राजस्थान जनता जल योजना | Rajasthan Janata Jal Yojana 2023

Rajasthan Janata Jal Yojana

राजस्थान शुष्क श्रेणी में होने की वजह से यहां पर पानी की समस्याओं से आए दिन जूझना पड़ता है। राजस्थान के लगभग 80% जिलों में पानी की किल्लत बनी हुई है। पानी की समस्याओं को देखते हुए राजस्थान सरकार के अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा राजस्थान जनता जल योजना (Rajasthan Janata Jal Yojana) शुरू की गई है। योजना को जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा तैयार करने के उपरान्त संचालन हेतु स्वेच्छिक संगठनों/एनजी.ओं./ग्राम पंचायतों को सुपूर्द की गई है।

आइए जानते हैं, सरकार द्वारा शुरू कि गई जनता जल योजना (JJY 2023) से पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण कैसे लाभान्वित होंगे? और सरकार द्वारा इस योजना को किस प्रणाली के माध्यम से सुचारू रूप से जारी रखा गया है। संपूर्ण विवरण इस लेख में ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Benefits and Objectives of Rajasthan Janata Jal Yojana | राजस्थान जनता जल योजना के लाभ तथा उद्देश्य

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan ) के अभियांत्रिकी विभाग (engineering department) के नवीनतम सूचना के आधार पर राजस्थान में बीकानेर और जैसलमेर को छोड़कर लगभग 31 जिलों में 6523 जनता जल योजनाएं संचालित है। जनता जल योजनाओ में कार्यरत समस्त पम्पचालक श्रमिको को पम्प संचालन हेतु वर्तमान में मजदूरी दर राशि रू.213 प्रतिदिन के आधार पर पारिश्रमिक राशि रूपये 5538 प्रति स्रोत्र का मासिक भुगतान किया जा रहा है।

  • योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र तथा ढाणियों में पानी की आपूर्ति की जा रही है।
  •  पंप संचालन हेतु विधुत खर्च संबंधित सभी खर्च ग्राम पंचायत को प्राप्त अनुदान राशि से वहन किये जा रहे है।
  • सरकार द्वारा हर ग्रामीण क्षेत्र तक पानी की आपूर्ति सही तरह से हो सके इसके लिए अथक प्रयास जारी है।
  • राजस्थान सरकार के अभियांत्रिकी जल संरक्षण विभाग द्वारा पेयजल योजना को गंभीरता से लिया जा रहा है।
  •  राजस्थान सरकार द्वारा पेयजल योजना को सुनिश्चित निरीक्षण पद्धति के अधीन किया गया है।
See also  Ration Card List Rajasthan 2024 | राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?

NEW UPDATE:- राजस्थान हर घर जल परियोजना को नववर्ष की सौगात

दरअसल राजस्थान सरकार के 3 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुके हैं। इसी बीच राजस्थान सरकार ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर दृष्टि डालते हुए नववर्ष की सौगात दी है। राजस्थान के ग्रामीण परिवारों को जल जीवन मिशन JJM (Jal Jivan Mission) के तहत 673223 हर घर जल कनेक्शन की स्वीकृति को मंजूरी दे दी है। यह स्वीकृतियां 680 नई परियोजनाओं के तहत जारी की गई है। राजस्थान सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस परियोजना पर 6846 करोड रुपए खर्च करेगा।

राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी के बयान अनुसार राजस्थान के 22 जिले योजना से लाभान्वित होंगे जिसमें अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दोसा, धौलपुर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,  जैसलमेर, झुंझुनू, जोधपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, और उदयपुर, शामिल हैं। इन सभी जिलों में तकरीबन 3305 गांव को सीधा फायदा पहुंचने वाला है। इसके अतिरिक्त अब तक जल जीवन मिशन (जल जीवन योजना)  के अंतर्गत 36 हजार से अधिक गांवों में 9345 ग्रामीण पेयजल परियोजना जिसमें तकरीबन 87 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं।

 Rajasthan Janata Jal Yojana हेतु अनुदान

 राजस्थान सरकार द्वारा जनता जल योजना को सुचारू रूप से जारी करने हेतु  पंप संचालकों को 83/- रूपये प्रतिदिन के आधार पर (अधिकतम 26 दिवस के लिए)-कुल राशि रूपये 2158/-प्रति स्रोत प्रतिमाह का भुगतान किया जा रहा है।

  • योजना के अंतर्गत वास्तविक उपभोग को विधुत खर्च हेतु पूर्ण राशि का भुगतान किया जा रहा है ।
  • सबमर्सिबल पम्प मरम्मत हेतु राशि रूपये 400/-प्रति होर्स पॉवर, प्रति वर्ष भुगतान किया जाएगा।
  • मोनो ब्लॉक पम्प हेतु राशि रूपये 1000/-प्रति सेट, प्रति वर्ष पंचायत समिति के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
  • सरकार द्वारा जल योजना के अंतर्गत जो भी आवश्यक खर्च वहन करना हो उसके लिए अधिसूचना जारी  की गई है, जिसके तहत किसी भी प्रकार के खर्च के लिए तुरंत अनुदानित राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
See also  Driving Licence Apply Online Rajasthan | Learning Licence Registration 2023 | राजस्थान लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया यहाँ से जाने

Rajasthan Janata Jal Yojana हेतु पात्रता

Eligibility for Rajasthan Janata Jal Yojana:- राजस्थान सरकार द्वारा 31 जिलों में सभी ग्रामीण पंचायतों को इस योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है। सरकार के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार लगभग 6523 जनता जल योजना शुरू की गई है। योजना के लिए आवश्यक पात्रता ग्रामीण पंचायतों को ही माना गया है। सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के आसपास  की  ढाणियों व कस्बे भी इस योजना  के अनिवार्य पात्र होंगे।

 राजस्थान जनता जल योजना हेतु संचालन प्रणाली

 राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (http://rajpanchayat.rajasthan.gov.in/) द्वारा इस योजना को संचालित किया जा रहा है। सरकार द्वारा जल योजना से हर ग्रामीण  क्षेत्र को अनिवार्य तौर पर आवश्यक पात्र माना जा रहा है। इसके साथ ही राजस्थान सरकार के जल आपूर्ति विभाग सक्रिय रूप से इस योजना को सफल बनाने में अथक प्रयासरत है।

FAQs Rajasthan Janata Jal Yojana (Rajasthan JJY 2023

 Q.  राजस्थान जनता जल योजना क्या है?

Ans.  राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति हेतु जनता जल योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के  31 जिलों में जनता जल योजना को सक्रिय रुप से  शुरू किया गया है और लगभग संपूर्ण राजस्थान में  6523 जनता जल योजनाएं सक्रिय रूप से कार्यरत है।

 Q.  राजस्थान जनता जल योजना के लिए आवश्यक पात्रता क्या है?

Ans.  राजस्थान सरकार द्वारा 31 जिलों के सभी ग्रामीण क्षेत्र अर्थात ग्रामीण पंचायतों को इस योजना के अंतर्गत अनिवार्य पात्र माना गया है।

राजस्थान गहलोत सरकार की लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

See also  चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 | Chiranjeevi svasthy Bima Yojana MCSBY

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “राजस्थान जनता जल योजना | Rajasthan Janata Jal Yojana 2023

  1. सर हमारे गांव में राजस्थान जल योजना के तहत दिए जाने वाले नल कनेक्शन पर कनेक्शन पर शुल्क देना अनिवार्य है या राजस्थान जल योजना के तहत निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja