Happy New Year Wishes in Hindi 2024 | नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

Happy New Year Wishes in Hindi 2024

Happy New Year Wishes in Hindi:- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि 2023 का साल समाप्ति की ओर है और 2024 आने वाला है ऐसे में सभी लोग नए साल का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि नए साल आने के साथ आपके जीवन में नई खुशियां अवसर भी आएंगे ऐसे में अगर आप भी नए साल के पावन अवसर पर अपने दोस्तों को हैप्पी न्यू ईयर संबंधित शुभकामना देना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप अपने दोस्तों को किस प्रकार के शुभकामना दे सकते हैं तो हम इस आर्टिकल में आपके लिए बेहतरीन नए साल शुभकामना संदेश का कलेक्शन आपके सामने प्रस्तुत करेंगे पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहे हैं आइए शुरू करते हैं-

Happy New Year Wishes in Hindi

Happy New year 2024Similar Content Link
नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशक्लिक करें
Happy New Year Wishes for Family and Friendsक्लिक करें
 हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटसक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदीक्लिक करें
नव वर्ष सुविचार हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर पर कविता हिंदी मेंक्लिक करें
31 दिसंबर पर शायरीक्लिक करें

New Year Wishes in Hindi

आया झूम कर नया साल
लाया खुशियां हज़ार
खुश रहे आप हर हाल
मुबारक हो आपको नया साल

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें

हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family, Happy New Year

आप रहे हमेशा गम की गहराइयो से दूर
कभी न मिले तन्हाइया
हर सपना और ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है इस नए साल

फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए

बीत गयी जो साल भूल जाए इन नये साल को गले लगाए करते है
दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल के सारे सपने पूरे हो,
आपके नया साल मुबारक हो

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई

नया साल, नई उम्मीदें, नया विचार और नई शुरुआत,
भगवान करें आपकी हर सपना हक़ीकत बन जाये

नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
हैं यह नया पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ हैप्पी न्यू इयर

नए साल में नयी बहार नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार मिलें खुशियां आपको इस बार
हैप्पी न्यू ईयर 2024

Happy New Year 2024 Wishes

आर्टिकल का प्रकारशुभकामना संदेश
आर्टिकल का नामHappy New Year Quotes in Hindi
कब मनाया जाएगा2024 में
कहां मनाया जाएगापूरी दुनिया में
साल2024
क्यों मनाया जाएगानया साल आने के अवसर पर

नया साल संभावनाओं से भरा है, इसलिए इस साल बड़े सपने देखें और खुद पर भरोसा रखें!

 नया साल मुबारक हो! याद रखें, कोई फर्क नहीं पड़ता कि वर्ष क्या लाता है, आप प्यार करते हैं और आप मजबूत हैं।

यह नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां और मस्ती लेकर आए।
आपको शांति, प्रेम और सफलता मिले।
आपको मेरी हार्दिक नव वर्ष की शुभकामनाएं भेजना!

मैं तुम्हारे बिना 2024 तक नहीं पहुंच सकता था,
और मैं 2024 को एक साथ कुचलने का इंतजार नहीं कर सकता।
2024 मुबारक हो! प्रोत्साहित करना!

  • आशा है कि यह नया साल आपके लिए संभावनाओं से भरा हो, इसलिए इस साल बड़े सपने देखें और खुद पर विश्वास रखें। आपको एक शांतिपूर्ण नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं!
  • अपनी आकांक्षाओं को पंख लगने दें ताकि वे आपको 2024 में बहुत आगे ले जा सकें।
  • नववर्ष की शुभकामनाएं! 2024 में मस्ती और रोमांच के लिए शुभकामनाएं।
  • नए साल में आपको नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ एक नई शुरुआत की शुभकामनाएं।
  • नववर्ष की शुभकामनाएं! आपके अतीत का सबसे अच्छा दिन आपके भविष्य का सबसे बुरा दिन हो सकता है।
See also  World AIDS Day Slogan 2023 | वर्ल्ड एड्स डे पर स्लोगन के जरिए लोगों में फैलाएं जागरूकता

Happy New Year 2024 wishes in Hindi

Happy New Year 2024 wishes in Hindi

आशा है यह नया साल आपके लिए
ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए।
नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं!!

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं.
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है..

आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए!

आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई और खुशहाली लेकर आए।
नया साल की हार्दिक शुभकामना

आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

हैप्पी न्यू ईयर संदेश (Happy New Year 2024)

नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल

नया है साल नया है यह सवेरा
सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
 Happy New Year Dear

फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का आनन्द लीजिए

ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर👀 का सवाल है
करते है तेरा इंतजार हम आज भी
देखो जिन्दगी की एक और नयी रात नया साल है

नया साल 2024 की शुभकामनाएं

नववर्ष की शुभकामना! हो सकता है आपकी मुसीबतें कम हों,
और आपका आशीर्वाद अधिक हो,
और आपके दरवाजे पर खुशी के अलावा कुछ भी न हो।”
नया साल मुबारक हो 2024

नववर्ष की शुभकामना।
यहां किसी ऐसे व्यक्ति से नए साल की कामना की जाती है,
जो आराध्य, सुंदर और बुद्धिमान है और
आपको हमेशा मुस्कुराते हुए देखना चाहता है

मैं चाहता हूं कि आप अपने सपनों को पंख देते हुए,
आत्मविश्वास और साहस के साथ आगामी वर्ष का इंतजार करें!
अपने जीवन को पूरी तरह से जियो, 2024 हैप्पी न्यू ईयर।”

“मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति एक खुले द्वार की तरह है
जो प्रचुरता में खुशी और आनंद का स्वागत करता है।
मैंने पहले कभी इतना जीवंत महसूस नहीं किया।
नया साल मुबारक हो 2024″

इस आगामी वर्ष मैं ईश्वर से कामना करता हूं
कि वह आपकी हर बात में मदद करे और
साल भर आपको आशीर्वाद दे। तुम्हें नए साल की बधाइयां।”

नए साल के 12 महीने आपके लिए नई उपलब्धियों से भरे हो सकते हैं।
2024 का वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए अनंत खुशियों से भरा हो।”

आप सबसे अच्छा आशीर्वाद हैं जो एक व्यक्ति को कभी भी ईश्वर से मिला है।
इस आगामी वर्ष में आपके लिए मेरा हार्दिक प्रेम और प्रार्थना।
नववर्ष की शुभकामना

मुझे उम्मीद है कि नया साल आपके लिए सकारात्मकता से भरा होगा।
इसका समय आपके लिए ला रही खुशियों को गले लगाने का है।
2024 नववर्ष की शुभकामना

Family Happy New Year Wishes

  • परिवार के प्यार का कोई मुकाबला नहीं है। इससे बढ़कर कोई चीज नहीं है। पूरे परिवार के लिए नया साल मुबारक हो। Happy New Year to All
  • आओ नई उम्मीदों के साथ नए साल का स्वागत करते हैं और खुशियां मनाते है, सपने सजाते है। Happy New Year 2024
  • आप आने वाले वर्ष में स्वास्थ्य, धन, ज्ञान और खुशी सब प्राप्त करें। नववर्ष 2024 की बहुत बहुत शुभकामना।
  • आने वाला साल हमें मुस्कुराहट, खुशी तथा हर वो आनंद दें जिसके हम हकदार है। मैं भगवान से 2024 के सबके लिए खुश व सपने पूरा होने की दुआ करता हूं। Have a wonderful new year 2024
  • जिस इंसान की लाइफ में परिवार का साथ और दोस्तों की मस्तियाँ ना हो, मुझे लगता है उसका जीवन बहुत सुखा होगा और रब करे ऐसा किसी के साथ नहीं हो। आप सभी को मेरे जीवन का अहम हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। आपको सबको नए वर्ष की बधाइयाँ।
  • फैमिली और फ्रेंड्स दो ऐसी चीजें है जो हर इंसान की लाइफ को सफल बनाती है और आगे बढाती है। Wishing Happy New Year 2024 to family
  • मैं अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लिए इस नए साल पर प्रार्थना करता हूं कि भगवान आप पर खुशी और प्यार के अनगिनत आशीर्वादों की बौछार करें, आप सभी के लिए एक नया साल मुबारक हो!
  • New year shayari for family in hindi
  • दोस्ती कभी खास लोगों से नहीं होती है। जिनसे होती है, वो लोग ही खास बन जाते है। मेरे सभी family को नववर्ष की शुभकामना
  • परिवार के जन ऐसे लोग होते है जो हमेशा आपका किसी भी स्थिति में साथ देते है। भगवन का लाख लाख शुक्रिया है कि मुझे उन्होंने इतना खूबसूरत व भरा पूरा परिवार दिया। Happy New Year to all!
  • यह दुनिया कितनी भी बड़ी धोखा देने वाली हो सकती है लेकिन आप सबका सदा मेरी पीठ पर हाथ रहेगा। लव यू और हैप्पी न्यू ईयर।
See also  National Milk Day 2023 | राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब व क्यों मनाया जाता है, जाने महत्व थीम और इतिहास (History, Significance, Theme)

Happy New Year Wishes for Friends

कभी हसती है तो कभी रूलाती है

ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।

हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है

ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है

दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर

मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे

क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी

नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

नया सवेरा नयी किरन के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आप को नया साल मुबारक हो
ढ़ेर सारी दुआओं के साथ

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है,
नव वर्ष 2024 की मँगल कामनाएँ

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2024

गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja