न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड शायरी 2024 | New Year Greeting Card Shayari in Hindi

New Year Greeting Card Shayari

New Year Greeting Card Shayari in Hindi 2024 :- हम हर बार नए साल (New Year) के पूर्व शाम को एक दूसरे को शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं। ये परंपरा आज की नहीं है बल्कि ये ना जाने कब से चली आ रही है। इस परंपरा को बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई खुशी खुशी पालन करता है। 1 जनवरी को आने वाला New Year हालांकि अंग्रेजी नया साल है पर इससे कोई कभी कोई फर्क नहीं पड़ा है यही कारण है जो इससे हर कोई खुशी खुशी मनाता है। नया साल आने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, क्या आप भी नया साल पर अपने परिजनों को शुभकामनाएं भेजना चाह रहे है पर आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या भेजे। तो जरा भी चिंता ना करें इस लेख के जरिए हम आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन न्यू ईयर शायरी (New Year Shayari) लेकर आए है जो अपनी चिंता और खोज दोनोंं पर ही विराम लगा देंगी।

कई लोग ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Card) के जरिए भी अपने परिजनों को New Year Wishes देते है तो कार्ड में लिखने के लिए इस लेख में आपको शायरी भी मिल जाएंगी। इस लेख में हम आपको न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड शायरी (New Year Greeting Card Shayari), ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी (Greeting Cards Shayari) हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड शायरी 2024 (Happy New Year Greeting Card Shayari 2024), Naye Sal ki greeting card shayari उपलब्ध कराएंगे, इस लेख को पूरा पढ़े और बेहतरीन शारियों का आनंद लें।

Happy New Year Greeting Card Shayari in Hindi

Happy New year 2024Similar Content Link
नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशक्लिक करें
Happy New Year Wishes for Family and Friendsक्लिक करें
 हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटसक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदीक्लिक करें
नव वर्ष सुविचार हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर पर कविता हिंदी मेंक्लिक करें
31 दिसंबर पर शायरीक्लिक करें
 नव वर्ष मुबारक शायरी हिंदी मेंक्लिक करे

ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी

  • भुला देना गम बीते साल से
    खुशियां रखना सारी संभल के इस साल से
    हम रहेंगे साथ आपके हर कदम
    आप फिर भी रखना अपना ख़याल ध्यान से
  • साल बदलता है तो बदल जाता है कैलेंडर
    पर नहीं बदलता हमारा बेटा कल और बीतें यादियें…..
    नया साल मुबारक हो!!!”
  • चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
    मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
    द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
    आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
    सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
  • नया दिन और नयी रात,
    नयी ख्वाहिशें फ़िर नया ख़याल
    हर दिन नये सपने सजाता,
    आता है फिर से एक नया साल
  • “हर साल है कुछ खास…। हर साल में है अपनी मिट्ठ…. आने वाला साल भर दे आपकी जिंदगी में हजारों खुशियां और प्यार का एहसास…. नया साल मुबारक हो.”
  • ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
    ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
    चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
    ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
  • नए साल में करते हैं
    हम कोई नई बात..
    देते हैं उसी की हमआपको मुबारकबाद..
  • साथ लेकर चलें बीती साल की खट्टी मीठी यादें और नए साल में भर दें उन से खुशी….. आने वाला साल आपके लिए प्यार भरी नई यादें लेकर आए
See also  हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी में | Happy New Year 2024 Shayari in Hindi

हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड शायरी 2024

  • साल बीत रहा है
    हमे भुला न देना
    देते रहेंगे खुशियों में साथ
    बस गमो में कभी रुला न देना
  • जब दोस्तों का हो साथ तो बन जाता है हर साल बहुत खास…..
    नया साल लेख आया था ना मेरे लिए क्या हुआ था…
    मेरे दोस्त को नया साल मुबारक हो।
  • गणेश हरैं सब विघ्न आपके
    लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
    खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
    तरक्की हो दिन रात।
    कान्हा आपको दें कामयाबी
    राधारानी दें आपको प्यार।
    नव वर्ष यह सब दे आपको
    यही दुआ हैं मेरी आज।

तुमसे बातों और मुलाक़ातों में,
ये साल भी इसतरह बीत गया,
मानों कुछ पल पहले की बात हो,
फ़िर से नया साल लग गया

  • देखो नूतन वर्ष हैं आया,
    धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
    किंचित चिंताओं में डूबा कल
    ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
    देखो नए साल का पहला पल
    क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
  • हम दूर है आपसे
    आप अपना ख्याल रखना
    बीत गया ये साल कुछ दूरियों से
    पर मौजूदगी हमारी अलगे साल रखना
  • एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
    एक सपना, एक सच्चाई
    एक कल्पना, एक एहसास।
    एक आस्था, एक विश्वास
    यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।

  • हर दिन नया हो हर रात सुहानी,
    कम न हो ख्वाहिशें, नयी हो या पुरानी
    जज़्बा कायम रखों नए वक़्त के साथ,
    नए साल में फ़िर से शुरू करो ये कहानी
  • ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
    ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
    इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
    तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
See also  हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई, संदेश, 2023 | Hariyali Teej 2023 Wishes In Hindi | Hariyali Teej Ki Shubhkamnayen

Naye Sal ki Greeting Card Shayari

  • नए साल में कुछ नया करो
    किसी खास के लिए खास बनो
    कर दे जो हर एक की फरियाद पूरी
    तुम ऐसी किसी की आस बनो
  • नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबा
    रक हो,ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
    तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
    दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
  • कहकर पुरानी यादों को अलविदा
    नई सुबह का हमें स्वागत करना है..
    जश्न और उल्हास दिलों मे भर कर
    कुछ इस तरह नया साल मनाना है..
  • आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
    पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
    चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
    नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई

New Year Grating Card Shayari in Hindi

साल दर साल गुज़रते जातें है,
कुछ कसक यादों की देकर जाते हैं
हर एक नए जोश के साथ फिर से,
नया साल हम मनाते जाते हैं

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।

  • उदास लम्हों को भूल जाना
    तूफान में तुम संभल जाना
    हर एक जिंदगी की खुशी बन जाओ
    नये साल में खुशियों की बहार ले आओ।

नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं।

See also  Indian Coast Guard Day 2023 (ICG) भारतीय तटरक्षक दिवस कब व क्यों मनाया जाता हैं?

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja