का खिताब किसने दिया?

महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता सुभाष चंद्र बोस ने दिया था।

Q. महात्मा गांधी को महात्मा का खिताब किसने दिया था?

महात्मा गांधी को महात्मा का खिताब महान लेखक रविंद्र नाथ टैगोर ने दिया था। 

Q. महात्मा गांधी के गुरु कौन थे?

महात्मा गांधी के गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको गांधी जयंती कोट्स से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी सरल शब्दों में देने का प्रयास किया है। अगर इस लेख में बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप सरल शब्दों में यह समझ पाए है कि महात्मा गांधी कौन है और गांधी जयंती के अवसर पर साझा की गई जानकारी अगर आपको महात्मा गांधी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देती है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja