Happy New Year 2024 WhatsApp Status | हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटस

Happy New Year 2024 WhatsApp Status

Happy New Year 2024 WhatsApp status:-प्रत्येक वर्ष नए साल के आगमन से पहले लोग काफी उत्साहित एवं आनंदित होते हैं। ठीक इसी प्रकार 2023 का साल को खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में लोग नए साल के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे की आप लोगों को पता है कि हम में से कई लोगों का 2023 का साल अच्छा गया होगा तो कुछ लोगों का खराब गया होगा। ऐसे में लोग नए साल 2024 अच्छा जाने की कामना करते हैं। नए साल को लोग कई प्रकार से सेलिब्रेट करते हैं। नए साल में लोग अपने दोस्तों एवं अपने परिवार के साथ मिलकर नये साल का आनंद उठाते हैं। नए साल के उपलक्ष में लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। सभी वर्ग के लोग एक साथ मिलकर इस नया साल को मानते हैं। हम से ऐसे कई लोग अपने दोस्तों एवं परिवार से दूर होने के कारण व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए संदेश भेजकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।
यदि आप लोग भी अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य को व्हाट्सएप स्टेटस सेंड करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि प्रकार के व्हाट्सएप स्टेटस अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य को भेजूं। तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ बेहतरीन Happy New Year 2024 WhatsApp Status कलेक्शन प्रस्तुत कर रहा हूं साथ ही साथ New year 2024 status Download, New year 2024 image Download संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रस्तुत करूंगा। जिससे आप लोगों को काफी सहायता प्राप्त होगा। इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

New Year 2024

प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है।ग्रेगोरियन कैलेंडर पालन करने वाला अधिकांश देशों में नए साल 1 जनवरी के दिन सार्वजनिक छुट्टी रहती है। इस दिन दुनिया भर के सभी लोग नए साल की आनंद काफी उत्साह के साथ मानते हैं। हालांकि इस उत्सव का शुरुआत लोग 31 दिसंबर के संध्या के समय से ही अपने उपलब्धियां एवं अपने कामयाबी के लिए जश्न एवं नए साल की अच्छी शुरुआत करने के लिए एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। भारत में भी कई क्षेत्रों में नए वर्ष के उपलक्ष में वैकल्पिक छुट्टी होती है। जिसे लोग अपने आवश्यकता के अनुसार ले सकते हैं। भारत में 2024 में 1 जनवरी दिन सोमवार को मनाया जाएगा।

Also Read: नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

Happy New year WhatsApp Status

नया साल 2024 आने में बस कुछ ही दिन बचा है ऐसे में लोग नया साल के आगमन की तैयारी शुरू कर दिए हैं। इस नया साल उत्सव को लोग एक दूसरे के साथ मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर मानते हैं। यदि आप लोग भी अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटस एक अच्छा विकल्प है। जिसके जरिए आप लोग नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आप लोग नीचे दिए गए Happy New year WhatsApp Status के द्वारा अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy New Year 2023 WhatsApp Status

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,

अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ

कोई मुझसे पहले न बोल दे,

इसलिए सोचा क्यों न आज ही,

आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ..

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला..!

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..

न गोलियों की बोछार सी …

एडवांस में New Year विश कर रहा हूँ …

अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।

नये साल की सुबह के साथ,

आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से भर जाये,

यही दुआ करेंगे हम,

नया साल आपको 

और आपके परिवार को बहुत-बहुत मुबारक हो..!!

कोई दुखी ना रहे, कोई उदास ना रहे,

किसी का दिल ना टूटे,

बस प्यार ही प्यार हो दुनिया में भरा,

रहे काश यह साल सबके लिए ऐसा ही हो,

मेरी तरफ से आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये…

Happy New Year Status in Hindi

नये साल की नयी उमंग है

नया जोश है नया तरंग है

आप सभी को शुभकामनाएँ

यही मेरी मंगल कामना है…

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।

हर नया साल आएगा,

हर पुराना साल जाएगा,

पर तेरा यह यार तुझको,

कभी भुला ना पाएगा,

नए साल की शुभकामनाएं ।

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,

पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,

नया साल आया है चलो,

धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…!

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।

आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते है,

इसलिए हर दर्द सहते है,

कही कोई और आपको पहले विश न करदे,

इसलिए पहले से विश करते है,

नए वर्ष की शुभकामाएं..

भूल जाओ बीते हुए कल को

दिल में बसलो आने वाले कल को

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल

खुशिया लेकर आयेगा आने वाला कल

हैप्पी न्यू इयर..”

आज 365 पेज वाली किताब का पहला, सादा पन्ना हैं,

इसे अच्छे से लिखते हुए

हैप्पी न्यू ईयर

नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखाओ,

हर दिन को जियो जीवन में.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं”

मायूसी रहे आपसे कोसो दूर,

सफलता और खुशियां मिले भरपूर,

पूरी हो आपकी सारी आशाएं,

नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं..

Happy New Year 2024

इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,

कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,

नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,

अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,

मंगलमय हो आपका 2024 का साल।

Also Read: हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी में

New year 2024 Status Download

नए साल को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं। नया साल को अच्छे तरीका से मनाने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। कई लोग नए साल को अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ मिलकर मानते हैं। तो कई लोग पर्यटक स्थलों पर जाकर मानते हैं। इसमें लोग एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं। इसमें कई लोग डिजिटल माध्यम से अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप, फेसबुक ,इंस्टाग्राम स्टेटस वीडियो के द्वारा नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। यदि आप ही अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ नए साल की शुभकामनाएं स्टेटस वीडियो के द्वारा देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए New year 2024 Status Download सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

See also  Gyanvapi Temple Case: 3 दशक से चल रहे ज्ञानवापी मंदिर केस में अब तक क्या क्या हुआ? जानें पूरी जानकारी
New year 2024 Status Download

New Year 2024 Image Download

नए साल को लोग काफी धूमधाम से एवं हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते हैं। हम में से कई लोग अपने परिवार के साथ होने के कारण प्रत्यक्ष रूप से नए साल की शुभकामनाएं एक दूसरे को देते हैं। लेकिन कई लोग अपने बार एवं दोस्तों से दूर होने के कारण वह नया साल की शुभकामनाएं अपने दोस्तों को कैसे दें यह समझ नहीं पाते हैं। तो हम आप लोगों को बता दूं कि New year 2024 image एक अच्छा विकल्प है जिसके द्वारा आप लोग अपने परिवार एवं दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। हम आपके लिए New year 2024 Image Download सुविधा निम्न रूप से उपलब्ध करा रहा हूं।

New Year WhatsApp Status 2024

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे.
गुजरे वक्त का अंधेरा मिटा देता है नया साल,
नई उम्मीदें सबके दिलों में जगा देता है नय साल,
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे

दुख का एक लम्हा भी,
किसी के पास ना आए,
खुदा करे कि नया साल,
सबको रास आए।

आपके बिना ये साल इतना आसान ना होता…
उम्मीद करते है इस नए साल में भी आप हमारा ऐसे ही साथ देंगे….
नया साल मुबारक हो।

मायूसी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशियां मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं..
Happy New Year 2024

शाखों पर सजाता नए पत्तों का शृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाए नववर्ष इस बार।

आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा और भगवान् दे,
आपको आसमान सारा….
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

2024 WhatsApp Status

ख़ुशी के आसूँ रुकने ना देना,
गम के आसूँ बहने ना देना,
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारी से relationship को टूटने मत देना…!!
Happy New Year 2024

नया साल कि सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए,
यही दुआ करेंगे, नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो।

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाये देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।
Happy New Year 2024

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
कि खुद को उनके लिए निसार कर दूँ,
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।

Happy New Year 2024 Wishes for WhatsApp

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला नया कल…
नववर्ष की हार्दिक शुभ

इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
Happy New Year!

आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो
आप माँगो एक तारा और भगवान दे
आपको आसमान सारा
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
Happy New Year!

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया..
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया !
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग..
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया !
Happy New Year !!

हैप्पी न्यू ईयर 2024 व्हाट्सप्प स्टेटस

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया.|

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है..|

आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर

सुन पगली थारे सारी गम खुशियों की
बोछार में तोल दूंगा % अपनी पूरी रात थारे सामने खोल दूंगा ~
कोई मुझसे पहले ने कह दे |
इसलिए सोचा क्यों ना आज ही तुम्हे नए साल की मुबारक बोल दू ..||

आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा,
और भगवान् दे आपको आसमान सारा,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ…

सोचा किसी अपने से बात करे,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से

Happy New Year WhatsApp Sticker

हैप्पी न्यू ईयर के व्हाट्सएप स्टीकर अगर आप भी किसी व्यक्ति को भेजना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप के अंदर ही आपको स्टीकर भेजने के ऑप्शन व्हाट्सएप कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं इसके लिए आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना होगा फिर आपको पर्सनल चैट के ऑप्शन में जाना होगा वहां आपको इमोजी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ठीक उसके सामने आपको स्टिकर का भी एक ऑप्शन  पड़ेगा जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको स्टीकर लोड करने का एप्स दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक  उसे डाउनलोड करना होगा तभी जाकर आप व्हाट्सएप के माध्यम से नए साल का शुभकामना स्टीकर आप अपने दोस्तों को भेज पाएंगे I

See also  करवा चौथ पर चांद को अर्घ्य कैसे दे | जानिए अर्घ्य की सही विधि

निष्कर्ष:-

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Happy New Year 2024 WhatsApp Status | हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटस संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न एवं सुझाव है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja