Essay on Internet in Hindi | इंटरनेट पर निबंध हिंदी में

Essay on Internet in Hindi:- आजकल, इंटरनेट हर किसी के लिए एक जरुरत बन गया है। सभी उम्र, रंग या जाति के लोग अब इस सरल लेकिन शक्तिशाली तकनीक के माध्यम से जुड़े हुए हैं। चाहे आप किसी समस्या का समाधान चाहते हों या समाधान देकर दूसरों को शिक्षित करना पसंद करते हों, इंटरनेट ने सब कुछ संभव बना दिया है। हालांकि, हर आविष्कार के साथ कुछ विपक्ष भी जुड़े होते हैं। इसी तरह, इंटरनेट के अपने फायदे और नुकसान दोनों  हैं। अब सवाल आता है इंटरनेट पर निबंध लिखने का। कई बार हमें इंटरनेट पर निबंध लिखना पढ़ जाता है  पर समझ नहीं आता कि निबंध में क्या क्या लिखें। बस ये आर्टिकल आपकी इसी समस्या का निवारण करेगा। हम आपको इस लेख के जरिए  इंटरनेट पर निबंध हिंदी में (essay on internet in hindi) इंटरनेट क्या है?,इंटरनेट की शुरुआत कब हुई , इंटरनेट के लाभ और हानि,इंटरनेट क्रांति निबंध,इंटरनेट पर निबंध प्रस्तावना,इंटरनेट पर निबंध 1000 शब्द,इंटरनेट पर निबंध 300 शब्द,इंटरनेट पर निबंध 100 शब्दों में इन सभी पॉइन्ट्स पर निबंध मुहैया कराएंगे। इटरनेट पर बेहतरीन निबंध पढ़ने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

Also read:- सोशल मीडिया के फायदे, प्रभाव व महत्व को समझे

Essay on Internet in Hindi 

टॉपिकइंटरनेट पर निबंध हिंदी में 
लेख टाइपनिबंध
साल2023
इंटरनेट का अविष्कार कब हुआ1969 
इंटरनेट का अविष्कार किसने कियाटीम बर्नर्स ली
भारत में इंटरनेट कब आया 1980 
इंटरनेट का हिंदी में मतलबअंतरजाल 

इंटरनेट पर निबंध 1000 शब्द | Essay on Internet 1000 words in Hindi

इंटरनेट पर निबंध प्रस्तावना

इंटरनेट एक वैश्विक नेटवर्क है, जो पूरी दुनिया के कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ता है। इंटरनेट के माध्यम से आज हम अपने ही रोज के काम को काफी आसानी से कर सकते हैं।  इंटरनेट से काम करने में काफी आसानी होती है और समय भी काफी कम लगता है। आज के समय में बिना इंटरनेट की जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जैसे कि हम जानते हैं हर चीज का अपना एक फायदा और नुकसान होता है, वैसे ही इंटरनेट का हमारे जीवन में अच्छा और बुरा प्रभाव भी हुआ है। इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन संचार करना बहुत ही आसान हो गया है। पुराने समय में संचार का माध्यम सिर्फ पात्र होता था, जो कि काफी लंबा समय लेने वाला और कठिनाई भरा होता था। इंटरनेट के जरिए किसी भी काम को काफी कम समय में करके लंबी दूरी को कम कर दिया है। वर्तमान समय में हम जी-मेल याहू अकाउंट के जरिए कुछ ही सेकंड में अपने संदेश दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं।

See also  विश्व जनसंख्या दिवस पर निबंध 2023 | Essay On World Population Day in Hindi

इंटरनेट क्या है ?(What is the Internet)

आज के युग में पूरी दुनिया इंटरनेट के माध्यम से संचालित हो रही है। अगर 1 दिन भी इंटरनेट बंद हो जाए तो कई अरबों का नुकसान हो जाएगा। आज के समय शायद ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं हुआ जो इंटरनेट का इस्तेमाल ना करता हो। इंटरनेट के जरिए हमें देश और विदेश की सभी नई जानकारियां प्राप्त होती हैं। इसके अलावा आप इंटरनेट के माध्यम से रातों-रात फेमस भी हो सकते हैं और बदनाम भी। आज इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। इसके बिना कोई काम आज की तारीख में कर पाना संभव नहीं है। दुनिया की तमाम विकसित देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से इंटरनेट पर ही आधारित है। अगर इन देशों में इंटरनेट बंद हो जाए तो यकीन मानिए इन देशों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाएगी। इंटरनेट का आज की तारीख में दुनिया और हमारे जीवन में विशेष महत्व है।

इंटरनेट की शुरुआत कब हुई?

पहले के समय में जब दुनिया में इंटरनेट नहीं था, उस समय लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जैसे बैंकों से पैसे लेने के लिए घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता था।इसके अलावा अगर हमें रेलवे की टिकट लेनी है, तो उसके लिए भी घंटों तक काउंटर पर लाइन में लगना पड़ता था, तब जाकर टिकट मिलती थी। आज की तारीख में इंटरनेट की मदद से मिनटों के अंदर मोबाइल की माध्यम से बैंक से पैसा निकाल सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आपको रेलवे की टिकट करनी है तो मोबाइल से ही यह काम आसानी से हो जाता है। 

See also  Essay on mera gaon। मेरा गांव पर निबंध

इंटरनेट पर निबंध 300 शब्द

इंटरनेट का आविष्कार 1969 में टीम बर्नर्स ली ने किया था। सबसे पहले 1969 में अमेरिका के प्रति रक्षा विभाग द्वारा एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी के द्वारा इंटरनेट का निर्माण किया गया।उस समय अमेरिका और रूस में कोल्ड वॉर चल रहा था और अमेरिका चाहता था कि विश्व में उसकी वैश्विक पोजीशन और मजबूत हो जाए। इसी के लिए अमेरिका ने इंटरनेट बनाया हमारे देश भारत में 1980 में इंटरनेट आया।

 इंटरनेट की क्रांति निबंध

आज की तारीख में इंटरनेट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। वर्तमान में सभी लोग अपने मोबाइल में कई तरह की जानकारियां और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इन सभी चीजों के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टि्वटरऔर यूट्यूब आदि जैसे कई सोशल प्लेटफॉर्म के लिए भी इंटरनेट की जरूरत होती है, तभी हम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम अपने मित्रों के साथ बातचीत, फोटो शेयर और अनेक प्रकार की गतिविधियों में भी सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, इसके अलावा अगर हमें कोई फाइल शेयर करनी हो तब भी इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। वर्तमान समय में इंटरनेट का उपयोग रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल, सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, हॉस्पिटल जैसे हर स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं, तो घर बैठकर भी कंपनी का काम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

 इंटरनेट के लाभ | Benefits of Internet

इंटरनेट के द्वारा हम सभी प्रकार के मनोरंजन का लुफ्त घर बैठे उठा सकते हैं जैसे, गाना सुनना, फिल्में देखना, न्यूज़ देखना इत्यादि। इंटरनेट से आप बिजली का बिल, गैस बुकिंग, रेल टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन अप्लाई, पढ़ाई, नौकरी खोजना, लोन लेना और उसका पेमेंट करना, विदेश की जानकारी लेना सिर्फ पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट के द्वारा आज घर बैठे आप किसी को भी चंद मिनटों में अपने अकाउंट से पैसे भेज सकते हैंऔर अपने अकाउंट में पैसे किसी भी देश से मंगवा सकते हैं। आज के समय में इंटरनेट के लाभ अनगिनत है।

See also  भगवान श्री राम पर निबंध | Bhagwan Shree Ram Par Nibandh in Hindi (Lord Ram Essay in Hindi) 10 Lines, (कक्षा-3 से 10 के लिए)

 इंटरनेट के नुकसान | Loss Of Internet

इंटरनेट का उपयोग करना हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। जैसी हम जब किसी भी इस शॉपिंग वेबसाइट पर कोई चीज खरीदते हैं तो वहां पर हम अपनी पर्सनल डिटेल डालते हैं। ऐसी में कुछ लोग आपकी पर्सनल जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी भी हो सकती है, ऐसी स्थिति में हमें बचकर रहना चाहिए। जब आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तब आपको सावधान रहने की जरूरत होती है। 

इंटरनेट पर निबंध 100 शब्दों में

अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करने से आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कई अश्लील वेबसाइट भी आपकी बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। इंटरनेट का समय और बिना जरूरत के उपयोग से भी व्यक्ति का समय बर्बाद होता है। हमें इंटरनेट का उपयोग काफी सोच समझकर ही करना चाहिए। जहां एक तरफ इंटरनेट का उपयोग साइंटिस्ट खोज के लिए करते हैं, वही आतंकी भी इसका उपयोग लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं। हम कह सकते हैं कि एक तरफ इंटरनेट काफी वरदान भरा है तो दूसरी ओर यह काफी खतरनाक भी हो सकता है। आज के समय में दिनों दिन ऑनलाइन हैकिंग के खतरे बढ़ते जा रहे हैं।

FAQ’s Essay on Internet in Hindi 

Q.1 भारत में इंटरनेट कब आया?

Ans. 1980 में भारत में इंटरनेट 

Q.2 इंटरनेट किसे कहते हैं ?

Ans. इंटरनेट का मतलब बहुत सारी अलग-अलग कंप्यूटर को एक साथ नेटवर्क में जोड़ना और एक-दूसरे की जानकारी को एक्सेस करना ही इंटरनेट है।

Q.3 इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Ans. इंटरनेट को हिंदी में अंतरजाल कहते हैं, जिसमें अलग-अलग कंप्यूटर का नेटवर्क का जाल होता है।

Q.4 इंटरनेट की खोज किसने की थी?

Ans. Tim berners-lee ने 1969 में इंटरनेट की खोज की थी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja