31 December Quotes in Hindi | साल के आखिरी दिन को हमारे 31 दिसंबर पर शायरी के साथ करें अलविदा

31 December Quotes in Hindi

31 December Quotes :– साल 2023 को खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचा हुआ है, इस साल का अंतिम दिन 31 दिसंबर का होगा। इसके बाद नए साल का आगमन हो जाएगा। हम में से कई लोग नए साल की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ पिछले साल अर्थात 31 दिसंबर की शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं अपने परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करते हैं। साल के अंतिम दिन अर्थात 31 दिसंबर को लोग पूरे साल का क्रियाकलाप एवं बीते हुए पल को याद करते है। साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को लोग काफी धूमधाम से जश्ने के साथ अलविदा कहते हैं। यदि आप लोग भी अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ 31 दिसंबर की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, लेकिन आप लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस प्रकार के शुभकामनाएं 31 दिसंबर के दिन अपने दोस्त एवं परिवार के साथ साझा करूं। तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 31 December Quotes in hindi के साथ-साथ 31 December shayari in Hindi, 31 December status, 31 December Quotes Hindi संबंधित कलेक्शन प्रस्तुत करूंगा। जिसके द्वारा आप लोग अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ 31 दिसंबर की शुभकामनाएं दे सकते हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

31 December Shayari in Hindi

नए साल आने से पहले पिछले साल का अंतिम दिन 31 दिसंबर को लोग एक दूसरे के साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाते हैं। और इसी के साथ साल को अलविदा कहते हैं। ऐसे में हम में से कई लोग अपने परिवार एवं मित्रों  से दूर होने के कारण अपने मोबाइल से 31 दिसंबर की शुभकामनाएं 31 December shayari के द्वारा भेजते हैं। यदि आप लोग भी अपने दोस्तों एवं मित्रों को 31दिसंबर की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए 31 December shayari in hindi कलेक्शन के द्वारा 31 दिसंबर की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

31 December Status

साल के अंतिम दिन अर्थात 31 दिसंबर को लोग नए साल के आगमन से पहले जश्न मनाते हैं। पिछले साल कि बीते हुए पल को याद करते हुए लोग एक दूसरे को 31 दिसंबर की शुभकामनाएं देते हैं। कई लोग अपने परिवार एवं अपने मित्रों से दूर होने के कारण 31 दिसंबर की शुभकामनाएं अपने मोबाइल व्हाट्सएप से 31 दिसंबर स्टेटस के द्वारा भेजते हैं। यदि आप लोग भी 31 दिसंबर के बीते हुए पल को याद करते हुए अपने दोस्तों एवं मित्रों को शुभकामना देना चाहते हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए 31 December Status के कलेक्शन में से भेज सकते हैं।


Happy New Year 2024

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए.

खुशियां रहे आपके पास कामयाबी रहे आपके साथ नए साल की शुभ वेला में 

सब मंगलमय हो आपके साथ. नववर्ष में, नए हर्ष में

इस नए साल को चलो अपनाएं, करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,

हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी राहों में फूलों को बिखराखर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारो की  खुशबू लाया है नववर्ष

Happy new year

नए साल पर खुशियों की बरसात हो,

 प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो,

रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए, 

सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो

 Happy New Year 2024

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती जी से,

दौलत मिले लक्ष्मी जी से, खुशियां मिले रब से,

प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.

हम आपके दिल में रहते हैं,

आपके सारे दर्द सहते हैं,

कोई हम से पहले Wish न कर दे आपको,

इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2024 कहते हैं.

आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,

सब लोग आपको ही माने अपना Dear,

आपकी हर राह हो Always Clear,

और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year

जो साल गुजर गया गमों में, उसको गुजर जाने दो

ये साल खुशियों का होगा इसको उभरने दो. 

Happy New Year 2024

खुशियों की हो ऐसी फुहार, हमारी ऐसी दुआएं हैं हजार,

दामन आपका छोटा पड़ जाए, जीवन में मिले आपको इतना प्यार.

सब लोग मानें आपको Dear, आपका हर दिन हो Clear,

God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year

Happy New Year

31 December Quotes in Hindi

साल 2023 को अलविदा कहने में बस कुछ ही दिन बचा हुआ है। नए साल 2024 का आगमन होगा। जैसे की आप लोगों को पता है नए साल का जश्न मनाने से पहले लोग पिछले साल 31 दिसंबर को को भी जश्न मनाते हैं। लोग न्यू ईयर के अलावा 31 दिसंबर को भी अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य को 31 दिसंबर की शुभकामनाएं देते हैं। क्योंकि पूरे साल का बीता हुआ पल दिसंबर को लोग याद करते हैं। यदि आप लोग भी 31 December शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य के साथ साझा करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा प्रस्तुत किए गए 31 December Quotes in Hindi कलेक्शन में से भेज कर अपने दोस्तों एवं अपने परिवार के सदस्य को 31 दिसंबर की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

See also  Children's day 2023 : कब और क्यों मनाया जाता है बाल दिवस ? जाने इसका इतिहास

31 December Quotes

भुला दो बीता हुआ कल, दिल में बसाओ ये आने वाला कल,

दिल से मेरी यही है कामना, आपके लिए खुशियां लेकर आए,

नए साल का हर नया पल.

गिले शिकवे भुला के, दोस्तो के साथ मिलके,

नये वर्ष की खुशिया मनाये, इस साल सारे शहर मे नगरी सजी है.

इस साल 31th December लाया है,

खुशियों के तोफे. हर साल आता है

हर साल जाता है इस साल आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है 31 दिसंबर की शुभकामनाएं

नया साल मंगलमय हो.

दोस्तो आज इस साल का आखिरी दिन है हमने आज जो किया वो भूल जाना है

नए साल में हम क्या करने वाले हैं इस बारे में सोचा ना है.. Happy New Year

सपने लाया हूं. दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू.

इस साल को यूं ही बनाए रखें दिल में यादों के चिराग जलाए रखें

बहुत प्यारा सफर साल 2023 का अपने साथ 2024 में भी रखें रखें

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल, दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,

हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए

खुदा करे कि नया साल सब को रास आए

कोई हार गया, कोई जीत गया

ये साल भी आखिर बीत गया

आपको नया साल 2024 मुबारक हो

नए साल में जो तुम चाहो वो तेरा हो,

हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,

काम्यबी चुम्ते रहे तेरे कदम हमेशा यार,

31 दिसंबर मुबारक हो तुझे मेरे यार

31 December Shayari

गिले शिकवे भुला के,

दोस्तो के साथ मिलके,

नये वर्ष की खुशिया मनाये।

इस साल सारे शहेर मे नगरी सजी है।

इस साल 31th December लाया है,

खुशियों के तोफे।

ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया

तुम से मिले बग़ैर दिसम्बर चला गया

लिपट लिपट कर कह रही हैं, दिसम्बर की ये आखिरी शामें

अलविदा कहने से पहले एक बार गले तो लगा लो

Happy New Year 2024

ये कैसा तुम्हारा ख्याल है

जो मेरा हाल बदल देता है,

तूम दिसम्बर की तरह हो

जो पूरा साल बदल देता है।

Happy New Year

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना

दिल में यादों के चिराग जलाये रखना

बहुत प्यारा सफर रहा साल 2023 का

आपना साथ 2024 में भी बनायें रखना

31 दिसंबर का नशा उतर गया हो तो

2 मिनट का मौन उन बकरों और मुर्गों

के लिए भी रख लो जो बेचारे आपकी

खातिर 2024 का सूरज नहीं देख पाये

इस अवसर को यूंही बनाये रखें

दिल में यादों के चिराग जलाये रहो

बेहद आकर्षक यात्रा साल 2023 का

अपने साथ 2024 में भी बनाये रखें

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं

कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा क्यों न आज ही

आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं.

खुशियों की हो ऐसी फुहार, हमारी ऐसी दुआएं हैं हजार,

दामन आपका छोटा पड़ जाए, जीवन में मिले आपको इतना प्यार.

Happy New Year

कोई दुःख न हो कोई गम न हो, कोई आंख कभी भी नम न हो!

कोई दिल किसी का न तोड़े, कोई साथ किसी का न छोड़े,

बस प्यार का दरिया बहता हो, ये काश 2024 ऐसा हो

कोई हार गया, कोई जीत गया ये साल भी आखिर बीत गया

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते

हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते

बीते साल को विदा इस कदर करते है जो नही किया वो भी कर गुज़रते है

नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मनाते है हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते है..!!

31 दिसंबर 2023 कोट्स

Happy New year 2024Similar Content Link
नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशक्लिक करें
Happy New Year Wishes for Family and Friendsक्लिक करें
 हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटसक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदीक्लिक करें
नव वर्ष सुविचार हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर पर कविता हिंदी मेंक्लिक करें
31 दिसंबर पर शायरीक्लिक करें

31 December Quotes (31 दिसंबर 2023 कोट्स)

31 December Quotes in Hindi :- साल 2023 बस कुछ दिनों में बीत जाएगा। 31 दिसंबर यानी कि साल का आखिरी दिन आने को है। 31 दिसंबर (31st December) पूरे साल का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है क्योंकि इस दिन हम बीते 1 साल का हर दिन याद करते हैं। बीते साल में पाई गई Achievements हो या इस साल में मिली Failure हमें सब याद आता है। बीतें साल में बनाए गए कुछ नए रिश्ते हो या पीछे छूट गए कुछ यार यह सब हमें 31 दिसंबर के दिन जरूर याद आतें है। 31st December हमें बीते साल की खट्टी मीठी यादों से रूबरू कराता है। साल का आखिरी दिन (Last Day of the year) और साल का सबसे पहला दिन (First Day of the Year) काफी स्पेशल होता है।

31 December Shayari in Hindi

यही कारण है जो ना सिर्फ नए साल की शुभकामनाएं (New Year Wishes) दी जाती हैं बल्कि साल के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर की भी लोग शुभकामनाएं (31st December Wishes) देते हैं। क्योंकि 31 दिसंबर ना होता तो 1 जनवरी भी नहीं होता। 31 दिसंबर हम सबके जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि ये हमें बीते साल में की गई गलतियों से सीख देता है वहीं नए साल में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरणा देता है। आपके लिए 31 दिसंबर के हिंदी में कोट्स (31st December Quotes in Hindi) नीचे दिए गए है।

गिले शिकवे भुला के,
दोस्तो के साथ मिलके,
नये वर्ष की खुशिया मनाये।
इस साल सारे शहेर मे नगरी सजी है।
इस साल 31th December लाया है,
खुशियों के तोफे।

कोई हार गया, कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया

दोस्तो आज इस साल का आखरी दिन है,
हमने आज जो किया वो भूल जाना है,
नये साल मे हम क्या करने वाले है,
इस के बारे में सोच ना है।

लिपट लिपट कर कह रही है, दिसंबर की ये आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले एक बार गले तो लगा लो..।

आने वाला नया वर्ष की हम प्रार्थना करते हैं
भाई चारे से भरा ,शांति और कम आप दाएं आये ।

कोई हार गया, कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया

31 December Shayari in Hindi

हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
31 दिसंबर की शुभकामनाएं, नया साल मंगलमय हो।

वर्षों आ सकते हैं और जा सकते हैं,
लेकिन प्यारी प्यारी यादें
हमेशा के लिए हमारे दिल में रहेंगे!
ए नया साल हमारे तरफ से मुबारक हो!

दोस्तो आज इस साल का आखरी दिन है,
हमने आज जो किया वो भूल जाना है, 
नये साल मे हम क्या करने वाले है,
इस के बारे में सोच ना है।
 

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ ये आने वाला कल,
दिल से मेरी यही है कामना,
आपके लिए खुशियां लेकर आए,
नए साल का हर नया पल…

आपको नया साल 2024 मुबारक हो
नए साल में जो तुम चाहो वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,
काम्यबी चुम्ते रहे तेरे कदम हमेशा यार,
31 दिसंबर मुबारक हो तुझे मेरे यार

दिसंबर का आपका महीना भगवान के आशीर्वाद से भरा हो…
आपके घर और परिवारों में आशा, शांति, प्यार और खुशियाँ हों!
31 दिसंबर 2023 की शुभ कामनाएं!

31 December Status

हैलो दिसंबर!,मैं इस खूबसूरत महीने पर विश्वास करता हूं हमें और प्यार लाएगा। खुशी, अच्छा स्वास्थ्य, समृद्धि और आशीर्वाद।
31 दिसंबर 2023 की शुभकामनाएं।

आशा है कि आप आने वाले वर्ष के सभी 365 दिनों में जहां भी जाएंगे, आनंद और खुशी बिखेरेंगे और बदले में वही पाएंगे।आपको और परिवार को नव वर्ष की संध्या और 31 दिसंबर 2024 की शुभकामनाएं!!!

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा साल 2023 का
आपना साथ 2024 में भी बनायें रखना

साल का अंत न तो अंत है और न ही शुरुआत,
बल्कि एक अनुभव है जो हममें बुद्धिमत्ता को पैदा कर सकता है।
एक नए साल के लिए चीयर्स और हमारे लिए इसे ठीक करने का एक और मौका।
31 दिसंबर 2023 की शुभकामनाएं !!

हर नया साल आपको कुछ नया और नया शुरू करने का पूरा मौका देता है। तो इस साल अपना थोड़ा सा प्रयास करें और दुनिया को अपने और दूसरों के लिए एक बेहतर जगह बनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर और 31 दिसंबर 2023 !!

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बेसलो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,
31 दिसंबर की सभी को बधाई।

31 December Status in Hindi

जीवन छोटा है, साल भी छोटे हैं,
इस लिए नए साल का स्वागत करते हैं
सभी नई मुस्कान के साथ, प्यार और हँसी के साथ!
मज़े करो और सभी को मुस्कुराओ!

नया साल आपको सौंपने के लिए आता है एक नई किताब,
इसे खुश दिल से खोलें,
सभी कुच रंगों के साथ एक नया अध्याय लिखें।

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।
Happy 31 December

इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है,
वर्ष, महीने या दिन नहीं, मुश्किलें भी नहीं।
सभी नकारात्मकता ओं और परेशानियों को दूर कर सकते हैं
बीत ते साल के साथ आपका जीवन समाप्त हो जाता है! आपको सीज़न की बधाई

गुल के बागान से खुशबू चुरा के लाया हूं

अप्सराओं के देश से घुंगरू खरीद लाया हूं

थिरके कदम तुम्हारे नए साल के जश्न से

इस उम्मीद के साथ तुझे गले लगाने आया हूं। ।

Q.31 दिसंबर क्यों मनाया जाता है?

Ans.प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर साल का अंतिम दिन होने के कारण साल को अलविदा करने के लिए एवं आने वाले नए साल का आगमन के लिए मनाया जाता है।

See also  Basant Panchami 2024: आज मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

Q. साल 2023 का 31 दिसंबर किस दिन मनाया जाएगा?

Ans.साल 2023 का 31 दिसंबर दिन रविवार को मनाया जाएगा।

Q.31 दिसंबर कहां मनाया जाएगा?

Ans.31 दिसंबर विश्व के अधिकांश देशों में मनाया जाएगा।

Q.31 दिसंबर के बाद क्या आता है?

Ans. 31दिसंबर के बाद नया साल आता है।

Q. 31 दिसंबर को लोग सेलिब्रेट कहां करते हैं?

Ans 31 दिसंबर को लोग सेलिब्रेट एक साथ मिलकर घरों में एवं  दूसरे पर्यटक स्थलों पर जाकर जश्न मनाते हैं।

Q.31 दिसंबर क्या होता है?

Ans. 31 दिसंबर साल का अंतिम दिन होता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja