विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 पर निबंध | World Hepatitis Day Essay in Hindi (कक्षा 1 से 10 के लिए निबंध)

Essay On World Hepatitis Day in Hindi

World Hepatitis Day Essay in Hindi: जैसा की आप लोगों को मालूम है कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को पूरी दुनिया में मनाया जाता है |  इस दिन पूरी दुनिया में  विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं |  जहां पर लोगों को इस घातक बीमारी से बचने के उपाय और सुझाव दिए जाते हैं’  क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि हेपेटाइटिस एक लीवर संबंधित गंभीर बीमारी है | अगर इसका सही वक्त पर इलाज न किया जाए तो व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है |  ऐसे में अगर आप एक छात्र हैं और आपको विश्व हेपेटाइटिस दिवस के ऊपर एक बेहतरीन निबंध लिखना है’  लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि इसकी शुरुआत कैसे करें तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारा आर्टिकल पूरा पड़े’ क्योंकि आज का आर्टिकल में हम आपको World Hepatitis Day Essay in Hindi संबंधित जानकारी साझा करेंगे आइए जानते हैं-

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर निबंध 2023 | World Hepatitis Day Short Essay in Hindi (300 शब्द)

प्रस्तावना:

जैसा कि हमने आपको बताया कि विश्व हेपेटाइटिस  28 जुलाई को पूरे दुनिया में मनाया जाता है इस दिवस के माध्यम से दुनिया में  जागरूकता अभियान का संचालन होता है ताकि आम जनता इस बीमारी से कैसे बचे उसके बारे में उसे जानकारी मिल सके हम आपको बता दें कि है हेपेटाइटिस एक गंभीर और संक्रमित बीमारी है |  जो विशेष तौर पर लीवर को प्रभावित करती है इसलिए अगर सही वक्त पर आप इसका इलाज नहीं करते हैं तो आप की मृत्यु भी हो सकती है |

इतिहास:

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के इतिहास के बारे में अगर हम बात करें तो इसे पहली बार 26 जुलाई 2008 को मनाया गया था इस दिवस को मशहूर विज्ञानिक  डॉ बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने हेपेटाइटिस  बीमारी संबंधित संबंधित बीमारी की दवा और लेबोरेटरी का निर्माण किया था तभी जाकर आज इस बीमारी का इलाज संभव हो पाया है इसलिए पूरी दुनिया उनके द्वारा इस किए गए अतुल्य योगदान के लिए 26 जुलाई को दुनिया में हेपेटाइटिस दिवस दिवस मनाती है | 

See also  गुरु तेगबहादुर पर निबंध | Short(10 lines) and Long Essay on Guru Tegbahadur in Hindi

महत्त्व

विश्व हेपेटाइटिस दिवस का विशेष महत्व है इसके माध्यम से समाज में जागृति लाई जाती है कि आप किस प्रकार इस गंभीर बीमारी से भर सकते हैं क्योंकि जैसा कि हमने आपको बताया कि इस बीमारी का सीधा प्रभाव आपके लीवर पर पड़ता है और लीवर हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है अगर लिवर काम करना बंद कर दें तो आपकी मृत्यु तय है इसलिए वक्त रहते आपको इसका इलाज जरूर करना चाहिए यही वजह है कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, नारे, पोस्टर, संदेश के माध्यम से लोगों को हेपेटाइटिस के संक्रमण के लक्षणों, निदान, और बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जाता है।

हेपेटाइटिस के प्रकार:

हेपेटाइटिस वायरस कई प्रकार के होते हैं लेकिन हम आपको पांच प्रमुख हेपेटाइटिस वायरस के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानना आपके लिए आवश्यक है आइए जानते हैं

1. हेपेटाइटिस ए (हेपेटाइटिस ए वायरस)

2. हेपेटाइटिस बी (हेपेटाइटिस बी वायरस)

3. हेपेटाइटिस सी (हेपेटाइटिस सी वायरस)

4. हेपेटाइटिस डी (हेपेटाइटिस डी वायरस)

5. हेपेटाइटिस ई (हेपेटाइटिस ई वायरस)

ये भी पढ़ें:-

1.समय का सदुपयोग पर निबंध
2.अनुशासन पर निबंध
3.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
4.समान नागरिक संहिता पर निबंध
5.विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर निबंध
6.विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध
7.अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर निबंध

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर निबंध | Essay On World Hepatitis Day in Hindi (700 शब्द)

विश्व हेपेटाइटिस दिवस क्यों मनाया जाता है? World Hepatitis Day Kyu Manaya Jata Hai

विश्व हेपेटाइटिस दिवस 26 जुलाई को पूरी दुनिया में मनाया जाता है  क्योंकि वैज्ञानिक डॉ बारूक ब्लमबर्ग जन्म हुआ था  जिन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी इसके अलावा उन्होंने इस वायरस का इलाज के लिए उसके लिए दवाइयां और डायग्नोस्टिक सेंटर भी बनाया था ताकि लोग इस बीमारी से बस सके यही वजह है कि उनके जन्मदिन को पूरी दुनिया में हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है |

विश्व हेपेटाइटिस दिवस का उद्देश्य | World Hepatitis Day Purpose

विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य इसे गंभीर बीमारी को दुनिया से समाप्त करना है क्योंकि जब तक आम लोगों के बीच इस बीमारी से संबंधित जागरूकता  नहीं आएगी तब तक लोगों की जान बचाना संभव है जैसा कि हमने आपको बताया है कि हेपेटाइटिस लीवर संबंधित एक गंभीर बीमारी है और इस बीमारी की अनदेखी करना किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पूरी दुनिया में 36 करोड लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं और अगर हम भारत की बात करें तो यहां पर 4 करोड़ ऐसे लोग हैं जो इस गंभीर बीमारी के रोगी हैं इसलिए अगर इस बीमारी का उन्मूलन करना है तो लोगों को इस बीमारी के प्रति सचेत और जागृत करने की जरूरत है|

See also  राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध हिंदी में | Balika Diwas Essay in Hindi

विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 थीम | World Hepatitis Day 2023 theme

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस जब भी मनाया जाता है तो उसका एक विशेष टीम होता है इस बार 2023 में इसके Theme  निर्धारित हो गए हैं जिसके मुताबिक 2023 में थीम है ‘ हम इंतजार नहीं कर रहे

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के बारे में रोचक तथ्य

●  वायरल हेपेटाइटिस से  संक्रमित व्यक्ति को अपना चेकअप जरूर करना चाहिए

●  हेपेटाइटिस से जो व्यक्ति पीड़ित है उसके लिए जीवन रक्षक उपचार का इंतजार नहीं करना चाहिए | बल्कि तुरंत अपना इलाज करवाया

●  जो भी महिला गर्भवती है और उसे  हेपेटाइटिस संबंधित लक्षण दिखाई पड़े हैं तो उसे तुरंत चेकअप और इलाज करना चाहिए

●  नवजात बच्चा जब जन्म होता है तो उसे हेपेटाइटिस के टीका दिए जाते हैं

●   हेपेटाइटिस बीमारी के  पीड़ित व्यक्ति के साथ भेदभाव ना करें

●  सामुदायिक संगठन अधिक निवेश के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि यहां पैसे निवेश कर कर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में इलाज उपलब्ध कराना चाहिए |

निदान और संरक्षण:

हेपेटाइटिस बीमारी के निदान के लिए आपको और रक्त और पेशाब की जांच करानी पड़ती है इसके अलावाबायोमार्कर्स, लिवर बायोप्सी, और इमेजिंग टेस्ट जैसे अन्य टेस्ट करवाने पड़ेंगे तभी जाकर ही इस बीमारी का इलाज संभव है यही वजह है कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस के दिन लोगों को इस बीमारी के लक्षण और निदान के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि अधिक से अधिक लोग इस बीमारी के बारे में जान सके हम आपको बता दें कि  हेपेटाइटिस एक गंभीर बीमारी है  इसके खिलाफ लड़ाई लड़ना हम सभी का कर्तव्य है और इसे रोकने और नियंत्रित करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों, संगठनों लगातार काम कर रहे हैं

See also  विश्व महासागर दिवस पर निबंध | World Ocean Day Essay in Hindi

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर निबंध in PDF

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर अगर आप निबंध का पीडीएफ 5 आते हैं तो इसके लिए हम आपको इसका पीडीएफ फाइल आर्टिकल में उपलब्ध कराएंगे जिसका लिंक हम आर्टिकल में देंगे जिस पर क्लिक कर आप आसानी से इसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं |

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर 10 वाक्य | World Hepatitis Day 10 Line

  1. 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाते हैं।
  2. दुनिया के सभी देशों में हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है
  3. हेपेटाइटिस-बी एक ऐसी बीमारी लीवर को  प्रभावित करती है और कभी-कभी यह कैंसर का भी रूप लेती है
  4. भूख न लगना, बार-बार बुखार आना, अधिक थकान महसूस होना, मतली, उल्टी इस बीमारी के लक्षण है
  5. विशेष तौर पर लीवर को प्रभावित करती है जिसका असर व्यक्ति के पूरे शरीर पर दिखाई पड़ता है
  6. इस वायरस के कारण व्यक्ति को थकान, मांसपेशियों में दर्द, पेट में दर्द, पीलिया और तेज बुखार हैं।
  7. हेपेटाइटिस-बी संक्रमण से मरीज को ठीक होने में 6 महीने का समय लगता है
  8. हेपेटाइटिस एक संक्रमित बीमारी है
  9. इस वायरस के केवल 10 प्रतिशत  मामले गंभीर बीमारी का रूप अख्तियार करती हैं
  10. विश्व हेपेटाइटिस बीमारी से 1.34 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है।

Vishwa Hepatitis Divas Par Nibandh Hindi Mein (Summary)

वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे 28 जुलाई को पूरे दुनिया में मनाया जाता है इस दिवस को नोबेल पुरस्कार विजेता  डॉ बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने  हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी)  का खोज किया और साथ में बीमारी संबंधित वैक्सीन  और डायग्नोस्टिक सेंटर भी बनाया ताकि लोगों की जान बचाई  साल 2008 में, पहली बार वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे  मनाने की घोषणा विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा किया गया उसके बाद से ही पूरी दुनिया में 28 जुलाई विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाने लगा |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja