Bageshwar Dham Address | बागेश्वर धाम कहां है? कैसे जाएं, राज्य, जिला, किलोमीटर की सम्पूर्ण जानकारी

Bageshwar Dham Address

बागेश्वर धाम का पता ( Bageshwar Dham Sarkar Address) बागेश्वर धाम भारत प्रमुख धार्मिक धाम है भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है इस धाम के बारे में कहा जाता है कि अगर आप अपने जीवन के किसी भी समस्या का निराकरण करना चाहते हैं तो आप यहां पर बालाजी महाराज के दर्शन कर सकते हैं जिससे आपके सभी समस्याओं का यहां पर समाधान हो जाएगा क्योंकि भगवान हनुमान जी यहां पर बालाजी महाराज के रूप में विराजमान है I यहां पर लोग अर्जी लगाकर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसकी महिमा पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चुकी है यही वजह है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर भगवान बालाजी के दर्शन करने के लिए आते हैं

ऐसे में अगर आप भी जाने का सोच रहे हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि बागेश्वर धाम का पता बागेश्वर धाम जाने का रास्ता, (Bageshwar Dham Sarkar Address) बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर( Bageshwar Dham Contact number) बागेश्वर धाम मोबाइल नंबर( Bageshwar Dham Mobile Number) इन सब के बारे में आपके पास कोई भी जानकारी नहीं है तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

बागेश्वर धाम का रहस्य क्या है?

बागेश्वर धाम का रहस्य, कथा | घर बैठे अर्जी लगाए

जोशीमठ कहाँ पर हैं? | जोशीमठ का इतिहास जाने

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

आर्टिकल का नामबागेश्वर धाम कहां है
साल2023
कौन से राज्य में स्थित हैमध्यप्रदेश में
बागेश्वर धाम में दरबार कब लगता हैमंगलवार और शनिवार के दिन
बागेश्वर धाम Google mapclick here
बागेश्वर धाम फेसबुकclick here

बागेश्वर धाम जाने का रास्ता | Bageshwar Dham Sarkar Address

बागेश्वर धाम अगर आप जाना चाहते हैं तो आपने लिखित प्रकार के तरीके से जा सकते हैं जिसका विवरण आपको नीचे देंगे-

See also  MP CM List : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की पूरी सूची और उनके कार्यकाल की अवधि यहां देखें

हवाई मार्ग के द्वारा | Bageshwar Dham by Flight

हवाई मार्ग के द्वारा Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur जा सकते हैं क्योंकि इसके काफी नजदीक  एयरपोर्ट यानी कि खजुराहों एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा। जहां पर भारत के किसी भी राज्य से पहुंचना आसान है  I अगर आप दिल्ली शहर में रहते हैं तो तो आप दिल्ली से डायरेक्ट खजुराहों एयरपोर्ट के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी से छतरपुर पहुंचे और फिर बाकि का रास्ता सड़क मार्ग से पूरा कर सकते हैं।

सड़क मार्ग से | Bageshwar Dham by Road

यदि आपके पास खुद की गाड़ी है तो आपको सबसे पहले छतरपुर पहुंचना होगा आप चाहे तो इसके लिए Bageshwar Dham Sarkar के लोकेशन को गूगल मैप के द्वारा देख सकते हैं और फिर उस रास्ते का अनुसरण करते हुए आप छतरपुर पहुंच जाएंगे इसके बाद यहां से 35 किलोमीटर दूर खजुराहों पन्ना मार्ग पर पहुँचना होगा। यहाँ पहुँचने पर आप को घड़ा टावर दिखेगा , जहां से आप को फिर 3 किलोमीटर अंदर Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur की और जाना होगा।

बस से | Bageshwar Dham by Bus

यदि बात से आप बागेश्वर धाम छतरपुर पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने शहर के नजदीकी बस स्टैंड पर जाकर जानकारी हासिल करनी होगी कि बागेश्वर धाम जाने की कोई बस सेवा आपके शहर से उपलब्ध है कि नहीं इसके अलावा ऑनलाइन भी आप बस सेवा बुकिंग कर सकते हैं जिससे आपको छतरपुर पहुंचना काफी आसान होगा I

ट्रेन से | Bageshwar Dham by Train

ट्रेन के माध्यम से अगर आप छतरपुर पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने राज्य के रेलवे विभाग में जाकर इसके बारे में जानकारी हासिल करनी होगी कि छतरपुर जाने की कोई ट्रेन उपलब्ध है कि नहीं उसके बाद जब आप छतरपुर पहुंच जाएंगे तो वहां से आपको बस के माध्यम से

See also  प्रतिभा किरण योजना | तुरंत आवेदन करें और ₹4000 का अनुदान प्राप्त करें। MP Pratibha Kiran Yojana 2022

छतरपुर से 33 किलोमीटर खजुराहो पन्ना पहुंचना होगा। खजुराहो पन्ना पहुँचने के बाद आपको 3 किलोमीटर गंज नाम की जगह से और अंदर आना होगा तभी जाकर आप धाम तक पहुंच पाएंगे

बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर | Bageshwar Dham Contact number

बागेश्वर धाम का कांटेक्ट नंबर क्या है इसके बारे में अगर आप जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के के संबंध में कोई भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित नंबरों पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं इसका कांटेक्ट नंबर कुछ इस प्रकार है- 8120 5923 71

बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर | Bageshwar Dham Mobile Number

बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है इसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आपको बागेश्वर धाम के बारे में कोई भी जानकारी हासिल करनी है तो आप आसानी से बागेश्वर धाम के द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर फोन कर कोई भी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका मोबाइल नंबर कुछ इस प्रकार है- 8800 330 912

ये भी पढ़े :

बागेश्वर धाम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गयी सारणी में देख सकते है :-

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धामयहां देखें
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएंयहां देखें
बागेश्वर धाम कैसे जाएंयहां देखें
बागेश्वर धाम का रहस्य, कथायहां देखें
बागेश्वर धाम कहां है?यहां देखें

FAQ’s Bageshwar Dham Sarkar Address

Q. बालाजी बागेश्वर धाम कौन से जिले में है?

Ans.Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है।

See also  बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा? Bageshwar Dham Token Booking 2023 | पूरी जानकारी यहां देखें

Q. बागेश्वर धाम कब जाना चाहिए?

Ans.बागेश्वर धाम में 5 मंगलवार तक हर मंगलवार को आपको जाना पड़ता है आपको पेशी करनी पड़ती है जिससे आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है और आपके दुख भी दूर हो जाते हैं तो पांच मंगलवार तक मतलब 1 महीने से ज्यादा तक आपको पेशी करनी पड़ती है

Q . बागेश्वर धाम में किसकी मूर्ति है?

Ans बागेश्वर धाम में भगवान हनुमान जी की मूर्ति है जिन्हें बालाजी महाराज के रूप में जाना जाता है I

Q. बागेश्वर धाम जाने में कितना खर्चा आता है?

Ans. बागेश्वर धाम अगर आप कार से जाते हैं तो आपको ₹16000 का खर्च करना पड़ेगा ट्रेन और हवाई जहाज का खर्च car  के मुकाबले कम होता है I

Q. बागेश्वर धाम के गुरु जी का नंबर क्या है?

Ans बागेश्वर धाम के गुरु जी का का कांटेक्ट नंबर 8120 5923 71 है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja