फ्रेंडशिप डे पर निबंध | Essay On Friendship Day in Hindi (कक्षा 1 से 10 के लिए निबंध)

Essay On Friendship Day in Hindi

Friendship Day Essay in Hindi: फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को पूरी दुनिया में मनाया जाता है  फ्रेंडशिप के पावन अवसर पर सभी दोस्तों अपने दोस्तों को उपहार प्रदान करते हैं दोस्ती एक पवित्र बंधन है और हमारे जीवन में दोस्ती का विशेष महत्व है क्योंकि दोस्त एक ऐसा है जिसके साथ हम दुख और सुख दोनों शेयर कर सकते हैं इतिहास ऐसे दोस्ती की मिसाल से भरा हुआ है जहां पर एक दोस्त दूसरे दोस्त के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया है ऐसे में अगर आप  छात्र हैं और फ्रेंडशिप डे के ऊपर निबंध लिखना चाहते हैं ‘लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि एक बेहतरीन निबंध फ्रेंडशिप डे के ऊपर कैसे लिखे हैं तो  हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Friendship Day Essay in Hindi  के बारे में जानकारी देंगे आइए जानते हैं-

फ्रेंडशिप डे पर निबंध 2023 | Friendship Day Short Essay in Hindi (300 शब्द)

भूमिका:

मित्रता एक ऐसा रिश्ता है जो हमारे जीवन को सुंदर और खुशियों से भर देता है दुनिया में हर एक व्यक्ति का कोई ना कोई ऐसा दोस्त होगा जिसके साथ हम अपने सुख-दुख को शेयर कर सकते हैं यही वजह है कि प्रत्येक साल 30 जुलाई को मित्रता दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है इस दिवस के माध्यम से हम अपने दोस्तों को सम्मान व्यक्त करते हैं  |

मित्रता का महत्व

मित्रता हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है एक ऐसा रिश्ता जो हमें वास्तविक खुशियां और प्यार देता है अच्छे मित्रों के साथ अगर हम रहेंगे तो हम जीवन के हर एक मोड़ पर सफल साबित होंगे क्योंकि आज कई ऐसे लोग हैं जिनकी सफलता के पीछे उनकी मित्रता का बहुत बड़ा हाथ है और इतिहास ऐसे लोगों से भी बड़ा है जहां पर एक मित्र ने अपनी मित्रता को निभाने के लिए  बलिदान और त्याग दिया था इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण महाभारत के युद्ध में कर्ण ने दुर्योधन के लिए अपनी जान भी निछावर कर दी थी जबकि करण को मालूम था कि दुर्योधन अधर्म के  पद पर चल रहा है लेकिन मित्रता निभाने के लिए उसने अपने प्राणों निछावर कर दिए थे | इसलिए हम कर्ण के मित्रता को कोटि-कोटि नमन करते हैं |

ये भी पढ़ें.. फ्रेंडशिप डे पर स्लोगन, नारे, पोस्टर, संदेश

मित्रता के गुण

एक सच्चे मित्र की सबसे बड़ी पहचान होती है कि हमारे दुख सुख सभी में हमारा साथ निभाएगा और साथ में हमारे बीच के समान समर्थन विश्वास और साझेदारी जैसी चीजें मजबूत होंगे तभी जाकर आप एक मजबूत मित्रता रिश्ता स्थापित कर पाएंगे एक मित्र हमेशा दूसरे मित्र के भावनाओं का ध्यान रखता है और समय आने पर उसकी किसी भी परिस्थिति में मदद करता है क्योंक सच्चे मित्र की पहचान विषम परिस्थितियों में ही होती |

See also  स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध | Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi

फ्रेंडशिप डे पर मित्र का सम्मान

फ्रेंडशिप डे मना कर हम अपने मित्र को सम्मान व्यक्त करते हैं इस दिन सभी मित्र एक दूसरे को बाहर देते हैं इससे हमारा उनके प्रति सम्मान व्यक्त करता है जिससे  रिश्तो में मिठास और मजबूती आती है |

मित्र हमारा सच्चा साथी होता है

दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसके जीवन में मित्र ना हो और मित्र हमारे जीवन का एक अहम साथी भी होता है क्योंकि जब हमारे जीवन में दुख आती है तो उन दुखों को बांटने वाला मित्र ही होता है क्योंकि हम अपने दुख को अपने मित्रों के साथ ही जिस प्रकार शेयर करते हैं उस प्रकार शायद ही हम अपने माता पिता के साथ करते हो क्योंकि जीवन में कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती हैं  जिसके बारे में माता-पिता को बता पाना हमारे लिए संभव नहीं होता है  | ऐसे में  दोस्ती होता है जो हमारे दुखों को  बांटता है और हमें सही सलाह भी देता है ताकि हम जीवन के विषम परिस्थितियों को अनुकूल परिस्थितियों में तब्दील कर सकें | इसलिए हमें फ्रेंडशिप डे को खूबसूरत और यादगार बनाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए |

फ्रेंडशिप डे पर निबंध | Essay on Friendship Day in Hindi(700 शब्द)

भारत में फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है

जैसा कि हमने आपको बताया कि फ्रेंडशिप डे दुनिया में 30 जुलाई को मनाया जाता है लेकिन भारत में फ्रेंडशिप डे मनाने की तारीख अलग है भारत के अंदर अगस्त महीने के पहले सप्ताह में रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है इस बार भारत में फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जाएगा क्योंकि रविवार 6 अगस्त की तारीख है आल्हा की आईडी कहां से दुनिया में फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को ही मनाया जाता है |

फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है

 फ्रेंडशिप क्यों मनाया जाता है तो हम आपको बता दें कि इस दिवस के माध्यम से समाज में लोगों को कैसे लोगों के साथ मित्रता के संबंध मजबूत करना है उसके बारे में उन्हें सुझाव दिया जाता है और साथ में हमारे जीवन में मित्र का क्या महत्व है  उसकी जानकारी फ्रेंडशिप डे के माध्यम से मिलती है   दुनिया में फ्रेंडशिप डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी जहां पर 1958 साल में एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी इसके बाद उसकी हत्या से उसका दोस्त काफी आहत हुआ और उसकी भी मौत हो गई इसके बाद अमेरिका के सरकार ने इस बात की घोषणा की कि 30 जुलाई को अब फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा तब से फ्रेंडशिप डे मनाने की परंपरा शुरू हुई जो आज तक कायम है | इतिहास में भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता की मिसाल दी जाती है किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया था |  सबसे अहम बात है कि उनकी मित्रता निस्वार्थ और निष्पक्ष थी |  दोनों के बीच में काफी प्रेम की भावना भी थी | यही वजह है कि इस दिन संयुक्त राष्ट्र सामुदायिक समूहों, संगठनों और सरकारों के द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें मेल-मिलाप, आपसी समझ और एकजुटता को बढ़ावा दिया जाता है |

See also  बाल दिवस पर निबंध हिंदी में | Children's Day Essay in Hindi

फ्रेंडशिप डे का उद्देश्य

फ्रेंडशिप डे का उद्देश्य पूरी दुनिया में मित्रता भावना को प्रसार करना है हर एक व्यक्ति के जीवन में उसके मित्र की एक अहम भूमिका होती है और जब हम किसी दुख या सुख में होते हैं तो उसके प्रत्येक पहलुओं को हम अपने दोस्तों के साथ साझा करते हैं जिसमें हमें और भी ज्यादा खुशी मिलती है मित्रता एक ऐसा संबंध है जिसे खून के रिश्ते से भी बड़ा माना गया है इतिहास है ऐसे कई लोगों के बलिदान से भरा हुआ है जिन्होंने अपने मित्रता के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया था | उदाहरण के लिए भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता इतिहास के पन्नों पर दोस्ती के एक मिसाल है जहां पर से किसने एक राजा थे और सुदामा एक गरीब व्यक्ति इसके बावजूद भी दोनों के बीच मित्रता का अटूट बंधन था  |

भारत में फ्रेंडशिप डे कैसे मनाया जाता हैं

भारत में फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जाएगा इस दिन एक दोस्त दूसरे दोस्त को उपहार के तौर पर कई प्रकार की चीजें देगा साथ में इस दिन हम लोग नए दोस्ती बनाते हैं क्योंकि फ्रेंडशिप डे के दिन कई नए मित्र के संबंध स्थापित होते हैं और कई लोग तो फ्रेंडशिप रिबन की देते हैं जो उनके मित्रता की पहचान होती है | आसान शब्दों में कहें तो इस दिन एक मित्र दूसरे मित्र के साथ खुशी के लम्हों को जीता है |

Friendship Day 2023 | फ्रेंडशिप डे महत्व

फ्रेंडशिप डे का महत्व क्या है तो हम आपको बता दें कि हमारे जीवन में दोस्त की एक अलग भूमिका होती है दोस्त एक ऐसा संबंध है जिसके माध्यम से हम अपने जीवन के सभी पहलुओं को उनके साथ साझा करते हैं  फ्रेंडशिप डे विशेष तौर पर  मित्रता का प्रतीक है |  जिस प्रकार फादर डे पिता के लिए मदर डे माता के लिए ठीक उसी प्रकार फ्रेंडशिप डे दोस्तों के लिए समर्पित है इस दिन हम लोग अपने दोस्तों के साथ कहीं पर घूमने के लिए जाते हैं और उन्हें उपहार भी भेंट करते हैं |

See also  16 दिसम्बर विजय दिवस पर निबंध | Vijay Diwas Essay in Hindi (कक्षा-3 से 10 के लिए)

फ्रेंडशिप डे 2023 थीम | Friendship Day 2023 theme

2023 में फ्रेंडशिप डे का थीम क्या होगा तो हम आपको बता दें कि अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है |  जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जितने भी महत्वपूर्ण दिवस होते हैं उन सभी का एक विशेष theme होता है और उसके अनुसार ही उसे मनाया जाता है |

और पढ़ें

1.विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 पर निबंध
2.समय का सदुपयोग पर निबंध
3.अनुशासन पर निबंध
4.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
5.समान नागरिक संहिता पर निबंध

फ्रेंडशिप डे पर निबंध in PDF

फ्रेंडशिप डे पर निबंध पीडीएफ अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसका पीडीएफ (PDF) फाइल हम आपको आर्टिकल में उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आप आर्टिकल पर  बने रहिए |

Download PDF:

फ्रेंडशिप डे पर 10 वाक्य | Friendship Day 10 Line

  1. फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को दुनिया में मनाया जाता है
  2. भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले सप्ताह रविवार को मनाया जाता है
  3. फ्रेंडशिप डे के दिन हम अपने दोस्तों को उपहार भेंट करते हैं |
  4. मित्रता जीवन का एक अहम हिस्सा है
  5. 1935 में मित्रता दिवस मनाने की परंपरा अमेरिका में शुरू हुई थी
  6. पहला फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई 1958 में अमेरिका में बनाया गया था
  7. दोस्ती के रिश्ते में कोई बड़ा छोटा और धर्म नहीं होता है दोस्ती आप किसी से भी कर सकते हैं
  8. सच्चा दोस्त मिलना नसीब की बात होती है
  9. फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1930 में हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल के द्वारा की गई थी
  10. फ्रेंडशिप डे मित्रों को समर्पित है |

Summary Friendship Day Par Nibandh Hindi Mein

Friendship Day Summary : फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को दुनिया में मनाया जाता है इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोगों को फ्रेंडशिप  डे मनाने के लिए जागरूक किया जाता है ताकि हमारे जीवन में मित्रता का क्या महत्व है | उसको हम सही तरीके से समझ सके |  इसलिए एक दोस्त दूसरे दोस्त को कई प्रकार के उपहार भी प्रदान करता है | अलग दुनिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे मनाने की तारीख अलग-अलग है अगर हम भारत की बात करें तो यहां पर अगस्त महीने के पहले हफ्ते रविवार को मनाया जाता है ऐसे में इस बार रविवार 6 अगस्त को है इसलिए भारत में फ्रेंडशिप डे 6अगस्त को मनाया जाएगा |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja