Teachers Day Shayari in Hindi | शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में

By | सितम्बर 3, 2022

Teachers Day Shayari in Hindi:- शिक्षक दिवस का यह पावन त्यौहार 5 सितंबर 2022 को बड़े हर्षोल्लास के साथ भारत के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा। शिक्षक दिवस के दिन छात्र अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए अलग-अलग प्रकार के समारोह का आयोजन करते है। आज का समय इंटरनेट का युग हो चुका है इस वजह से शिक्षक दिवस जैसे पावन त्यौहार के दिन लोग अपने शिक्षक और अन्य परिजनों को शुभकामनाएं देने के लिए शायरी और स्टेटस का इस्तेमाल भी करते है। अगर आप टीचर्स डे पर शायरी ढूंढ रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है। इस लेख में हम आप को शिक्षक दिवस से संबंधित कुछ बेहतरीन शायरियों की सूची को प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि आप उनका इस्तेमाल विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने समारोह के दौरान कर सकें।

ads

शिक्षक दिवस के दिन लोग अलग-अलग प्रकार के स्टेटस और शायरी का इस्तेमाल करते हैं ताकि अधिकांश लोगों को बेहतरीन तरीके से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकें। नीचे दी गई शिक्षक दिवस की शायरियों को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी भी समारोह के दौरान इस्तेमाल कर सकते है और लोगों का दिल जीत सकते है। अगर आप शिक्षक दिवस शायरी 2022 से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी चाहते हैं तो हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहे। 

Welcome Writer YouTube Channel
Welcome Writer

Teachers Day Shayari in Hindi

त्यौहार का नामTeachers Day 2022 (शिक्षक दिवस)
कब मानते है5 सितंबर 2022 
कैसे मनाते हैअपने शिक्षक को सम्मान प्रकट करके हम शिक्षक दिवस मनाते हैं
क्यों मनाते हैडॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए
Teachers Day 2022Links
डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जीवन परिचयClick Here
 शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी मेंClick Here
शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी मेंClick Here
शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी मेंClick Here
शिक्षक दिवस पर निबंध हिंदी मेंClick Here
टीचर्स डे स्टेट्स Click Here
 शिक्षक दिवस कोट्स हिंदीClick Here
टीचर्स डे कब, क्यों, कैसे मनाया जाता हैंClick Here

शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में

अगर आप हिंदी में शिक्षक दिवस पर बेहतरीन शायरी प्रस्तुत करना चाहते हैं तो नीचे दी गई शायरियों की सूची को ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

READ  अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं बधाई संदेश, शायरी | Happy Babasaheb Ambedkar Jayanti Status, messages & Quotes in Hindi

जल जाता है वो दिए की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता है

कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है

भले ही माता – पिता अनपढ़ हो 

लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में 

जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की 

किसी स्कुल में नहीं हे 

Best Teacher

सत्य और ईमानदारी के राह पर 

चलना गुरु हमें सिखाते हे 

मुश्किलों से लड़ कर जितना 

गुरु हमें सिखाते हे।

सही ज्ञान हमें वो देते हे 

जीवन क्या हे वो समझाते हे 

जब हार जाते हे तब वही 

हमारा साहस बढ़ाते हे 

ऐसे महान इंसान को ही हम 

शिक्षक गुरु कहलाते हे।

वक्त और टीचर में 

थोड़ा सा फर्क होता है

टीचर सीखा कर इम्तेहान 

लेता है और वक्त 

इम्तेहान लेकर सिखाता है।

Teachers Day Shayari in Hindi

शिक्षक दिवस के दिन हिंदी में अगर कुछ बेहतरीन शायरियों को आप अपने किसी समारोह या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

मैं आपको बता दूँ,

कि गुरू की क्या पहचान है,

इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे

वो गुरू के ही समान है.

Best Teacher Day

जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान,

जो करता हैं वीरों का निर्माण,

जो बनाता हैं इंसान को इंसान,

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.

ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते है गुरू,

जीवन भर कितना कुछ सिखाते है गुरु,

इस कर्ज को कोई उतार नहीं पायेगा

क्योंकि अनमोल खजाना लुटाते है गुरु।

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,

गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है.

Teachers Day Motivational Shayari

भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना,

भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना,

उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे

जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे।

Welcome Writer YouTube Channel
Welcome Writer

जीवन की असली पूँजी ज्ञान है,

शिक्षक ही इस ज्ञान की खान है.

हैप्पी टीचर्स डे

Hindi Shayari on Teacher’s Day

शिक्षक दिवस के दिन अगर आप कुछ बेहतरीन शायरियों को प्रस्तुत करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

READ  Ramadan 2023 - रमजान क्यों मनाया जाता है? What is Ramadan History, Importance in Hindi

शिष्य पत्थर जैसा होता है,

गुरु गढ़ कर देता है आकार,

ज्ञान से मिटा देते सारे विकार,

गुरू का हमपर है कितन उपकार।

शिक्षक दिवस की बधाई

गुरु का पढ़ाना, घंटों तक समझाना,

गलती होने पर डांट फटकार लगाना,

यह शिष्य की भलाई के लिए होता है

क्योंकि उन्हें उसे सफल है बनाना।

गुरु के श्रीचरणों में विनम्र नमन

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,

उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,

समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,

उतने ही गुरू के कारण होती है द,

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,

बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,

सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।

जो बनाए हमें इंसान,

और दे सही गलत की पहचान,

देश के उन निर्माताओं को,

हम करते हैं शत-शत प्रणाम।

Teachers Day Wishes Shayari

गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,

लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,

ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,

गुरू जो सीखता है उसे सीख लो वरना वक्त की

मार खाओगे,जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,उसे

हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे।

Teachers Day Shayari 2022

5 सितंबर 2022 को मनाया जाने वाली शिक्षक दिवस के दिन अगर आप कोई शायरी प्रस्तुत करना चाहता है तो शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन शायरी ओं की सूची नीचे दी गई है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत

प्रणाम. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,

ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,जमीन से

आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,

ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,

गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की

होती कृपा तभी हम पर महादेव की

अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी

बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।

गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि

न अंत यहाँ गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी

शिष्टाचार की मूरत वहाँ।

शिक्षक हैं एक दीपक की छवि जो जलकर दे

दूसरों को रवि ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी

बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी

FAQ’s Teachers Day Shayari in Hindi

Q. शिक्षक दिवस कब मनाते हैं?

भारत में शिक्षक दिवस का पावन त्यौहार हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।

READ  विश्व पर्यावरण दिवस 2023 | World Environment Day Slogan, Poster Message, Quotes, Shayri, Whatsapp Status

Q. इस साल शिक्षक दिवस कब मनाया जाएगा?

इस साल शिक्षक दिवस सोमवार 5 सितंबर 2022 को मनाया जाएगा।

Q. शिक्षक दिवस कैसे मनाते हैं?

शिक्षक दिवस के दिन अलग-अलग स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय में शिक्षकों के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया जाता है और छात्र छात्रा अलग-अलग प्रकार की प्रस्तुति से इस समारोह की शोभा बढ़ाते हैं।

Q. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन कौन थे?

हर वर्ष डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर हम शिक्षक दिवस मनाते हैं वह भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आप को शिक्षक दिवस पर शायरी प्रस्तुत की है जिसे पढ़ने के बाद अब समझ पा रहे होंगे कि शिक्षक दिवस कैसे और कब मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का यह पावन त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देश भर में मनाया जा रहा है। अगर शिक्षक दिवस पर शायरी 2022 इतनी अच्छी लगी है कि आप उसका इस्तेमाल अपने समारोह के दौरान कर रहे हैं तो इन शायरियों के प्रति अपने विचार सुझाव या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *