Happy New Year Quotes in Hindi | हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी में 2024

Happy New Year 2024 Quotes in Hindi

Happy New Year Quotes in Hindi:-2023 साल को खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी है इसके बाद न्यू ईयर 2024 का आगमन होगा, जिसका इंतजार सभी लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इस नए साल के उत्सव का आनंद उठाने के लिए लोग कई प्रकार के कार्यक्रमों की योजना बनाते हैं। इस नए साल के उत्सव के उपलक्ष में हम में से कई लोग घूमने के लिए पर्यटक स्थल जाते हैं ।वहीं कई लोग अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ मिलकर इस नए साल को सेलिब्रेट करते हैं। नए साल में हमेशा कई लोगों की यही कामना होता है कि New Year 2024 हम लोग के लिए सुख शांति एवं समृद्धि लेकर आए और साथ ही साथ 2024 का नया साल हम लोग के लिए शुभ साबित हो। नए साल के उपलक्ष में लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। यदि आप लोग भी अपने परिवार एवं दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो डिजिटल प्रक्रिया के द्वारा मोबाइल के माध्यम से Happy New Year Quotes के द्वारा शुभकामनाएं दे सकते हैं। हम आपके लिए Happy New year motivational Quotes in Hindi, emotional New year Quotes in Hindi, Happy new year quotation in Hindi, New year Hindi message, Quotes on New Year in Hindi, New year Hindi Quotes संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक प्रस्तुत करूंगा इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े‌।

Happy New Year Quotes in Hindi

नया साल का सेलिब्रेट प्रत्येक वर्ग के लोग करते हैं। जैसे की पता है हम में से कई लोगों का नया साल से पहले वाला साल(वर्तमान साल) अच्छा गया होगा तो कई लोगों का खराब भी गया होगा। कई लोगों का पुराना साल में कई क्षेत्रों में सफलता प्राप्त नहीं हो पता है जिसके कारण वह निराश हो जाते हैं। इस प्रकार के लोग नए साल में एक नई उमंग और नई दिशा, नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करते हैं। एवं अपने कार्य में सफलता पाने के लिए मेहनत करने का संकल्प लेते हैं। ऐसे में आप लोग भी अपने आप को एवं अपने दोस्तों एवं परिवार के लोगों को प्रेरित करने के लिए Happy New Year Motivational Quotes द्वारा शुभकामनाएं दे सकते हैं। Happy New Year Motivational Quotes का कलेक्शन निम्न रूप से प्रस्तुत कर रहा हूं जिसे आप लोग नए साल में शुभकामनाएं दे सकते हैं:-

अच्छा सोचेंगे, अच्छा होगा

बुरा सोचेंगे, बुरा होगा

इसी विचार को स्मरण करते हुए

अपने नए साल का जश्न मनाए

न्यू ईयर की ढेर सारी बधाई।

कुछ हार गया , कुछ जीत गया

भागा दौड़ी की जिंदगी में

यह साल भी बीत गया।

बीते वर्ष में जिन्होंने मेरी हालत देख इनकार किया

नए वर्ष में उन सबको झुकाने का फिर ठान लिया

है दुआ ईश्वर से कि तुम कभी मत रुठ जाना

क्योंकि सिखाया नहीं तूने कभी मुझे मनाना। 

मिले इतनी खुशियां की नाच उठो तुम

जीवन में जीतने भी हो दुःख, हो जाए सभी गुम

उम्मीदों की है छटा फिर छाई

भेंट करता हूँ तुम्हें नववर्ष की बधाई । ।

नया साल किस्मत को नए अंदाज से आंकेगा

जो सितारे बाकी थे उन सभी को टांकेगा

दुखों की माला जीवन से उतारकर फेकेगा

खुशियों की बरसात से फिर यह वर्ष बीतेगा। ।

न्यू ईयर के मौके पर

आप स्वभाविक सोच से

अपने भविष्य का निर्माण

कर सकते हैं बशर्ते,

आपमें इच्छा शक्ति हो।

जीवन में कभी विवाद ना हो

ना गुजरे कोई दिन जब संवाद ना हो

नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।

नव वर्ष के प्रकाश में अपने

मित्रता को और चमएंगे

चिंता परेशानी हताशा

अपने जीवन से दूर भगाएंगे

सुख समृद्धि हो जीवन में

ऐसा अलख जगायेंगे।

मेरे सुख से तेरा सुख है

इसी विश्वास से हम

नए वर्ष के उत्सव में

अपने दोस्ती के बंधन को

अटूट बनाएंगे। हैप्पी न्यू ईयर

यह नया साल तुम्हारे जीवन में सावन बनकर आए

बीते हुए कल पतझड़ की तरह बीत जाए है

विश्वास कि जीवन में सदैव सफलता हाथ आए

दुख दुर्गुण – अवगुण का साया कभी ना छु पाए। ।

घड़ी को मत देखो,

बल्कि वो करो जो घड़ी करती है,

हर परिस्थिति में निरंतर चलते रहो.

बीते वर्ष जो हुआ उसे भूल जा

सोच तुझे आगे क्या करना है

दुःख और परेशानी हर साल आती है

इस वर्ष लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, ये पता करना है

Emotional New Year Quotes in Hindi

नया साल के आते ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देना शुरू कर देते हैं। हम में से कई लोग प्रत्यक्ष रूप से एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। जैसे कि आप लोगों को पता है वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटल कारण की प्रक्रिया काफी तेजी के साथ बढ़ गई है। ऐसे में यदि आप लोग भी अपने दोस्तों एवं परिवार के लोगों को डिजिटल पद्धति के द्वारा Emotional New year Quotes के जरिए नई साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए Emotional New year Quotes के द्वारा अपने दोस्तों एवं परिवारों के सदस्य को नए साल 2024 की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

See also  International Education Day 2023 | अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब और कैसे बनाया जाता है?

आप जैसा खास कोई नहीं है और यही कारण है कि मैं चाहता हूं कि आप इस आगामी वर्ष में हर पल मेरे जीवन का हिस्सा हों। तुम्हें नया साल मुबारक हो मेरे प्रिय।”

आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं कामना करता हूं कि आने वाला वर्ष हमें एक-दूसरे के साथ कई और यादें बनाने के कई और अवसर दे।

आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। आप ही वह व्यक्ति हैं जिसने मेरे दिल और मेरे जीवन को इस तरह छुआ है, जैसे किसी और ने नहीं। मैं वास्तव में तुम्हें पाकर धन्य हूँ।”

आपको समृद्ध और धन्य नव वर्ष की शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि आपके जीवन में सभी दुखों की जगह मुस्कुराहट और खुशियां आ जाएं।

जब मैं टूट कर बिखर गया था तब तुम मेरे साथ थे और मैं इसे कभी नहीं भूल सकता। आगामी वर्ष में आपके जीवन में मुस्कान बिखेरने के लिए उत्सुक हूं। नए साल की शुभकामनाएँ।

अगर इस आने वाले साल में तुम मेरे साथ नहीं हो तो मेरे पास मुस्कुराने की कोई वजह नहीं होगी, जीने की कोई वजह नहीं होगी। आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।

तुम मेरे जीवन का प्यार हो और तुम्हारे बिना, मैं अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता। हमेशा-हमेशा मेरे साथ रहो. नया साल मुबारक हो प्रिय।

मैं जिसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं उसे नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं चाहता हूं कि हम कम लड़ें और ज्यादा प्यार करें।’ मैं कामना करता हूं कि हमारा आने वाला वर्ष अद्भुत हो।

आप मेरे जीवन में सबसे खूबसूरत आशीर्वाद की तरह आए हैं और मैं चाहता हूं कि आप मेरे जीवन के आने वाले सभी वर्षों तक मेरे साथ रहें। तुम्हें नया साल मुबारक हो मेरी जान।

Happy New Year Thoughts in Hindi

नया साल के आते ही लोगों के अंदर एक दूसरे को शुभकामनाएं देने की सिलसिला शुरू हो जाता है। पिछले साल की सभी असफलता कार्यों को भूलकर नए साल की नई दिशा एवं नई ऊर्जा के साथ शुरुआत करने के लिए लोग एक दूसरे को भिन्न-भिन्न पद्धति के माध्यम से शुभकामनाएं देते हैं। यदि आप लोग भी डिजिटल पद्धति के माध्यम से मोबाइल के द्वारा Happy new year quotation अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य को भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Happy new year quotation के द्वारा नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

बीत गया जो साल, भूल जायें  इस नये साल को गले लगाये  करते है दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके Happy New Year 2024

खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये, जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये, आप इस साल कुंवारे न रहे, आपका रिश्ता लेकर आपकी होने वाली सास आ जाये! नए साल की शुभकामनाएं!

हर साल आता है, हर साल जाता है; इस नये साल में आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है. Happy New Year 2024

एक खूबसूरती, एक ताजगी एक सपना, एक सच्चाई, एक कल्पना, एक एहसास एक आस्था, एक विश्वास यही है एक अच्छे साल की शुरुआत नया साल मुबारक हो 2024

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से!! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

New Year Hindi Message

नया साल को लोग एक साथ मिलकर उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। नया साल को विश्व के अधिकांश देशों में मनाया जाता है। नए साल का स्वागत करने के लिए लोग कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। जैसे कि आप लोगों को पता है लोग अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों को नए साल की शुभकामनाएं भिन्न-भिन्न प्रकार से देते हैं। कई लोग अपने सदस्य एवं दोस्तों से मिलकर प्रत्यक्ष रूप से शुभकामनाएं देते हैं तो कुछ लोग अपने दोस्तों एवं परिवार से दूर होने के कारण डिजिटल पद्धति के विकल्प को चुनते हैं। यदि आप लोग भी अपने दोस्त एवं परिवार को नए साल की शुभकामनाएं डिजिटल पद्धति के माध्यम से देना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से New Year Hindi Message भेज सकते हैं। New year Hindi Message का कलेक्शन निम्न रूप से प्रस्तुत कर रहा हूं जिसके द्वारा आप लोग नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

नया साल आया बनकर उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा Happy new year 2024

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,

नए साल की बेला पर झूम रहा संसार, 

अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,

मंगलमय हो आपका 2024 का साल.

Happy New Year 2024

नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाना है

दोस्त तेरे संग मिलकर न्यू ईयर मनाना है।

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन. इन दुआओं के साथ आपक नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.

दोस्त को दोस्ती से पहले, 

प्यार को मोहब्बत से पहले, 

खुशी को गम से पहले, 

और आप को सबसे पहले 

मुबारक हो नया साल।

नया सवेरा आया नई किरण के साथ,

नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,

आपको नया साल 2024 मुबारक हो,

मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.

Happy New Year 2024

Happy New Year Quotes in Hindi

साल 2023 को खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचा हुआ है। इसलिए हम में से कई लोग साल 2024 का स्वागत करने के लिए कई प्रकार की तैयारी करते हैं। नए साल के उपलक्ष में लोग एक दूसरे को नई साल की शुभकामनाएं देते हैं। यदि आप लोग भी अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्य को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Quotes on New Year in Hindi कलेक्शन में से भेज सकते हैं।

See also  राजीव गांधी की जयंती 2023 | Rajiv Gandhi Biography in Hindi (जीवन परिचय, अनमोल वचन भाषण, निबंध)

New Year in Quotes

मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश

पुराने साल को अलविदा कहें,

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सामना ना हो कभी तन्हाईयों से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,

लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा।

इसमें कभी कमी नहीं आएगी,

उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा।

हैप्पी न्यू ईयर

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए

खुदा करे कि नया साल सब को रास आए

सपने लाया हूं…

दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।

कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,

कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!

कोई दिल किसी का न तोड़े,

कोई साथ किसी का ना छोड़े!

बस प्यार का दरिया बहता हो,

ये काश 2024 ऐसा हो..!!

हैप्पी न्यू ईयर

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,

आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं।

कोई हार गया कोई जीत गया

ये साल भी आखिर बीत गया

नव वर्ष की शुभकामनाएं

नया सवेरा नयी किरण के साथ…नया दिन एक,

प्यारी सी मुस्कान के साथ आपको नव वर्ष की,

हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी दुआओं के साथ।

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोच कर उदास न हो,

करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।

नए साल की ढेर सारी बधाई

Happy New year 2024Similar Content Link
नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशक्लिक करें
Happy New Year Wishes for Family and Friendsक्लिक करें
 हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटसक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदीक्लिक करें
नव वर्ष सुविचार हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर पर कविता हिंदी मेंक्लिक करें
31 दिसंबर पर शायरीक्लिक करें

Happy New Year 2024 Quotes in Hindi

एक खामोश रात ऊपर एक सितारा
आशा और प्यार का एक धन्य उपहार
आपको और आपके पूरे परिवार को
Happy New Year

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
 हैप्पी न्यू ईयर

कैलेंडर के साथ तारीखें बदलती है, वक्त नहीं

लेकिन, वक्त तब बदलता है जब इंसान बदलता

कोई हार गया  कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया
नव वर्ष की शुभकामनायें

सच्चे दिल सेन्यू ईयर मनाना
सबको ख़ुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगायें
न्यू ईयर  की शुभकामनाएं

मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है,

New Year Quotes 2024

अपने दिल को कल की आशाओं से और
अपने मन को कल की यादों से  भर दें
आपकोन्यू ईयर की शुभकामनाएं
 हैप्पी न्यू ईयर

फ़रिश्ता बनके कोई आएगा
सारी उम्मीदे तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
गिफ्ट खुशियों के दे जायेगा
 न्यू ईयर  की शुभकामनाएं

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
HaPpY NeW YeaR

चुपके से आकर दिल  में उतर जाता है
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है
बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है
कुछ यूं चला नया साल का जादु  बस सोते जागते 2024

रौशन हैं सब इमारतें जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है
कड़ाके की ठंड  है और बादल भी थोड़े भारी हैं
प्रभु यीशु के आगमन की हो गयी तैयारी है
 हैप्पी न्यू ईयर

हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
 Happy New Year Dear

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया हैं
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं
नव वर्ष की शुभकामनायें

एक और साल आयेगा, एक और साल गुजर जायेगा
क्या बदला ही है अबतक जो अब बदल जायेगा
ख्वाहिश, अरमान और हसरतें तमाम लिये इन्सां
साल दर साल किसी ख़्बाव में उलढा नज़र आयेगा

मैं चाहता हूँ कि आप अपने दिल   के
करीब के लोगों के साथ अपना समय
बिताएं एक अदभूत और अच्छे न्यू ईयर  की शुभकामनाएं
 हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2024 कोट्स हिंदी में

जैसा कि यह नया साल आता है, अपने आस-पास प्रेरणा पाएं, और अपने भीतर प्रेरणा पाएं, जो आप हो सकते हैं।” -केट समर्स

See also  महाशिवरात्रि व्रत क्यों रखा जाता हैं? व्रत विधि, महा शिवरात्रि व्रत कथा | Mahashivaratri Vart Katha 2023

कल को जाने दो। आज को एक नई शुरुआत होने दें और जो आप हो सकते हैं उसमें सर्वश्रेष्ठ बनें, और आप वहां पहुंचेंगे जहां परमेश्वर चाहता है कि आप हों।

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हे सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाऍ!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऍ!!

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।

रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।

नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2024!

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

Happy New Year 2024 Quotes

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू ईयर

ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ

कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ

कितना खुशनसीब हूँ मैं,
कुछ पुराने चेहरे साथ रहे
तो कुछ नए चेहरों का दीदार हुआ

किसी को हंसाया तो किसी को रुलाया,
तो कभी मैं भी इन सबसे रूबरू हुआ

ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ

New Year Quotes in Hindi

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2024

सब लोग मानें आपको Dear,
आपक का हर दिन हो All Clear,
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2024
Happy New Year in Advance

साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।

नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर

नया साल कोट्स
फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।

नया साल का कोट्स हिंदी में

कोई हार गया कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया,
नव वर्ष की शुभकामनायें!

आशा है जीवन की छोटी छोटी खुशियों के
जश्न मनाने और
आनंद लेने का अवसर मिले।
नया साल मुबारक!

कहा गया है की विश्वास
सब चीजो को संभव बना देता है,
और प्यार सभी चीजो को सुन्दर बना देता है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

अपने दिल को कल की आशाओं से और
अपने मन को कल की यादों से भर दें।
आपको न्यू ईयर की शुभकामनाएं

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja