नव वर्ष पर बधाई संदेश 2024 [ हिंदी में ] Happy New Year Wishes For Family and Friends

Happy New Year 2024 Family and Friend Wishes in Hindi

New Year Wishes for Family and Friends 2024: 2023 समाप्ति की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है और हम सभी लोग बेसब्री से साल 2024 का इंतजार कर रहे हैं । साल 2023 हमारे लिए कई प्रकार के नए अवसर और खुशियां लेकर आएगा। हर एक व्यक्ति को उम्मीद होती है कि नए साल में उसके जीवन में कई प्रकार के अहम बदलाव आए। साल 2023 में जो गलतियां हमने की है, वह गलतियां 2024 में नहीं करेंगे उसकी कसम खाते हैं। ऐसे में नए साल पर हम अपने दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं (New Years Wishes) संदेश व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से देते हैं । क्या आप भी अपने दोस्तों को या परिवार वालों को नए साल की शुभकामनाएं संदेश (Happy New Year Wishes For Family and Friends) देना चाहते हैं । आप क्या इंटरनेट पर Happy New Years Wishes 2024 इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आ गए हैं क्योंकि आज के लेख में New Years Wishes 2024 से जुड़ी जानकारी आपसे हम शेयर करेंगे  इसलिए आर्टिकल पर बने रहिए आईए जानते हैं:- 

New Year 2024 Wishes for Family and Friends- Overview

टाइटलहैप्पी न्यू ईयर विश्श फॉर फैमली एंड फ्रेंड्स
लेख टाइपआर्टिकल
साल2024
न्यू ईयर 20241 जनवरी
दिनरविवार
31 दिसंबर 2024 दिनशनिवार
न्यू ईयर केलेंडरग्रिगोरियन कैलेंडर
किस साल में सबसे पहला न्यू ईयर मनाया गया था1582

New Year Wishes For Family (न्यू ईयर विशेज फोर फैमिली)

खुशियों की बोछार दोस्ती है,एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते हैपर सदा बहार होती दोस्ती है.
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल

साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा। इसमें कभी कमी नहीं आएगी, उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा। Happy Wishes for New Year 2024!

सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो..!!
Happy New Year wishes To All…!!

जिस इंसान की लाइफ में परिवार का साथ और दोस्तों की मस्तियाँ ना हो, मुझे लगता है उसका जीवन बहुत सुखा होगा और रब करे ऐसा किसी के साथ नहीं हो। आप सभी को मेरे जीवन का अहम हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। आपको सबको नए वर्ष की बधाइयाँ।

Happy New Year Wishes For Friends and Family 2024

हम आपके दिल में रहते हैं, इसीलिए
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले,
पूरे परिवार को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकमनाएं देते हैं..!!

बीते साल को विदा इस कदर करते है
जो नही किया वो भी कर गुज़रते है
नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मनाते है
हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते है

मैं अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लिए इस नए साल पर प्रार्थना करता हूं कि भगवान आप पर खुशी और प्यार के अनगिनत आशीर्वादों की बौछार करें, आप सभी के लिए एक नया मुबारक हो..!!

दोस्तों साल बदलेगा, साथ नहीं बदलेगा…
हमारा साथ यूँ ही बना रहेगा
नया साल आपका
शुभमय मंगलमय लाभमय हो ऐसी कामना है।
स्वस्थ रहो, मस्त रहो, सदा हँसते रहो, हँसाते रहो..हैप्पी न्यू ईयर 2024 दोस्तों!

जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल…!!

आने वाला साल हमें मुस्कुराहट, खुशी तथा हर वो आनंद दें जिसके हम हकदार है। मैं भगवान से 2024 के सबके लिए खुश व सपने पूरा होने की दुआ करता हूं। Have a wonderful new year 2024

हैप्पी न्यू ईयर फैमिली विशेष (Happy New Year Family Wishes in Hindi)

नव वर्ष की पावन बेला पर,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें..


जिस इंसान की लाइफ में परिवार का साथ और दोस्तों की मस्तियाँ ना हो, मुझे लगता है उसका जीवन बहुत सुखा होगा और रब करे ऐसा किसी के साथ नहीं हो। आप सभी को मेरे जीवन का अहम हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। आपको सबको नए वर्ष की बधाइयाँ।

नए साल आए बनके उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला
क्योंकि कल है नया साल आने वाला

फैमिली और फ्रेंड्स दो ऐसी चीजें है जो हर इंसान की लाइफ को सफल बनाती है और आगे बढाती है। Wishing Happy New Year 2024 to family

Happy New year 2024Similar Content Link:
नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशक्लिक करें
Happy New Year Wishes for Family and Friendsक्लिक करें
 हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटसक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदीक्लिक करें
नव वर्ष सुविचार हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर पर कविता हिंदी मेंक्लिक करें

हैप्पी न्यू ईयर फ्रैंड्स विशेष (Happy New Year Message in Hindi)

खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है’,
साल तो आते जाते रहते है
पर सदा बहार होती दोस्ती है.
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2024

खुशियों के गीत गाएं
2024 को याद बनाएं,
आपको मेरी तरफ से 2024
की हार्दिक शुभकामनाएं।

बीत गया जो साल, भूल जायें,
इस नये साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके…
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.
नया साल मुबारक हो दोस्त

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें..

आकाश से भी ऊँचा कद होता दोस्त का,
सच्चे दोस्त हो तो जीवन रहता मस्त सा।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें मेरे सभी दोस्तों को

Happy New Year 2024 Wishes for Friends and Family

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की
शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत दोस्त से करें
नए साल की शुभकामनाएं दोस्त!

आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को
बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर…”

हमारी यही दुआ है
नया वर्ष हर सुबह उम्मीद लाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से सजाए।
Happy New Year Dost!

FAQ’s: Happy New Year 2024 Wishes For Friends and Family

Q. नया वर्ष 2024 कब मनाया जाएगा?

Ans. नया वर्ष 2024 1 जनवरी सोमवार को मनाया जाएगा

See also  Republic Day 2024 | 75वें गणतंत्र दिवस का महत्व व तैयारियाँ

Q. जनवरी को नया साल कब से मनाया जाता है?

Ans.1 जनवरी को नया साल मनाने का इतिहास पुराना है इसकी शुरुआत ग्रेगोरियन कैलेंडर के तहत 15वीं सदी में सन 1582 के अक्टूबर महीने के में हुई थी

Q. जनवरी किसका प्रतीक है?

Ans.जनवरी, वर्ष की शुरुआत है, और इसका नाम रोमन देवता जानूस के नाम पर रखा गया है, जिन्हें द्वारों और द्वारों के रक्षक के रूप में जाना जाता है जो शुरुआत और अंत का प्रतीक हैं।

Q. कौन सा देश सबसे पहले नया साल मनाता है?

Ans.प्रतिवर्ष नए साल की पूर्व संध्या मनाने वाला पहला देश समुद्री देश किरिबाती है – सटीक रूप से किरीटीमाटी द्वीप

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja