राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना | Rajasthan Fawara Sinchai Yojana Online Apply Kaise Kare 2023

राजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना 2023( Fawara Subsidy Yojana Rajasthan) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना 2023 शुरुआत गई है जिसके अंतर्गत अगर अगर आप फव्वारा सयंत्र स्थापित करते हैं तो इसके लिए सरकार के द्वारा आपको सब्सिडी दी जाएगी | ताकि किसानों को अपने खेत की सिंचाई करने में प्राप्त मात्रा में पानी मिल सके इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Fawara Subsidy Yojana Rajasthan 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आप से अनुरोध है कि हमारा आर्टिकल पूरा  पढ़ेंगे आइए जानते हैं-

फव्वारा सब्सिडी योजना राजस्थान | Rajasthan Fawara Subsidy Yojana 2023

राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों के लिए सिंचाई संबंधित कई प्रकार की योजना का संचालन किया गया उनमें से फव्वारा सब्सिडी योजना भी है जिसके अंतर्गत किसानों को

 फव्वारा सयंत्र स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी इसका लाभ ऐसे किसानों को मिलेगा. जिनके के पास में 0.2 हेक्टेयर भूमि है. योजना के माध्यम से उन्हें 70% से लेकर 75% का ही सब्सिडी दिया जाएगा बाकी का पैसा उनको अपनी जेब से लगाना होगा |

फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का उदेश्य | Fawara Subsidy Yojana Rajasthan

जैसा कि आप जानते हैं कि अधिक जल सिंचाई के कारण पानी का स्तर काफी कम हो जाता है और ऐसे खेतों की सिंचाई करने में किसान भाइयों को दिक्कत और परेशानी आती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना को शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से प्रदेश के सामान्य किसानो को 70 प्रतिशत एवं लघु सीमान्त अनुसूचित जाती व अनुसूचित जन जाती के किसानो व सामान्य श्रेणी में आने वाली महिला कृषकों को 75 प्रतिशत अनुदान देय है. लेकिन किसान को Fawara Subsidy In Rajasthan के अंतर्गत अधिकतम 5 हैक्टेयर क्षेत्रफल तक अनुदान देय होगा

सूक्ष्म सिंचाई तकनीक के लाभ | Benefits of Micro Irrigation Technique

●   जल उपयोग कार्यक्षमता में  वृद्धि किया जा सकता है

●   कम पानी के उपयोग से आप अपने खेतों की सिंचाई आसानी से कर सकते हैं

●   सस्ती लागत में उत्पादन।

●   बंजर और परती भूमि में भी खेती की जा सकती है

●  फसल उत्पादन की गुणवत्ता में वृद्धि होती है।

See also  Rajasthan Palanhar Yojana List 2023 | पालनहार योजना लाभार्थी सूची कैसे देखे?

●   खराब गुणवत्ता और खारा पानी का उपयोग किया जा सकता है।

●   पर्यावरण प्रदूषण में कमी आती है

●   कुल मिलाकर खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना।

राजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना मुख्य बिंदु | Rajasthan Fawara Subsidy Yojana Main Point

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का  नामफव्वारा सब्सिडी योजना राजस्थान
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

फव्वारा पर कितनी सब्सिडी मिलती है 2023| Fawara Subsidy in Rajasthan

योजना के अंतर्गत अगर हम सब्सिडी की बात करें तो आपको यहां पर 70% से लेकर 75% की सब्सिडी दी जाएगी और बाकी का पैसा आपको अपनी जेब से खर्च करने होंगे |

Fawara Subsidy Form PDF | फव्वारा सब्सिडी फॉर्म पीडीऍफ़

राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से ही फव्वारा सब्सिडी योजना शुरू की गई है ताकि किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने में प्राप्त मात्रा में पानी मिल सके राज्य में ऐसे कई किसान हैं जिनको अपनी जमीन की सिंचाई करने में काफी दिक्कत आती है और उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह फवारा संयंत्र स्थापित कर सके उन किसानो ने किये अब फव्वारा संयंत्र योजना Rajasthan एक सुनहरा अवसर है |  किसानो को फव्वारा संयंत्र योजना Rajasthan के अंतर्गत आवेदन करने के लिए ई मित्र या राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन सुविधा सरकार के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है ताकि कोई भी व्यक्ति घर बैठे योजना में आवेदन कर सके |

Rajasthan fawara sinchai yojana Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

●   किसान का आधार कार्ड

●   निवास का प्रमाण पत्र

●   जमाबन्दी नकल (6 माह से अधिक पुराने नहीं हो)

●   बैंक खाता की पासबुक

●   जमीन के कागजात

●   जन आधार कार्ड

●   सिंचाई स्त्रोत प्रमाण पत्र

●   आपूर्तिकर्ता का कोटेशन

●   फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना फॉर्म आदि दस्तावेज लगेंगे |

Read More : कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान (ऑनलाइन आवेदन, सब्सिडी, पात्रता, लाभ)

राजस्थान फव्वारा सयंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 | Rajasthan Fawara Subsidy Yojana

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें

●   अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको किसान के  सेक्शन में जाना है जहां पर फव्वारा सयंत्र ” के लिंक पर क्लिक करना है.

See also  आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट झुंझुनू | जन आरोग्य योजना (PMJAY) हॉस्पिटल लिस्ट झुंझुनू @pmjay.gov.in

●   अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा

●    जहां पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा

●    जिस पर आप SSO आईडी के माध्यम से लॉगिन करेंगे

●   अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उस पर ओटीपी आएगा

●   इसके बाद आपको नीचे खाली बॉक्स में और भी डालकर जन आधार कार्ड में किसी एक व्यक्ति का नाम सुनना है जिसके नाम पर आप फवारा संयंत्र योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं

●  सदस्य नाम डालने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बागवानी विभाग के फवारा सयंत्र ” के लिंक पर क्लिक करना है.

●  अब आपके सामने योजना में आवेदन करने का आवेदन पत्रों पर होगा जहां पर जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण देंगे

●  जिसके बाद सभी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करना होगा

●   इसके बाद अपक फॉर्म को ” Submit ” के लिंक पर क्लिक करके जमा कर देना है |

●   जिसके बाद एप्लीकेशन नंबर पर आवेदन का विवरण आएगा जिसका आप स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख लीजिए ताकि आप अपने आवेदन पत्र की स्थिति का जांच कर सके

●   इस तरह से आप फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Also Read: पीएम आवास योजना नई लिस्ट | ऐसे देखे आवास योजना की नई सूची में अपना नाम

फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का आवेदन कैसे करें ई मित्र से |

फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना राजस्थान के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ई मित्र सेंटर पहचाना होगा तब से हम बात है कि जब भी आप यहां पर जाएं तो अपने साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर जाए तभी जाकर आपके आवेदन की प्रक्रिया  पूरी हो पाएगी ईमित्र  संचालक को फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए आप कहेंगे और उसके बाद आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होगी और सभी प्रकार का आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर ई मित्र के द्वारा अपलोड कर दिए जाएंगे  सबसे आखिर में अपना आवेदन पत्र जमा कर देंगे जिसके बाद आपको आवेदन जमा प्राप्ति की रसीद देगा. जिसे आपको सुरक्षित रखना है.बाद में आप भविष्य में अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर पाएंगे |

See also  Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023: राजस्थान रोडवेज में परिचालक सीधी भर्ती आवेदन, चयन करने की प्रक्रिया (बिना परीक्षा सीधी भर्ती)

फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

फवारा संयंत्र  सब्सिडी योजना में अगर आप आवेदन ऑनलाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नजदीकी कृषि विभाग के दफ्तर जाना यहां पर आपको आवेदन करने का आवेदन पत्र प्राप्त होगा और इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका सही ढंग से वितरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ अटैच कर कर संबंधित विभाग में जमा कर देंगे जिसके बाद आपको आवेदन पत्र की रसीद प्राप्त होगी क्योंकि इस रसीद के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच ऑनलाइन तरीके से कर पाएंगे |

Also Read: World Environment Day Slogan, Poster Message, Quotes

फव्वारा योजना हेल्पलाइन नंबर | Fawara Sayntra Subsidy Yojana Helpline Number

योजना के संबंध में अगर आपको कोई भी शिकायत या समस्या है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

वारसोमवार से शुक्रवार
समय09:30 AM-06:00 PM
आईपी ​​फोन27047
ईमेल[email protected]
हेल्पडेस्क नंबर0141-2927047, 0141-2922613 | 0141-2922614

Also Read: उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना 2023

FAQs: Fanwara Subsidy Yojana Rajasthan 2023

Q. फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना क्या है?

Ans:- राजस्थान सरकार द्वारा सिंचाई  की समस्या को दूर करने के लिए योजना का संचालन राज्य सरकार के द्वारा किया गया है ताकि किसानों को सिंचाई करने में मदद मिल सके |

Q. फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कहां करें?

Ans:- राजस्थान के किसान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए ई मित्र, कृषि विभाग के कार्यालय में या ऑनलाइन राजकिसान साथी पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है.

Q. फव्वारा पर कितना अनुदान मिलता है?

Ans:- फव्वारा सिंचाई योजना राजस्थान के अंतर्गत प्रदेश के सामान्य किसानो को 70 प्रतिशत एवं लघु सीमान्त अनुसूचित जाती व अनुसूचित जन जाती के किसानो व सामान्य श्रेणी में आने वाली महिला कृषकों को 75 प्रतिशत अनुदान देय है.

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja