MP समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी ऐसे करें डाउनलोड | MP Samagra ID (SSSM ID)

MP Samagra ID

MP समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी ऐसे करें डाउनलोड:- संपूर्ण भारत में जिस प्रकार आधार कार्ड को व्यक्ति की पहचान के तौर पर महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। बिना आधार कार्ड के व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकती एवं सरकार द्वारा मिलने वाली विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं। इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र पोर्टल (Samagra Portal) –samagra.gov.in से समग्र आईडी (Samagra ID, SSSM ID बनाने का प्रावधान किया गया है। Samagra ID मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को बनवानी होगी। संपूर्ण मध्यप्रदेश में समग्र आईडी शुरू होने के पश्चात सभी लोगों का डिजिटल डाटा सरकार के पास से हो जाएगा तथा इससे अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

 MP समग्र आईडी (SSSM ID) क्या होती है? What is MP Samagra ID?

MP Samagra ID (SSSM ID): जैसा कि आप सभी जानते हैं व्यक्ति एवं परिवार की पहचान के लिए राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आधार कार्ड और राशन कार्ड को मुख्य दस्तावेज के तौर पर अंकित किया जाता है। मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के निवासियों के लिए समग्र आईडी पोर्टल (Samagra ID portal) पर आवेदन कर समग्र आईडी बनवाने का आग्रह किया है। इसके माध्यम से सभी राज्य के नागरिकों का बायोडाटा सरकार के पास सुरक्षित होगा। तथा जरूरतमंद लोगों को ट्रैक करने में आसानी होगी। इसी के साथ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं को SAMAGRA ID के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

अधिकांश तौर पर देखा गया है कि मध्य प्रदेश में लाभकारी योजनाओं से काफी लोग वंचित रह जाते हैं। इसका मुख्य कारण यही है कि लोगों का बायोडाटा सरकार के पास सेव नहीं होता या किसी कारणवश उनकी जानकारी योजना संचालित पद्धति से जुड़ी हुई नहीं होती है। इसीलिए सरकार Samagra ID ( SSSM ID) बनवाने के लिए समग्र पोर्टल Samagra Portal की शुरूआत की है

MP Samagra Portal SSSM ID- samagra.gov.in -Highlights

पोर्टल का नामSamagra पोर्टल
पोर्टल शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
पोर्टल के लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के नागरिक
पोर्टल का उद्देश्यपात्र नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ
समग्र आईडी के प्रकार2 प्रकार (परिवार ID / सदस्य ID)
समग्र आईडी के लिए आवेदनऑफलाइन /ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

How to Download Samagra Parivar ID SSSM ID | समग्र परिवार आईडी SSSM ID कैसे डाउनलोड करें |

मध्य प्रदेश सरकार नगर वासियों को हर प्रकार की मदद मुहैया करवाने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू कर चुकी है। परंतु अभी तक कुछ गांव एवं शहर ऐसे थे जहां पर लोग योजनाओं से जुड़ नहीं पा रहे थे और योजनाओं के उचित पात्र लोग योजना लाभान्वित होने से वंचित हो रहे थे। ऐसे में सरकार द्वारा समग्र पोर्टल Samagra portal पर समग्र परिवार आईडी (Samagra Parivar ID) बनाने का प्रावधान रखा है। इसके माध्यम से अब मध्य प्रदेश के सभी नागरिक आसानी से सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। तथा ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर समग्र परिवार आईडी (download the Samagra Parivar ID) डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए समग्र पोर्टल पर विजिट करके आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

समग्र आईडी एमपी का क्या उपयोग है?

एसएसएसएम आईडी मध्य प्रदेश सरकार को राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों का पूरा डेटा प्रदान करती है। यह डेटा सरकार को मध्य प्रदेश के नागरिकों की मदद के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न प्रकार की योजनाओं और पहलों के लाभार्थियों की जांच करने में मदद करता है। यह सुनिश्चित करता है कि केवल पात्र लोगों को ही लाभ दिया जाए, गैर-पात्रों को नहीं। ऐसे कई लाभ और सेवाएँ हैं जिनका लाभ आप समग्र आईडी का उपयोग करके उठा सकते हैं। यहां कुछ सबसे लोकप्रिय हैं |

  • इससे पारदर्शिता आएगी और सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं को लक्षित नागरिकों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी।
  • मध्य प्रदेश के निवासी होने के नाते यदि आप योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास एसएसएसएम आईडी होना अनिवार्य है।
  • मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करते समय भी आपको इस आईडी की आवश्यकता होगी।
  • अगर आप बीपीएल राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो भी आपको समग्र पोर्टल आईडी की जरूरत पड़ेगी।
  • कभी-कभी मध्य प्रदेश के किसी भी स्कूल में प्रवेश लेते समय समग्र आईडी कार्ड भी मांगा जा सकता है।
  • मध्य प्रदेश में रहने वाले एससी/एसटी गैर-करदाता राशन की दुकानों से कम कीमत पर अनाज प्राप्त कर सकते हैं।
  • समग्र पोर्टल नरेगा भुगतान प्राप्त करने में भी सहायक है।
  • यह जांचना आसान है कि योजनाओं को कितनी कुशलता से क्रियान्वित किया जाता है।
  • सरकार औपचारिकताओं और रास्ते में आने वाली अन्य बाधाओं को पूरा किए बिना कम समय में लाभार्थियों तक पहुंच सकती है।
  • बस यह शामिल प्रक्रियाओं को कम करता है और नियमों को सरल बनाता है और इसलिए समय भी बचाता है। चूँकि ई-बैंकिंग के माध्यम से वित्तीय मदद की जाती है, इसलिए जरूरतमंद लोगों की मदद करने में फिर से न्यूनतम समय लगता है।
See also  मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना 2022 | MP Ration Aapke Gram Yojana | आदिवासी गावों को मिलेगा फयदा

Features and Benefits of MP Samagra Family ID | समग्र परिवार आईडी की विशेषताएं एवं लाभ

मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को लाभान्वित करने हेतु ही समग्र आईडी का लोकार्पण किया जा रहा है। अब प्रत्येक नागरिक के पास Samagra ID Card होने से योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा। तथा विशेषताओं एवं लाभ की बात करें तो अनेक विशेषताएं एवं लाभ हैं जो कि इस प्रकार है:-

  • जिन नागरिकों के पास Samagra Id (SSSM ID ) Card हैं उन्हें ही योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
  • आईडी कार्ड बनने से व्यक्ति की राज्य के स्थाई निवासी होने की पहचान बनेगी।
  • समग्र आईडी कार्ड ( Samagra ID Card ) से सरकार और नागरिकों के बीच पारदर्शिता रहेगी।
  • मध्य प्रदेश के जरूरतमंद लोगों तक योजना पहुंचेगी एवं बीच में हो रही  भ्रष्टाचार एवं धांधली को रोका जा सकेगा।
  • सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी आवेदक समग्र पोर्टल (Samagra Portal)पर प्राप्त कर सकते हैं।
  • समग्र परिवार आईडी (Samagra Pariwar ID Card ) को बच्चों के स्कूल दाखिला के दौरान मुख्य दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।
  • मध्य प्रदेश के बीपीएल एवं एपीएल परिवार (BPL & APL Pariwar ) के पास Samagra ID Card होना चाहिए।
  • मध्य प्रदेश में चल रही वर्तमान योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु समग्र आईडी कार्ड होना जरूरी है।
  • यदि आप नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आपको समग्र परिवार आईडी प्रस्तुत करनी होगी।

समग्र आईडी के प्रकार | Type Of Samgra ID

एसएसएसएम योजना के तहत दो प्रकार की समग्र आईडी आवंटित की गई हैं:-

1. पारिवारिक एसएसएसएम आईडी: यह एक परिवार को आवंटित आठ अंकों की संख्या है।

See also  एमपी दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | MP Deendayal Antyodaya Upchar Yojana

2. सदस्य एसएसएसएम आईडी: यह परिवार के एक सदस्य को आवंटित नौ अंकों की संख्या है। यह केवल उन सदस्यों को आवंटित किया जाता है जो समग्र आईडी बनाते समय परिवार के सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं।

MP Samagra ID Card बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

मध्य प्रदेश समग्र होटल से समग्र पहचान कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-

MP Samagra ID (SSSM) के प्रकार | Types of Samagra ID

समग्र आईडी दो प्रकार से बनाई जाती है पहेली पारिवारिक समग्र आईडी (Family Samagra ID) तथा दूसरी सदस्य समग्र आईडी (Family Samagra ID)

परिवार समग्र आईडी:-  यह आईडी परिवार को दी जाती है इस आईडी के अंदर 8 डिजिटल क्रमांक होते हैं।

सदस्य समग्र आईडी:-  सदस्य समग्र आईडी परिवार के प्रत्येक सदस्य को दी जाती है तथा यह उसी स्थिति में उपलब्ध होती है। जब पंजीकरण परिवार समग्र आईडी के दौरान नहीं होता। सदस्य समग्र आईडी में 9 अंक होते हैं।

Samagra Samajik Suraksha Mission ( SSSM- samagra.gov.in)

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी निराश्रित, वृद्धजन, विधवा, कन्या, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे व्यक्ति, श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा था। सरकार द्वारा शुरू की जा रही विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु सरकार द्वारा समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन शुरू किया गया। इस मिशन की शुरुआत सन 2010 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी। सभी योजनाओं को एक केंद्र बिंदु पर रखकर लाभान्वित करने हेतु समग्र पोर्टल (Samagra Portal-samagra.gov.in) की शुरूआत की गई।

SSSM ID (Samagra ID ) Online/Offline Application Form

SSSM ID Application Form :- मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को समग्र आईडी बनवाना सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। अतः जो भी आवेदक अभी तक समग्र पोर्टल पर विजिट करके आईडी नहीं बना पाए हैं। वह नीचे दी गई जा रही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से समग्र आईडी हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो इसके लिए आवेदक उक्त में दर्शाए गए दस्तावेज को ऑफलाइन फॉर्म के साथ जरूर सलंग करें।

SSSM Portal पर Samagra ID के लिए कैसे आवेदन करें?

मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी समग्र पोर्टल पर आसानी से SSSM ID  कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन ध्यान पूर्वक नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • आवेदक सर्वप्रथम समग्र पोर्टल के ऑफिशल वेबसाइट http://samagra.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर Citizens Services के भीतर आपको दो नंबर पर परिवार रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात न्यू विंडो  Samagra ID MP Registration Form के साथ ओपन होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक विवरण को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • आवेदन फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरे।
  • परिवार मुखिया के दस्तावेज संलग्न करें।
  • परिवार के सदस्यों  को जोड़ें।

🔍समग्र आईडी कैसे खोजें? Samgra ID Kaise Find Kare

ऑनलाइन मोड:- Online Mode:

See also  मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन,आवेदन के बाद कैसे चेक करें आवेदन की स्थिति, लाभार्थी सूची

कोई भी अपना समग्र आधिकारिक http://samagra.gov.in/ वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। पोर्टल पर लॉग इन करें. उन्हें ‘अपना परिवार पंजीकृत करें’ लिंक पर क्लिक करना होगा। आवश्यक विवरण के साथ फॉर्म के फ़ील्ड को पूरा करें। फॉर्म जमा करने के लिए ‘रजिस्टर एप्लिकेशन’ पर क्लिक करें। अनुमोदन के बाद, आपको पोर्टल पर अपनी समग्र आईडी जानें लिंक के तहत समग्र आईडी मिलेगी। कोई भी आधिकारिक समग्र आईडी डाउनलोड कर सकता है।

ऑफ़लाइन मोड:- Offline Mode:

अपनी समग्र परिवार आईडी और सदस्य आईडी प्राप्त करने के लिए, आप निकटतम पंचायत या जिला पंचायत में जा सकते हैं और संबंधित अधिकारियों से आपके और आपके परिवार के लिए आवश्यक आईडी बनाने का अनुरोध कर सकते हैं।

Samagra Parivar ID आईडी को कैसे 👁️देखें?

  • जो भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं वह आसानी से परिवार आईडी देख सकते हैं इसके लिए सर्वप्रथम आवेदक ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • विजिट करने के पश्चात हो पेज पर Know Your Family ID विकल्प पर क्लिक करें।
  • दिखाई दे रहे हैं ऑप्शन में से कोई एक सेलेक्ट करें।
  • परिवार संबंधित जानकारी आपके सामने होगी।

 Samagra Portal Contact Details
समग्र पोर्टल पर किसी प्रकार की आवेदन समस्या एवं सुझाव हेतु आवेदन दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
पेंशन योजनाओं, परिवार कार्ड से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण के लिए ईमेल करें: [email protected]
पता :-सामाजिक न्‍याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
फोन :- 0755- 2558391
फेक्स 2552665

मध्य प्रदेश के निवासी कैसे समग्र आईडी बनवा सकते हैं? समग्र आईडी बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है? (What are the documents required to get a Samagra ID) समग्र आईडी अप्लाई करने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया? Samagra ID की विशेषताएं एवं लाभ की विस्तृत जानकारी के लिए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

एमपी समग्र पोर्टल क्या है | What is MP Samagra Portal | SSSM ID क्या है | समग्र आईडी क्या होती है | samagra ID kya hoti Hian | एमपी  समग्र आईडी क्या है |  एमपी समग्र पोर्टल पर कैसे आईडी बनाएं |  समग्र पोर्टल से कैसे आईडी डाउनलोड करें | एमपी गवर्नमेंट समग्र पोर्टल | MP Govt. Samrag Portal |   समग्र पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें | एमपी समग्र आईडी के लिए कैसे अप्लाई करें | समग्र  आईडी कार्ड कैसे प्रिंट करें | SSSM ID Online | मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल ऑनलाइन आवेदन | फैमिली Samagra ID कैसे निकाले | समग्र परिवार आईडी  नंबर खोजे | एमपी समग्र आईडी क्या है | Samagra ID Panjiyan Online Registration | samagra.gov.in List

FAQ’s Samagra ID (SSSM ID) Portal

Q.  समग्र आईडी कार्ड क्या होता है?

Ans.  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं  को हर जरूरत बन तक पहुंचाने हेतु ऑनलाइन डाटाबेस तैयार करने के लिए समग्र आईडी पोर्टल पर समग्र आईडी बनवाने के लिए आग्रह किया गया है। इस आईडी कार्ड के माध्यम से सभी राज्य के उचित योजना पात्र को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

Q.  एमपी समग्र पोर्टल क्या है?

Ans.  समग्र पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के निवासी समग्र परिवार आईडी,  समग्र सदस्य आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिससे सरकार द्वारा वर्तमान में चल रही योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।

Q.  समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?

Ans.   मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई समग्र आईडी पोर्टल पर आवेदन करना बहुत ही सहज प्रक्रिया है। सर्वप्रथम समग्र पोर्टल पर विजिट करें एवं होम पेज पर दिखाई दे रहे सिटीजन  सर्विसेज पर क्लिक करें और दूसरे नंबर पर  परिवार सदस्य रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरते हुए दस्तावेज संलग्न करें आपका आवेदन सफलतापूर्वक कर लिया जाएगा।

मध्य प्रदेश की समस्त 2022 योजनाओं की विशेष जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “MP समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी ऐसे करें डाउनलोड | MP Samagra ID (SSSM ID)

  1. आप के द्वारा बनाया गया यह लेख खूब अच्छा है , आपने इसे एक seo की तरह ही रखा है। हमारा भी Niche सामान है। क्या तुम्हारा क्या ओपिनियन है इस niche को लेकर , क्या यह सही niche है? आप मुझे ईमेल पर अपनी रे दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja