शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर 2022 को बड़े हर्षोल्लास के साथ भारत के विभिन्न स्कूल कॉलेज अलग-अलग प्रकार के समारोह के जरिए आयोजित किया जाता है। आज सोशल मीडिया और इंटरनेट का युग चल रहा है जहां हर कोई टीचर्स डे के दिन अपने विचार स्टेट्स के रूप में अलग-अलग जगह साझा करता है। अगर आप Teachers Day Status in Hindi ढूंढ रहे हैं तो अब बिल्कुल सही जगह पर है इस लेख में हमने कुछ ऐसे स्टेट्स प्रस्तुत किए हैं जिनका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को आकर्षित करने के लिए कर सकते हैं।
अपने WhatsApp Status के जरिए लोग अपने शिक्षक और अन्य मित्रों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने बेहतरीन स्टेट्स से आकर्षित करने का प्रयास करते हैं और इसके लिए आपके पास बेहतरीन Teacher’s Day Status SMS in Hindi होना चाहिए, जिसकी एक सूची इस लेख में प्रस्तुत की गई है।

Teachers Day Status in Hindi 2022
त्यौहार का नाम | शिक्षक दिवस 2022 (Teacher’s Day) |
कब मानते है | 5 सितंबर 2022 |
क्यों मनाते है | देश के सभी शिक्षकों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर सम्मान देने के लिए |
कैसे मनाते है | स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय में शिक्षकों को सम्मान देने के लिए विभिन्न प्रकार का समारोह आयोजित किया जाता है |
कहां मानते है | पूरे भारतवर्ष में |
Teachers Day 2022 | Links |
डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जीवन परिचय | Click Here |
शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में | Click Here |
शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में | Click Here |
शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में | Click Here |
शिक्षक दिवस पर निबंध हिंदी में | Click Here |
टीचर्स डे स्टेट्स | Click Here |
शिक्षक दिवस कोट्स हिंदी | Click Here |
टीचर्स डे कब, क्यों, कैसे मनाया जाता हैं | Click Here |
टीचर्स डे स्टेट्स हिंदी में
शिक्षक दिवस के दिन अपने विभिन्न सोशल मीडिया पर स्टेट्स लगा कर लोगों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ बेहतरीन स्टेट्स की सूची नीचे दी गई है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें –
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
मनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
शिक्षक एक #मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद जलते है और ओरों की जिंदगी #रोशन कर देते है
सभी शिक्षकों को Teachers Day की शुभकामनायें
समय एक महान शिक्षक है, क्योंकि उसका सिखाने का तरीका #Practical है
और समय के सिखाने के बाद इंसान कभी नहीं भूलता…
भगवान ने दी जिंदगी, माता-पिता ने दिया प्यार
लेकिन जिंदगी की राह पर चलना सिखाने के लिये
अपने गुरु का हुँ में शुक्रगुजार
हेप्पी टीचर्स डे
Shikshak Diwas Status
शिक्षक दिवस के दिन अगर आप अपने सभी शिक्षक गणों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे कुछ बेहतरीन स्टेटस की सूची प्रस्तुत की गई है जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करके लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य कि प्राप्त करूँ में अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा, जब जब भी लगा मुझे कि मैं हारा…
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
गुरु ज्ञान दीप की ज्योति से मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर जीवन सुख से बर देता है,
प्रणाग गुरु को जो ज्ञान की खुश्बू से जीवन भर देता है…

खींचता था _आडी~~तेडी_ लकीरें
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया
ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया
गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं, गुरु ही शंकर है; गुरु ही साक्षात परमब्रह्म हैं; ऐसे गुरु का मैं नमन करता हूँ।
गुरु का महत्व कभी होगा न कम,
भले ही कर ले कितनी भी उन्नती हम
देवता यदि रुष्ट हो जाए, तो गुरु रक्षा करते हैं,
लेकिन यदि गुरु रुष्ट हो जाए तो कोई भी रक्षा नहीं कर सकता।
केवल गुरु ही रक्षक हैं, गुरु ही रक्षक हैं,
गुरु ही रक्षक हैं। और इसमें कोई संशय नहीं है।
किसी शिक्षक में तो स्वयं उत्तम गुणों की पात्रता होती है।
किसी शिक्षक को दूसरे को गुण सिखाने में विशेष प्रवीणता होती है।
जिसमें दोनों ही बातें ठीक से हों,
वही शिक्षकों में सर्वश्रेष्ठ माना जाना चाहिए।
Whatsapp Status Teachers day
टीचर्स डे के दिन अगर आप व्हाट्सएप पर कोई स्टेटस लगाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे हमने कुछ बेहतरीन स्टेटस की सूची प्रस्तुत की है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें –
शिक्षक के बगैर आप सभ्य और समृद्ध समाज की कल्पना नहीं कर सकते I”
गुरु से ज्ञान लेने से पहले उनका सम्मान करना सीखिए
ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं, और गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं
कबीरदास ने कहा है कि गुरु की
महिमा का वर्णन करना
शब्दों में संभव नहीं है
गुरु ईश्वर से बढ़कर है, क्योंकि गुरु ही
भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
बेस्ट टीचर आपके सवाल का जवाब खुद नहीं देते,,,
वे आपके अंदर उत्साह भर देते हैं ताकि आप खुद जवाब ढूंढ सकें।।
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
Best Teacher Day Status
अगर आप शिक्षक दिवस के दिन कुछ बेहतरीन स्टेटस अपने व्हाट्सएप पर लगाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बेहतरीन स्टेटस की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें –
शिक्षक होता सबसे महान, जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस शिक्षक दिवस पर करें अपने शिक्षक को प्रणाम।
चिन्मयं व्यापियत्सर्वं त्रैलोक्यं सचराचरम् ।
तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः
एक शिक्षक जो शिक्षण से प्यार करता है,
वो अपने छात्रों को ज्ञान से प्यार करना सिखाता है।
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार..।।।
जन्म दाता से ज्यादा महत्व शिक्षक का होता हैं क्यूंकि,
ज्ञान ही व्यक्ति को इंसान बनाता हैं जीने योग्य जीवन देता हैं।
बुद्धिमान को बुद्धि देते और अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..।।

रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ।
प्रेरणा देने वाले, सूचना देने वाले, सच बताने वाले,
रास्ता दिखाने वाले, शिक्षा देने वाले
और बोध कराने वाले – ये सब गुरु समान है।
Teachers Day Status in Hindi (FAQ)
Q. हर साल शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?
हर साल शिक्षक दिवस अपने देश के सभी शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
Q. शिक्षक दिवस 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है?
5 सितंबर का दिन हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति और अतुलनीय शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
हर साल शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।
Q. शिक्षक दिवस कब से मनाया जा रहा है?
शिक्षक दिवस का यह पावन त्यौहार 1962 से मनाया जा रहा है।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको Teachers Day Status in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कुछ बेहतरीन स्टेटस की सूची प्रस्तुत की गई है। अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आप शिक्षक दिवस पर शिक्षक दिवस मनाने की प्रक्रिया के बारे में बेहतरीन तरीके से समझ पाए हैं साथ ही शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं को अधिक लोगों तक साझा करने के लिए बेहतरीन status, shayari, और quotes के बारे में जान पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूले।