नया साल 2023 मुबारक हो | नव वर्ष मुबारक शायरी हिंदी में

By | दिसम्बर 30, 2022

नया साल 2023 मुबारक हो:- 2022 को अलविदा कहने वक्त आ गया है और नए साल (New Year) के साथ नए सिरे से जिंदगी का मजे लेने का वक्त अब ज्यादा दूर नहीं है। इस साल दो साल की महामारी प्रतिबंधों (Corona Protocols) के बाद सामान्य स्थिति में वापसी हुई, जिसने दुनिया भर में सभी के लिए चीजों को चुनौतीपूर्ण बना दिया। बस कुछ दिन ओर फिर 2023 का हम स्वागत (Welcoming 2023) कर रहे होंगे। देखते ही देखते साल निकल जाता है और चीज़े बदल जाती है, जो नहीं बदलता है वो है नया साल मुबारक वाली मेसेजस और बधाईयां (New Year Wishes) देने की परंपरा, क्योंकि अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजे बिना कोई भी उत्सव पूरा नहीं होता है।

ads

एक सुंदर हैप्पी न्यू ईयर विश (New Year Wishes) से लेकर एक व्यक्तिगत नोट तक, एक मधुर संदेश भेजने (New Year Messages) से उत्सव में और उत्साह आता है। हम इस लेख के जरिए आपको नया साल 2023 मुबारक हो / Naya Saal Mubarak Ho, नया साल 2023 मुबारक हो बधाई सन्देश ,Naya Sal Mubarak Ho , Naya Sal Mubarak Ho SMS इन सभी बिंदूओं पर शायरी और बधाई संदेश इस लेख के जरिए प्रोवाइड करेंगे।

Happy New year 2023Similar Content Link
नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशक्लिक करें
Happy New Year Wishes for Family and Friendsक्लिक करें
 हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटसक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदीक्लिक करें
नव वर्ष सुविचार हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर पर कविता हिंदी मेंक्लिक करें
31 दिसंबर पर शायरीक्लिक करें

नया साल 2023 मुबारक हो बधाई सन्देश 

  • दोस्त को दोस्ती से पहले
READ  30 जनवरी शहीद दिवस क्यों मनाया जाता है? | महात्मा गांधी पुण्यतिथि 2023

प्यार को मोहब्बत से पहले

खुशी को गम से पहले

और आप को सबसे पहले

बधाई हो नया साल

  • नए वर्ष का ये प्रभात

बस खुशियां ही खुशियां लाये

मिट जाये सब मन के अंधेरे

हर पल बस रोशन हो जाये

HAPPY NEW YEAR 2023

  • कुछ इस तरह से नव वर्ष 2023 की शुरुआत होगी, चाहत अपनों की सबके साथ होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी
  • फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए,

पहला दिन है, नए साल का

जी भर के आनंद लीजिए.

हैप्पी न्यू ईयर 2023

  • खुशियों से भरे नया साल 2023 से जुड़े ढेरों शेर-ओ-शायरी, और शुभकामनाओं के सन्देश से भरा एक शानदार, बेहतरीन कलेक्शन. जिसे आप शेयर कर सकते हैं अपने प्रियजनों को. 
  • नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ, हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ, जो आज तक सिमट कर रह गये थे ख्यालों में, उन सपनों को 2023 में सच करके दिखाएँ
  • नया साल आया बनकर उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

Happy New Year 2023

  • नया साल हर एक के लिए ख़ास होता हैं. क्युकि यह हमें नए अवसर देता हैं. अपने जीवन को खुशियों से भरने का. और हर असफलाताओं को सफलता में बदलने का नया साहस और जोश देता हैं.

Naya Sal Mubarak Ho 2023

  • नव मन नव तन नव जीवन ले,
READ  National Vaccination Day 2023 | राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब हैं, क्यों मनाया जाता है?

आओ नूतन वर्ष मनाओ,

नव पथ नव गति नव चाह लिए

नव आशा का हर्ष मनाओ।

Happy New Year 2023

  • दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी; तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट।
  • तुम मेरे लिए

प्यार की परिभाषा हो,

क्या कहूं तुम्हें तुम तो

खुशी की अभिलाषा हो।

हैप्पी न्यू ईयर 2023

  • “नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया नए वर्ष हार्दिक बधाई”
  • मौसम ठंड का आ गया

आओ गर्मी फैलाते हैं,

आ गया है नया साल

आओ प्यार के दीए जलाते हैं।

Happy New Year 2023


  • नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग

 नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया।

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए

दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।

नया साल मुबारक शायरी | Naya Saal Mubarak Ho

  • “गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है”
  • नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।

हैप्पी न्यू ईयर 2023

  • आओ मिलकर गले इस नये साल में
    भूल जायें गिले इस नये साल में।

घर न कोई जले इस नये साल में
फूल हर सू खिले इस नये साल में।

देशवासी सभी चाहते हैं यही
देश फूले फले इस नये साल में।

READ  राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध हिंदी में | National Safety Day Essay in Hindi PDF

नफ़रतें ख़त्म होकर, शुरू फिर से हों
प्यार के सिलसिले इस नये साल में।

आपका साथ यूँ ही, मिला जो हमें
जीत लेंगे किले इस नये साल में।

सबके आँगन में खुशियों की गंगा बहे
और विपदा टले इस नये साल में।

बस तमन्ना है ‘अम्बर’ हमारी यही
हो सभी के भले इस नये साल में।

Naya Saal Mubarak Ho SMS 

  • *** ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार*** क्या कहते हैं मेरे यार मुबारक हो आपको ये नया साल बढ़ता रहा हमारा प्यार एक वेरी हैप्पी न्यू ईयर
  • खेतों की मेड़ों पर धूल भरे पाँव को

कुहरे में लिपटे उस छोटे से गाँव को
नए साल की शुभकामनाएं!

जाँते के गीतों को बैलों की चाल को
करघे को कोल्हू को मछुओं के जाल को
नए साल की शुभकामनाएँ!

इस पकती रोटी को बच्चों के शोर को
चौंके की गुनगुन को चूल्हे की भोर को
नए साल की शुभकामनाएँ!

वीराने जंगल को तारों को रात को
ठंडी दो बंदूकों में घर की बात को
नए साल की शुभकामनाएँ!

  • दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए

दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।

Happy New Year 2023

  • आ गया है नया साल
    इस नए साल में आओ करें कामना
    के ये सभी को खुशाल रखें

जो हैं गरीब और कंगाल
उनको भी ये बना दे मालामाल 

देश के भ्रष्टाचार को मिटा दे
और ले आए एक मजबूत लोकपाल 

नया साल मुबारक 2023

  • “आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है हमारी नव वर्ष की शुभकामनाएं”
  • पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
    क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
    पुरानी यादें सोच उदास न हो तुम,
    नया साल आया है चलो… धूम मचाले, धूम मचाले धूम!!
  • नया सवेरा नई किरण के साथ

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ

आपको नया साल मुबारक हो धेर सारी दुआओं के साथ

नववर्ष की शुभकामनाएं

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *