New Year Vastu Tips | न्यू ईयर पर कैलेंडर इस दिशा में भूलकर भी ना लगाए

New Year Vastu Tips:- नया साल (New Year) आने में बस कुछ दिन ही बाकी है। इस बीच हम सबके घर में कैलेंडर (Calendar) खरीद लिया जाता है या फिर इसे  खरीदने की प्लानिंग चल रही होती है। क्या आप जानते हैं कि न्यू ईयर कैलेंडर (New Year Calendar) को लेकर भी वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के हिसाब से कुछ खास नियम बताए गए हैं। जिसका सभी को पालन करना चाहिए। अगर Vastu Shastra के नियमों के हिसाब से Calendar ना लगाया जाए तो वह सौभाग्य की जगह दुर्भाग्य में बदल जाता है। आइए जानते हैं कि घर में आए नए साल के कैलेंडर को Vastu Shastra के हिसाब से कैसे लगाना चाहिए और कौन सी गलतियां भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

New Year Vastu Tips

Happy New year 2023Similar Content Link
नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशक्लिक करें
Happy New Year Wishes for Family and Friendsक्लिक करें
 हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटसक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदीक्लिक करें
नव वर्ष सुविचार हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर पर कविता हिंदी मेंक्लिक करें
31 दिसंबर पर शायरीक्लिक करें
नव वर्ष मुबारक शायरी हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड शायरीक्लिक करें

पुराने कैलेंडर के उपर कभी ना लगाएं नया कैलेंडर

जब भी आप New Year Calendar लेकर आए तो उसे गलती से भी पुराने कैलेंडर के ऊपर ना लगाएं। ऐसा करने से Negative Energy का प्रवाह में बढ़ोतरी होती है, जिसके चलते परिवार में आर्थिक तंगी, कलह जैसी समस्याएं उत्तपन्न होती है। वही जब भी Calendar खरीदे तो ध्यान रखें कि वह कहीं से कटा या फटा ना हो नहीं तो घर में वास्तुदोष लग सकता है।

See also  Ganesh Chaturthi 2023 | जाने गणेश चतुर्थी का भव्य उत्सव कहाँ मनाया जाता है?

इन तस्वीरों के पास कैलेंडर को गलती से ना लगाएं

जब भी New Year Calendar  लेकर आए तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उससे युद्ध, सूखे पेड़, दुखी पुरुष या महिला, खून खराबे जैसी तस्वीरों के साथ ना लगाएं। ऐसा करने से घर में मानसिक तनाव बढ़ता है। वहीं आपकी जिंदगी में निराशा बढ़ती है और घर की सुख शांति भी भंग होती है।

दरवाज़े के पीछे ना टांगे कैलेंडर

कभी भी Calendar को दरवाजे के पीछे नहीं टांगना चाहिए, ऐसा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है और परिवार की तरक्की रुक जाती है। कोशिश करें कि कैलेंडर को मेन गेट के दरवाजे के पीछे कभी ना लगाएं। वही कैलेंडर को गलती से भी दक्षिण दिशा (South Direction) में नहीं टांगना चाहिए। यह दिशा मृत्यु के देवता यमराज की होती है, ऐसा करने से Calendar टांगने का अर्थ उन्हें घर में बुलावा देना होता है।

इन रंगों को कैलेंडर लेकर आए घर

Vastu Shastra के हिसाब से कुछ रंग बेहद शुभ माने गए हैं। अगर आप Calendar लेने जाए तो कोशिश करें कि आप घर में सफेद, हरा, गुलाबी, लाल और नीला रंग का कैलेंडर ले कर आएं। इन रंग का कैलेंडर घर में लगाते ही Positive Energy का प्रवाह बढ़ता है। इनमें से किसी भी रंग का Calendar लगाने से घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ती है।

इस दिशा में गलती से ना टांगे कैलेंडर

South Direction में Calendar नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वह यमराज की दिशा होती है तो अब सवाल उठता है कि कौन सी दिशा में Calendar लगाना सही होता है। कुबेर की दिशा को उत्तर (North Direction) कहा जाता है, ऐसा कहा जाता है कि North में कैलेंडर टांगने से आर्थिक तौर पर खूब तरक्की होती है। वहीं पश्चिम (West Direction) में कैलेंडर टांगने से अटके हुए काम पूरे हो जाते हैं और कामयाबी मिलती है। वहीं पूर्व दिशा  (East Direction) में Calendar लगाने से सुख समृद्धि आती है।

See also  UP Board Result 2023 :  12वीं में महोबा के  शुभ छपरा ने तो 10 वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने बजाया अपने नाम का डंका, बने प्रदेश टॉपर

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja