Bageshwar Dham | बागेश्वर धाम छतरपुर | बागेश्वर धाम सरकार की महिमा जाने

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham Chhatarpur:- आप लोगों ने टीवी में और अखबारों में Bageshwar Dham के बारे में जरूर सुना होगा . इस धाम में श्रद्धालु काफी श्रद्धा और विश्वास के साथ जाते हैं, क्योंकि उनको विश्वास है कि यहां पर जाने से उनके जीवन में जो भी परेशानियां और दिक्कत है I उनका समाधान प्राप्त होगा .सबसे महत्वपूर्ण बात है कि बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश (Bageshwar Dham Madhya Pradesh) में स्थित एक धार्मिक स्थल है इसके अलावा यहां पर भारत के कोने-कोने से लोग अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते हैं I ऐसे में आप भी बागेश्वर धाम छतरपुर मंदिर जा सकते हैं  I अगर आप भी बागेश्वर धाम छतरपुर मंदिर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते-

Bageshwar Dham Chhatarpur 2023

आर्टिकल का नामBageshwar Dham Sarkar Chhatarpur
बागेश्वर धाम का पताGarha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India 471105
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम कर्यालय फ़ोन नंबर8120592371
bageshwar dham sarkar official websiteclick here
राज्य , जिला का नाममध्य प्रदेश , छतरपुर जिला।
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का आधिकारिक यूट्यूब चैनलclick here

बागेश्वर धाम सरकार | Bageshwar Dham Sarkar

Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है | यहां पर श्री हनुमान जी के आप अलौकिक रूप का दर्शन कर पाएंगे I  यहां पर हनुमान जी बालाजी महाराज के रूप में विराजमान है और श्रद्धालु इनको बागेश्वर बालाजी महाराज के नाम से जानते हैं | यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते हैं I ऐसी मान्यता है कि अगर यहां पर कोई भी सच्चे मन से प्रार्थना करेगा तो उसकी मनोकामना की पूर्ति जरूर होगी I यह स्थान मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में स्थित है यहां पर सभी समस्याओं का समाधान महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी के द्वारा किया जाता है I इसके अलावा यहां पर प्रभु श्री राम कथा का लाइव प्रसारण किया जाता है जिसे घर बैठे कोई भी व्यक्ति देख सकता हैI

See also  MP Kisan Karj Mafi Yojana | Madhay Pradesh Karj Mafi List 2023| मध्यप्रदेश किसान कर्ज माफ़ी की नई लिस्ट में अपना देखें

बागेश्वर धाम बालाजी | Bageshwar Dham Balaji

Bageshwar Dham Balaji Sarkar मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। इस धाम में भगवान हनुमान जी बालाजी महाराज के स्वरूप के रूप में वास करते हैं इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि अगर कोई भी श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा से यहां पर आता है तो उसकी मनोकामना पूरी जरूर होती है I मनोकामना पूर्ति के लिए आपको यहां पर अपनी अर्जी देनी पड़ती है I अर्जी स्वीकार होने के बाद ही आपको निशुल्क Token दिया जाएगा और टोकन के माध्यम से ही आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा I बता दें की जिस के लिए सभी भक्तगण धाम पर जाकर अपने अर्जी लगाकर Token प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद टोकन के अनुसार निर्धारित समय पर श्रद्धालु को बागेश्वर धाम सरकार पहुंचना होता है।

जहां उनकी समस्याओं का समाधान महाराज धीरेन्द्र श्री कृष्णा जी (Dhirendr Krishna) के द्वारा किया जाता है इसके साथ ही भक्तजन Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur में होने वाली श्री राम कथा का का प्रवचन सुन सकते हैं I बागेश्वर धाम दिव्य दरबार है I जहां पर सभी भक्तों के समस्याओं का समाधान किया जाता है बागेश्वर धाम के बारे में कहा जाता है कि यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसके अलावा अगर आप यहां पर पहुंच पाने में असमर्थ हैं तो आप यूट्यूब फेसबुक के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं क्योंकि Bageshwar Dham का लाइव प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से होता है I

बागेश्वर धाम की महिमा | Bageshwar Dham ki Mahima

आपको हम बता दें Bageshwar Dham Chhatarpur Madhya Pradesh की महिमा बहुत ही चमत्कारिक है यहां पर हनुमान जी महाराज बालाजी के रूप में साक्षात विराजमान है I यहां पर लोगों की समस्या का समाधान श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा किया जाता है उनके बारे में कहा जाता है कि आपको देखकर ही बता सकते हैं कि आप कौन सी समस्या का समाधान करने के लिए यहां पर आए हैं सबसे महत्वपूर्ण बातें कि आपकी समस्या का समाधान कागज पर लिख कर आपको दे दिया जाता है I यहां से भूत प्रेत बाधा आसानी से दूर हो जाती है I भक्तगण कहते है कि बागेश्वर धाम की महिमा अपरंपार है I जहां पर कोई भी श्रद्धालु अगर सच्ची श्रद्धा और मनोकामना की पूर्ति के लिए आता है तो उसकी सभी मनोकामना की पूर्ति अवश्य होती है I

See also  Madhya Pradesh EWS Certificate कैसे बनवाएं | MP EWS Certificate Apply and Download

ये भी पढ़े :

बागेश्वर धाम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गयी सारणी में देख सकते है :-

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धामयहां देखें
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएंयहां देखें
बागेश्वर धाम कैसे जाएंयहां देखें
बागेश्वर धाम का रहस्य, कथायहां देखें
खाटू श्याम शायरीयहां देखें
बागेश्वर धाम कहां है?यहां देखें

FAQ’s Bageshwar Dham Chhatarpur MP

Q. बागेश्वर धाम सरकार कहाँ और किस राज्य में स्थित है?

Ans.Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है।

Q. Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur कैसे जा सकते हैं ?

बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको छतरपुर पहुंचना होगा फिर 35 किलोमीटर  किलोमीटर खजुराहो पन्ना मार्ग तक पहुँचाना होगा। इसके बाद आप को गंज नामक स्थान से 3 किलोमीटर अंदर अंदर पहुंच गई आप इस धाम पर जा सकते हैं I

Q. बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए क्या करना होगा ?

Ans. अगर आप बागेश्वर धाम में जहां चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अर्जी लगानी होगी अर्जी लगाने के लिए आप वहां पहुंचकर लगा सकते हैं इसके अलावा घर आप वहां पहुंचने में असमर्थ है तो घर बैठे भी अर्जी लगा सकते हैं I इसके लिए लिए मंगलवार का दिन शुभ होता है उस दिन आपको आपको एक लाल वस्त्र में नारियल बांधकर अर्जी को बांधना होगा। इसके पश्चात “ॐ बगेश्वराय नमः” का जप करना होगा I

Q. Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur क्यों जाना जाता है ?

Ans. बागेश्वर धाम एक स्थित धामों में से एक है और हनुमान जी का एक प्रसिद्ध धाम है I यहां पर अगर कोई भी श्रद्धालु अपनी समस्या का निराकरण करने के लिए आता है तो उसकी समस्या का निराकरण जरूर होता है इस धाम के बारे में कहा जाता है कि यहां पर आप बिना बताए भी अपनी समस्या का निराकरण करवा सकते हैं इसलिए Bageshwar Dham चमत्कारी धाम भी है I

See also  MP राशन आपके द्वार योजना 2022 | mukhyamantri rashan aapake dvaar

Q. बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है ?

Ans.बागेश्वर धाम का टोल फ्री नंबर +919630313211 है

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja